Thursday, June 11, 2020

7जून 2020 x/बलिदान-दिवस गौतम डोरे एवं साथियों का बलिदानSacrifice-Day Gautam Døre and the sacrifice of the companions, Alluri Sitaram Raju made a team of youths for independence in Andhra Pradesh

7 जून/बलिदान-दिवस  
गौतम डोरे एवं साथियों का बलिदान

आंध्र प्रदेश में स्वाधीनता के लिए अल्लूरी सीताराम राजू ने युवकों का एक दल बनाया था। वे सब गांधी जी के असहयोग आंदोलन में सक्रिय थे; पर जब गांधी जी ने आंदोलन को अचानक स्थगित कर दिया, तो इन युवकों के दिल को बहुत ठेस लगी और वे हिंसा के मार्ग पर चल दिये।

वनवासी जहां एक ओर वनों की रक्षा करते हैं, वहां वे वन से अपनी आवश्यकता की लकड़ी और खाद्य सामग्री भी प्राप्त करते हैं; पर अंग्रेजों ने ‘जंगल आरक्षण नीति’ बनाकर इसे प्रतिबंधित कर दिया। इससे भी राजू और उनके साथी बहुत नाराज थे। गोदावरी के तटवर्ती क्षेत्र के दो सगे भाई मल्लू और गौतम डोरा इस नीति से क्रुद्ध होकर राजू के साथ आ गये।

इन सबने मिलकर ‘रम्पा क्रांति दल’ की स्थापना की। हथियार जुटाने के लिए उन्होंने चिंतापल्ली और कृष्णादेवी पुलिस स्टेशनों को लूटा। वहां से भारी मात्रा में हथियार हाथ लगे। शासन ने इन्हें नियन्त्रित करने के लिए पूरे रम्पा क्षेत्र को असम राइफल्स के हवाले कर दिया। शासन और क्रांतिकारियों की टक्कर में कभी इनका पलड़ा भारी रहता, तो कभी उनका। राजू की तलाश में पुलिस उसके गांव वालों को पकड़कर प्रताड़ित करने लगी। अतः राजू ने आत्मसमर्पण कर दिया और उसे सात मई, 1924 को फांसी दे दी गयी।

राजू की फांसी से उसके साथियों के के मन में आग लग गयी। मल्लू और गौतम डोरे ने राजू के बचे हुए काम को पूरा करने का संकल्प कर लिया। दूसरी ओर पुलिस भी उन दोनों की तलाश में जुट गयी। वह बार-बार उनके गांव में छापा मारती; पर उन दोनों ने गांव आना ही छोड़ दिया था। अब वे अन्य गांवों में छिपकर अपनी गतिविधियां चलाने लगेे।

एक बार जब वे एक गांव पहुंचे, तो वहां के लोगों ने बताया कि पुलिस दल कुछ देर पहले ही उनकी तलाश में वहां आया था। पुलिस ने बहुत कठोरता से गांव के मुखिया से पूछताछ की थी; पर उन्होंने कोई भेद नहीं दिया। मुखिया तथा अन्य लोगों ने उन्हें सलाह दी कि वे कुछ समय तक अपनी गतिविधियां बंद रखें। उनकी बात मान कर दोनों एक महीने तक शांत रहे।

पर पुलिस को संदेह था कि वे लोग इसी क्षेत्र में छिपे हैं। अतः उन्होंने भी वहीं डेरा डाल दिया। काफी दिन बाद पुलिस वालों ने क्षेत्र छोड़ने से पूर्व एक बार फिर सघन तलाशी अभियान चलाने का निश्चय किया। सात जून, 1924 को पूरा पुलिस दल तीन भागों में बंटकर इस काम में लग गया।

पुलिस के एक समूह को नदी के बीहड़ों में युवकों का एक दल छिपने का प्रयत्न करता हुआ दिखाई दिया। पुलिस वाले समझ गये कि यही वे लोग हैं, जिनकी उन्हें तलाश है। अतः दोनों ओर से गोली चलने लगी। गोली की आवाज सुनकर बाकी पुलिस वाले भी वहां पहुंच गये और इस प्रकार क्रांतिवीर तीन ओर से घिर गये। इसके बाद भी उनका साहस कम नहीं हुआ। एक बार तो उन्होंने शत्रुओं को पीछे धकेल दिया; पर पुलिस की संख्या तो अधिक थी ही, उनके पास हथियार भी अच्छे थे। अतः गौतम डोरे और कई अन्य क्रांतिकारी युवक लड़ते हुए बलिदान हो गये।

मल्लू डोरे भी इस संघर्ष में बुरी तरह घायल हुआ। वह किसी तरह वहां से निकलने में सफल तो हो गया; पर अत्यधिक घायल होने के कारण बहुत दूर नहीं जा सका और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उस पर मुकदमा चलाया गया और 19 जून, 1924 को उसे फांसी दे दी गयी। इस प्रकार दो सगे भाइयों ने देश की स्वाधीनता के लिए मृत्यु का वरण किया।  (संदर्भ  : क्रांतिकोश भाग एक तथा स्वंतत्रता सेनानी सचित्र कोश)

#हरदिनपावन

On June 7 / Sacrifice-Day Gautam Døre and the sacrifice of the companions, Alluri Sitaram Raju made a team of youths for independence in Andhra Pradesh. They were all active in the non-cooperation movement of Gandhiji; But when Gandhiji suddenly postpone the movement, then the heart of these youth was very hurt and he walked on the path of violence. While the forest protects the forests, they also receive their requirement of wood and food content from the forest; But the British banned it by making 'Jungle Reservation Policy'. Even Raju and his companions were very angry. Two Sage Bhai Mallu and Gautam Dora of the coastal area of Godavari came with Raju and came along with Raju. Established all these 'Rampa Revolution Dal'. To raise weapons, he looted the Chintapalli and Krishnadevi police stations. There is a huge amount of weapons to hand. Government took the entire Rampa area to Assam Rifles to control them. In the collision of governance and revolutionaries, they are very heavy, sometimes theirs. In search of Raju, the police started harassing his villagers. Therefore, Raju surrendered and hanged him on May 7, 1924. Raju's hanging was a fire in the minds of his colleagues. Mallu and Gautam Døre resolved to complete the remaining work of Raju. On the other hand, the police also joined them. He repeatedly raided his village; But both of them had left the village. Now he hid his activities to hide in other villages. Once they reached a village, the people there said that the police team came there in search of them a while. Police had questioned the head of the village very hard; But he did not give any distinction. Head and others advised them to keep their activities off for some time. By assuming their point, both are cool for a month. But the police had doubted that they are hidden in this area. So he also put the camp there. After a long time, the police decided to run the intensive search campaign once before leaving the area. On June 7, 1924, the entire police team was divided into three parts. A group of police appeared to be trying to hide a group of youth in the river. The police understood that they are people who are looking for them. Therefore, the shot started from both sides. After listening to the voice of the bullet, the other police also reached there and thus the revolutions were surrounded by three. Even after that his courage was not decreated. Once he pushed the enemies back; But the number of police was more, he had weapons too good. Therefore, Gautam Dore and many other revolutionary youth were fighting. Mallu Dore also badly injured in this struggle. He succeeded in leaving somehow; But due to highly injured, the police arrested him. He was tried and hanged him on June 19, 1924. Thus, two brothers made death for the country's independence. (Reference: Revolutionary Part Another Strolled Fighter illustrated) # Harthapavan

No comments:

Post a Comment