Saturday, May 30, 2020

31/5/2020 AAJ KA DIN आज का दिन Today's special

रविवार , 31 मई , 2020 : युगाब्द 5122 ज्येष्ठ शुक्ल 9 वि . 2077

 सुविचार। 

परिस्थिति से पलायन समस्या का समाधान नहीं

🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️

गणित

यथा शिखा मयूराणां , नागानां मणयो यथा ।
तद् वेदांगशास्त्राणां , गणितं मूर्ध्नि वर्तते ॥
— वेदांग ज्योतिष
( जैसे मोरों में शिखा और नागों में मणि का स्थान सबसे उपर है, वैसे ही सभी वेदांग और शास्त्रों मे गणित का स्थान सबसे उपर है । 

⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️⚱️

कविता

इसमें कोई शक नहीं हैं उपलब्धि हजार , 

चुनौतियों के भी लगे हैं लेकिन अंबार । 

हैं लेकिन अंबार लगाते घात विदेशी , 

और बड़े आघात कर रहे नेता देसी ।

 छुपा किसी में चीन पाक है बैठा किसमें , 

कर पाए पहचान तभी जीतोगे इसमें ! 


⚱️🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮⚱️

मिकी बोलता है..

पहली बार मिकी माउस को दुनिया ने बोलते हुए सुना।

 आज ही के दिन 1929 में पहली बार कार्टून कैरेक्टर मिकी माउस को लोगों ने एनिमेटेड शॉर्ट फिल्मद कार्निवल किड में बोलते सुना । मिकी माउस को वाल्ट डिज्नी और यूबी इववर्स ने रचा था । जिसे वैश्विक स्तर पर जबरदस्त ख्याति मिली और यह आज तक लोकप्रिय है ।

🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️

देश देशांतर


पेरू में आए विनाशकारी भूकंप ने ले ली थी 70 हजार की जान |

आज ही के दिन 1970 में पेरू में आए विनाशकारी भूकंप के कारण 70 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई । साथ ही करीब डेढ़ लाख लोग घायल हुए । रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.9 मापी गई । इसमें बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ ।

☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️

महान आत्मा

लोक कल्याण का पर्याय बनी रहीं वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर .

http://rssyear.blogspot.com/2020/05/may-31-birthday-friar-rajmata-ahalyabai.html

एचटीटीपी://रस्सियार.ब्लागस्पाट.कॉम/2020/05/मई-31-बर्थडे-फ्रीजर-राजमाता-अहल्याबाई.हटम्ल

आज ही के दिन 1725 में अहिल्याबाई होल्कर का जन्म महाराष्ट्र के अहमदनगर के चौंढी गांव में हुआ । जब स्त्री शिक्षा न के बराबर थी उस वक्त उन्होंने पढ़ना लिखना सीखा । खांडेराव होल्कर से शादी हुई और वे मालवा आ गईं । 1754 में कुम्हेर के युद्ध में पति को खो दिया और उसके बाद बेटे की भी मृत्यु हो गई । 1767 में इंदौर की शासक बनी । कई बार युद्ध में अपनी सेना का नेतृत्व किया । कई जगह पर मदिर , किले , सड़कें , धर्मशालाएं बनवाई और अन्य लोककल्याण के कार्य किए । 17 अगस्त 1795 को निधन हो गया ।

☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️

🗿शांति.

 शांति हमें असीम ऊर्जा से भर देती है । यह हमारे अंतःकरण में सकारात्मक विचारों का स्त्रोत प्रस्फुटित करती है । हमारे भावों को पावन करती है । शांति के द्वारा ही शुचिता के विचार पोषित होते हैं । शाति अहिंसा के लिए उद्वेलित करती है । हमें दया और प्रेम के मार्ग की ओर उन्मुख करती है । शांति से ही संपन्नता का आगमन होता है |

महान हिमालय की महानता उसकी उन्नत पर्वत श्रृंखलाएं नहीं , उसकी रजत सदृश आभा नहीं , उसका विस्तार नहीं , उसका विराट स्वरूप नहीं , अपितु हिमालय की महानता उसका शांत स्वरूप है । उसकी गांभीर्यता है । उसकी विनम्रता है । मानव अथवा पशु सभी हिमालय की गोद में शांति का अनुभव करते हैं । वह शांति जिसकी प्राप्ति के लिए सभी भटकते रहते हैं । शांति की खोज निश्चित ही देवत्व की खोज है । ईश्वर को शांति प्रिय है । जिसे शांति प्रिय है वह ईश्वर का कृपापात्र है । शांति का भाव बंधुत्व के भाव को जन्म देता है । 

जहां शांति है वहां राग - द्वेष , असहिष्णुता , बैर , दुख कुछ भी नहीं है । इससे हदय में अनुराग उत्पन्न होता है । मानवीयता प्राण पाती है । शांति जहां हैं वहां संघर्ष कभी नहीं होते । हमारे तमाम महापुरुषों ने शांति की खोज में अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा लगा दिया । उन्होंने शांति के लिए सारे वैभव त्याग दिए । शांति सबसे बड़ा सुख है । उसके समक्ष महलों का आनंद भी धूल समान है । महात्मा बुद्ध ने शांति की खोज एवं विश्व शांति के लिए अपना सारा जीवन होम कर दिया । उनके अमृतमयी उपदेशों में कहा गया है कि , ' हजारों खोखले शब्दों से अच्छा वह एक शब्द है जो शांति लाए । ' अर्थात संवाद वही उत्तम है जो शांति का मार्ग प्रशस्त करे , जो शांति तक पहुंचाए । महावीर स्वामी ने भी कहा है कि , ' हम शांति से जिएं और दूसरों को भी शाति से जीने दें । यही हम सबके जीवन का सिद्धांत होना चाहिए । यही विश्व कल्याण का मंत्र है । विश्व का मंगल शांति के मार्ग से ही संभव है । 

====================================


Sunday, May 31, 2020: UT 5122 Jiilde Shukla 9 V. 2077
 thoughts of the day

 No solution to the displacement


🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️

mathematics.

 Such as Shikha Mayuranam, Naganam Manayo.
 Then Vedangashastranam, Mathematics, Murthannivarte
 - Vedang Astrology
 (Just as Shikha in peacocks and Mani occupy the top position in the serpents, similarly in all Vedangs and Shastras, Mathematics is at the top.

)

🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮


POEM

There is no doubt that there are thousands of achievements, challenges have also started.  But the ambush foreigners, and the leaders who are making a big shock, Desi.  China is sitting in someone hidden in whom, you will be able to win recognition only in it!  


🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮
Mouse is talking ..

Mickey Mouse was heard by the world for the first time. 

 Today, in 1929, for the first time, the cartoon character Mickey Mouse was heard speaking in the animated short film Carnival Kid.  Mickey Mouse was composed by Walt Disney and UB Ivers.  Which got tremendous fame globally and is popular till date.

💊🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️🛢️
Desh Videsh

A devastating earthquake in Peru took 70 thousand lives.
 On this day, a disastrous earthquake in Peru killed more than 70 thousand people.  Also, about one and a half million people were injured.  Its intensity on the Richter scale measured 7.9.  There was massive property damage.
☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️
Glorious Soul

Veerangana Ahilyabai Holkar, who was synonymous with public welfare. 

Http: //rssiar.blagspot.com/2020/05/May-31-Birthday-Freezer-Rajmata-AhalyaBai.html

Ahilyabai Holkar was born on the same day in 1725 in Chowndi village in Ahmednagar, Maharashtra.  She learned to read and write when the woman had little education.  Khanderao Holkar married and moved to Malwa.  Lost her husband in the Battle of Kumher in 1754, and the son also died thereafter.  Became the ruler of Indore in 1767.  Many times led his army into battle.  Made temples, forts, roads, dharamshalas and other folk welfare works at many places.  Died on 17 August 1795.
☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️
Peace.  

Peace fills us with limitless energy.  It instills a source of positive thoughts in our conscience.  Sanctifies our feelings.  Thoughts of purity are nurtured only by peace.  Shati exhorts for non-violence.  Directs us towards the path of mercy and love.  Only through peace comes prosperity.  The greatness of the great Himalayas is not its advanced mountain ranges, not its silver-like aura, not its expansion, not its great form, but the greatness of the Himalayas is its quiet form.  He has seriousness.  He has humility.  Humans or animals all experience peace in the lap of the Himalayas.  The peace for which everyone keeps wandering.  The search for peace is definitely a search for divinity.  God loves peace  The one who loves peace is a blessing to God.  The sense of peace gives rise to a sense of brotherhood.  Where there is peace there is nothing but rage, intolerance, hatred, sorrow.  This gives rise to affection in Haday.  Humanity attains life.  Where peace is there conflicts never occur.  All our great men have spent important part of their life in search of peace.  He gave up all his glory for peace.  Peace is the greatest happiness.  The joy of palaces is like dust before him.  Mahatma Buddha made his entire life home to search for peace and world peace.  His Amritamayi sermons say, 'Better than a thousand hollow words is a word that brings peace.  'That is, dialogue is the best that paves the way to peace, which leads to peace.  Mahavir Swami has also said, 'May we live in peace and let others also live in peace.  This should be the principle of life for all of us.  This is the mantra of world welfare.  The world's Mars is possible only through the path of peace.  

No comments:

Post a Comment