Saturday, May 30, 2020

30/5/2020. LOCKDOWN SPECIAL

अनलॉक 1 के होंगे तीन फेज
फेज 1

8 जून के बाद ये जगहें खुल सकेंगी
* धार्मिक स्थल/इबादत की जगहें.
* होटल, रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी से जुड़ी सर्विसेस.
* शॉपिंग मॉल्स.
स्वास्थ्य मंत्रालय इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी करेगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से हो सके.
फेज 2
* राज्य सरकार से सलाह लेने के बाद स्कूल, कॉलेज, एजुकेशन, ट्रेनिंग और कोचिंग इंस्टिट्यूट खुल सकेंगे.
* शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला राज्य सरकारें संस्थानों से जुड़े लोग और बच्चों के माता-पिता से बातचीत पर कर सकती है.
* राज्य सरकार से फीडबैक मिलने के बाद इन संस्थानों को खोलने का फैसला जुलाई में लिया जा सकता है. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी करेगा.
फेज 3
निम्नलिखित गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए स्थिति का आंकलन करके फैसला लिया जाएगा.
* इंटरनेशनल फ्लाइट्स.
* मेट्रो रेल.
* सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और इन जैसी जगह.
*सोशल, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट, एकेडमिक, कल्चरल फंक्शंस, धार्मिक समारोह और बाकी बड़े जश्न पर फैसला हालातों का जायजा लेने के बाद किया जाएगा.

#################################

Unlock 1 will have three phases
 Phase 1

 These places will open after 8 June
 * Religious sites / places of worship.
 * Hotel, Restaurant and Hospitality related services.
 * Shopping malls.
 The Health Ministry will issue a standard operating procedure for this so that social distancing can be followed properly.
 Phase 2
 * After consulting the state government, schools, colleges, education, training and coaching institutes will be opened.
 * State governments may decide to open educational institutions on the basis of interaction with the parents and children of the institutions.
 * After receiving feedback from the state government, the decision to open these institutions can be taken in July.  For this, the Ministry of Health will issue a standard operating procedure.
 Phase 3
 To resume the following activities, the situation will be decided by assessing the situation.
 * International flights.
 * Metro Rail.
 * Places like cinema hall, gym, swimming pool, entertainment park, theater, bar, auditorium, assembly hall and in.
 * Social, political, sports entertainment, academy, cultural functions, religious ceremonies and other big celebrations will be decided after taking stock of the situation.

No comments:

Post a Comment