Saturday, April 16, 2022

panchang 14/4/2022

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 14 अप्रैल 2022*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत संक्रांति पर्व - 2079 (गुजरात-2078)*
⛅ *शक संवत -1944*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत ऋतु* 
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - त्रयोदशी 15 अप्रैल प्रातः 03:55 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी सुबह 09:56 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*
⛅ *योग - वृद्धि सुबह 09:52 तक तत्पश्चात ध्रुव*
⛅  *राहुकाल - दोपहर 02:14 से शाम 03:48 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:21*
⛅ *सूर्यास्त - 18:56*
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - अंनग त्रयोदशी, संक्रांति (पुण्यकाल सूर्योदय से दोपहर 12:42 तक)*


💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷
🙏🏻 *यदि घर में देवी-देवताओं के चित्र लगे हों तो घर में कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से कई लाभ मिलते हैं। अगर घर में वास्तु के नियमानुसार सही दिशा में सही तरह से हनुमानजी की तस्वीर लगाई जाए तो कई लाभ हो सकते हैं।*
1⃣ *हनुमानजी बाल ब्रहमचारी है इसलिए उनकी तस्वीर बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। बेडरूम में लगाई गई हनुमानजी की तस्वीर शुभ फल नहीं देती।*
2⃣ *भगवान हनुमानजी की तस्वीर घर या दुकान में दक्षिण दिशा की ओर लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। क्योंकि हनुमानजी ने अपनी शक्तियों का प्रयोग दक्षिण दिशा की ओर दिखाया था।*


3⃣ *घर मे पंचमुखी, पर्वत उठाते हुए या राम भजन करते हुए हनुमानजी की तस्वीर लगाना सबसे अच्छा होता है। इससे घर के सभी दोष खत्म हो जाते हैं।*
4⃣ *उत्तर दिशा में हनुमानजी की तस्वीर लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली प्रत्येक नकारात्मक शक्ति को हनुमानजी रोक देते हैं। इससे घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है।*
5⃣ *जिस रुप में हनुमानजी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हो. ऐसी तस्वीर घर में लगाने से किसी तरह की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती।*
6⃣ *हनुमानजी की तस्वीर पर सिंदूर जरुर लगाना चाहिए। ऐसा न कर पाने पर सिंदूर का केवल तिलक भी किया जा सकता है। इससे सभी मनोकामनाएं जरुर पूरी होती हैं ।*              
🌷 *हनुमान जयंती* 🌷
🙏🏻 *धर्म ग्रंथों में हनुमानजी के 12 नाम बताए गए हैं, जिनके द्वारा उनकी स्तुति की जाती है। गीताप्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीहनुमान अंक के अनुसार हनुमानजी के इन 12 नामों का जो रात में सोने से पहले व सुबह उठने पर अथवा यात्रा प्रारंभ करने से पहले पाठ करता है, उसके सभी भय दूर हो जाते हैं और उसे अपने जीवन में सभी सुख प्राप्त होते हैं। वह अपने जीवन में अनेक उपलब्धियां प्राप्त करता है। हनुमानजी की 12 नामों वाली स्तुति इस प्रकार है-*
🌷 *स्तुति*
*हनुमानअंजनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:।*
*रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिंगाक्षोअमितविक्रम:।।*
*उदधिक्रमणश्चेव सीताशोकविनाशन:।*
*लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।*
*एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:।*
*स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत्।।*
*तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।*
*राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।*
🙏🏻 *इन 12 नामो से होती है हनुमानजी की स्तुति, जानिए इनकी महिमा*

🙏🏻  *हनुमान*
  *हनुमानजी का यह नाम इसलिए पड़ा क्योकि एक बार क्रोधित होकर देवराज इंद्र ने इनके ऊपर अपने वज्र का प्रहार किया था यह वज्र सीधे इनकी ठोड़ी (हनु) पर लगा। हनु पर वज्र का प्रहार होने के कारण ही इनका नाम हनुमान पड़ा ।*
🙏🏻  *लक्ष्मणप्राणदाता*
 *जब रावण के पुत्र इंद्रजीत ने शक्ति का उपयोग कर लक्ष्मण को बेहोश कर दिया था, तब हनुमानजी  संजीवनी बूटी लेकर आए थे। उसी बूटी के प्रभाव से  लक्ष्मण को होश आया था।इस लिए  हनुमानजी को लक्ष्मणप्राणदाता भी कहा जाता है ।*
🙏🏻  *दशग्रीवदर्पहा*
 *दशग्रीव यानी रावण और दर्पहा यानी धमंड तोड़ने वाला । हनुमानजी ने लंका जाकर सीता माता का पता लगाया, रावण के पुत्र अक्षयकुमार का वध किया साथ ही लंका में आग भी लगा दी ।इस प्रकार हनुमानजी ने कई बार रावण का धमंड तोड़ा था । इसलिए इनका एक नाम ये भी प्रसिद्ध है ।*
🙏🏻  *रामेष्ट*
 *हनुमान भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं । धर्म ग्रंथों में अनेक स्थानों पर वर्णन मिलता है कि श्रीराम ने हनुमान को अपना प्रिय माना है । भगवान श्रीराम को प्रिय होने के कारण ही इनका एक नाम रामेष्ट भी है ।*
🙏🏻 *फाल्गुनसुख*
 *महाभारत के अनुसार, पांडु पुत्र अर्जुन का एक नाम फाल्गुन भी है । युद्ध के समय हनुमानजी अर्जुन के रथ की ध्वजा पर विराजित थे । इस प्रकार उन्होंने अर्जुन की सहायता की । सहायता करने के कारण ही उन्हें अर्जुन का मित्र कहा गया है । फाल्गुन सुख का अर्थ है अर्जुन का मित्र ।*

🙏🏻  *पिंगाक्ष*
  *पिंगाक्ष का अर्थ है भूरी आंखों वाला ।अनेक धर्म ग्रंथों में हनुमानजी का वर्णन किया गया है । उसमें हनुमानजी को भूरी आंखों वाला बताया है । इसलिए इनका एक नाम  पिंगाक्ष भी है ।*
🙏🏻  *अमितविक्रम*
  *विक्रम का अर्थ है पराक्रमी और अमित का अर्थ है बहुत अधिक । हनुमानजी ने अपने पराक्रम के बल पर ऐसे बहुत से कार्य किए, जिन्हें करना देवताओं के लिए भी कठिन था । इसलिए इन्हें अमितविक्रम भी कहा जाता हैं ।*
🙏🏻  *उदधिक्रमण*
  *उदधिक्रमण का अर्थ है समुद्र का अतिक्रमण करने वाले यानी लांधने वाला । सीता माता की खोज करते समय हनुमानजी ने समुद्र को लांधा था। इसलिए इनका एक नाम ये भी है ।*
🙏🏻  *अंजनीसुत*
 *माता अंजनी के पुत्र होने के कारण ही हनुमानजी का एक नाम अंजनीसुत भी प्रसिद्ध है ।*
🙏🏻  *वायुपुत्र*
 *हनुमानजी का एक नाम वायुपुत्र भी है । पवनदेव के  पुत्र होने के कारण ही इन्हें वायुपुत्र भी कहा जाता है ।*
🙏🏻  *महाबल* 
  *हनुमानजी के बल की कोई सीमा नहीं हैं । इसलिए इनका एक नाम महाबल भी है ।*
🙏🏻  *सीताशोकविनाशन*
  *माता सीता के शोक का निवारण करने के कारण हनुमानजी का ये नाम पड़ा ।*
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺💐🌸🍁🙏🏻
~ *Today's Hindu Panchang* ~
  *Date - 14 April 2022*
  *Day - Thursday*
  *Vikram Samvat Sankranti festival - 2079 (Gujarat-2078)*
  *Shaka Samvat-1944*
  *ayan - answer*
  *season - spring season*
  * Month - Chaitra *
  *bird - shukla*
  * date - Trayodashi April 15 till 03:55 am, then Chaturdashi *
  * Nakshatra - Poorva Phalguni till 09:56 in the morning, then Uttara Phalguni *
  *Yoga-increase till 09:52 then Dhruva*
  *Rahukal - 02:14 in the morning to 03:48 in the evening*
  *sunrise - 06:21*
  *sunset - 18:56*
  *Dishashul - in the south direction*
  * Vrat festival details - Anag Trayodashi, Sankranti (Punyakal sunrise to 12:42 in the morning)*
  * - Brinjal happens by eating special packets. (Brahmavaivarta Purana, Brahma Khand: 27.29-34)*
  *you scripture*
  🙏🏻 * If there is happiness and peace in the house. ,
  1⃣ * Hanuman ji is a child celibate. There are pictures like light in dreams.*
  2⃣ * In the beginning of Hanuman ji, he should be handled well. Hanuman ji towards the southern direction of his powers.*
  3⃣ * before getting pregnant or applying Ramswaroop in the house. All the defects of the house are gone.*
  4⃣ * If the message comes in the direction, the reply will give negative reaction Hanuman ji will stop. Happiness and prosperity remain in the house.*
  5⃣ * Suddenly someone's crazy situation in the house for installation
  6⃣ * Sindoor should be finished on Hanumanji's picture. The vermilion can be partially removed. All wishes.*
  *Hanoman Jubal*
  🙏🏻 * ets. Huh. He achieves many different things in his life. 12 sports praise of Hanumanji as follows-*
  *praise*
  *HonomonAnjanisoonarvayuputro Mahabal:*
  *Rameshta: Falgunash: Pingakshao Amitvikram:..*
  *Uddhikramanschev SitashokVishan:.*
  *Lakshmanpranadata cha dasagrivasya darpaha.*
  * Iv dvadash namani kapindrasya mahatman:.*
  *Swapkale Prabodhe cha Yatra kale chaya: Pathet.*
  *Tasya sarvabhayam nasti rane cha vijay bhavet.*
  * Rajdwara gahvre cha bhairam nasti kadachan.*
  🙏🏻 * from these 12 names is the praise of Hanuman ji, the memory of youth *
  🙏🏻 *honomon*
    * This name of Hanumanji is under control once it is illuminated. Hanuman Hanuman because of the thunderbolt on Hanuman.
  🙏🏻 *Lakshmanpranadata*
   When Indrajit of Ravana transmitted power, Hanumanji was the Sanjeevani Booti. This will happen after Lakshman runs from Bugs' effect.
  🙏🏻 *Dashgrivadarpaha*
   *Dasgurvaikran and Darpahai business holder. Hanumanji gave the address of Sita Mata in Lanka, along with the killing of Akshay Kumar of Rains, he also gave his arrival in Lanka. That's why the name Brahma is also popular.
  🙏 *Rameshth*
   * Hanonaam is the supreme devotee of Shri Ram. Shriram has seen his dearest dearest friend. Because of being dear to Shri Ram, there is also a name Rameshta.
  *Falgunsukh*
   *According to the Mahabharata, Phalguna is also a name of Pandu's son Arun. During the war, the flag of Arjuna's chariot was enshrined. This kind of helped Arun. Arjun's friend asked to help. The meaning of Falgun happiness is Arun's friend.*
  *Pingaksha*
    * View with eyes in many dhams. Hanumanji is about to feel brown. That's why Vishal is also a name Pingaksha.*
  *Amitvikram*
    *Vikram means mighty and Amit means more. Hanumanji, on the strength of his blessings, asked many such aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa up it on the deities to do? Because of this Amitavikram too.
  🙏 *upliftment*
    *Uddhikraman means a fisherman. In search of Sita Mata, Hanumanji had sunk the sea. That's why it's also a huge name.
  🙏 *Anjanesut*
   Anjansut, a name of Hanumanji, is also famous due to being Mother Anjani.
  🙏 *air son*
   One of the names of Hanumanji is also the son of Vayu. Before calling.*
  🙏 *Mahabal*
    * There are limits to Hannoji's force. That's why the one name Maha is also Mahabal.
  🙏🏻 *Sitashokvinasana*
    *Mata Sita's Disabled Disabled Disabled
  

No comments:

Post a Comment