Saturday, June 6, 2020

6/6/2020 AAJ KA DIN आज का शुभ दिन

शनिवार , 6 जून , 2020 युगाब्द 5122 विक्ररमी 2077आषाढ़ कृष्ण1 

 सुविचार।जान के अभाव में जोश प्रकाशरहित अग्नि के समान
सुभाषित
अश्वस्य भूषणं वेगो मत्तं स्याद गजभूषणम्।

चातुर्यं भूषणं नार्या उद्योगो नरभूषणम्॥

 

तेज चाल घोड़े का आभूषण है, मत्त चाल हाथी का आभूषण है, चातुर्य नारी का आभूषण है और उद्योग में लगे रहना नर का आभूषण है।

कविता 
सत्तर दिन तक जो रहे अपने घर में बंद , आज अचानक दिख रहे वे सारे स्वछंद । वे सारे स्वछंद घूमने निकले ऐसे , कोरोना खुद हार गया हो उनसे जैसे । है यह भीषण रोगन समझो इसको मच्छर , इसके कारण लोग रो रहे आंसू सतर 

पहला ड्राइव इन थिएटर न्यूजर्सी में शुरू हुआ 
आज ही के दिन 1933 में न्यूजर्सी के क्रिसेंट बोलवार्ड में पहला ड्राइव इन थिएटर शुरू हुआ।इसमे वाहन चालक एक बड़े मैदान में अपनी गाड़ियों के अंदर बैठे - बैठे ही बड़ी ग्रीन पर फिल्म देख सकते थे । यह रिचर्ड होलिंग्सहेड के दिमाग की उपज थी ।

देश - विदेश 
देश के सबसे भीषण रेल हादसे में 1000 से अधिक लोगों की मौत 
आज ही के दिन 1981 मे विहार में एक ट्रेन हादसे में एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई । बागमती नदी के पुल पर मानसी से सहरसा की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन के 9 में से सात हि नदी में गिर गए । देश के इतिहास में यह सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है ।

संजीदा अभिनेता और शानदार राजनेता थे सुनील दत्त 

आज ही अभिनेता और राजनेता सुनील दत्त का जन्म 1929 में अविभाजित भारत के पंजाब में झेलम खुर्द में हुआ । इसके बाद ये यमुनानगर और फिर कुछ समय लखनऊ मैं भी रहे । मुंबई के जयहिंद कॉलेज से स्नातक के बाद विज्ञापन कंपनी में काम किया । 1955 में फिल्म रेलवे प्लेटफार्म से बॉलीवुड करियर शुरू हुआ । 1957 में मदर इंडिया में बिरजू के किरदार से ख्याति मिली । वक्त , हमराज , पड़ोसन , गुमराह , सुजाता , मेरा साया उनकी कुछ बेहतरीन फिल्म है । करीब 100 फिल्मों में काम और कुछ फिल्मों के निर्माता - निर्देशक भी रहे । कई बार सांसद बने । 25 मई 2005 को उनका निधन हो गया ।


भूमिका
 ऊजा 
परीक्षा की घड़ी

 सामने खड़े किसी दीन - हीन को देखकर पर धारणा नहीं बना लेनी चाहिए कि वह भिखारी है , क्योंकि पांचों में अनेकानेक कथाओं में उल्लिखित है कि हमारे इष्टदेव जब भी परीक्षा लेने आते है तो अत्यंत दीन - हीन और भिखारी के रूप में ही आते है । भगवान विष्णु अत्यंत प्रतापी और दान का अहंकार पाले राजा बलि के पास नाटे - ठिगने वामन का रूप बनाकर पहुंचे थे । बस तीन पग जमीन दान में देने के लिए कहा । राजा बलि भगवान की परीक्षा में इसलिए उत्तीर्ण हो गए , क्योंकि उसके गुरु शुक्राचार्य ने बताया कि ये याचक नहीं स्वयं विष्णुजी हैं । राजा बलि प्रसन्न हुए कि जब भगवान विष्णु याचक बन कर आए हैं तो फिर इन्कार करना उचित नहीं । वामन बने विष्णु जी ने दान का अहंकार समाप्त करने एवं चिंतन को बदलने के क्रम में ही बलि के सिर पर चरण रख दिया । इसका निष्कर्ष यही है कि हमारे आसपास या जानकारी में कोई किन्हीं कारणों से पीड़ित है और उसकी जानकारी हमें मिलती है तो यह मानना चाहिए कि इष्टदेव हमारी परीक्षा ले रहे है । राह चलते कोई असहाय दिखा और हम आगे बढ़ गए तो हम परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए । प्रायः भोज आदि के कार्यक्रमों में बिना परिचय का कोई असहाय आ जाता है तो लोग उसे अपमानित कर भगा देते हैं । जबकि इस तरह के कार्यक्रमों का निमंत्रण बहुत से लोग मंदिरों इन दिनों तो यह मान कर चलना चाहिए कि देवी - शक्तिया परीक्षा ले रही है । अभूतपूर्व प्राकृतिक आयातों के इस कालखंड में यदि हम सक्षम होकर भी यह कहते है कि हमारे पास तो कुछ नहीं है और हम खुद ही गरीब है तो हो सकता है कि हमने अपना मूल्यांकन असहाय और निर्धन के रूप में व्यक्त किया है की वह सही न हो जाए । इसलिए सक्षम कर खुद को असक्षम का स्व - मूल्यांकन नहीं जाना चाहिए । पूजा - पाठ को कथाओं में दिए गए ओला को हमें जीवन में आत्मसात करना चाहिए । 

🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅
Saturday, June 6, 2020 yugabd 5122: Ashad Vikram Samvat 2077 
Goods SUVICHAR. In the absence of Josh, like the light


Poem
Those who remained locked in their house for seventy days, today they all suddenly appear independent.  All those freedoms came out to roam like this, Corona himself being defeated like him.  Consider this horrific disease as mosquito, due to this people are crying tears.

SUBHASHIT
अश्वस्य भूषणं वेगो मत्तं स्याद गजभूषणम्।

चातुर्यं भूषणं नार्या उद्योगो नरभूषणम्॥

Ashwasya Bhushanam Vego Mattam Syed Gajabhushanam.


 Chaturya Bhushan Naraya Udyog Narbhushanam



 The fast move is the horse ornament, the motto is the elephant ornament, the tact is the ornament of the woman and the industry is the ornament of the male.

The first Drive in Theater began in New Jersey The first Drive in Theater in Crescent Boulevard, New Jersey, started today, in 1933. In this, drivers could sit in their vehicles on a large field and watch the film on the big green.  It was the brainchild of Richard Hollingshead.

Sunil Dutt, who was a serious actor and a brilliant politician, today, actor and politician Sunil Dutt was born in 1929 in Jhelum Khurd in Punjab, undivided India.  After this he stayed in Yamunanagar and then for some time in Lucknow.  After graduating from Jaihind College in Mumbai, he worked in an advertising company.  A Bollywood career began in 1955 from the film Railway Platform.  In 1957, the character of Birju became famous in Mother India.  Samay, Hamaraj, Padosan, Misguided, Sujata, Mera Saaya are some of his best films.  Worked in nearly 100 films and was also the producer-director of some films.  Became MP many times.  He died on 25 May 2005.

More than 1000 people died in the worst rail accident in the country and abroad. Today, in a train accident in Vihar in 1981, more than a thousand people died.  On the bridge of Bagmati river, seven out of 9 of the passenger train going from Mansi to Saharsa fell into the river.  This is the biggest railway accident in the history of the country.


PERIOD OF EXAMINATION

Role One should not make the impression that he is a beggar after seeing a deen-inferior standing in front of the test of energy, because in the five stories it is mentioned in many stories that whenever our presiding deity comes to take the test, he is extremely humble and beggar's form.  I come only.  Lord Vishnu was extremely arrogant and the arrogance of charity reached King Bali, making him the form of a small - thin Vamana.  Just asked to donate three steps of land.  King Bali passed the test of God because his guru Shukracharya told that he is not Vishnu but himself.  King Bali was pleased that when Lord Vishnu has come as a yachak, then it is not right to refuse.  Vishnu, who became Vamana, set the stage on the head of the sacrifice in order to end the ego of charity and change the thinking.  The conclusion of this is that someone around us or in the information is suffering due to any reason and if we get his information then it should be assumed that the presiding deity is taking our test.  Somebody appeared helpless on the way and when we went ahead, we failed the test.  Often, if a helpless person comes without any introduction in the programs of the banquet etc., the people humiliate him and drive him away.  While many people invite these types of programs to temples these days, they should assume that the Goddess - Shaktiya is taking the test.  In this period of unprecedented natural imports, even if we are able to say that we have nothing and we are poor ourselves, then we may have expressed our assessment as helpless and poor that it is not right.  Go  Therefore, self-evaluation of the disabled should not be known.  Pooja - We should imbibe life with the ola given in the stories.  

No comments:

Post a Comment