6 जून/ जन्म-दिवस
असम के रक्षक : गोपीनाथ बारदोलोई
भारत रत्न से विभूषित श्री गोपीनाथ बारदोलोई का जन्म छह जून, 1890को असम के नागांव जिले के राहा गांव में हुआ था। इनके पिता श्री बुद्धेश्वर तथा माता श्रीमती प्राणेश्वरी थीं। उन्होंने एम.ए तथा फिर कानून की परीक्षाएं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कीं।
1922 में एक स्वयंसेवक के नाते वे कांग्रेस में शामिल हुए। सविनय अवज्ञा तथा असहयोग आंदोलन में वे कई बार जेल गये। पूर्वोत्तर भारत प्रायः शेष भारत से कटा रहता है; पर श्री बारदोलोई ने वहां के स्वाधीनता संग्राम को देश की मुख्य धारा से जोड़कर रखा। 1946 में बनी अंतरिम सरकार में वे असम के मुख्यमंत्री बने। इसके बाद अंग्रेजों ने स्वाधीनता और विभाजन की योजना के लिए ‘कैबिनेट
कमीशन’ बनाया। जिन्ना असम को भी पाकिस्तान में मिलाना चाहता था। 1905 में बंग-भंग के समय अंग्रेज इस षड्यन्त्र का बीज बो ही चुके थे। नेहरू इस सबसे बेखबर सत्ता प्राप्ति की सुखद कल्पनाओं में गोते लगा रहे थे। ऐसे विकट समय में श्री गोपीनाथ बारदोलोई ने सैकड़ों रैलियों का आयोजन किया। समाज के प्रबुद्ध लोगों के प्रतिनिधि मंडल शासन तथा कांग्रेस के केन्द्रीय नेताओं के पास भेजे। इससे जिन्ना का षड्यन्त्र विफल हो गया। सरदार पटेल ने इस पर उन्हें ‘शेेर-ए-असम’ की उपाधि दी। स्वतंत्रता के बाद असम के मुख्यमंत्री बनते ही उन्हें शरणार्थी समस्या का सामना करना पड़ा।
पूर्वी पाकिस्तान के बनते ही वहां के हिन्दुओं पर कट्टरपंथी टूट पड़े। लाखों लोग जान बचाकर बंगाल और असम में आ गये। श्री बारदोलोई ने सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र को काम में लगाकर हिन्दुओं के पुनर्वास की सुचारू व्यवस्था की। इस समय असम के मुसलमान नेताओं ने अपने समर्थकों को भड़काया कि लाखों बाहरी हिन्दुओं के आने से यहां के स्थानीय मुसलमान अल्पसंख्यक हो जाएंगे। इससे मुसलमानों ने दंगे प्रारम्भ कर दिये। इस समस्या को भी श्री बारदोलोई ने बड़े धैर्य से संभालकर वातावरण शांत किया।
उस समय पूरा पूर्वोत्तर भारत असम ही कहलाता था। उसकी सीमाएं चीन और पाकिस्तान से मिलती थीं। राज्य में छोटे-छोटे अनेक जनजातीय समूह थे। यहां ईसाई मिशनरियों ने भी अपना जाल बिछा रखा था। वे इन्हें भारत से अलग होने के लिए प्रेरित करने के साथ ही आर्थिक तथा सामरिक सहयोग भी देते थे। पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण यातायात की भी समस्या थी। ऐसे वातावरण में श्री बारदोलोई ने बड़ी कुशलता से शासन का संचालन किया। श्री बारदोलोई का मत था कि असम की दुर्दशा का मुख्य कारण अशिक्षा है। अतः उन्होंने कई विश्वविद्यालय तथा तकनीकी, चिकित्सा, पशु विद्यालय आदि प्रारम्भ कराये। उन्होंने गुवाहाटी में उच्च न्यायालय की भी स्थापना की। संवैधानिक उपसमिति के अध्यक्ष के नाते उन्होंने जनजातियों के अधिकारों की रक्षा की। इस प्रकार जहां एक ओर उन्होेंने असम को भारत में बनाये रखा, वहां अपने राज्य के लोगों के हितों की भी उपेक्षा नहीं होने दी।
श्री बारदोलोई एक अच्छे लेखक भी थे। जेल में रहकर उन्होंने अनासक्ति योग, श्री रामचंद्र, हजरत मोहम्मद, बुद्धदेव आदि पुस्तकें लिखीं। वे सादा जीवन उच्च विचार के समर्थक थे। सदा खादी के वस्त्र पहनने वाले, गांधी जी के परम भक्त श्री गोपीनाथ का पांच अगस्त, 1950 को निधन हो गया। भारत सरकार ने मरणोपरांत 1999 में उन्हें भारत रत्न से विभूषित किया। (संदर्भ : दैनिक
जागरण, विकीपीडिया आदि)
#हरदिनपावन
,
June 6 / Protector of Birth-Day Assam: Gopinath Bardoloi Bharat Ratna was born in Raha village of Nagaan district of Assam on June 6, 1890 on June 6, 1890. His father was Mr. Buddheshwar and Mother Mrs. Praneshwari. He passed the MA and then the examinations of the law. As a volunteer in 1922 he joined the Congress. He went to jail many times in civil disobedience and non-cooperation movement. Northeast India is often cut off from India; But Mr. Bardoloi kept the independence struggle from the main stream of the country. In the interim government built in 1946, he became the Chief Minister of Assam. After this the British created 'cabinet commission' for independence and division plans. Jinnah also wanted to mix Assam in Pakistan. In 1905, the British had sown the seeds of this conspiracy. Nehru was dive in the pleasant fantasies of this most unaware power. In such a discretized time, Mr. Gopinath Bardoloi organized hundreds of rallies. The delegation of the enlightened people of the society and the Central leaders of the Congress. This failed Jinnah's conspiracy. Sardar Patel gave him the title of 'Sher-e-Assam' on it. After independence, he had to face the refugee problem as soon as the Chief Minister of Assam. As soon as Eastern Pakistan, the fanatic breakdown was broken. Millions of people came to Bengal and Assam. Mr. Bardoloi made the smooth arrangement of rehabilitation of Hindus by putting the entire administrative system. At this time, the Muslim leaders of Assam summon their supporters that the local Muslims will be minority here due to the coming of millions of outer Hindus. With this, the Muslims started the riots. This problem also calm the atmosphere by handling Mr. Bardoloi with great patience. At that time, the entire Northeast India was called Assam. His limitations were met from China and Pakistan. There were small many tribal groups in the state. Here the Christian missionaries had also kept their net. They also used to motivate them to separate from India and also to give economic and strategic cooperation. There was also a problem of traffic due to hill region. In such an environment, Mr. Bardoloi conducted the rule with great efficiently. Mr. Bardoloi was the opinion that the main reason for the plight of Assam is an illiteracy. So, he started several universities and technical, medical, veterinary schools. He also established the High Court in Guwahati. As a chairman of the constitutional subcommittee, he protected the rights of the tribes. Thus, where he kept Assam in India, there was no neglect of the interests of his kingdom. Mr. Bardoloi was also a good writer. By staying in jail, he wrote books of Anadakti Yoga, Shri Ramchandra, Hazrat Mohammed, Buddha etc. They were supporters of plain life high thoughts. Always wearing Khadi clothes, Gandhiji's ultimate devotee died on August 5, 1950, Shri Gopinath. The Government of India was posted in 1999 by Bharat Ratna. (References: Dainik Jagran, Wikipedia etc.) # Harthapavan
No comments:
Post a Comment