Sunday, May 31, 2020

1/6/2020 BASIC EXERCISE FOR DAILY ROUTINE प्रतिदिन के प्राणायम

Kapalabhati: Keep the waist straight in Kapalabhati and sit in Siddhasana and keep both hands in the gyana Mudra. Exhale rapidly through the nose and pull the stomach in and out. Keep in mind that do not take breath, only leave. This will automatically inhale.

 Benefits: Helps to eject toxins from the body. Asthma, weight loss, constipation, acidity, stomach diseases are away. Increases immunity and cleans the respiratory tract. Helps to activate the brain.


• Bhastrika: The literal meaning of Bhastrika is the blower. Sounding like a blower, pure air is taken in and impure air is thrown out. Sitting in Siddhasana, keep neck and back straight. Breathe in fast and release. Keep in mind that flatulence should be taken while inhaling and contraction should be done while exhaling. 

Benefits: Increases lung function. Vata, Pitta, removes the defects of Kapha. Obesity, asthma and respiratory diseases are away. It is also beneficial in nervous diseases. 


• Ujjayi Pranayama: Sitting in Sukhasana, close the mouth and breathe in the air through the nose holes to fill the air in the lungs. Keep the air in for some time and then close the right nostril of the nose and expel the air slowly. Keep in mind that the sound of snoring comes while pulling air in and out.

Benefits: Balances respiratory tract, thyroid, weeding system. Prevents many diseases. 

• Bhramari: Relax the body by sitting in a comfortable posture and relax the body. Close the ears with the thumb and place all four fingers on the head. Take a long and deep breath and then exhale the breath while making a hum like sound of a honey bee. 

Benefits: Beneficial in fear, insomnia, anxiety, anger and mental disorders. Beneficial for sinus patients. 
.
🏐 Anulom - Antonym: While sitting in Siddhasana, close the right nostril with the thumb of the right hand and inhale from the left. Count to five and then close the left nostril and release the breath from the slit while counting to five from the right nostril. Now repeat the same sequence with left hand and left nostril. In this way one cycle of anulom vilom pranayama is completed. 

Benefits: Purifies the pulse. Stress reduces depression. Improves concentration and corrects blood circulation. 

• Sheetli: Sitting in a comfortable position, give the shape of the tube by turning the tongue and take out the breath in full capacity by taking it out of the mouth. 

Benefits: Lowers blood pressure. Bile dosha removes depression. Relieves heat. Provides mental peace.

🥋🥋🥋🥋🥋🥋🥋🥋🥋🥋🥋🥋🥋🥋🥋🥋

कपालभातिःकपालभाति में कमर सीधी रखें और सिद्धासन में बैठकर दोनों हाथों को ज्ञान मुद्रा में रखें । श्वास को नाक से तेजी से बाहर छोड़ें व पेट को अंदर की और खीचे । ध्यान रखें कि श्वांस लेनी नही है , सिर्फ छोड़नी है । इससे श्वास स्वतः ही अंदर चली जाएगी । 

लाभ : शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करता है । अस्थमा , वजन कम करने , कब्ज , एसिडिटी , पेट संबंधी रोग दूर होते हैं । इम्युनिटी बढ़ाता है और श्वसन मार्ग को साफ करता है । मस्तिष्क को सक्रिय करने में मदद करता है ।

• भस्त्रिका : भस्त्रिका का शाब्दिक अर्थ धौंकनी है । धौंकनी की तरह आवाज करते हुए शुद्ध वायु को अंदर लिया जाता है और अशुद्ध वायु को बाहर फेंका जाता है । सिद्धासन में बैठकर गर्दन और रीढ को सीधा रखें । तेज गति से श्वांस लें और छोड़ें । ध्यान रखें कि श्वांस लेते समय पेट फूलना चाहिए और श्वांस छोड़ते समय पेट सिकुड़ना चाहिए । 

लाभ : फेफड़ों की कार्यक्षमता को बढ़ाता है । वात , पित्त , कफ के दोषों को दूर करता है । मोटापा , दमा और श्वांस रोग दूर होते हैं । स्नायु रोगों में भी लाभकारी है ।

• उज्जायी प्राणायाम : सुखासन में बैठकर मुंह को बंद कर नाक के छिद्रों से वायु को फेफड़ों में भरने तक सांस खीचें । कुछ देर वायु को अंदर ही रखें और फिर नाक के दाए छिद्र को बंद कर वायु को धीरे - धीरे बाहर निकालें । ध्यान रखें कि वायु को अंदर और बाहर खीचते समय खर्राटे की आवाज आए ।

लाभः श्वास नलिका , थॉयराइड , खर तंत्र को संतुलित करता है । कई बीमारियों से बचाता है । 

• भ्रामरी : सुविधाजनक आसन में बैठकर आखें बंद कर शरीर को शिथिल करें । कानों को अंगूठे से बंद करें और चारों अंगुलियों को सिर पर रखें । लंबी और गहरी श्वांस लें और फिर श्वांस को मधुमवखी के गुंजन जैसी आवाज करते हुए सांस बाहर निकालें । लाभ : भय , अनिद्रा , चिंता , गुस्सा और मानसिक विकारों में लाभकारी है । साइनस के रोगियों के लिए फायदेमंद । 
*अनुलोम - विलोम : सिद्धासन में बैठकर दाहिने हाथ के अंगूठे से दाहिने नथुने को बंद करें और बाएं से श्वांस लें । पांच तक गिनती करे और फिर बाएं नथुने को बंद करें और दाएं नथुने से पांच की गिनती करते हुए आहिस्ता से श्वांस छोड़ें । अब यही क्रम बाएं हाथ और बाएं नथुने से दोहराएं । इस तरह से अनुलोम विलोम प्राणायाम का एक चक्र पूरा होता है । 

लाभः नाड़ियों को शुद्ध करता है । तनाव , अवसाद कम करता है । एकाग्रता में सुधार और रक्त परिसंचरण को ठीक करता है । 


• शीतली : आरामदायक स्थिति में बैठकर के जीभ को मोड़कर के नली का आकार दे और मुंह के बाहर निकालकर श्वांस को पूरी क्षमता से अंदर ले ।

लाभ : रक्तचाप कम करता है । पित्त दोष , डिप्रेशन को दूर करता है । गर्मी से निजात दिलाता है । मानसिक शांति प्रदान करता है ।

1june 2020 TODAY'S SPECIAL DAY OF THE WORLD आज का पावन दिन

Yugabd 5122 Monday, June 1, 2020: Jyeshtha Shukla 10 V. 2077!

Thought of the day

Peace opens the door to prosperity
🌏🌏🌏🌏🌏🗻🗻🗻🗻🗻🌏🌏🌏🌏🌏🌏🌏
Shlok :
salutationslaya nityam vriddhopsavein.  Chatwari Tasya Vardhante Ayurvedavidyashobalam.

Meaning :These four things increase in age, learning, fame and strength for men who worship everyone and serve the elders regularly.
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍

Energy.
'Strength of the mind.
Michelle Obama, who was the first woman of America, does not, nor can solve all problems simultaneously. History is witness that courage inspires others and hope finds its way in life itself. In fact, the bigger the problem, the more space we give it to our mind. There is also a problem that we see bad things first, good later. Each winner has a story to deal with challenges. They feel fear too, but they learn to counter it. If such a situation has come before us, then instead of running away from it, peep inside yourself, introduce restraint, discipline and sophisticated thinking and move towards ending the root of the problem. Wadsworth, the famous English poet, speaks of a big address in one of his poems, 'We are so immersed in the world that we do not receive anything from nature, from that nature which is our own. Ninety-nine days, he spends all his life in the transaction of the world. 'Every century, an epidemic has endangered human life. The history of the plague is before us. The disease of the Black Death in the mid-15th century changed the map of Europe, but at that time there was a search for light among the half. Many socio-economic and life-long changes took place, methods of thinking - understanding and governance were made more democratic, scientific and based on values ​​of life. Will we have a human economy to save the world standing in the face of the Corona epidemic, tomorrow will be the same as today.
🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🛄🚹🚹🚹🚹
Poem

Hazratganj is ready to open again,
so that you do not have any food in your mind,
eat some food and eat it,
if you are not alert,
brother will suffer yourself!
You will start to meet immediately,
you will start to meet,
then the door will open in trouble.
🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺
Who is Elon Musk & NASA

७Startup King Elon Musk was born on June 28, 1971 in Pretoria. Allen had to leave South Africa to enroll at Ontario-based Queens University. Allen earned a Bachelor degree in Physics and Business. He went to Stanford University for further studies. Allen created a company called Zip-2 that manufactured online publishing software. Alan sold the company Zip-2 in 1999 to computer maker Compaq. In 2002, he laid the foundation stone of the SpaceX company. In 2004, he became CEO of Tesla. Elon Musk, who lives in Los Angeles, has US, Canada, South Africa citizenship. Alan has done three weddings. They have five children. When Musk revealed his plan to launch SpaceX's Falcon Heavy Rocket in orbit on Mars, almost everyone called him cynical and paranoid.
🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁 🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁

Mass murder in Nepal's palace.
On this day in 2001, the King of Nepal Virendra, Rani Aishwarya and seven other members of the royal family were shot dead by Prince Dipendra in the mass murder in the palace of Nepal. Later Deepender shot himself as well.

📫📫📫📫📫📫📫📫📫📫📫📫📫📫📫📫
Country - Overseas.

Deccan Queen, the country's first deluxe train.

In 1930, Deccan Queen, the country's first deluxe train started. It was run between Mumbai and Pune. At that time it had seven coaches. Initially it had only first and second class.

🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺
Ladies special

Nargis became immortal from Mother India.
Today, Nargis was born in Calcutta in 1929. The real name was Fatima Rashid. Played as an elderly woman in Mother India at the age of 28, her best films include Awara, Shree 420, Raat Aur Din, Barsaat, Andaaz. He was awarded the Padma Shri. Became a Rajya Sabha MP in 1980. At the National Awards, Nargis Dutt Award is given to the best film made on National Integration every year. He died due to cancer on 3 May 1981.
⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰
युगाब्द 5122 सोमवार , 1 जून , 2020 : ज्येष्ठ शुक्ल 10 वि . 2077 !
सुविचार
शांति से ही समृद्धि का द्वार खुलता है
🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹
सुभाषित श्लोक 
अभिवादनशीलस्य नित्यं वृद्धोपसेविनः । 
चत्वारि तस्य वर्धन्ते आयुर्विद्यायशोबलम्।।om  ।। 

अर्थ:सभी को प्रणाम करने वालों तथा वृद्धों की नित्य सेवा करने वाले पुरुषों की आयु , विद्या , यश और बल ये चार वस्तुएँ बढ़ती हैं ।
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍
कविता
खुलने को तैयार है फिर से हजरतगंज ,
ताकी मन में आपके रहे न कोई रंजा
रहेन कोई रंज खाइए चाट - मलाई ,
यदि ना रहे एलर्ट स्वयं भुगतोगे भाई !
निकल पड़े जो आप एकदम मिलने - जुलने ,
लग जाएंगे द्वार मुसीबत के तब खुलने ।

🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺
कौन हैं एलन मस्क व नासा
स्टार्टअप किंग एलन मस्क का जन्म 28 जून , 1971 को प्रिटोरिया में हुआ था । ओंटारियो स्थित क्वींस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए एलन को दक्षिण अफ्रीका छोड़ना पड़ा । एलन ने फिजिक्स और बिजनेस में बैचलर डिग्री हासिल की । आगे की पढ़ाई के लिए वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए । एलन ने जिप -2 नाम से एक कंपनी बनाई जो ऑनलाइन पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर बनाती थी । एलन ने 1999 में कंपनी जिप -2 , कप्यूटर बनाने वाली कंपनी कॉम्पैक को बेच दी । 2002 में उन्होंने स्पेसएक्स कंपनी की आधारशिला रखी । 2004 में वह टेस्ला के सीईओ बन गए । लॉस एंजेल्स में रहने वाले एलन मस्क के पास यूएस , कनाडा , साउथ अफ्रीका की नागरिकता है । एलन ने तीन शादियां की हैं । उनके पांच बच्चे हैं । मस्क ने जब मंगल ग्रह की कक्षा में स्पेसएक्स के फॉल्कन हैवी राकेट को लांच करने से जुड़ी योजना का खुलासा किया तो लगभग हर व्यक्ति ने उन्हें सनकी और पागल कहा था ।

🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁🐯🐯🐯🐯
नेपाल के राजमहल में सामूहिक हत्याकांड।
आज ही के दिन 2001 में नेपाल के राजमहल में हुए सामूहिक हत्याकांड में नेपाल नरेश वीरेंद्र , रानी ऐश्वर्या और शाही परिवार के अन्य सात सदस्यों की राजकुमार दीपेंद्र ने गोली मारकर हत्या कर दी थी । बाद में दीपेंद्र ने खुद को भी गोली मार ली ।

🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄
देश - विदेश

देश की पहली डीलक्स ट्रेन डेक्कन क्वीन

आज ही के दिन 1930 में देश की पहली डीलक्स ट्रेन डेक्कन क्वीन की शुरुआत हुई । इसे मुंबई और पुणे के मध्य चलाया गया । उस समय इसमें सात कोच थे । शुरुआत में इसमें सिर्फ प्रथम और द्वितीय श्रेणी थी ।
🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺
नारी व महानारी

मदर इंडिया से अमर हो गईं नरगिस

आज ही 1929 में नरगिस का जन्म कलकत्ता में हुआ । वास्तविक नाम फातिमा राशिद था । 28 साल की उम्र में मदर इंडिया में बुजुर्ग महिला का किरदार निभाया उनकी बेहतरीन फिल्मों में आवारा , श्री 420 , रात और दिन , बरसात , अंदाज प्रमुख हैं । उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया । 1980 में राज्यसभा सांसद बनी । राष्ट्रीय पुरस्कारों में हर साल राष्ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म को नरगिस दत्त पुरस्कार दिया जाता है । 3 मई 1981 को कैंसर के कारण निधन हो गया ।



🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐
☢☢ऊर्जा।☢☢
' 🪔🪔मन की मजबूती 🪔🪔

अमेरिका की प्रथम महिला रहीं मिशेल ओबामा ने नहीं होती , न ही एक साथ सभी समस्याएं हल हो सकती है । इतिहास गवाह है कि साहस दूसरों को प्रेरित करता है और आशा जिंदगी में अपना रास्ता स्वयं तलाश लेती है । दरअसल समस्या जितनी ही बड़ी होती है , उतनी बड़ी जगह उसे हम अपने मन में दे देते हैं । एक दिक्कत यह भी है कि हमें बुरी बातें पहले दिखती हैं , अच्छी बाद में । हर विजेता के पास चुनौतियों से निपटने की एक कहानी होती है । डर उन्हें भी लगता है , पर वे उसका मुकाबला करना सीख लेते हैं । हमारे सामने ऐसी स्थिति आ गई है तो उससे भागने के बजाय अपने अंदर झांकें , संयम , अनुशासन एवं परिष्कृत सोच का परिचय देते हुए समस्या के मूल को समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ें । अंग्रेजी के विख्यात कवि वड्सवर्थ ने अपनी एक कविता में बड़े पते की बात कहीं है , ' हम दुनिया में इतने डूबे हुए हैं कि प्रकृति से कुछ भी ग्रहण नहीं करते , उस प्रकृति से , जो हमारी अपनी है । निन्यानबे के फेर में , दुनिया के लेन - देन में अपनी सारी जिंदगी गुजार देते हैं । ' हर एक शताब्दी में किसी महामारी ने इंसानी जीवन को संकट में डाला है । प्लेग का इतिहास हमारे सामने है । 15 वीं शताब्दी के मध्य में आई ब्लैक डेथ की बीमारी ने यूरोप का नक्शा बदल दिया , लेकिन उस समय अधेरों के बीच रोशनी की तलाश हुई । अनेक सामाजिक - आर्थिक एवं जीवनगत बदलाव हुए , सोचने - समझने एवं शासन - व्यवस्थाओं तरीके अधिक लोकतांत्रिक , वैज्ञानिक एवं जीवनमूल्यों पर आधारित बनाए गए । क्या हम कोरोना महामारी के सामने खड़े विश्व को बचाने के लिए एक मानवीय अर्थव्यवस्था , कल भी आज जैसा ही होगा ।

Saturday, May 30, 2020

31/5/2020 AAJ KA DIN आज का दिन Today's special

रविवार , 31 मई , 2020 : युगाब्द 5122 ज्येष्ठ शुक्ल 9 वि . 2077

 सुविचार। 

परिस्थिति से पलायन समस्या का समाधान नहीं

🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️

गणित

यथा शिखा मयूराणां , नागानां मणयो यथा ।
तद् वेदांगशास्त्राणां , गणितं मूर्ध्नि वर्तते ॥
— वेदांग ज्योतिष
( जैसे मोरों में शिखा और नागों में मणि का स्थान सबसे उपर है, वैसे ही सभी वेदांग और शास्त्रों मे गणित का स्थान सबसे उपर है । 

⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️

कविता

इसमें कोई शक नहीं हैं उपलब्धि हजार , 

चुनौतियों के भी लगे हैं लेकिन अंबार । 

हैं लेकिन अंबार लगाते घात विदेशी , 

और बड़े आघात कर रहे नेता देसी ।

 छुपा किसी में चीन पाक है बैठा किसमें , 

कर पाए पहचान तभी जीतोगे इसमें ! 


⚱️🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮⚱️

मिकी बोलता है..

पहली बार मिकी माउस को दुनिया ने बोलते हुए सुना।

 आज ही के दिन 1929 में पहली बार कार्टून कैरेक्टर मिकी माउस को लोगों ने एनिमेटेड शॉर्ट फिल्मद कार्निवल किड में बोलते सुना । मिकी माउस को वाल्ट डिज्नी और यूबी इववर्स ने रचा था । जिसे वैश्विक स्तर पर जबरदस्त ख्याति मिली और यह आज तक लोकप्रिय है ।

🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️

देश देशांतर


पेरू में आए विनाशकारी भूकंप ने ले ली थी 70 हजार की जान |

आज ही के दिन 1970 में पेरू में आए विनाशकारी भूकंप के कारण 70 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई । साथ ही करीब डेढ़ लाख लोग घायल हुए । रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.9 मापी गई । इसमें बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ ।

☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️

महान आत्मा

लोक कल्याण का पर्याय बनी रहीं वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर .

http://rssyear.blogspot.com/2020/05/may-31-birthday-friar-rajmata-ahalyabai.html

एचटीटीपी://रस्सियार.ब्लागस्पाट.कॉम/2020/05/मई-31-बर्थडे-फ्रीजर-राजमाता-अहल्याबाई.हटम्ल

आज ही के दिन 1725 में अहिल्याबाई होल्कर का जन्म महाराष्ट्र के अहमदनगर के चौंढी गांव में हुआ । जब स्त्री शिक्षा न के बराबर थी उस वक्त उन्होंने पढ़ना लिखना सीखा । खांडेराव होल्कर से शादी हुई और वे मालवा आ गईं । 1754 में कुम्हेर के युद्ध में पति को खो दिया और उसके बाद बेटे की भी मृत्यु हो गई । 1767 में इंदौर की शासक बनी । कई बार युद्ध में अपनी सेना का नेतृत्व किया । कई जगह पर मदिर , किले , सड़कें , धर्मशालाएं बनवाई और अन्य लोककल्याण के कार्य किए । 17 अगस्त 1795 को निधन हो गया ।

☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️

🗿शांति.

 शांति हमें असीम ऊर्जा से भर देती है । यह हमारे अंतःकरण में सकारात्मक विचारों का स्त्रोत प्रस्फुटित करती है । हमारे भावों को पावन करती है । शांति के द्वारा ही शुचिता के विचार पोषित होते हैं । शाति अहिंसा के लिए उद्वेलित करती है । हमें दया और प्रेम के मार्ग की ओर उन्मुख करती है । शांति से ही संपन्नता का आगमन होता है |

महान हिमालय की महानता उसकी उन्नत पर्वत श्रृंखलाएं नहीं , उसकी रजत सदृश आभा नहीं , उसका विस्तार नहीं , उसका विराट स्वरूप नहीं , अपितु हिमालय की महानता उसका शांत स्वरूप है । उसकी गांभीर्यता है । उसकी विनम्रता है । मानव अथवा पशु सभी हिमालय की गोद में शांति का अनुभव करते हैं । वह शांति जिसकी प्राप्ति के लिए सभी भटकते रहते हैं । शांति की खोज निश्चित ही देवत्व की खोज है । ईश्वर को शांति प्रिय है । जिसे शांति प्रिय है वह ईश्वर का कृपापात्र है । शांति का भाव बंधुत्व के भाव को जन्म देता है । 

जहां शांति है वहां राग - द्वेष , असहिष्णुता , बैर , दुख कुछ भी नहीं है । इससे हदय में अनुराग उत्पन्न होता है । मानवीयता प्राण पाती है । शांति जहां हैं वहां संघर्ष कभी नहीं होते । हमारे तमाम महापुरुषों ने शांति की खोज में अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा लगा दिया । उन्होंने शांति के लिए सारे वैभव त्याग दिए । शांति सबसे बड़ा सुख है । उसके समक्ष महलों का आनंद भी धूल समान है । महात्मा बुद्ध ने शांति की खोज एवं विश्व शांति के लिए अपना सारा जीवन होम कर दिया । उनके अमृतमयी उपदेशों में कहा गया है कि , ' हजारों खोखले शब्दों से अच्छा वह एक शब्द है जो शांति लाए । ' अर्थात संवाद वही उत्तम है जो शांति का मार्ग प्रशस्त करे , जो शांति तक पहुंचाए । महावीर स्वामी ने भी कहा है कि , ' हम शांति से जिएं और दूसरों को भी शाति से जीने दें । यही हम सबके जीवन का सिद्धांत होना चाहिए । यही विश्व कल्याण का मंत्र है । विश्व का मंगल शांति के मार्ग से ही संभव है । 

====================================


Sunday, May 31, 2020: UT 5122 Jiilde Shukla 9 V. 2077
 thoughts of the day

 No solution to the displacement


🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️

mathematics.

 Such as Shikha Mayuranam, Naganam Manayo.
 Then Vedangashastranam, Mathematics, Murthannivarte
 - Vedang Astrology
 (Just as Shikha in peacocks and Mani occupy the top position in the serpents, similarly in all Vedangs and Shastras, Mathematics is at the top.

)

🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮


POEM

There is no doubt that there are thousands of achievements, challenges have also started.  But the ambush foreigners, and the leaders who are making a big shock, Desi.  China is sitting in someone hidden in whom, you will be able to win recognition only in it!  


🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮
Mouse is talking ..

Mickey Mouse was heard by the world for the first time. 

 Today, in 1929, for the first time, the cartoon character Mickey Mouse was heard speaking in the animated short film Carnival Kid.  Mickey Mouse was composed by Walt Disney and UB Ivers.  Which got tremendous fame globally and is popular till date.

💊🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️
Desh Videsh

A devastating earthquake in Peru took 70 thousand lives.
 On this day, a disastrous earthquake in Peru killed more than 70 thousand people.  Also, about one and a half million people were injured.  Its intensity on the Richter scale measured 7.9.  There was massive property damage.
☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️
Glorious Soul

Veerangana Ahilyabai Holkar, who was synonymous with public welfare. 

Http: //rssiar.blagspot.com/2020/05/May-31-Birthday-Freezer-Rajmata-AhalyaBai.html

Ahilyabai Holkar was born on the same day in 1725 in Chowndi village in Ahmednagar, Maharashtra.  She learned to read and write when the woman had little education.  Khanderao Holkar married and moved to Malwa.  Lost her husband in the Battle of Kumher in 1754, and the son also died thereafter.  Became the ruler of Indore in 1767.  Many times led his army into battle.  Made temples, forts, roads, dharamshalas and other folk welfare works at many places.  Died on 17 August 1795.
☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️
Peace.  

Peace fills us with limitless energy.  It instills a source of positive thoughts in our conscience.  Sanctifies our feelings.  Thoughts of purity are nurtured only by peace.  Shati exhorts for non-violence.  Directs us towards the path of mercy and love.  Only through peace comes prosperity.  The greatness of the great Himalayas is not its advanced mountain ranges, not its silver-like aura, not its expansion, not its great form, but the greatness of the Himalayas is its quiet form.  He has seriousness.  He has humility.  Humans or animals all experience peace in the lap of the Himalayas.  The peace for which everyone keeps wandering.  The search for peace is definitely a search for divinity.  God loves peace  The one who loves peace is a blessing to God.  The sense of peace gives rise to a sense of brotherhood.  Where there is peace there is nothing but rage, intolerance, hatred, sorrow.  This gives rise to affection in Haday.  Humanity attains life.  Where peace is there conflicts never occur.  All our great men have spent important part of their life in search of peace.  He gave up all his glory for peace.  Peace is the greatest happiness.  The joy of palaces is like dust before him.  Mahatma Buddha made his entire life home to search for peace and world peace.  His Amritamayi sermons say, 'Better than a thousand hollow words is a word that brings peace.  'That is, dialogue is the best that paves the way to peace, which leads to peace.  Mahavir Swami has also said, 'May we live in peace and let others also live in peace.  This should be the principle of life for all of us.  This is the mantra of world welfare.  The world's Mars is possible only through the path of peace.  

31/5/2020 6भ भारत के नाम 6BH FOR THE BHARAT

“कुशल क्षेम संवाद सप्ताह “
————
विषय रहा :-
भजन- भोजन 
भाषा - भूषा 
भवन - भ्रमण 
मुख्य बिंदु :-
भजन - भोजन 
—————
*भजन यानि अपने आराध्य देवता का सत्संग करें इससे हमारे मन में अच्छे भाव जागृत होते हैं बुरे भाव ख़त्म होते हैं ;
*इकठठा बैठने का भाव भी बन जाता है;
*ऐसा करने से हमारी आर्थिक स्थिति मज़बूत होती है व घर में हमेशा लक्ष्मी जी का निवास रहता है;
* मन व बुद्दि में निखार आता है
भजन - कीर्तन केवल गीत गाना नहीं बल्कि मंत्रों के उच्चारण का अभ्यास भी होता है। हमें सप्ताह में एक बार परिवार सहित भजन - कीर्तन अवश्य करना चाहिए ;
* हम भोजन किस प्रकार का करते हैं यानि की हम व्यस्त होने के कारण या तो  भोजन बाहर जाकर खाते हैं या बाहर से लाकर घर खाते हैं।
* घर का भोजन सात्विक होता है जिसमें मन का भाव व मातृशक्ति का प्यार होता है;
*जैसा खाओगे अन्न - वैसा बनेगा मन;
* करोना महामारी के चलते भारत में ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या दूसरे देशों के मुक़ाबले ज़्यादा है इसका मुख्य कारण हमारे घरों में बना पोष्टिक भोजन है जिसको हमारी मातृशक्ति बनाती है जो कि माँ के मातृत्व युक्त होता है;
*घर में पहली रोती गाय व आख़िरी रोटी कुत्ते की बनती है। ये भाव होटल के खाने में कहाँ;
भाषा - भूषा 
————-
* हमारी बोलने व लिखने की भाषा एक ही होनी चाहिए ;
*हम अक्सर अंग्रेज़ी भाषा में बात करके अपने को बड़ा मानते है जबकि ऐसा नहीं है;
* ज्ञान हमें ज़्यादा से ज़्यादा भाषाओं का हो लकिन हमारे प्रयोग में केवल मातृभाषा होनी चाहिए ;
*हमें अपने विवाह व जन्मदिन वग़ैरा के निमंत्रण पत्र हिंदी भाषा में ही छपवाने चाहिए ;
*हमें अपने परिवार में भी अपनी भाषा बोलने का आग्रह करना चाहिए ;
* कम से कम हम सब अपने हस्ताक्षर तो हिंदी में करने शुरू करें।
* हमें भारतीय परिधान (पहरावा) डालने का आग्रह करना चाहिए ;
*हम परिवार में विशेष अवसरों पर अपनी भारतीय वेश भूषा डालने का आग्रह करना चाहिए। 
भवन - भ्रमण
—————
*घर बनाते समय लगे की ये हिंदू घर है;
*घर में हिंदू घर के सभी चिन्ह होने चाहिए जैसे : तुलसी - मुख्य द्वार पर कोई धार्मिक चिन्ह - घर में महापुरुषों व देवी देवताओं के चित्र - पूजा स्थल ;
* हमें अधिकतर संस्कार घर से ही मिलते हैं;
*हमारे जीवन में भ्रमण का एक विशेष महत्व होता है;
* हर प्रकार के भ्रमण का अपना अलग अलग महत्व होता है जैसे अगर मैं अकेला गया-दो तीन दोस्तों के साथ गया -अपने परिवार के साथ गया - चार पाँच परिवारों के साथ गया सभी में अलग अलग संस्कार मिलते हैं।

################$$$$$$$$$$$$$$$$$
"Skilled Cus Communications Week" ---- The Subject: - Psalm - Dining Language - Bhujya Bhawan - Touring Main Point: - Psalm - Food ----- * Psalms, * Becomes a sense of seating; * By doing so, our economic situation is strong and there is always a residence of Lakshmi ji at home; * It comes to mind and budding. Psalm - Kirtan is not only a song song but also practice the pronunciation of the mantras. We must make a hymn - kirtan once a week; * What kind of food we do, that is, due to being busy either eat food or bring home from outside. * Home food is Satvik, in which the feeling of mind and motherhood is the love; * As you eat - the mind will be made; * The number of patients who are recovering in India due to the Epidemic is more than the other countries, the main reason is that there is a nature food made in our homes which are our motherhood that is maternity; * The first criminal cow and the last bread is made in the house. Where to eat this price hotel; Language - Board ----- * The language of our speaking and writing should be the same; * We often consider themselves bigger by talking in English language while it is not; * Knowledge should be more of more languages but our use should be only mother tongue; * We should print the invitation letter of our wedding and birthday vaghra only in Hindi language; * We should also urge to speak their language in our family; * At least we all start your signature in Hindi. * We should insist to put Indian apparel (first); * We should urge to put our Indian vendor on special occasions in the family. Building - excursion ----- It is a Hindu house that it is when making home; * There should be all signs of Hindu house in the house like: Tulsi - a religious sign at the main door - Pictures of great men and goddesses in the house - Puja Venue; * We meet mostly rites from home; * There is a special significance of excursions in our lives; * Every type of excursion has its own significance like if I went alone with two three friends - went with my family - all went with four five families to meet different rites.

May 31 / Birthday * Friar Rajmata Ahalyabai Holkar *31 मई/जन्म-दिवस*तपस्वी राजमाता अहल्याबाई होल्कर*

31 मई/जन्म-दिवस
*तपस्वी राजमाता अहल्याबाई होल्कर*

भारत में जिन महिलाओं का जीवन आदर्श, वीरता, त्याग तथा देशभक्ति के लिए सदा याद किया जाता है, उनमें रानी अहल्याबाई होल्कर का नाम प्रमुख है। उनका जन्म 31 मई, 1725 को ग्राम छौंदी (अहमदनगर, महाराष्ट्र) में एक साधारण कृषक परिवार में हुआ था। इनके पिता श्री मनकोजी राव शिन्दे परम शिवभक्त थे। अतः यही संस्कार बालिका अहल्या पर भी पड़े। 

एक बार इन्दौर के राजा मल्हारराव होल्कर ने वहां से जाते हुए मन्दिर में हो रही आरती का मधुर स्वर सुना। वहां पुजारी के साथ एक बालिका भी पूर्ण मनोयोग से आरती कर रही थी। उन्होंने उसके पिता को बुलवाकर उस बालिका को अपनी पुत्रवधू बनाने का प्रस्ताव रखा। मनकोजी राव भला क्या कहते; उन्होंने सिर झुका दिया। इस प्रकार वह आठ वर्षीय बालिका इन्दौर के राजकुंवर खांडेराव की पत्नी बनकर राजमहलों में आ गयी।

इन्दौर में आकर भी अहल्या पूजा एवं आराधना में रत रहती। कालान्तर में उन्हें दो पुत्री तथा एक पुत्र की प्राप्ति हुई। 1754 में उनके पति खांडेराव एक युद्ध में मारे गये। 1766 में उनके ससुर मल्हार राव का भी देहांत हो गया। इस संकटकाल में रानी ने तपस्वी की भांति श्वेत वस्त्र धारण कर राजकाज चलाया; पर कुछ समय बाद उनके पुत्र, पुत्री तथा पुत्रवधू भी चल बसे। इस वज्राघात के बाद भी रानी अविचलित रहते हुए अपने कर्तव्यमार्ग पर डटी रहीं। 

ऐसे में पड़ोसी राजा पेशवा राघोबा ने इन्दौर के दीवान गंगाधर यशवन्त चन्द्रचूड़ से मिलकर अचानक हमला बोल दिया। रानी ने धैर्य न खोते हुए पेशवा को एक मार्मिक पत्र लिखा। रानी ने लिखा कि यदि युद्ध में आप जीतते हैं, तो एक विधवा को जीतकर आपकी कीर्ति नहीं बढ़ेगी। और यदि हार गये, तो आपके मुख पर सदा को कालिख पुत जाएगी। मैं मृत्यु या युद्ध से नहीं डरती। मुझे राज्य का लोभ नहीं है, फिर भी मैं अन्तिम क्षण तक युद्ध करूंगी।

इस पत्र को पाकर पेशवा राघोबा चकित रह गया। इसमें जहां एक ओर रानी अहल्याबाई ने उस पर कूटनीतिक चोट की थी, वहीं दूसरी ओर अपनी कठोर संकल्पशक्ति का परिचय भी दिया था। रानी ने देशभक्ति का परिचय देते हुए उन्हें अंगे्रजों के षड्यन्त्र से भी सावधान किया था। अतः उसका मस्तक रानी के प्रति श्रद्धा से झुक गया और वह बिना युद्ध किये ही पीछे हट गया।

रानी के जीवन का लक्ष्य राज्यभोग नहीं था। वे प्रजा को अपनी सन्तान समझती थीं। वे घोड़े पर सवार होकर स्वयं जनता से मिलती थीं। उन्होंने जीवन का प्रत्येक क्षण राज्य और धर्म के उत्थान में लगाया। एक बार गलती करने पर उन्होंने अपने एकमात्र पुत्र को भी हाथी के पैरों से कुचलने का आदेश दे दिया था; पर फिर जनता के अनुरोध पर उसे कोड़े मार कर ही छोड़ दिया। 

धर्मप्रेमी होने के कारण रानी ने अपने राज्य के साथ-साथ देश के अन्य तीर्थों में भी मंदिर, कुएं, बावड़ी, धर्मशालाएं आदि बनवाईं। काशी का वर्तमान काशी विश्वनाथ मंदिर 1780 में उन्होंने ही बनवाया था। उनके राज्य में कला, संस्कृति, शिक्षा, व्यापार, कृषि आदि सभी क्षेत्रों का विकास हुआ।

13 अगस्त, 1795 ई0 को 70 वर्ष की आयु में उनका देहान्त हुआ। उनका जीवन धैर्य, साहस, सेवा, त्याग और कर्तव्यपालन का पे्ररक उदाहरण है। इसीलिए एकात्मता स्तोत्र के 11वें श्लोक में उन्हें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, चन्नम्मा, रुद्रमाम्बा जैसी वीर नारियों के साथ याद किया जाता है।


#हरदिनपावन

######$$$$$$$$$###$$$%$$###$$$$$$:$May 31 / Birthday
 * Friar Rajmata Ahalyabai Holkar *

 The name of Rani Ahalyabai Holkar is prominent among women whose life is always remembered for their ideals, valor, sacrifice and patriotism.  He was born on 31 May 1725 in village Chhaundi (Ahmednagar, Maharashtra) into an ordinary farming family.  His father Shri Mankoji Rao Shinde was a supreme devotee.  Therefore, the same rituals were performed on the girl Ahalya.

 Once the king of Indore, Malharrao Holkar, heard the melodious sound of aarti going in the temple from there.  There, a girl was also performing aarti with full devotion with the priest.  He called her father and proposed to make that girl his daughter-in-law.  What would Mankoji Rao say?  He bowed his head.  Thus, the eight-year-old girl became the wife of Rajkumar Khanderao of Indore and entered the palaces.

 Even after coming to Indore, Ahalya used to stay in worship and worship.  Later, he received two daughters and a son.  In 1754, her husband Khanderao was killed in a battle.  His father-in-law Malhar Rao also died in 1766.  In this crisis, the queen, like an ascetic, dressed in white robes and went on the throne;  But after some time his son, daughter and daughter-in-law also passed away.  Even after this thunderstorm, the queen remained undaunted and stood on her duty.

 In such a situation, the neighboring king Peshwa Raghoba suddenly met Gangaadhar Yashwant Chandrachud, Diwan of Indore and attacked him.  The queen wrote a poignant letter to the Peshwa, not losing patience.  The queen wrote that if you win in a war, your fame will not increase by winning a widow.  And if you lose, you will always have soot on your face.  I am not afraid of death or war.  I do not have the greed of the state, yet I will fight till the last moment.

 Peshwa Raghoba was stunned after receiving this letter.  In this, on one hand, Queen Ahalyabai had made a diplomatic injury on her, on the other hand, she also showed her tough resolve.  While showing patriotism, the queen also cautioned him against the conspiracy of the British.  So his forehead bowed with reverence to the queen and he withdrew without fighting.

 The goal of the queen's life was not Rajabhag.  She considered the subjects her children.  She used to meet the public on horseback.  He spent every moment of his life in uplifting state and religion.  Once upon a mistake, he ordered his only son to be crushed by the elephant's feet;  But then at the request of the public, he left him with a whip.

 Being a devotional, the queen built temples, wells, step-wells, dharamshalas etc. in her state as well as other pilgrimages in the country.  The current Kashi Vishwanath temple of Kashi was built by him in 1780.  All areas of art, culture, education, trade, agriculture etc. developed in his state.

 He died on August 13, 1795, at the age of 70.  His life is a proud example of patience, courage, service, sacrifice and duty.  That is why in the 11th verse of Ekatmata Stotra, he is remembered with heroic women like Rani Lakshmibai, Channamma, Rudramamba of Jhansi.

 

 #Hardinpavan

30 मई/बलिदान-दिवस*गुरु अर्जुनदेव का बलिदान*30 May / Sacrifice Day * Sacrifice of Guru Arjun Dev *

30 मई/बलिदान-दिवस
*गुरु अर्जुनदेव का बलिदान*

हिन्दू धर्म और भारत की रक्षा के लिए यों तो अनेक वीरों एवं महान् आत्माओं ने अपने प्राण अर्पण किये हैं; पर उनमें भी सिख गुरुओं के बलिदान का उदाहरण मिलना कठिन है। पाँचवे गुरु श्री अर्जुनदेव जी ने जिस प्रकार आत्मार्पण किया, उससे हिन्दू समाज में अतीव जागृति का संचार हुआ।

सिख पन्थ का प्रादुर्भाव गुरु नानकदेव द्वारा हुआ। उनके बाद यह धारा गुरु अंगददेव, गुरु अमरदास से होते चैथे गुरु रामदास जी तक पहुँची। रामदास जी के तीन पुत्र थे। एक बार उन्हें लाहौर से अपने चचेरे भाई सहारीमल के पुत्र के विवाह का निमन्त्रण मिला। रामदास जी ने अपने बड़े पुत्र पृथ्वीचन्द को इस विवाह में उनकी ओर से जाने को कहा; पर उसने यह सोचकर मना कर दिया कि कहीं इससे पिताजी का ध्यान मेरी ओर से कम न हो जाये। उसके मन में यह इच्छा भी थी कि पिताजी के बाद गुरु गद्दी मुझे ही मिलनी चाहिए।

इसके बाद गुरु रामदास जी ने दूसरे पुत्र महादेव को कहा; पर उसने भी यह कह कर मना कर दिया कि मेरा किसी से वास्ता नहीं है। इसके बाद रामदास जी ने अपने छोटे पुत्र अर्जुनदेव से उस विवाह में शामिल होने को कहा। पिता की आज्ञा शिरोधार्य कर अर्जुनदेव जी तुरन्त लाहौर जाने को तैयार हो गये। पिताजी ने यह भी कहा कि जब तक मेरा सन्देश न मिले, तब तक तुम वहीं रहकर संगत को सतनाम का उपदेश देना।

अर्जुनदेव जी लाहौर जाकर विवाह में सम्मिलित हुए, इसके बाद उन्हें वहाँ रहते हुए लगभग दो वर्ष हो गये; पर पिताजी की ओर से कोई सन्देश नहीं मिला। अर्जुनदेव जी अपने पिताजी के दर्शन को व्याकुल थे। उन्होंने तीन पत्र पिताजी की सेवा में भेजे; पर पहले दो पत्र पृथ्वीचन्द के हाथ लग गये। उसने वे अपने पास रख लिये और पिताजी से इनकी चर्चा ही नहीं की। तीसरा पत्र भेजते समय अर्जुनदेव जी ने पत्रवाहक को समझाकर कहा कि यह पत्र पृथ्वीचन्द से नजर बचाकर सीधे गुरु जी को ही देना।

जब श्री गुरु रामदास जी को यह पत्र मिला, तो उनकी आँखें भीग गयीं। उन्हें पता लगा कि उनका पुत्र उनके विरह में कितना तड़प रहा है। उन्होंने तुरन्त सन्देश भेजकर अर्जुनदेव जी को बुला लिया।  अमृतसर आते ही अर्जुनदेव जी ने पिता जी के चरणों में माथा टेका। उन्होंने उस समय यह शब्द कहे -

भागु होआ गुरि सन्त मिलाइया
प्रभु अविनासी घर महि पाइया।।

इसे सुनकर गुरु रामदास जी अति प्रसन्न हुए। वे समझ गये कि सबसे छोटा पुत्र होने के बावजूद अर्जुनदेव में ही वे सब गुण हैं, जो गुरु गद्दी के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने भाई बुड्ढा, भाई गुरदास जी आदि वरिष्ठ जनों से परामर्श कर भादों सुदी एक, विक्रमी सम्वत् 1638 को उन्हें गुरु गद्दी सौंप दी। 

उन दिनों भारत में मुगल शासक अपने साम्राज्य का विस्तार कर रहे थे। वे पंजाब से होकर ही भारत में घुसते थे। इसलिए सिख गुरुओं को संघर्ष का मार्ग अपनाना पड़ा। गुरु अर्जुनदेव जी को एक अनावश्यक विवाद में फँसाकर बादशाह जहाँगीर ने लाहौर बुलाकर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें गरम तवे पर बैठाकर ऊपर से गरम रेत डाली गयी। इस प्रकार अत्यन्त कष्ट झेलते हुए उनका प्राणान्त हुआ। 

बलिदानियों के शिरोमणि गुरु अर्जुनदेव जी का जन्म 15 अपै्रल, 1556 को तथा बलिदान 30 मई, 1606 को हुआ।

#हरदिनपावन

&&&&&&&&&&&&&&&//&&&&&&&&&&&&&&&

30 May / Sacrifice Day
 * Sacrifice of Guru Arjun Dev *

 In order to protect Hinduism and India, so many brave and noble souls have laid down their lives;  But it is difficult to find an example of sacrifice of Sikh Gurus among them.  The way the fifth Guru Shri Arjun Dev ji surrendered, there was an awakening in Hindu society.

 The Sikh text originated by Guru Nanak Dev.  After them, this stream passed through Guru Angaddev, Guru Amardas to the fourth Guru Ramdas Ji.  Ramdas ji had three sons.  He once received an invitation from Lahore to marry his cousin Saharimal's son.  Ramdas ji asked his elder son Prithvi Chand to go on his behalf in this marriage;  But he refused, thinking that this should not reduce my father's attention.  He also had a desire that I should get Guru Gaddi after Dad.

 After this Guru Ramdas Ji said to the second son Mahadev;  But he too refused, saying that I have nothing to do with anyone.  After this, Ramdas ji asked his younger son Arjun Dev to attend that marriage.  Arjun Dev Ji agreed to go to Lahore immediately after obeying his father's order.  Father also said that until I get the message, you should stay there and give the sermon to the Sangat.

 Arjun Dev ji went to Lahore to attend the marriage, after which he lived there for almost two years;  But no message was received from father.  Arjun Dev ji was disturbed to see his father.  He sent three letters to Dad's service;  But the first two letters fell to Prithvi Chand.  He kept them with him and did not discuss them with his father.  While sending the third letter, Arjun Dev ji explained to the letter-keeper that he should give this letter directly to Guruji after saving his eyes from Prithvi Chand.

 When Shri Guru Ramdas Ji received this letter, his eyes got wet.  He finds out how much his son is suffering against him.  He immediately sent the message and called Arjun Dev ji.  As soon as Amritsar arrived, Arjun Dev ji bowed his father's feet.  He said these words at that time -

 Bhagu Hoa Guru Saints Mix
 The Lord found the imperishable home.

 Guru Ramdas ji was very pleased to hear this.  He understood that despite being the youngest son, Arjun Dev only has all those qualities which are necessary for Guru Gaddi.  He consulted senior men like Bhai Budha, Bhai Gurdas ji etc. and handed him over to Guru Gaddi on 1638 AD at Bhadon Sudi Ek.

 In those days, the Mughal rulers in India were expanding their empire.  They entered India only through Punjab.  Therefore Sikh Gurus had to take the path of struggle.  Emperor Jahangir was summoned and arrested by Arjun Dev ji in an unnecessary dispute.  After this, they sat on a hot pan and put hot sand on top.  In this way he died after suffering a lot of pain.

 Arjun Dev ji, the head of the sacrifice, was born on April 15, 1556 and the sacrifice was on May 30, 1606.

 #Hardinpavan

29 मई/बलिदान-दिवस*हैदराबाद सत्याग्रह के बलिदानी नन्हू सिंह*May 29 / Sacrifice Day * Balidani Nanhu Singh of Hyderabad Satyagraha *

29 मई/बलिदान-दिवस
*हैदराबाद सत्याग्रह के बलिदानी नन्हू सिंह*

15 अगस्त, 1947 को अंग्रेजों ने भारत को स्वतन्त्र कर दिया; पर इसके साथ ही वे यहाँ की सभी रियासतों, राजे-रजवाड़ों को यह स्वतन्त्रता भी दे गये, कि वे अपनी इच्छानुसार भारत या पाकिस्तान में जा सकती हैं। देश की सभी रियासतें भारत में मिल गयीं; पर जूनागढ़ और भाग्यनगर (हैदराबाद) टेढ़ी-तिरछी हो रही थीं। इन दोनों के मुखिया मुसलमान थे। हैदराबाद में यों तो हिन्दुओं की जनसंख्या सर्वाधिक थी, पर पुलिस शत-प्रतिशत मुस्लिम थी। अतः हिन्दुओं का घोर उत्पीड़न होता था। उनकी कहीं सुनवाई नहीं थी। 

हैदराबाद के निजाम की इच्छा स्वतन्त्र रहने या फिर पाकिस्तान में मिलने की थी। वह इसके लिए प्रयास कर रहा था। तत्कालीन गृहमन्त्री सरदार पटेल ने वहाँ पुलिस कार्यवाही कर उसे भारत में मिला लिया; पर इस मिलन से अनेक वर्ष पूर्व वहाँ की स्थानीय हिन्दू जनता ने हिन्दू महासभा तथा आर्य समाज के साथ मिलकर एक बड़ा आन्दोलन चलाया, जिसमें सैकड़ों लोग बलिदान हुए और हजारों ने चोट खाई। इस सत्याग्रह में देश भर से लोग सहभागी हुए।

बुन्देलखंड के निवासी धार्मिक प्रवृत्ति के श्री गणेश सिंह के सुपुत्र नन्हू सिंह अमरावती में मजदूरी कर जीवनयापन करते थे। स्पष्ट है कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी; पर जब सत्याग्रह का आह्नान हुआ, तो वे भी अमरावती के नानासाहब भट्ट के साथ इस पथ पर चल दिये। इस काम में उनकी गरीबी बाधा नहीं बनी। वे उस समय 52 वर्ष के थे। उन्होंने भी हैदराबाद जाकर सत्याग्रह किया और गिरफ्तारी दी।

नन्हू सिंह जी को चंचलगुडा जेल में रखा गया। जेल में इन सत्याग्रहियों के साथ पशुओं जैसा व्यवहार किया जाता था। यद्यपि जेल में रहने वालों के लिए सब जगह कुछ नियम हैं; पर हैदराबाद जेल में इन नियमों को कोई नहीं पूछता था। सत्याग्रहियों को गन्दा और स्वादहीन भोजन बहुत कम मात्रा में मिलता था। छोटी सी बात पर मारपीट करना सामान्य सी बात थी।

26 मई, 1939 को नन्हू सिंह जी नहा रहे थे कि वहाँ खड़े मुस्लिम जेलरक्षक ने नल बन्द कर दिया। इस पर दोनों में कहासुनी हो गयी और जेलरक्षक ने लाठी प्रहार से उनका सिर फोड़ दिया। उन्हें जेल के अस्पताल भेजा गया, जहाँ इलाज के अभाव में 29 मई को उनके प्राण पखेरू उड़ गये। उनके शव को एक कपड़े व टाट में लपेट कर एक अँधेरे स्थान पर फंेक दिया गया, जिससे किसी को उनकी मृत्यु का पता न लगे। इसके बाद आधे-अधूरे ढंग से चुपचाप उनके शव को फूँक दिया गया। 

सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा ने निजाम को कई बार तार भेजे; पर उनका कोई उत्तर नहीं आया। इस पर सत्याग्रह समिति की ओर से श्री हरिश्चन्द्र विद्यार्थी जेल अधिकारियों से मिले, जिन्होेंने उनकी मृत्यु का कारण निमोनिया बताया। काफी प्रयत्न के बाद नन्हू सिंह जी का आधा जला शव मिल सका। उनका धड़ तथा खोपड़ी के टुकड़े अलग-अलग पड़े थे।

अन्ततः ऐसे वीरों का बलिदान रंग लाया। 17 सितम्बर, 1948 को हैदराबाद का भारत में विलय हो गया। यह दुर्भाग्य की बात है कि दो-चार दिन के लिए जेल जाने वालों को शासन ने स्वतन्त्रता सेनानी मान कर अनेक सुविधाएँ दीं; पर इस आन्दोलन के सत्याग्रहियों और बलिदानियों को शासन ने याद भी नहीं किया; क्योंकि यह आन्दोलन कांग्रेस के नेतृत्व में नहीं हुआ था। 

#हरदिनपावन

₹₹₹₹₹₹₹₹.₹₹₹....₹₹₹₹₹₹₹?₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹

May 29 / Sacrifice Day
 * Balidani Nanhu Singh of Hyderabad Satyagraha *

 On 15 August 1947, the British made India independent;  But with this, they also gave freedom to all the princely states and the princely states, that they can go to India or Pakistan as they wish.  All the princely states of the country were merged in India;  But Junagadh and Bhagyanagar (Hyderabad) were getting crooked.  Both of these heads were Muslims.  Hyderabad had the largest Hindu population, but the police was 100 percent Muslim.  Therefore, there was severe persecution of Hindus.  He had no hearing anywhere.

 The Nizam of Hyderabad had a desire to remain independent or to meet in Pakistan.  He was trying for it.  Sardar Patel, the then Home Minister, took police action there and got him into India;  But many years before this meeting, the local Hindu people together with Hindu Mahasabha and Arya Samaj launched a big movement, in which hundreds of people sacrificed and thousands were hurt.  People from all over the country participated in this satyagraha.

 Nanhu Singh, the son of Shri Ganesh Singh, a resident of Bundelkhand, of religious instinct, lived in Amravati as a laborer.  It is clear that his economic condition was not good;  But when the Satyagraha was invoked, they too walked this path with Nanasaheb Bhatt of Amravati.  Their poverty did not become an obstacle in this work.  He was 52 at the time.  He too went to Hyderabad and performed Satyagraha.

 Nanhu Singh ji was kept in Chanchalguda jail.  In the prison, these satyagrahis were treated like animals.  Although there are rules everywhere for those in prison;  But nobody asked these rules in Hyderabad jail.  Satyagrahis used to get very less messy and tasteless food.  It was normal to fight over small talk.

 On May 26, 1939, Nanhu Singh Ji was taking a bath that the Muslim jail guard standing there closed the tap.  On this, both of them got upset and the jail guard busted his head with sticks.  He was sent to the prison hospital, where his life died on 29 May due to lack of treatment.  His body was wrapped in a cloth and sackcloth and thrown into a dark place, so that no one would know his death.  After this, his body was burnt silently half-heartedly.

 The Universal Arya Pratinidhi Sabha sent wires to the Nizam several times;  But he did not get any answer.  On this, Mr. Harishchandra Vidyarthi met the jail authorities on behalf of the Satyagraha Committee, who described the cause of his death as pneumonia.  After much effort, half burnt body of Nanhu Singh ji was found.  His torso and skull pieces were lying apart.

 Ultimately, the sacrifice of such heroes brought color.  On September 17, 1948, Hyderabad was merged into India.  It is unfortunate that the government has given many facilities to those who go to jail for two-four days as an independence fighter;  But the government did not even remember the satyagrahis and the sacrificers of this movement;  Because this movement did not take place under the leadership of the Congress.

 #Hardinpavan


30/2/2020निर्जला एकादशी व्रत दिनांक 2 जून 2020* NIRJALA EKADASHI 2 JUNE 2020 SPECIAL

*निर्जला एकादशी व्रत दिनांक 2 जून 2020*

निर्जला एकादशी पूजा मुहूर्त 

निर्जला ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी  1 जून को दोहपर 2 बजकर 57 मिनट से आरंभ होकर 2 जून को 12 बजकर 04 मिनट पर समाप्त हो रहा है। अतः व्रती इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु जी की पूजा दोपहर 12 बजकर 04 मिनट तक कर सकते हैं। 

निर्जला एकादशी व्रत का समस्त एकादशियों में सबसे ज्यादा महत्व है। एकादशी दो तरह की होती है एक शुद्धा और दूसरी वेद्धा। यदि द्वादशी तिथि को शुद्धा एकादशी दो घड़ी तक भी हो तो उसी दिन व्रत करना चाहिए। शास्त्रों में दशमी से युक्त एकादशी व्रत को निषेध माना गया है। 
 
निर्जला, यानी बिना पानी के उपवास रहने के कारण इसे निर्जला एकादशी कहा जाता है। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी को भीमसेनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस एकादशी के दिन व्रत और उपवास करने से व्यक्ति को दीर्घायु तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस एकादशी को करने से वर्ष की सभी 24 एकादशियों के व्रत के समान फल मिलता है। 
निर्जला एकादशी व्रत पौराणिक कथा
 
इस व्रत से जुड़ी पौराणिक कथा महाभारत काल से जुड़ी है। कथा के मुताबिक एक बार महाबली भीम को व्रत करने की इच्छा हुई और उन्होंने महर्षि व्यास से इसके बारे में जानना चाहा। उन्होंने अपनी परेशानी उन्हें बताते हुए कहा कि उनकी माता, भाई और पत्नी सभी एकादशी के दिन व्रत करते हैं, लेकिन भूख बर्दाश्त नहीं होने के कारण उन्हें व्रत करने में परेशानी होती है। इस पर महर्षि व्यास ने भीम से ज्येष्ठ मास की निर्जला एकादशी व्रत को शुभ बताते हुए यह व्रत करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस व्रत में आचमन में जल ग्रहण किया जा सकता है, लेकिन अन्न से परहेज किया जाता है। इसके बाद भीम ने मजबूत इच्छाशक्ति के साथ यह व्रत कर पापों से मुक्ति पाई। 

निर्जला एकादशी पूजन विधि
 
– निर्जला एकादशी का व्रत के नियमों का पालन दशमी तिथि से शुरू हो जाता है।

– व्रती को “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का उच्चारण करना चाहिए।
– इस दिन गौ दान करने का विशेष महत्व होता है।
– इस दिन व्रत करने के अतिरिक्त जप, तप गंगा स्नान आदि कार्य करना शुभ रहता है।
– व्रत के बाद द्वादशी तिथि में स्नान, दान तथा ब्राह्माण को भोजन कराना चाहिए। 
निर्जला एकादशी व्रत को करने वाले व्यक्ति को दशमी तिथि की शाम से ही इसकी तैयारी करनी चाहिए। इस दिन व्रत में प्रयोग होने वाली सामग्री को एकत्रित कर लें। इसके बाद दशमी तिथि की शाम को सात्विक भोजन करके सो जाएं।
 
एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठें और शौचादि से निवृत्त होकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें। घर के मंदिर में साफ-सफाई करें। भगवान विष्णु जी की प्रतिमा को गंगा जल से नहलाएं। अब दीपक जलाकर उनका स्मरण करें। 
 
भगवान विष्णु की पूजा में उनकी स्तुति करें। पूजा में तुलसी के पत्तों का भी प्रयोग करें। पूजा के अंत में विष्णु आरती करें। शाम को भी भगवान विष्णु जी के समक्ष दीपक जलाकर उनकी आराधना करें। इस समय विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। 
 
अगले दिन यानि द्वादशी के समय शुद्ध होकर व्रत पारण मुहूर्त के समय व्रत खोलें। सबसे पहले भगवान विष्णु जी को भोग लगाएं। भोग में अपनी इच्छानुसार कुछ मीठा भी शामिल करें। लोगों में प्रसाद बांटें और ब्राह्मणों को भोजन कर कराकर उन्हें दान-दक्षिणा दें। ध्यान रहे, व्रत खोलने के बाद ही आपको जल का सेवन करना है।

₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹
*  Nirjala Ekadashi Date 2 June 2020 * 

Nirjhal Ekadashi Pooja Shubhurya Nejabha Ekadashi, on June 1, will be started from 2 to 57 minutes to 2 June at 12 pm at 04 minutes. Therefore, Lord Shrihari Vishnu can be worshiped at this day for 12.4 minutes.

Nirjhal Ekadashi has the highest importance in all the exit. Ekadashi is of two kinds of a purity and second. If the Dakashi date is also possible by the Pura Ekadashi to two clocks, then it should be fasting. In the scriptures, the Ekadashi Vrat has been considered prohibition. Due to the fasting of water without fasting, it is called Dehydal Ekadashi. Eartha Ekadashi, Shukla side of the senior mass, is also known as Bhimsani Ekadashi. By fasting and fasting on this Ekadashi, the person gets longevity and salvation. By doing this Ekadashi, all 24 out of the year gets the result of the fast. Dehydra Ekadashi fast mythology is associated with the legend of Mahabharata. According to the story, once the Mahabali Bhim was desirted to fast and he wanted to know about this from Maharishi Vyas. He said, "He said that his mother, brother and wife fast on all Ekadashi, but due to lack of hunger, they have trouble in fasting. On this, Maharishi Vyas asked to make it auspicious by the auspicious Ekadashi Vrat of the senior mass of Bhima. He said that in this fast water can be taken into anxiety, but it is avoided by food. After this, Bhim got this fast with the strong will and was liberated from sins. Dehydra Ekadashi Poojan Method - The rules of the fasting of Nirhyan Ekadashi starts from the Dasami date. - Vrati should pronounce "Namo Bhagwati Vasudevai" mantra. - This day is a special significance to donate cow. - In addition to fasting this day, it is auspicious to work. - After the fast, there should be food to eat bath, donation and Brahma. The person who performs dehydrated Ekadashi should prepare it from the evening of Dashmi date. Collect the material used in this day. After this, go to Satvik by dinner in the evening of Dasami. Wake up early in the morning and take a bath and resolve the fast. Clean and clean the temple of the house. Lord Vishnu's statue bathed with Ganga water. Now burn the lamp and remember them. Praise them in worship of Lord Vishnu. Use basil leaves in worship. At the end of worship, make Vishnu Aarti. Even in the evening, worshiping the lamp before Lord Vishnu ji. Take Vishnu Sahasramese at this time. Open the fasting time during the next day i.e. Dakashi. First of all, please enjoy Lord Vishnu. Include some sweet as your wishes in the enjoyment. Submit Prasad in people and give them a donation to the Brahmins. Keep in mind, only after opening the fast, you have to take water.

30/5/2020. LOCKDOWN SPECIAL

अनलॉक 1 के होंगे तीन फेज
फेज 1

8 जून के बाद ये जगहें खुल सकेंगी
* धार्मिक स्थल/इबादत की जगहें.
* होटल, रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी से जुड़ी सर्विसेस.
* शॉपिंग मॉल्स.
स्वास्थ्य मंत्रालय इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी करेगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से हो सके.
फेज 2
* राज्य सरकार से सलाह लेने के बाद स्कूल, कॉलेज, एजुकेशन, ट्रेनिंग और कोचिंग इंस्टिट्यूट खुल सकेंगे.
* शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला राज्य सरकारें संस्थानों से जुड़े लोग और बच्चों के माता-पिता से बातचीत पर कर सकती है.
* राज्य सरकार से फीडबैक मिलने के बाद इन संस्थानों को खोलने का फैसला जुलाई में लिया जा सकता है. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी करेगा.
फेज 3
निम्नलिखित गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए स्थिति का आंकलन करके फैसला लिया जाएगा.
* इंटरनेशनल फ्लाइट्स.
* मेट्रो रेल.
* सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और इन जैसी जगह.
*सोशल, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट, एकेडमिक, कल्चरल फंक्शंस, धार्मिक समारोह और बाकी बड़े जश्न पर फैसला हालातों का जायजा लेने के बाद किया जाएगा.

#################################

Unlock 1 will have three phases
 Phase 1

 These places will open after 8 June
 * Religious sites / places of worship.
 * Hotel, Restaurant and Hospitality related services.
 * Shopping malls.
 The Health Ministry will issue a standard operating procedure for this so that social distancing can be followed properly.
 Phase 2
 * After consulting the state government, schools, colleges, education, training and coaching institutes will be opened.
 * State governments may decide to open educational institutions on the basis of interaction with the parents and children of the institutions.
 * After receiving feedback from the state government, the decision to open these institutions can be taken in July.  For this, the Ministry of Health will issue a standard operating procedure.
 Phase 3
 To resume the following activities, the situation will be decided by assessing the situation.
 * International flights.
 * Metro Rail.
 * Places like cinema hall, gym, swimming pool, entertainment park, theater, bar, auditorium, assembly hall and in.
 * Social, political, sports entertainment, academy, cultural functions, religious ceremonies and other big celebrations will be decided after taking stock of the situation.

Friday, May 29, 2020

30/5/2020 आज का दिन TODAY'S SPECIAL

आज का पांचांग .युगाब्द 5122 शनिवार , 30 मई , 2020 ज्योष्ट शुक्ल 8 वि . 2077 
सुविचार:
जिसे स्वयं पर विश्वास नहीं , उसे ईश्वर में विश्वास नहीं हो सकता

सुभाषित 

धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः ।
तस्माद्धर्मो न हन्तव्यो मा नो धर्मो हतोऽवधीत् ।


वाक्यांश का अर्थ है, जो लोग ’धर्म’ की रक्षा करते हैं, उनकी रक्षा स्वयं हो जाती है। इसे ऐसे भी कहा जाता है, ‘रक्षित किया गया धर्म रक्षा करता है’। 
♌♌♌♌♌♌♌♌♌♌♌♌♌♌♌♌♌

कविता:
जितना खतरा है नहीं चीन - ओ - पाकिस्तान , 
घर के भेदी कर रहे हैं उतना नुकसान । 
हैं उतना नुकसान बोलकर भोकै नश्तर , 
ये बैठे चुपचाप रहेगा तो ही बेहतर । 
कभी न बोले चीन खोलकर मुंह खुद इतना ,
 बिना विचारे राग अलापें राहुल जितना ।
♋♋♋♋♋♋♋♋♋♋♋♋♋♋♋♋♌
Poem:

The danger is not as much as China - O - Pakistan, 
as much damage is done to the house piercing. 
 Bhokai Nashtar by saying so much loss, it is better if you sit quietly.  
Never open China, open your mouth so much, without ranting as much as Rahul. 
⏺️⏺️⏺️⏺️⏺️⏺️⏺️⏺️⏺️⏺️⏺️⏺️⏺️⏺️⏺️⏺️⏺️
पलायन. 

पलायन अमांत किसी परिस्थिति और उत्तरदायित्व से भाग जाना । हममें से कुछ ही ऐसे होते है जो हर शोषय को ताजीवन न केवल स्वीकार करते है , बल्कि उसका सहर्ष सामना करने के लिए प्रतिबद्ध रहते है । परंतु देखा जाता है कि अधिकांश मनुष्य एक लीक पर चलते जाते हैं । कुछ असहज परिस्थिति को झेलने से निरंतर कतराते हैं । यह एक प्रकार से संकट से भाग जाने की प्रवृत्ति को दर्शाता है । यह उनकी बाध्य वस्तुस्थिति का परिणाम हो सकता है या हो सकता है कि उनका व्यक्तित्व ही पलायनवादी हो । जीवन परमात्मा की अलौकिक देन है । इसमें सहजता और असहजता का क्रम चलता ही रहता है । आनंदमयी समय तो पलभर में कट जाता है , पर दुख के दिन अत्यंत लंबे प्रतीत होते हैं , मानो बीतते ही नहीं । ऐसे में संकल्पशक्ति के धनी तो परिस्थितियों से समझौता कर उन्हें चुनौती मानते हुए कष्टों से भिड़ जाते हैं । परंतु कुछ लोग जीवन के कड़वे सत्य को नकारते हुए कठिनाइयों से पलायन कर उनसे दूर भाग जाना ज्यादा सुविधाजनक समझते हैं । जो सही तो नहीं , लेकिन जीवन के कभी सौधे कभी टेढ़े - मेढ़े मार्ग पर चलते - चलते थककर या हारकर स्थिति से पलायन कर लेना ही उन्हें एकमात्र उद्धार का साधन प्रतीत होता है । पलायन या भाग जाने की प्रवृत्ति किसी भी आयु में दिखाई दे सकती है । ऐसे लोग तनिक सी भी विषमता में दूसरों पर सब कुछ छोड़ स्वयं परिस्थिति से किनारा कर लेते हैं । अपनी मन : स्थितिवश उन्हें अपने आचरण के लिए ग्लानि भी न होना स्वाभाविक है । वास्तव में वे परिवार एवं समाज के लिए एक तरह से बोश हो हो जाते हैं । उन्हें इस तथ्य का ज्ञान करवाना अपरिहार्य हो जाता है कि जीवन संघर्ष है , पलायन नहीं । यही कभी - कभी पलायन ही एकमात्र विकल्प रह जाता है । पर निर्भर करता है ।

🗓️🗓️🗓️🗓️🗓️🗓️🗓️🗓️🗓️🗓️🗓️🗓️🗓️🗓️🗓️🗓️🗓️

Today's Panchang. Yugabd 5122 Saturday, May 30, 2020 Jyotish Shukla 8 V.  2077 

THOUGHT OF THE DAY

One who does not believe in himself cannot believe in God

Subhashit. 

धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः ।
तस्माद्धर्मो न हन्तव्यो मा नो धर्मो हतोऽवधीत् ।

Dharma and Hanto Hanti Dharmo Rakshati Rakshata.
 Tasmadharmo na hantavyao ma no dharmo hato vadhita.


 The phrase means, those who protect 'Dharma' are protected by themselves.  It is also called, 'Preserved Dharma protects'.


🈺㊙️㊙️㊙️㊙️㊙️㊙️㊙️㊙️㊙️㊙️㊙️㊙️㊙️㊙️㊙️㊙️
Getaway.  

Fleeing, fleeing from any situation and responsibility.  There are only a few of us who not only accept life of every show, but are committed to face it happily.  But it is seen that most humans walk on a rut.  Some relentlessly face an uncomfortable situation.  It shows a tendency to run away from a crisis.  This may be the result of their constrained objectivity or that their personality is escapist.  Life is a supernatural gift of God.  In this, the order of spontaneity and discomfort keeps going on.  The blissful time is cut in a moment, but the days of sorrow seem to be extremely long, as if not passing.  In such a situation, the rich people of resolve are compromised with the circumstances and they face challenges and face the difficulties.  But some people find it more convenient to flee from the difficulties by denying the bitter truth of life.  Which is not right, but sometimes the only way of life seems to be the only means of salvation, to get away from the situation by walking or walking on the crooked path.  The tendency to flee or flee can be seen at any age.  Such people leave everything on others in a little asymmetry and keep themselves away from the situation.  It is natural for them not to be guilty of their conduct.  In fact, they become a way for the family and society.  It becomes unavoidable to make them realize the fact that life is a struggle, not an escape.  Sometimes, migration is the only option.  it depends on .
⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️

कॉमेडी को नया आयाम देने वाले वाले परेश रावल

 .आज ही 1955 में बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल का जन्म मुंबई में हुआ । मुंबई विश्वविद्यालय से बी कॉम किया । पहली बार बॉलीवुड में फिल्म नाम से शोहरत मिली । शुरुआती कई फिल्मों में खलनायक के किरदार निभाए । हालांकि इसके बाद कॉमेडी किरदारों में खूब सराहे गए । मोहरा , हंगामा , सरदार , हलचल , हेराफेरी , संजू , उरी जैसी फिल्मों के जरिये लोगों को दीवाना बना दिया । अभिनय के साथ ही राजनीति में भी सक्रिय रहे और 2014 में गुजरात से सांसद बने । वे काफी सक्रिय हैं और उनकी कई फिल्में आने वाली हैं ।
🛡️🛡️🛡️🛡️🛡️🛡️🛡️🛡️🛡️🛡️🛡️🛡️🛡️🛡️🛡️🛡️
ACTOR COMEDIAN 
Paresh Rawal who gave a new dimension to comedy.

 Today in 1955, Bollywood actor Paresh Rawal was born in Mumbai.  B Com from University of Mumbai.  For the first time, the film got fame in Bollywood.  Many early films played villainous characters.  However, after this, the comedy characters were well appreciated.  Through films like Mohra, Hungama, Sardar, Hustle, Heraferi, Sanju, Uri made people crazy.  Apart from acting, he was also active in politics and became an MP from Gujarat in 2014.  He is very active and has many films to come.
🗿🗿🗿🗿🗿🗿🗿🗿🗿🗿🗿🗿🗿🗿🗿🗿🗿
पहला समाचार पत्र

हिंदी के पहले समाचार पत्र उदंत मार्तड का प्रकाशन शुरु हुआ .
आज ही के दिन देश में पहली बार 1826 में कलकत्ता से हिंदी के पहले समाचार उदंत मार्तड का प्रकाशन शुरु हुआ।यह साप्ताहिक पत्र था , जिसका प्रकाशन हर मंगलवार को पंडित जुगल किशोर शुक्ल द्वारा किया जाता था ।
Ⓜ️Ⓜ️Ⓜ️Ⓜ️Ⓜ️Ⓜ️Ⓜ️Ⓜ️Ⓜ️Ⓜ️Ⓜ️Ⓜ️Ⓜ️Ⓜ️Ⓜ️Ⓜ️Ⓜ️
FIRST NEWSPAPER OF INDIA

The publication of the first Hindi newspaper Udant Martad started.
 Today, the first day in the country, the publication of the first Hindi newspaper Udant Martad started from Calcutta in 1826. It was a weekly paper, published every Tuesday by Pandit Jugal Kishore Shukla.  Used to be done.

🔠🔠🔠🔠🔠🔠🔠🔠🔠🔠🔠🔠🔠🔠🔠🔠🔠
व्यक्ति विशेष

बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिया उर रहमान की हत्या हुई .आज ही के दिन 1981 में बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिया उर रहमान की दक्षिण पूर्वी शहर चटगांव में हत्या कर दी गई । सरकार के खिलाफ विद्रोह करने वाले कुछ सैनिकों ने उस गेस्ट हाउस पर हमला कर दिया था , जहां पर रहमान ठहरे थे । हमले में कुछ और लोग भी मारे गए ।

🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫
PEOPLE SPECIAL

Bangladesh President Zia ur Rehman was assassinated. 

Today, in 1981, the President of Bangladesh Zia ur Rehman was assassinated in the south eastern city of Chittagong.  Some soldiers who had revolted against the government attacked the guest house where Rahman stayed.  Some more people were also killed in the attack.

29/5/2020 शिवाजी का सन्यास. 🔅Retirement of Shivaji.

शिवाजी का सन्यास. 

छत्रपति शिवाजी अक्सर अपने गुरु समर्थ गुरु रामदास से मिलने जाया करते थे । समर्थ गुरु की मस्ती और आनंद को देखकर शिवाजी का मन भी कभी - कभी इस परेशानियों से भरे राजकाज से छुटकारा पाने को करता था । दिन दुगुनी रात चौगुनी समस्याओं से लड़ते - लड़ते शिवाजी बुरी तरह से परेशान हो चुके थे । अब तो वह भी किसी तरह सन्यास लेकर राजकाज के झंझाट से बचना चाहते थे । एक दिन ऐसा ही विचार लेकर शिवाजी समर्थ गुरु के पास गये और बोले - " गुरुदेव ! राजकाज की जिम्मेदारियों से बहुत परेशान हो चूका हूँ सोच रहा हूँ सन्यास ले लूँ ? " समर्थ गुरु बड़े ही सहजभाव से बोले - " अवश्य सन्यास ले लो । यह सबसे उत्तम राह है , सुखशांति पूर्वक जीवन व्यतीत करने की । " शिवाजी सोच रहे थे कि गुरुजी आसानी से अनुमति नहीं देंगे किन्तु समर्थ गुरु तो झट से मान गये । यह देख शिवाजी खुश हो गये शिवाजी बोले - " तो गुरुदेव आपकी दृष्टि में ऐसा कोई व्यक्ति है , जो राजकाज संभाल सके । कोई ऐसा जो कर्तव्य पूर्वक सम्पूर्ण राज्य का पालन - पोषण कर सके । " समर्थ गुरु बोले ' मुझे दे दे और निश्चिन्त होकर सन्यासी बन । मैं किसी योग्य व्यक्ति को नियुक्त करके सारा राजकाज संभाल लूँगा । हाथों में जल लेकर शिवाजी ने अपना सम्पूर्ण राज्य समर्थ गुरु रामदास को दान कर दिया । इसके बाद शिवाजी महल में गये और कुछ मुद्राएँ भावी खर्च के लिए लेकर जाने लगे । शिवाजी जा ही रहे थे कि समर्थ गुरु बोले - " अरे शिवा रुक ! राज दान कर दिया तो राज के धन पर तेरा कोई अधिकार नहीं । अत : राज्य की मुद्राएँ तू अपने साथ नहीं ले जा सकता " गुरुदेव की तर्कपूर्ण बात सुनकर शिवाजी ने मुद्रा वही रख दी और चल दिए ।शिवाजी थोड़ी ही दूर गये थे कि समर्थ गुरु बोले- " अरे शिवा ! अब तो तू सन्यासी हो गया है । ।। अत : राजसी वस्त्रों में जाना सन्यास के अनुकूल नहीं । " इतना कहकर समर्थ गुरु ने शिवाजी के लिए भगवे वस्त्रों की व्यवस्था करवा दी । भगवे वस्त्र पहनकर शिवाजी चल दिए कि पीछे से समर्थ गुरु बोले - “ ध्यान रहे ! तुम इस राज्य की सीमा में भी नहीं रह सकते । शिवाजी बोले- " हाँ ठीक है गुरुदेव ! शिवाजी थोड़ी दूर गये थे कि फिर समर्थ गुरु बोले - " भई । तुम जा तो रहे हो , लेकिन भविष्य के बारे में भी कुछ सोचा है या नहीं ? शिवाजी बोले " भगवान भरोसे है ! गुरुदेव ! " गुरुदेव बोले - " अरे फिर भी कुछ तो सोचा ही होगा , बिना परिश्रम के पारितोषिक तो नहीं मिलता । " शिवाजी बोले - " मेहनत - मजदूरी और नौकरी करके अपना गुजारा चला लूँगा गुरुदेव ! समर्थ गुरु बोले - " अच्छा ! तो यहाँ आ , मेरे पास है तेरे लिए सबसे बढ़िया नौकरी ! " शिवाजी बोले- " जी गुरुदेव ! बताइए आपकी बड़ी कृपा होगी ? समर्थ गुरु बोले - “ देख ! तूने यह राज्य मुझे दे दिया है । अब में जिसे चाहू , इसकी देखभाल के लिए रख सकता हूँ । इसलिए मुझे किसी योग्य व्यक्ति की खोज करनी पड़ेगी । अत : मैं सोचता हूँ कि तुम इसके लिए सबसे अधिक योग्य व्यक्ति हो । आजसे तू मेरा राज्य संभालना ! इस भाव से नहीं कि तू इसका स्वामी है , बल्कि इस भाव से कि तू इसका सेवक मात्र है । तेरे पास मेरी यह अमानत है । इस तरह सेवाभाव से राज्य सञ्चालन करने में शिवाजी को फिर कभी कोई झंझट मालूम नहीं हुआ शिक्षा - असल में समस्या मालिक बनने में होती है , सेवक बनने में नहीं । अगर हम भी अपने कर्तव्यों का निर्वाह सेवक की तरह करे तो कोई कारण नहीं कि हमें परेशान होना पड़े । अत : आज ही इस कहानी से शिक्षा लेकर स्वयं को एक सेवक की तरह गड़िये ।🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
Retirement of Shivaji.  

Chhatrapati Shivaji often used to visit his Guru Samarth Guru Ramdas.  Seeing the fun and enjoyment of the able Guru, Shivaji's mind sometimes used to get rid of this troublesome rule.  Shivaji was badly disturbed while fighting quadruple problems day and night.  Now he too wanted to avoid the mess of royalty by taking retirement.  One day, Shivaji went to Samarth Guru with the same thought and said - "Gurudev! I am very upset with the responsibilities of the royal government, I am thinking to take retirement?" Samarth Guru said very easily - "Must take sannyas.  The best way is to lead a life of happiness. "Shivaji was thinking that Guruji would not give permission easily, but the able Guru readily agreed.  Seeing this, Shivaji became happy, Shivaji said - "So Gurudev is someone in your eyes who can handle the government. Someone who can maintain the entire state with duty."  Become a monk.  I will handle all the affairs by appointing a qualified person.  Taking water in his hands, Shivaji donated his entire kingdom to the able Guru Ramdas.  After this Shivaji went to the palace and started taking some currencies for future expenses.  While Shivaji was going, Samarth Guru said - "Hey Shiva, stop! If you donate the kingdom, you have no right over the wealth of the kingdom. Therefore you cannot take the currency of the kingdom with you".  He kept it and walked away. Shivaji had gone a little far that Samarth Guru said - "Hey Shiva! Now you have become a monk. So, going in royal clothes is not favorable for sannyasa." Saying this, Samarth Guru Shivaji  Arranged for saffron clothes.  Wearing saffron clothes, Shivaji went on to say that the able Guru from behind said - “Take care!  You cannot live within the boundary of this state.  Shivaji said- "Yes, okay Gurudev! Shivaji had gone a little far that then Samarth Guru said -" Brother.  You are going, but have you thought about the future or not?  Shivaji said, "God is trust! Gurudev!" Gurudev said - "Oh, you must have thought anything, you do not get reward without hard work."  He said - "Good!  So come here, I have the best job for you!  "Shivaji said-" Ji Gurudev!  Tell me, would you be so kind?  Samarth Guru said - "Look!  You have given me this kingdom.  Now I can keep it for whoever I want.  So I have to find someone worthy.  So I think you are the most qualified person for this.  From today onwards, you take over my kingdom!  Not with the sense that you own it, but with the sense that you are its servant.  I have this with you  In this way, Shivaji never knew any problem in running the state with service, education - in fact the problem is in becoming a master, not in becoming a servant.  If we also perform our duties like a servant, then there is no reason for us to be upset.  So, today, take education from this story and cast yourself as a servant.

29/5/2020आंखे खोल देगी ये प्रश्नावली ↕️SPECIAL QUIZ check yourself

श्याम जी कृष्ण वर्मा के संबंध मे कौन सा कथन सत्य हैं ?

1 point

जन्म कठियावाढ गुजरात मे हुआ था

लंदन मे भारत भवन (इंडिया हाउस ) का निर्माण कराया

उपर्युक्त दोनों

इनमे से कोई नहीं

' द इंडियन स्ट्रगल 1920 - 1942 ' पुस्तक के लेखक कौन है ?

1 point

भगत सिंह

सुभाष चंद्र बोस

महात्मा गाँधी

वीर सावरकर

इरविन - गांधी समझौता मे किन-किन आन्दोलनो के बंदी छोड़ दिये गये ?

1 point

गदर पार्टी के बंदी

लोदियोँ मार्शल ला के बंदी

अकाली बंदी

देवगढ , काकोरी , महुआ बाजार और लाहौर षडयन्त्र केस के बंदि

कॉंग्रेस के बंदी

भगत सिंह के फाँसी के विरोध में दिल्ली में 20 मार्च, 1931 को एक बड़ी जनसभा हुयी थी इस जन सभा का नेतृत्व किसने किया था ?

1 point

महात्मा गाँधी ने

जवाहरलाल नेहरू ने

सुभाष चंद्र बोस ने

उपरोक्त तीनों ने

प्रथम विश्व युद्ध के समय वायसराय चेम्स फोर्ड को पत्र लिखकर यह किसने कहा - " मैँ इस निर्णायक क्षण पर भारत द्वारा उसके शारीरिक रूप से स्वस्थ पुत्रोँ को अंग्रेजी साम्राज्य पर बलिदान होने के लिए प्रस्तुत किये जाने के लिए कहूँगा । "

1 point

महात्मा गाँधी

भगत सिंह

सुभाष चंद्र बोस

जवाहरलाल नेहरू

काँग्रेस के किस अध्यक्ष को पुनः निर्वाचित होने के बाद गांधी के नेहरू प्रेम के कारण स्तीफ़ा देना पड़ा ?

1 point

पट्टाभि सीतारामैया को

सुभास चंद्र बोस को

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

इनमे से कोई नहीं

अहोम विद्रोह किसके नेतृत्व मे हुआ ?

1 point

सिद्धू व कान्हु

बिरसा मुंडा

जात्रा भगत

गोमधर कुँवर

ख़ासी विद्रोह किसके नेतृत्व मे हुआ ?

1 point

सिद्धू व कान्हु

बिरसा मुंडा

जात्रा भगत

तिरुत सिंह

संथाल विद्रोह किसके नेतृत्व मे हुआ ?

1 point

सिद्धू व कान्हु

बिरसा मुंडा

जात्रा भगत

तिरुत सिंह

मुंडा विद्रोह किसके नेतृत्व मे हुआ ?

1 point

सिद्धू व कान्हु

बिरसा मुंडा

जात्रा भगत

तिरुत सिंह

काच्छा नागा विद्रोह किसके नेतृत्व मे हुआ ?

1 point

शंभूदान

बिरसा मुंडा

जात्रा भगत

तिरुत सिंह


,↕️↕️↕️↕️↕️↕️↕️↕️↕️↕️↕️↕️↕️↕️↕️↕️
Which statement is true regarding Shyam ji Krishna Varma?

 1 point

 Was born in Kathiawad Gujarat

 Bharat Bhawan (India House) constructed in London

 Both of the above

 None of these

 Who is the author of the book 'The Indian Struggle 1920 - 1942'?

 1 point

 Bhagat Singh

 Subhash Chandra Bose

 Mahatma Gandhi

 Veer Savarkar

 Which movements were left captive in the Irwin-Gandhi pact?

 1 point

 Captive party

 Captives of lodion martial la

 Akali Bandhi

 Detention of Devgarh, Kakori, Mahua Bazaar and Lahore Conspiracy Case

 Captive of congress

 On March 20, 1931, a large public meeting was held in Delhi to protest against the hanging of Bhagat Singh, who led this public meeting?

 1 point

 Mahatma Gandhi

 Jawaharlal Nehru

 Subhash Chandra Bose

 The above three

 Who wrote this to Viceroy Chems Ford at the time of World War I - "I will ask India at this decisive moment to present its physically fit sons to be sacrificed on the British Empire."

 1 point

 Mahatma Gandhi

 Bhagat Singh

 Subhash Chandra Bose

 Jawahar Lal Nehru

 Which Congress president had to resign because of Gandhi's love for Nehru after being re-elected?

 1 point

 Pattabhi Sitaramaiya

 To Subhas Chandra Bose

 Maulana Abdul Kalam Azad

 None of these

 Who led the Ahom rebellion?

 1 point

 Sidhu and Kanhu

 Birsa Munda

 Jatra Bhagat

 Gomadhar Kunwar

 Who led the rebellion?

 1 point

 Sidhu and Kanhu

 Birsa Munda

 Jatra Bhagat

 Tirut Singh

 Who led the Santhal Rebellion?

 1 point

 Sidhu and Kanhu

 Birsa Munda

 Jatra Bhagat

 Tirut Singh

 Who led the Munda Rebellion?

 1 point

 Sidhu and Kanhu

 Birsa Munda

 Jatra Bhagat

 Tirut Singh

 Kachha Naga rebellion was led by

 1 point

 Mushroom

 Birsa Munda

 Jatra Bhagat

 Tirut Singh

29/5/2020 शिवाजी की सहनशीलता . ,🔯Tolerance of Shivaji.

शिवाजी की सहनशीलता .


वीर मराठा छत्रपति शिवाजी अपने शत्रुओं को क्षमा दान देने के लिए काफी प्रसिद्ध है । ऐसी ही एक घटना है । एक बार शिवाजी अपने शयनकक्ष में सो रहे थे । रात का समय था । एक चौदह वर्ष का बालक किसी तरह छुपकर उनके शयनकक्ष में जा पहुँचा । वह शिवाजी को मारने आया था । लेकिन शिवाजी के विश्वस्त सेनापति तानाजी ने उसे पहले ही देख लिया था । लेकिन फिर भी उन्होंने उसे जाने दिया । वह जानना चाहते थे कि आखिर यह लड़का क्या करने आया है ! उस लड़के ने तलवार निकाली और शिवाजी पर चलाने ही वाला था कि पीछे से तानाजी ने उसका हाथ पकड़ लिया । इतने में शिवाजी की भी नींद टूट गई ।उन्होंने उस बालक से पूछा कि तुम कौन हो और यहाँ क्यों आये हो ? उस बालक ने निडरता पूर्वक बताया कि उसका नाम मालोजी है और वह शिवाजी की हत्या करने आया था ।जब शिवाजी ने उससे कारण पूछा तो उसने बताया कि “ मैं एक गरीब घर से हूँ तथा मेरी माँ कई दिनों से भूरवी है । इसलिए अगर मैं आपकी हत्या कर दूँ तो आपका शत्रु सुभाग राय मुझे बहुत सारा धन देगा ।यह सुनकर तानाजी गुस्से में बोले - “ मुर्ख बालक ! धन से लोभ से तू छत्रपति शिवाजी का वध करने आया है ! अब मरने के लिए तैयार हो जा ? " इतने में मालोजी शिवाजी से बोला - " महाराज ! मैंने आपका वध करने की कोशिश की अत : निसंदेह मैं दण्ड के योग्य हूँ , लेकिन कृपा करके मुझे अभी के लिए जाने दीजिये । मेरी माँ भूरवी है वह जल्द ही मर जाएगी । माँ का आशीर्वाद लेकर मैं सुबह आपके सामने उपस्थित हो जाऊंगा । " बालक की बातें सुनकर तानाजी बोले - " हम तेरी बातो के धोखे में आने वाले नहीं है , दुष्ट बालक ! " बालक मालोजी बोला - " मैं एक मराठा हूँ सेनापति महोदय ! और आप बखूबी जानते हो कि मराठा कभी झूठ नहीं बोलते । ” इतना सुनकर शिवाजी ने उस बालक को जाने दिया ।दुसरे दिन सुबह जब राजदरबार में छत्रपति शिवाजी महाराज सिंहासन पर बैठे थे । तभी द्वारपाल एक सन्देश लेकर आया कि एक बालक महाराज से मिलना चाहता है । जब उसे अन्दर बुलाया गया तो यह वही बालक था जिसे कल रात शिवाजी ने माँ का आशीर्वाद लेने जाने दिया था ।महाराज के सामने आकर बालक बोला- “ मैं आपका अपराधी महाराज ! आपकी उदारता के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूँ । आप जो चाहे दण्ड दे सकते है । " शिवाजी ने सिंहासन से उठकर उस बालक को गले लगाते हुए कहा - तुम जैसे सच्चे मराठाओं को अगर मृत्यु दण्ड दे देंगे तो फिर जिन्दा किसे रखेंगे ? आजसे तुम हमारी सेना के सैनिक हो । " छत्रपति ने उसे बहुत सारा धन दिया तथा उसकी माँ की चिकित्सा के लिए राज वैद्य को भेजा गया ।
,🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯Tolerance of Shivaji. 

Veer Maratha Chhatrapati Shivaji is quite famous for giving forgiveness to his enemies.  One such incident.  Once Shivaji was sleeping in his bedroom.  It was night time .  A fourteen-year-old boy somehow managed to hide in his bedroom.  He came to kill Shivaji.  But Shivaji's trusted commander Tanaji had already seen it.  But still they let him go.  He wanted to know what this boy had come to do!  The boy took out the sword and was about to run on Shivaji that Tanaji grabbed his hand from behind.  During this, Shivaji also got sleepy. He asked that boy, who are you and why did you come here?  The child fearlessly told him that his name is Maloji and that he had come to kill Shivaji. When Shivaji asked him the reason, he said that "I am from a poor house and my mother has been bhurvi for many days."  Therefore, if I kill you, your enemy Subhag Rai will give me a lot of money. Hearing this, Tanaji angrily said - “Foolish boy!  Out of greed with money, you have come to kill Chhatrapati Shivaji!  Now ready to die?  "Then Maloji said to Shivaji -" Maharaj!  I tried to kill you, so of course I am worthy of punishment, but please let me go for now.  My mother is bhurvi she will die soon.  Taking the blessings of mother, I will appear before you in the morning.  Tanaji said after listening to the child's words - "We are not going to deceive you, wicked child!"  "Child Maloji said -" I am a Maratha commander sir!  And you know very well that Marathas never lie.  Hearing this, Shivaji let the child go. On the second morning, when Chhatrapati Shivaji Maharaj was seated on the throne in the court.  Then the gatekeeper brought a message that a child wants to meet the king.  When he was called in, it was the same boy whom Shivaji had allowed last night to take his mother's blessing. The boy came in front of Maharaj and said, "I am your criminal chef!  I thank you for your generosity.  You can punish whatever you want.  "Shivaji got up from the throne and hugged the child and said - If you punish the true Marathas like you, then who will be alive? From now on you are soldiers of our army." Chhatrapati gave him a lot of money and his mother  Raj Vaidya was sent for medical treatment.

29/5/2020 शिवाजी का महान चरित्र. ⚕️Great character of Shivaji.

शिवाजी का महान चरित्र. 

छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ महान योद्धा ही नहीं वरन एक चरित्रवान इंसान भी थे | उनकी वीरता की कई कहानिया आपसे सुनी होगी किन्तु आज हम आपको उनके ऊंचे चरित्र की दास्तान सुना रहें है | एक बार शिवाजी के वीर सेनापति ने कल्याण का किला जीता | हथियारों के जवीरे के साथ उनके हाथ अकूत संपत्ति भी लगी | एक सैनिक ने मुगल किलेदार की बहू को , जो दिखने में काफी सुंदर थी , उसके सामने पेश किया | वह सेनापति उस नवयौवना के सौंदर्य पर मुग्ध हो गया | सेनापति ने शिवाजी महाराज को बतौर नजराना उस महिला को भेंट करने की ठानी | वह नवयौवना को एक पालकी में बिठाकर शिवाजी महाराज के दरबार में पहुंचा | शिवाजी उस समय अपने सेनापतियों ते साथ शासन - व्यवस्था के संबंध में विचार - विमर्श कर रहे थे | युद्ध में जीतकर आए सेनापति ने शिवाजी को प्रणाम किया और कहा कि महाराज वह कल्याण से जीतकर लाई गई एक चीज को आपको भेंट करना चाहता है | यह कहकर उसने एक पालकी की ओर इंगित किया | शिवाजी ने ज्यों ही पालकी का पर्दा उठाया तो देखा की उसमें एक सुंदर मुगल नवयौवना बैठी हुई है | शिवाजी महाराज का शीश लज्जा से झुक गया और वह बोले , ' काश ! हमारी माता भी इतनी खूबसूरत होती तो मैं भी खूबसूरत होता । ' इसके बाद अपने सेनापति को डांटते हुए उन्होंने कहा कि तुम मेरे साथ रहते हुए भी मेरे स्वभाव के समझ नहीं सके | शिवाजी दूसरे की माता - बेटियों को अपनी मां के समान मानता है | अभी इनको ससम्मान इनकी माता के पास छोड़कर आओ | सेनापति शिवाजी के व्यवहार से काफी अचंभित हुआ | कहां तो वह अपने आपको इनाम का हकदार समझ रहा था और नसीब हुई तो सिर्फ फटकार लेकिन मुगल सूबेदार की बहू को उसके घर पहुंचाने के उसके पास कोई चारा नहीं था | मन ही मन उसने शिवाजी महाराज के चरीत्र को पहचाना और मुगल खेमे की महिला को उसके खेमे तक पहुंचा दिया | ऐसे थे महान छत्रपति शिवाजी महाराज और उनका चरित्र |

,⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️

Great character of Shivaji.

  Chhatrapati Shivaji Maharaj was not only a great warrior, but also a man of character.  Many stories of his bravery must have been heard from you, but today we are telling you the story of his elevated character.  Once the valiant commander of Shivaji won the fort of Kalyan.  Along with the jeweler of arms, he also had a lot of wealth.  A soldier presented the daughter-in-law of the Mughal fortress, who was quite beautiful in appearance.  The commander was enchanted by the beauty of the newborn.  Senapati decided to pay tribute to Shivaji Maharaj as that woman.  He seated the young man in a palanquin and reached Shivaji Maharaj's court.  At that time Shivaji was discussing with him his generals regarding governance.  The commander, who had won the battle, bowed down to Shivaji and said that he wants to present to you one thing brought by winning by welfare.  Saying this, he pointed to a palanquin.  As soon as Shivaji lifted the curtain of the palanquin, he saw that a beautiful Mughal young lady is sitting in it.  Shivaji Maharaj's head bowed with shame and he said, 'Alas!  Had our mother been so beautiful, I would have also been beautiful.  After this, while scolding his general, he said that you could not understand my nature even while living with me.  Shivaji treats the other's parents and daughters as his mother.  Now leave them with respect to their mother and come.  Senapati was quite surprised by Shivaji's behavior.  Where he thought he deserved the reward and if he was lucky, he was reprimanded, but he had no choice but to take the daughter-in-law of the Mughal Subedar to his house.  In his mind he recognized Shivaji Maharaj's charitra and brought the lady of the Mughal camp to his camp.  Such was the great Chhatrapati Shivaji Maharaj and his character.

29/5/2020 शिवाजी की गुरुभक्ति ♎Guruji's devotion to Shivaji.

शिवाजी की गुरुभक्ति 


.समर्थ गुरु रामदास का शिवाजी के प्रति अधिक स्नेह देख उनके अन्य शिष्य सोचते थे कि शिवाजी के राजा होने से गुरु रामदास का उनके प्रति अधिक स्नेह है । आखिर एक दिन समर्थ गुरु ने अपने शिष्यों की इस गलत फहमी को दूर करने का निश्चय किया । एक दिन समर्थ गुरु रामदास अपने शिष्यों के साथ जंगल के रास्ते गुजर रहे थे । तभी अचानक उनके पेट में दर्द शुरु हो गया । सभी शिष्य गुरुदेव के दर्द को लेकर बहुत परेशान थे । तब शिवाजी ने पूछा ' इसका कोई इलाज नहीं है क्या गुरुदेव ? " समर्थ गुरु बोले - " शिवा ! इलाज तो है लेकिन वो तुम्हारे में से किसी के बस का नहीं है । " यह सुनकर सभी शिष्य एक स्वर में बोले - “ गुरुदेव ! आप बताइए , हम आपका इलाज जरुर करेंगे । " तब समर्थ गुरु बोले अगर शेरनी के दूध की व्यवस्था हो सके तो मेरा दर्द दूर हो सकता है । " यह सुनते ही सभी शिष्य पीछे हट गये । लेकिन शिवाजी ने साहस से आगे बढ़कर अपने गुरु का पात्र लेकर जंगल की ओर निकल गये । बहुत देर तक जंगल में भटकने के बाद शिवाजी ने देखा कि एक गुफा में गुर्राने की आवाज़े आ रही है । जब शिवाजी ने अन्दर जाकर देखा तो पाया कि एक शेरनी अपने बच्चों को दूध पिला रही है ।शिवाजी शेरनी से प्रार्थना करने लगे कि - " हे माँ ! मैं यहाँ तुम्हे या तुम्हारे बच्चों को नुकसान पहुँचाने नहीं आया बल्कि अपने गुरुदेव के पेट दर्द को दूर करने के लिए मुझे तुम्हारे थोड़े से दूध की आवश्यकता है । इसलिए कृपा करके मुझे दूध लेने दे 1 " इतना सुनकर शेरनी शिवाजी के पास आकर उनका पैर चाटने लगी । शिवाजी ने दूध निकाल लिया और शेरनी को प्रणाम करके चल दिए ।जब शिवाजी समर्थ गुरु के पास पहुंचे तो गुरुदेव बोले ' देवा ! मुझे पता था । शिवा दूध लेकर जरुर आएगा । मेरा कोई पेट दर्द नहीं हो रहा है , ये सब तो तुम्हारी परीक्षा लेने के लिए एक नाटक किया मैंने । अब समझे मुझे शिवा से अधिक स्नेह क्यों है ! " सभी शिष्यों ने अपने सिर झुका लिए । 

,♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♓♓♓♓♓♓♓

Guruji's devotion to Shivaji.

 Seeing the affection of Guru Ramdas more towards Shivaji, his other disciples thought that Guru Ramdas had more affection for him than Shivaji being king.  Finally one day the able Guru decided to remove this misconception of his disciples.  One day Samarth Guru Ramdas was passing through the jungle with his disciples.  Suddenly, his stomach started to ache.  All the disciples were very upset about Gurudev's pain.  Shivaji then asked 'Is there no cure for it, Gurudev?  "Samarth Guru said -" Shiva!  There is a cure, but it is not for any of you.  "Hearing this, all the disciples said in one voice -" Gurudev! You tell us, we will definitely treat you. "Then Samarth Guru said if the lioness milk can be arranged then my pain can be relieved.  "On hearing this, all the disciples retreated. But Shivaji proceeded with courage and went towards the forest with the character of his Guru. After wandering in the forest for a long time, Shivaji saw that the sound of growling in a cave.  When Shivaji went inside and saw that a lioness was feeding her children, Shivaji started praying to the lioness that - "O mother!  I did not come here to harm you or your children, rather I need some milk from you to relieve my Gurudev's stomach ache.  So please let me take milk 1 "Hearing this, the lioness came to Shivaji and licked his leg. Shivaji took out the milk and bowed to the lioness. When Shivaji reached Samarth Guru, Gurudev said 'Deva! I knew  . Siva will surely come with milk. I am not having any stomach ache, I did a drama to test you. Now understand why I have more affection than Shiva! "All the disciples bowed their heads.  11

29/5/2020 शिवाजी को बुढ़िया की सीख SHIVAJI LEARNT FROM OLD LADY

प्रेरक प्रसंग -5
 .शिवाजी को बुढ़िया की सीख 
.एक बार शिवाजी युद्ध के दौरान बुरी तरह से थक गये । आस - पास कुछ न देख वह एक वनवासी बुढ़िया के घर में जा घुसे । बहुत भूख लगी थी अत : उन्होंने कुछ खाने के लिए माँगा । सैनिक समझाकर बुढ़िया ने उनके लिए प्रेम पूर्वक भात पकाकर एक पत्तल पर परोस दिया ।शिवाजी को भूख जोर से लगी थी अत : उन्होंने जल्दबाजी में भात के बीच में हाथ दे मारा और अपनी अंगुलियाँ जला बैठे । यह देखकर बुढ़िया बोली- “ सैनिक ! दिखने में तो तू समझदार दिखाई देता है फिर भी मुर्व शिवाजी की तरह गलती कर रहा है ! " यह सुनकर शिवाजी के कान खड़े हो गये । वह बोले - " माई ! शिवाजी ने ऐसी क्या गलती की जो आप उनको मुर्व बोल रहे हो और मेरी गलती बताने की भी कृपा करें । " बुढ़िया बोली - " सैनिक ! जिस तरह तू किनारे की ठंडी भात खाने के बजाय बीच में अपना हाथ डालकर अपनी अंगुलियाँ जला रहा है उसी तरह शिवाजी भी पहले छोटे - छोटे किलों को जीतकर अपनी शक्ति बढ़ाने के बजाय बड़े किलो पर धावा बोलकर मुंह की खाता है । इसीलिए मैंने तुझे शिवाजी की तरह मुर्व कहा । " अब शिवाजी को अपनी हार का कारण समझ आ चूका था । उन्होंने पहले छोटे - छोटे किलो को जीतकर अपनी शक्ति बढ़ाना शुरु कर दिया और बड़े - बड़े किले भी फतह कर लिए । शिवाजी को बुढ़िया की सीख काम आई ।
♋♋♋♋♋♋♋♋♋♋♋♋♋♋♋♋♋Motivational Context-5. 

Shivaji learns old age. 

Once Shivaji got badly tired during the war.  Seeing nothing nearby, he entered the house of a forest dweller.  He was very hungry so he asked for something to eat.  After convincing the soldier, the old lady cooked the rice for him lovingly and served it on a plate. Shivaji was hungry, so he hurriedly gave his hand in the middle of the rice and burned his fingers.  Seeing this the old lady said- “Soldier!  You appear sensible in appearance, yet Merva is making mistakes like Shivaji!  "Hearing this, Shivaji's ears widened. He said -" Mai!  What kind of mistake did Shivaji make that you are saying to him freely and please also tell me my mistake.  "Old lady -" soldier!  Just like you are burning your fingers by putting your hand in the middle instead of eating cold rice on the shore, similarly Shivaji also eats mouth by attacking small kilos by winning small forts first.  That is why I called you Merv like Shivaji.  "Now Shivaji understood the reason for his defeat. He first started increasing his power by conquering small kilos and also conquered the big forts. Shivaji learned the old age.

29/5/2020 Motivational The self-respect of Bal Shivaji. बाल शिवाजी का स्वाभिमान .

प्रेरक प्रसंग -6 .

बाल शिवाजी का स्वाभिमान .

शिवाजी महाराज के पिता का नाम शाह जी और माता का नाम जीजाबाई था . पिता शाहजी बीजापुर दरबार के कृपापात्र दरबारी थे .शाहजी चाहते थे कि उनका पुत्र बीजापुर दरबार का सेवक बने जब शिवाजी आठ वर्ष के थे उनके पिता उन्हें दरबार दिखाने ले गए उन्होंने सोचा शिवा दरबार की शान शौकत से प्रभावित हो जायेगा पर बालक शिवा पर माता जीजाबाई दुवारा बचपन से रामायण महाभारत , और पुराणों की सुनाई गई वीर गाथाओं का प्रभाव था .बालक शिवा बिना किसी से प्रभावित हुए पिता के साथ ऐसे चलते गए जैसे साधारण मार्ग पर जा रहे हो . नवाब के सामने पहुचकर पिता ने नवाब का झुककर अभिवादन किया और शिवा को कहाँ - ' बेटा ! बादशाह को सलाम करो ' बालक ने पिता की और देखा और खा बोला- ' बादशाह मेरे राजा नहीं हैं . मैं इनके सामने सिर नहीं झुका सकता.'दरबार में सनसनी फैल गई . नवाब बालक की ओर घूरकर देखने लगा ; किन्तु शिवा ने सिर नहीं झुकाया शाहजी ने नवाब से प्रार्थना की- ' शाहंशाह ! क्षमा करें.यह अभी नादान हैं और बालक को लेकर घर आ गए घर आने पर शाहजी ने शिवा को डाटा , तब शिवा ने उत्तर दिया- ' मेरा मस्तक केवल तुलजा भवानी और आपको छोड़कर किसी की सामने नहीं झुक सकता ' . 

,♉🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆♉


Motivational context-6. 
The self-respect of Bal Shivaji. 

Shivaji Maharaj's father's name was Shah ji and mother's name was Jijabai.  Father Shahji was a favored courtier of the Bijapur court. Shahji wanted his son to be a servant of the Bijapur court when Shivaji was eight years old. His father took him to show him the court.  Duvara was the influence of the heroic stories narrated from childhood, Ramayana, Mahabharata and Puranas. Balak Shiva walked with his father as if he was going on a simple path without being influenced by anyone.  Reaching in front of the Nawab, the father bowed down to the Nawab and shouted to Shiva - 'Son!  Salute the king, 'the child looked at the father and said,' The king is not my king.  I cannot bow my head in front of them. 'A sensation spread in the court.  The Nawab stared at the child and looked;  But Shiva did not bow his head, Shahji prayed to the Nawab - 'Shahshah!  Sorry. It is immature now and upon coming home with the child, Shahaji gave the data to Shiva, then Shiva replied - 'My forehead cannot bow in front of anyone except Tulja Bhavani and you'.  

29/5/2020 शिवाजी के निर्भयता fearless Shivaji

प्रेरक प्रसंग -7
 शिवाजी के निर्भयता

 एक प्रसिद्ध किस्सा है , शिवाजी महाराज के साहस का । यह उस समय की बात है , जब पुणे के करीब नचनी गांव में एक भयानक चीते का आतंक छाया हुआ था । वह चीता अचानक ही कहीं से हमला करता था और जंगल में ओझल हो जाता । सभी डरे हुए गांव वाले अपनी समस्या लेकर शिवाजी के पास पहुंचे और विनती करते हुए कहा- हमें उस भयानक चीते से बचाइए , महाराज । वह अबतक ना जाने कितने बच्चों को मार चुका है । ज्यादातर वह चीता तब हमला करता है , जब हम सब सो रहे होते हैं । महाराज शिवाजी ने धैर्यपूर्वक ग्रामीणों की समस्या सुनी और उन्हें ढाढ़स बंधाते हुए कहा- आप लोग निश्चित रहे , किसी बात की चिंता मत करिए , मैं यहां आपकी मदद करने के लिए ही हूं । फिर शिवाजी अपने सिपाहियों यसजी और कुछ सैनिकों के साथ जंगल में चीते को मारने के लिए निकल पड़े । बहुत ढूंढने के बाद जैसे ही चीता सामने आया , सैनिक डर के मारे पीछे हट गए पर शिवाजी और यसजी बिना डरे ही चीते पर टूट पड़े और पलक झपकते ही उस मार गिराया ।

✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️


Inspirational Episode 7

 Shivaji's fearlessness

This is a famous anecdote of the courage of Shivaji Maharaj.  It was at that time that a terrible leopard terror came to light in Nachni village near Pune.  The cheetah suddenly attacked from somewhere and would disappear into the forest.  All the scared villagers came to Shivaji with their problems and pleaded, "Save us from that terrible leopard, Maharaj."  He has not yet killed how many children.  Mostly that cheetah attacks when we are all sleeping.  Maharaj Shivaji patiently listened to the problems of the villagers and while tying them up, said - you guys are sure, don't worry about anything, I am here to help you.  Shivaji then set out in the jungle with his soldiers Yesji and some soldiers to kill the leopard.  As soon as the cheetah came out after finding a lot, the soldiers retreated in fear, but Shivaji and Yesji broke on the leopard without getting scared and shot him in the blink of an eye.