Monday, June 8, 2020

9/6/2020The secret of full birth in Yajurveda - यजुर्वेद में पूर्ण जन्म का रहस्य

यजुर्वेद में पूर्ण जन्म का रहस्य  - यजुर्वेद में पूर्ण जन्म से जुड़ा सभी रहस्य का वर्णन स्पष्ट रूप से किया गया है। जब किसी व्यक्ति का कोई वस्त्र गंदा हो जाता हैं तो वो दूसरे वस्त्र को धारण करता है उसी प्रकार इंसान की आत्मा भी एक शरीर को त्यागकर दूसरे शरीर को धारण करता है। हिन्दू धर्म में बताया है कि आत्मा कभी नहीं मरती केवल मनुष्य का शरीर मरता है । आत्मा तो केवल शरीर धारण करने का काम करती है एक आत्मा का जीवन काल 50480 जीवन काल होता हैं । जिसे उसे किसी न किसी रूप में जन्म लेकर पूरा करना होता है । उसी आत्मा का किसी भी रूप में जन्म लेना जैसे - पुरुष, महिला, जानवर, पक्षी, पशु आदि के रूप में जन्म लेना ही पूर्ण जन्म कहलाता हैं।

*पूर्ण जन्म से कुछ जुड़े रहस्य -  अगर कोई व्यक्ति पिछले जन्म में कोई पाप करता है और वह अपने पाप को सुधारना चाहते हैं तो भगवान विष्णु की कृपा से उनका पूर्ण जन्म होता हैं। अगर कोई इंसान जितने भी ज्यादा पाप किया हो और उसने बोहोत लोगो को हानि पहुंचाई है, अगर वो अपने पाप को पुण्य में बदलना चाहते हैं तो वो प्रतिदिन गौ माता को सुबह सेवा करे । और जरूरत मंड लोगो की सहायता करें और भगवान की पूजा करे।
पूर्ण जन्म की बात याद कैसे करें - शास्त्र के अनुसार केवल उन्हीं मनुष्य को अपने से जुड़े रहस्य का पता चलता है जिसके ऊपर भगवान भोले शंकर का विशेष कृपा होती हैं । पूर्ण जन्म की बात मेष, कन्या, तुला , सिंह राशि के लोगों को ही पूर्ण जन्म की बात याद आती हैं । लेकिन मेष राशि पर भगवान शिव की अदभुत कृपा होती हैं। माना जाता हैं कि मेष राशि के जातक जनम से ही रूप में सुंदर, और उनके अंदर दूसरो के प्रति अधिक प्रेम रहता हैं। वो कभी किसी के साथ बुरा नहीं करते। लेकिन इस राशि के जातक बहुत क्रोध वाले इंसान होते है इन्हे जूठ बोलना व सुनना बिल्कुल पसन्द नहीं।

महान ऋषि गर्ग मथुरा के कृष्ण जी के कुल पुरोहित थे उन्होंने एक बार बताया की अगर कोई प्रमी और प्रेमिका अगर किसी कारण वश बिछुर जाते है तो उन्हें पूर्ण जन्म जरूर। लेना होता हैं l लेकिन उनका मिलन किसी ना किसी रूप में जरूर होता है ये नहीं कि प्रेमी का जन्म मनुष्य के ही रूप में हो वो किसी भी रूप में हो सकता है । कई बार प्रेमी और प्रेमिका का जन्म अगर पुरुष के रूप में होता हैं तो केवल उनमें से एक को ही पूर्ण जन्म की बात याद आती है क्योंकि भगवान ब्रहमा के  श्राप के कारण ही एक को याद आता है । अधिकतर पूर्ण जन्म में जिन मनुष्य का स्त्री, लड़की के रूप में होता हैं उसी को अपने से जुड़े रहस्य पता चलता है क्योंकि पुरुष में सोचने की समता कम होती हैं।
अगर किसी मनुष्य के ऊपर- जादू टोना, वशीकरण, भूत प्रेत, ग्रह कलेश, पूर्ण जन्म से जुड़ी कोई समस्या का समाधान, जन्म कुंडली आदि की कोई समस्या है तो हमें अपनी समस्या को comment कीजिए। जय मां विंध्यवासिनी


🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯

The secret of full birth in Yajurveda - description of all the secrets associated with full birth in Yajurveda has been clearly done. When a person's clothes are dirty, he puts another clothes, in the same way, the person's soul also abandoned a body and holds the other body. It is said in Hinduism that the soul never dies only the body of man dies. The spirit of a soul is only 50480 life span. Which has to be completed by birth in some form. Having born in any form of the same soul - to be born in the form of male, female, animal, birds, animals etc. are called full birth. * Some associated secrets from full birth - If a person does any sin in the last birth and he wants to improve his sin, then his full birth is born with the grace of Lord Vishnu. If a person has sinned as much as a person and he has harmed the people, if he wants to change his sin in virtue, then he will serve the morning mother in the morning. And help the Manda Logo and worship God. How to remember the full birth - According to the scriptures, only those humans are revealed to their own secret, which are the special grace of Lord Bhole Shankar. The matter of full birth is the matter of full birth to the people of Mesh, Virgo, Libra, Leo. But there is a wonderful grace of Lord Shiva on the mesh amount. It is believed that the people of the Aries are beautiful in the form of birth, and they are more love for others. They never do bad with anyone. But the people of this zodiac are very angry, they do not like to say and listen to them. Great Rishi Garg was the total priest of Krishna ji of Mathura, once he told that if a proprietary and girlfriend if some reason goes down, then they must be full birth. Let's take it, but they are in some way in any form. It is not that the birth of a lover is in the form of a human being. Many times if the boyfriend and girlfriend are born in the form of a man, only one of them remembers the full birth because the one remembers the one due to the curses of Lord Brahma. Most of the birth of a man in full birth, the secret of himself is discovered because the parity of thinking in the man is less. If there is any problem of any human being - witchcraft, vessel, ghost phantom, planet collapse, a problem related to full birth, born horoscope etc. Commment to your problem. Jai Maa Vindhimwini


No comments:

Post a Comment