8 जून/बलिदान-दिवस
*बन्दा बैरागी का बलिदान*
बन्दा बैरागी का जन्म 27 अक्तूबर, 1670 को ग्राम तच्छल किला, पुंछ में श्री रामदेव के घर में हुआ। उनका बचपन का नाम लक्ष्मणदास था। युवावस्था में शिकार खेलते समय उन्होंने एक गर्भवती हिरणी पर तीर चला दिया। इससे उसके पेट से एक शिशु निकला और तड़पकर वहीं मर गया। यह देखकर उनका मन खिन्न हो गया। उन्होंने अपना नाम माधोदास रख लिया और घर छोड़कर तीर्थयात्रा पर चल दिये। अनेक साधुओं से योग साधना सीखी और फिर नान्देड़ में कुटिया बनाकर रहने लगे।
इसी दौरान गुरु गोविन्दसिंह जी माधोदास की कुटिया में आये। उनके चारों पुत्र बलिदान हो चुके थे। उन्होंने इस कठिन समय में माधोदास से वैराग्य छोड़कर देश में व्याप्त मुस्लिम आतंक से जूझने को कहा। इस भेंट से माधोदास का जीवन बदल गया। गुरुजी ने उसे बन्दा बहादुर नाम दिया। फिर पाँच तीर, एक निशान साहिब, एक नगाड़ा और एक हुक्मनामा देकर दोनों छोटे पुत्रों को दीवार में चिनवाने वाले सरहिन्द के नवाब से बदला लेने को कहा।
बन्दा हजारों सिख सैनिकों को साथ लेकर पंजाब की ओर चल दिये। उन्होंने सबसे पहले श्री गुरु तेगबहादुर जी का शीश काटने वाले जल्लाद जलालुद्दीन का सिर काटा। फिर सरहिन्द के नवाब वजीरखान का वध किया। जिन हिन्दू राजाओं ने मुगलों का साथ दिया था, बन्दा बहादुर ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। इससे चारों ओर उनके नाम की धूम मच गयी।
उनके पराक्रम से भयभीत मुगलों ने दस लाख फौज लेकर उन पर हमला किया और विश्वासघात से 17 दिसम्बर, 1715 को उन्हें पकड़ लिया। उन्हें लोहे के एक पिंजड़े में बन्दकर, हाथी पर लादकर सड़क मार्ग से दिल्ली लाया गया। उनके साथ हजारों सिख भी कैद किये गये थे। इनमें बन्दा के वे 740 साथी भी थे, जो प्रारम्भ से ही उनके साथ थे। युद्ध में वीरगति पाए सिखों के सिर काटकर उन्हें भाले की नोक पर टाँगकर दिल्ली लाया गया। रास्ते भर गर्म चिमटों से बन्दा बैरागी का माँस नोचा जाता रहा।
काजियों ने बन्दा और उनके साथियों को मुसलमान बनने को कहा; पर सबने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। दिल्ली में आज जहाँ हार्डिंग लाइब्रेरी है,वहाँ 7 मार्च, 1716 से प्रतिदिन सौ वीरों की हत्या की जाने लगी। एक दरबारी मुहम्मद अमीन ने पूछा -तुमने ऐसे बुरे काम क्यों किये, जिससे तुम्हारी यह दुर्दशा हो रही है ?
बन्दा ने सीना फुलाकर सगर्व उत्तर दिया -मैं तो प्रजा के पीड़ितों को दण्ड देने के लिए परमपिता परमेश्वर के हाथ का शस्त्र था। क्या तुमने सुना नहीं कि जब संसार में दुष्टों की संख्या बढ़ जाती है, तो वह मेरे जैसे किसी सेवक को धरती पर भेजता है।
बन्दा से पूछा गया कि वे कैसी मौत मरना चाहते हैं ? बन्दा ने उत्तर दिया, मैं अब मौत से नहीं डरता; क्योंकि यह शरीर ही दुःख का मूल है। यह सुनकर सब ओर सन्नाटा छा गया। भयभीत करने के लिए उनके पाँच वर्षीय पुत्र अजय सिंह को उनकी गोद में लेटाकर बन्दा के हाथ में छुरा देकर उसको मारने को कहा गया।
बन्दा ने इससे इन्कार कर दिया। इस पर जल्लाद ने उस बच्चे के दो टुकड़ेकर उसके दिल का माँस बन्दा के मुँह में ठूँस दिया; पर वे तो इन सबसे ऊपर उठ चुके थे। गरम चिमटों से माँस नोचे जाने के कारण उनके शरीर में केवल हड्डियाँ शेष थी। फिर भी आठ जून, 1716 को उस वीर को हाथी से कुचलवा दिया गया। इस प्रकार बन्दा वीर बैरागी अपने नाम के तीनों शब्दों को सार्थक कर बलिपथ पर चल दिये।
#हरदिनपावन
June 8 / Sacrifice-Day * Banda Bairagi's sacrifice *
Banda Bairagi was born on October 27, 1670 in the village of Shri Ramdev in Poonch. His childhood name was Lakshmadas. While playing hunting in puberty, he gave arrows on a pregnant Hair. This turned out to be a baby from his stomach and died there. Seeing this, his mind became sad. He kept his name aside and left the house and walked on the pilgrimage. Many sadhus have learned yoga sadhana and then started making a cottage in Nanded. During this time, Guru Govind Singh ji came to the cottage of Madhodas. All four sons were sacrificed. In this difficult time, he asked to struggle with Muslim terror in the country and leaving Vargya from Madhadas. This gift changed the life of Madhodas. Guruji named him Banda Bahadur. Then asked to take revenge from the Nawab of Sirhind, who has a small sons, a scar sahib, a Nagada and a dictation, both small sons. Bandha went to Punjab with thousands of Sikh soldiers. He first cut the head of Mr. Guru Tegbhadur's Sheesh Cut the Head of Jalaluddin. Then slaughtered Sirhind's Nawab Vazirakhan. Hindu kings who had accompanied Mughals, Banda Bahadur did not even leave them. Their names around them. From his power, the fearful Mughals attacked them and attacked them and caught them on December 1715. He was brought to Delhi by the road by stacking him in a cage of iron, on the elephant. Thousands of Sikhs were also imprisoned with them. Among them were 740 partners of Banda, who were with them from the beginning. In the war, he was cut off the head of the Sikhs and brought him to Delhi. Banda Bairagi's meat was removed from hot climbs throughout the way. Celebrities asked Bandha and their companions to become a Muslim; But everyone turned down the proposal. Today in Delhi where the hardening is a library, hundred heroes were killed every day from March 7, 1716. A darbari Muhammad Amin asked - why did such a bad thing, which is your plight? Banda replied to the sewer and answered. I had the weapon of God's hand to punish the victims of the people. Have you not heard that when the number of wicked in the world increases, then he sends a servant to the earth like me. Bandha was asked how do they want to die? Banda answered, I am not afraid of death now; Because this body is the root of sorrow. Listening to this, all came to the silence. To frighten his five-year-old son Ajay Singh was asked to kill him by stabbing him in his lap and stabbed him. Banda denied it. On this, the executioner shocked two pieces of that child in the mouth of his heart; But they had got up all the tops. Due to the death of hot climbs, only bones were left in their body. Still, on 8 June, 1716, the hero was crushed by the elephant. Thus, Banda Veer Bairagi walked down on the three words of his name. # हरदिनपावन
No comments:
Post a Comment