Sunday, May 31, 2020

1june 2020 TODAY'S SPECIAL DAY OF THE WORLD आज का पावन दिन

Yugabd 5122 Monday, June 1, 2020: Jyeshtha Shukla 10 V. 2077!

Thought of the day

Peace opens the door to prosperity
🌏🌏🌏🌏🌏🗻🗻🗻🗻🗻🌏🌏🌏🌏🌏🌏🌏
Shlok :
salutationslaya nityam vriddhopsavein.  Chatwari Tasya Vardhante Ayurvedavidyashobalam.

Meaning :These four things increase in age, learning, fame and strength for men who worship everyone and serve the elders regularly.
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍

Energy.
'Strength of the mind.
Michelle Obama, who was the first woman of America, does not, nor can solve all problems simultaneously. History is witness that courage inspires others and hope finds its way in life itself. In fact, the bigger the problem, the more space we give it to our mind. There is also a problem that we see bad things first, good later. Each winner has a story to deal with challenges. They feel fear too, but they learn to counter it. If such a situation has come before us, then instead of running away from it, peep inside yourself, introduce restraint, discipline and sophisticated thinking and move towards ending the root of the problem. Wadsworth, the famous English poet, speaks of a big address in one of his poems, 'We are so immersed in the world that we do not receive anything from nature, from that nature which is our own. Ninety-nine days, he spends all his life in the transaction of the world. 'Every century, an epidemic has endangered human life. The history of the plague is before us. The disease of the Black Death in the mid-15th century changed the map of Europe, but at that time there was a search for light among the half. Many socio-economic and life-long changes took place, methods of thinking - understanding and governance were made more democratic, scientific and based on values ​​of life. Will we have a human economy to save the world standing in the face of the Corona epidemic, tomorrow will be the same as today.
🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🛄🚹🚹🚹🚹
Poem

Hazratganj is ready to open again,
so that you do not have any food in your mind,
eat some food and eat it,
if you are not alert,
brother will suffer yourself!
You will start to meet immediately,
you will start to meet,
then the door will open in trouble.
🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺
Who is Elon Musk & NASA

७Startup King Elon Musk was born on June 28, 1971 in Pretoria. Allen had to leave South Africa to enroll at Ontario-based Queens University. Allen earned a Bachelor degree in Physics and Business. He went to Stanford University for further studies. Allen created a company called Zip-2 that manufactured online publishing software. Alan sold the company Zip-2 in 1999 to computer maker Compaq. In 2002, he laid the foundation stone of the SpaceX company. In 2004, he became CEO of Tesla. Elon Musk, who lives in Los Angeles, has US, Canada, South Africa citizenship. Alan has done three weddings. They have five children. When Musk revealed his plan to launch SpaceX's Falcon Heavy Rocket in orbit on Mars, almost everyone called him cynical and paranoid.
🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁 🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁

Mass murder in Nepal's palace.
On this day in 2001, the King of Nepal Virendra, Rani Aishwarya and seven other members of the royal family were shot dead by Prince Dipendra in the mass murder in the palace of Nepal. Later Deepender shot himself as well.

📫📫📫📫📫📫📫📫📫📫📫📫📫📫📫📫
Country - Overseas.

Deccan Queen, the country's first deluxe train.

In 1930, Deccan Queen, the country's first deluxe train started. It was run between Mumbai and Pune. At that time it had seven coaches. Initially it had only first and second class.

🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺
Ladies special

Nargis became immortal from Mother India.
Today, Nargis was born in Calcutta in 1929. The real name was Fatima Rashid. Played as an elderly woman in Mother India at the age of 28, her best films include Awara, Shree 420, Raat Aur Din, Barsaat, Andaaz. He was awarded the Padma Shri. Became a Rajya Sabha MP in 1980. At the National Awards, Nargis Dutt Award is given to the best film made on National Integration every year. He died due to cancer on 3 May 1981.
⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰⛰
युगाब्द 5122 सोमवार , 1 जून , 2020 : ज्येष्ठ शुक्ल 10 वि . 2077 !
सुविचार
शांति से ही समृद्धि का द्वार खुलता है
🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹🚹
सुभाषित श्लोक 
अभिवादनशीलस्य नित्यं वृद्धोपसेविनः । 
चत्वारि तस्य वर्धन्ते आयुर्विद्यायशोबलम्।।om  ।। 

अर्थ:सभी को प्रणाम करने वालों तथा वृद्धों की नित्य सेवा करने वाले पुरुषों की आयु , विद्या , यश और बल ये चार वस्तुएँ बढ़ती हैं ।
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍
कविता
खुलने को तैयार है फिर से हजरतगंज ,
ताकी मन में आपके रहे न कोई रंजा
रहेन कोई रंज खाइए चाट - मलाई ,
यदि ना रहे एलर्ट स्वयं भुगतोगे भाई !
निकल पड़े जो आप एकदम मिलने - जुलने ,
लग जाएंगे द्वार मुसीबत के तब खुलने ।

🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺🇦🇺
कौन हैं एलन मस्क व नासा
स्टार्टअप किंग एलन मस्क का जन्म 28 जून , 1971 को प्रिटोरिया में हुआ था । ओंटारियो स्थित क्वींस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए एलन को दक्षिण अफ्रीका छोड़ना पड़ा । एलन ने फिजिक्स और बिजनेस में बैचलर डिग्री हासिल की । आगे की पढ़ाई के लिए वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए । एलन ने जिप -2 नाम से एक कंपनी बनाई जो ऑनलाइन पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर बनाती थी । एलन ने 1999 में कंपनी जिप -2 , कप्यूटर बनाने वाली कंपनी कॉम्पैक को बेच दी । 2002 में उन्होंने स्पेसएक्स कंपनी की आधारशिला रखी । 2004 में वह टेस्ला के सीईओ बन गए । लॉस एंजेल्स में रहने वाले एलन मस्क के पास यूएस , कनाडा , साउथ अफ्रीका की नागरिकता है । एलन ने तीन शादियां की हैं । उनके पांच बच्चे हैं । मस्क ने जब मंगल ग्रह की कक्षा में स्पेसएक्स के फॉल्कन हैवी राकेट को लांच करने से जुड़ी योजना का खुलासा किया तो लगभग हर व्यक्ति ने उन्हें सनकी और पागल कहा था ।

🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁🦁🐯🐯🐯🐯
नेपाल के राजमहल में सामूहिक हत्याकांड।
आज ही के दिन 2001 में नेपाल के राजमहल में हुए सामूहिक हत्याकांड में नेपाल नरेश वीरेंद्र , रानी ऐश्वर्या और शाही परिवार के अन्य सात सदस्यों की राजकुमार दीपेंद्र ने गोली मारकर हत्या कर दी थी । बाद में दीपेंद्र ने खुद को भी गोली मार ली ।

🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄🛄
देश - विदेश

देश की पहली डीलक्स ट्रेन डेक्कन क्वीन

आज ही के दिन 1930 में देश की पहली डीलक्स ट्रेन डेक्कन क्वीन की शुरुआत हुई । इसे मुंबई और पुणे के मध्य चलाया गया । उस समय इसमें सात कोच थे । शुरुआत में इसमें सिर्फ प्रथम और द्वितीय श्रेणी थी ।
🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺🚺
नारी व महानारी

मदर इंडिया से अमर हो गईं नरगिस

आज ही 1929 में नरगिस का जन्म कलकत्ता में हुआ । वास्तविक नाम फातिमा राशिद था । 28 साल की उम्र में मदर इंडिया में बुजुर्ग महिला का किरदार निभाया उनकी बेहतरीन फिल्मों में आवारा , श्री 420 , रात और दिन , बरसात , अंदाज प्रमुख हैं । उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया । 1980 में राज्यसभा सांसद बनी । राष्ट्रीय पुरस्कारों में हर साल राष्ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म को नरगिस दत्त पुरस्कार दिया जाता है । 3 मई 1981 को कैंसर के कारण निधन हो गया ।



🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐
☢☢ऊर्जा।☢☢
' 🪔🪔मन की मजबूती 🪔🪔

अमेरिका की प्रथम महिला रहीं मिशेल ओबामा ने नहीं होती , न ही एक साथ सभी समस्याएं हल हो सकती है । इतिहास गवाह है कि साहस दूसरों को प्रेरित करता है और आशा जिंदगी में अपना रास्ता स्वयं तलाश लेती है । दरअसल समस्या जितनी ही बड़ी होती है , उतनी बड़ी जगह उसे हम अपने मन में दे देते हैं । एक दिक्कत यह भी है कि हमें बुरी बातें पहले दिखती हैं , अच्छी बाद में । हर विजेता के पास चुनौतियों से निपटने की एक कहानी होती है । डर उन्हें भी लगता है , पर वे उसका मुकाबला करना सीख लेते हैं । हमारे सामने ऐसी स्थिति आ गई है तो उससे भागने के बजाय अपने अंदर झांकें , संयम , अनुशासन एवं परिष्कृत सोच का परिचय देते हुए समस्या के मूल को समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ें । अंग्रेजी के विख्यात कवि वड्सवर्थ ने अपनी एक कविता में बड़े पते की बात कहीं है , ' हम दुनिया में इतने डूबे हुए हैं कि प्रकृति से कुछ भी ग्रहण नहीं करते , उस प्रकृति से , जो हमारी अपनी है । निन्यानबे के फेर में , दुनिया के लेन - देन में अपनी सारी जिंदगी गुजार देते हैं । ' हर एक शताब्दी में किसी महामारी ने इंसानी जीवन को संकट में डाला है । प्लेग का इतिहास हमारे सामने है । 15 वीं शताब्दी के मध्य में आई ब्लैक डेथ की बीमारी ने यूरोप का नक्शा बदल दिया , लेकिन उस समय अधेरों के बीच रोशनी की तलाश हुई । अनेक सामाजिक - आर्थिक एवं जीवनगत बदलाव हुए , सोचने - समझने एवं शासन - व्यवस्थाओं तरीके अधिक लोकतांत्रिक , वैज्ञानिक एवं जीवनमूल्यों पर आधारित बनाए गए । क्या हम कोरोना महामारी के सामने खड़े विश्व को बचाने के लिए एक मानवीय अर्थव्यवस्था , कल भी आज जैसा ही होगा ।

No comments:

Post a Comment