9 जून/पुण्यतिथि
बिरसा मुंडा
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारतभूमि पर ऐसे कई नायक पैदा हुए जिन्होंने इतिहास में अपना नाम स्वर्णाक्षरों से लिखवाया. एक छोटी सी आवाज को नारा बनने में देर नहीं लगती बस दम उस आवाज को उठाने वाले में होना चाहिए और इसकी जीती जागती मिसाल थे बिरसा मुंडा. बिरसा मुंडा ने बिहार और झारखंड के विकास और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम रोल निभाया.
अपने कार्यों और आंदोलन की वजह से बिहार और झारखंड में लोग बिरसा मुंडा को भगवान की तरह पूजते हैं. बिरसा मुण्डा ने मुण्डा विद्रोह पारम्परिक भू-व्यवस्था के जमींदारी व्यवस्था में बदलने के कारण किया. बिरसा मुण्डा ने अपनी सुधारवादी प्रक्रिया के तहत सामाजिक जीवन में एक आदर्श प्रस्तुत किया. उन्होंने नैतिक आचरण की शुद्धता, आत्म-सुधार और एकेश्वरवाद का उपदेश दिया. उन्होंने ब्रिटिश सत्ता के अस्तित्व को अस्वीकारते हुए अपने अनुयायियों को सरकार को लगान न देने का आदेश दिया था.
बिरसा मुंडा का जन्म 1875 में लिहतु , जो रांची में पड़ता है, में हुआ था. साल्गा गांव में प्रारंभिक पढ़ाई के बाद वे चाईबासा इंग्लिश मिडिल स्कूल(Chaibasa at Gossner Evangelical Lutheran Mission school) में पढने आए. सुगना मुंडा और करमी हातू के पुत्र बिरसा मुंडा के मन में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ बचपन से ही विद्रोह था.
बचपन में मुंडा एक बेहद चंचल बालक थे. अंग्रेजों के बीच रहते हुए वह बड़े हुए. बचपन का अधिकतर समय उन्होंने अखाड़े में बिताया. हालांकि गरीबी की वजह से उन्हें रोजगार के लिए समय-समय पर अपना घर बदलना पड़ा.
चाईबासा में बिताए चार सालों ने बिरसा मुंडा के जीवन पर गहरा असर डाला. 1895 तक बिरसा मुंडा एक सफल नेता के रुप में उभरने लगे जो लोगों में जागरुकता फैलाना चाहते थे. 1894 में आए अकाल के दौरान बिरसा मुंडा ने अपने मुंडा समुदाय और अन्य लोगों के लिए अंग्रेजों से लगान माफी की मांग के लिए आंदोलन किया.
1895 में उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया और हजारीबाग केन्द्रीय कारागार में दो साल के कारावास की सजा दी गयी. लेकिन बिरसा और उनके शिष्यों ने क्षेत्र की अकाल पीड़ित जनता की सहायता करने की ठान रखी थी और यही कारण रहा कि अपने जीवन काल में ही उन्हें एक महापुरुष का दर्जा मिला. उन्हें उस इलाके के लोग “धरती बाबा” के नाम से पुकारा और पूजा करते थे. उनके प्रभाव की वृद्धि के बाद पूरे इलाके के मुंडाओं में संगठित होने की चेतना जागी.
1897 से 1900 के बीच मुंडाओं और अंग्रेज सिपाहियों के बीच युद्ध होते रहे और बिरसा और उसके चाहने वाले लोगों ने अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया. अगस्त 1897 में बिरसा और उसके चार सौ सिपाहियों ने तीर कमानों से लैस होकर खूंटी थाने पर धावा बोला. 1898 में तांगा नदी के किनारे मुंडाओं की भिड़ंत अंग्रेज सेनाओं से हुई जिसमें पहले तो अंग्रेजी सेना हार गयी लेकिन बाद में इसके बदले उस इलाके के बहुत से आदिवासी नेताओं की गिरफ़्तारियां हुईं.
जनवरी 1900 में जहाँ बिरसा अपनी जनसभा संबोधित कर रहे थे, डोमबाड़ी पहाड़ी पर एक और संघर्ष हुआ था, जिसमें बहुत सी औरतें और बच्चे मारे गये थे. बाद में बिरसा के कुछ शिष्यों की गिरफ़्तारी भी हुई थी. अंत में स्वयं बिरसा 3 फरवरी, 1900 को चक्रधरपुर में गिरफ़्तार हुए.
बिरसा ने अपनी अंतिम सांसें 9 जून, 1900 को रांची कारागर में ली. आज भी बिहार, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ और पश्चिम बंगाल के आदिवासी इलाकों में बिरसा भगवान की तरह पूजे जाते हैं।
#हरदिनपावन
During June 9 / Punityathi Birsa Munda,
there were many such heroes on the Indian struggle, who wrote their name in the history from the goldsmiths. A small voice should not be late in becoming a slogan, it should be in the lifting of that voice and its wake was a wake up. Birsa Munda. Birsa Munda played a key role in the development of Bihar and Jharkhand and the independence movement of India. Because of his actions and movement, people in Bihar and Jharkhand worship Birsa Munda like God. Birsa Munda caused the Munda rebellion to change the land system in the landlord system. Birsa Munda presented an ideal in social life under its reformist process. He preached the purity, self-improvement and monotheism of moral conduct. He ordered his followers not to pay their followers to the government while rejecting the existence of British power. Birsa Munda was born in 1875, which happened in Ranchi. After initial studies in Salga village, he came to read in Chaibasa English Middle School (Chaibasa at Gossner Evangelical Lutheran Mission School). Sugana Munda and Karmi Hathu's son Birasa Munda was rebelled by the British government since childhood. In his childhood, Munda was a very simple child. While living between the British, he grew up. Most of the time of childhood spent in the arena. However, due to poverty, he had to change his home from time to time. Four years spent in Chaibasa put a profound impact on the life of Birsa Munda. By 1895 Birsa Munda started emerging as a successful leader who wanted to spread awareness among people. During the famine in 1894, Birsa Munda agitated for the demand of praise apology from the British for his Munda community and others. He was arrested in 1895 and two years imprisonment was sentenced to two years in Hazaribagh Central Jail. But Birsa and his disciples were determined to assist the famine victims of the area and this was the reason that in his life, he got a great status. They used to call and worshiped them in the name of "Dharati Baba". After the increase of their effect, consciousness of being organized in the entire area. Between 1897 and 1900, there was a war between the shaved and the British soldiers and the biras and his loved ones have stuck in the nose of the British. In August 1897, Birsa and his four hundred soldiers were equipped with arrow commands and said on the peg police station. In 1898, the match against the banks on the banks of the river came from the British army, in which the English army lost, but later there were many tribal leaders of that area. In January 1900, where Birsa was addressing his public meeting, there was another struggle on the Dombi hill, in which many women and children were killed. Later, some disciples of Birsa were also arrested. Finally, Birsa himself arrested in Chakradharpur on February 3, 1900. Birsa took his last breath to Ranchi Karagar on June 9, 1900. Even today, Birsa, Orissa, Jharkhand, Chhattisgarh and West Bengal are worshiped like Birasa God. # हरदिनपावन
No comments:
Post a Comment