Monday, June 8, 2020

9/6/2020 aaj ka pawan din

मंगलवार , 9 जून , 2020 युगाब्द 5122आषाढ़ कृष्ण 4 वि . 2077
सुविचार:
 विचारों के परिवर्तन से ही क्रांति का शुभारंभ होता है

स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी  ने कहा है कि

पानी और उसका बुलबुला एक ही चीज है । उसी प्रकार जीवात्मा और परमात्मा एकही चीज है । अंतर केवल यह है कि एक सीमित है और दूसरा अनंता एक परतंत्र है , तो दूसरा स्वतंत्र । 

कविता

खूब बरक्कत हो रही रोज मरें दो - चार , सेना करने में जुटी आतंकी संहार । आतंकी संहार आय जो शीश उठाए , उसे बहत्तर हूर के निकट भेजा जाए । यदि कर सीमा पार न रोकेंगे वे हरकत , इसी तरह से फौज करेगी खूब बरक्कत ।

1.मालिक तेरे बंदे हम के संगीत से अमर हो गए वसंत देसाई 
आज ही के दिन 1912 में महाराष्ट्र के सतारा जिले में संगीत निर्देशक और अभिनेता वसंत देसाई का जन्म हुआ । सिर्फ चौथी कक्षा तक शिक्षा पाई । किशोरावस्था में कोल्हापुर के प्रभात स्टूडियो में काम करना शुरू किया । डॉ . कोटनिस की अमर कहानी , दो आंखें बारह हाथ , झनक झनक पायल बाजे जैसी फिल्मों में संगीत दिया । उनकी फिल्मों का संगीत कांस फिल्म फेस्टिवल तक भी पहुंचा । कई मराठी और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया । 22 दिसंबर 1975 को निधन हो गया।ऐ मालिक तेरे बंदे हम जैसे उनके गीत आज भी गुनगनाए जाते हैं ।


2.देश - विदेश 
डोनाल्ड डक कार्टून पहली बार प्रदर्शित किया गया आज ही के दिन 1934 में सुप्रसिद्ध कार्टून कैरेक्टर डोनाल्ड डक पहली बार एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म ' वाइज लिटिल हैन ' में नजर आया । यह सात मिनट की फिल्म थी । 2002 में इसे विश्व के 50 प्रमुख कार्टून कैरेक्टर में स्थान दिया गया । डोनाल्ड डक की कॉमिक्स भी खूब पढ़ी जाती है ।


3. शास्त्री ने देश के प्रधानमंत्री सह के दिन में लालबहादुर शास्त्री ने पडित जवाहर लाल नेहरू की मौत के बाद देश वस्ती के रूप में पाया तो पाकिस्तान के साथ 1965 में युद्ध का कुशल नेतृत्व किया । वरनाने के लिए जय जवान जय किसान का नारा दिया । 

ऊर्जा. 

एकांत. 

आत्मा और देह एकांत है , लेकिन मन एकांत नहीं । मन मोह , माया , मद , इच्छा , आशा , आशंका , घृणा , ईष्या , प्रेम , करुणा और ममता जैसे बुरे और अच्छे भावों का केंद्र है । अतः एकांत का प्रभाव न तो पर पड़ता है और न आत्मा पर , वह मन के निर्बल भाव यथा चिंता , भय और भ्रम को उत्पन्न करता है । यदि यह कहें तो भी अतिशयोक्ति नहीं होगी कि मन की प्रतिरोधक क्षमता का ह्रास एकांत को पीड़ादायक बनाता है । असल में एकात एक आनंद है , जो हमें चिंतन का अवसर देता है । एकांत में हम उन चीजों पर ध्यान देते हैं जिन पर अक्सर हमारा ध्यान नहीं जाता है । एकांत सफलता और भविष्य निर्माण की आधारशिला है । भीड़ से हटकर ही भीड़ के लिए आदर्श एवं प्रेरणादायक बना जा सकता है । एकांत जीवन का दुखांत नहीं , बल्कि सुखांत का प्रवेशद्वार है । गिरि और वन के मध्य एकांतवास में रहकर ही मनीषियों , साधु - संतों ने तप साधना को फलीभूत कर सिद्धि प्राप्त की है । एकांत परम शांति और जीवन का यथार्थ है । एकांत नकारात्मक न होकर सकारात्मक तथा सृजनात्मक है । एकांत स्वयं को परखने और गुण - दोष के मूल्यांकन का माध्यम है । चूंकि मन एकांत नहीं इसलिए उसे तनाव घेर लेता है । तनाव मन का है , देह और आत्मा का नहीं । यह एक मानसिक अवसंरचना है । जिसके आवेश में आने से आत्महत्या का भाव पनपने लगता है । एकांत की दिशा मन तय करता है । मन की दृढ़ता ही एकांत को आदर्श एवं जीवन हितकारी बना सकती है । मन मस्तिष्क की लचर परिकल्पना है । जो असहाय , आलस्य और विवेकहीन होकर जीवन मैं भटकाव पैदा करता है । भावनाओं का सूक्ष्मतम अहसास ही एकांत को अनिष्टकारी बना देता है । हमें मन के बजाय मस्तिष्क से काम लेना चाहिए । आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में एकांत की प्राप्ति दुर्लभ है । अतः कोरोना काल में प्राप्त हुए क्षणिक एकांत का परिवर्तन , स्वर्णिम अवसर एवं उपलब्धि लिए उपयोग होना चाहिए
📖📖📖📖📖📖📖📖📖📖📖📖📖📖📖📖📖
Tuesday, June 9, 2020 Yugabd 5122 Ashadh Krishna 4 V.  2077 
Thought:Revolution begins with the change of ideas.


Swami Ramakrishna Paramahamsa told that

"Water and its bubble are the same thing.  Similarly, Jeevatma and Parmatma are the same thing.  The only difference is that one is finite and the other is an infinite, then the other is independent.  "
Poem
Due to a lot of time, two - four, terrorists engaged in the army. Terrorist earning income should be sent near Badar Hur. If they do not stop crossing the border, they will be able to army in the same way.



1.The owner became immortal with the music of the music, Vasant Desai was born in the day of Maharashtra and actor Vasant Desai in 1912, in 1912.

 Only education pie up to fourth grade. In adolescence, started working in Prabhat Studios of Kolhapur. Dr. The immortal story of Kolis, two eyes, twelve hands, Jhankan Jhanka Payal gave music in films like Payal. Music Kansa of his films also reached the Film Festival. Acted in many Marathi and Hindi films. On December 22, 1975, it passed away. He owns your songs like your band.

2.Country - Abroad 

Donald Duck cartoon was first shown today On this day in 1934, the famous cartoon character Donald Duck appeared for the first time in the animated short film 'Wise Little Han'.  It was a seven-minute film.  In 2002 it was ranked among the 50 major cartoon characters in the world.  Donald Duck's comics are also well read.

3.Lal Bahadur Shastri, 
on the day of the Prime Minister of the country, Lal Bahadur Shastri, after the death of the late Jawaharlal Nehru, found the country as an authority, then led a skilled war in 1965 with Pakistan.  Jai Jawan gave the slogan of farmer.

Energy. 

Privacy. 

The soul and the body are solitude, but not the mind. The mind is the center of bad and good emotions like mind temptation, maya, item, desire, hope, anticipation, hatred, ishya, love, compassion and Mamta. Therefore, the effect of solitude does not fall and neither on the soul, he produces weakness of the mind as anxiety, fear and confusion. If it says, it will not be exaggerated that the depreciation of the immunity of the mind makes the victim solitude. Actually there is a joy, which gives us the opportunity to contemplate. In solitary we pay attention to those things which often do not pay attention. Solitude is the cornerstone of success and future construction. The crowd can be made ideal and inspirational for the crowd. There is no sadness of secluded life, but the entrance of Sukhtha. In solitude between Giri and Forest, the Manishites, Sadhu - Saints have received the tactics by emerging. The absence of the ultimate peace and life is the realization. There is a strong negative and creative. The only person is the medium of evaluation of the defect and the qualities. Since the mind is not solitude, it surrounds the stress. Stress is of mind, not of body and soul. This is a mental infrastructure. Whose passage comes into a sense of suicide. The direct direction decides. The firmness of the mind can make the only ideal and life benefit. The mind is the brain hypothesis. Which is helpless, laziness and discretion, life creates a disorientation. The key realization of emotions only makes solitude. We should take work from the brain instead of mind. The acquisition of secluded in today's part of the lifestyle is rare. Therefore, the transitional secluded changes received in Corona period should be used for golden opportunity and achievement.

No comments:

Post a Comment