Friday, June 12, 2020

12/6/2020 आज का दिन today's special day

12जून 2020 युगाब्द5122 विक्रमी संवत 2077 आषाढ़ कृष्ण 7 शुक्रवार

 सुविचार:धर्म पर या करना आसान है अमल करना मुश्किल

कविता:
परनाना उलझा गए देश रहा है भोग ,
 परनाती को आज तक समझ न आया रोग ।
 समझन आया रोग मगर वह बोले बेसी , 
दिल्ली से अनजान बयां करते एलएसी । ' 
है वह बंजर भूमि नहीं उगता इक दाना ' , 
यही बात तो यार कह गए थे परनाना !

1.द डायरी ऑफ अ यंग गर्ल लिखकर अमर हो गई एना फ्रैंक आज ही 1929 में एना फ्रैंक का जन्म जर्मनी में हुआ था । 1933 में हिटलर के सत्ता में आने के कुछ साल बाद उनका परिवार नीदरलैंड चला गया । जहां पर वे अगस्त 1944 तक छिपे रहे । नाजियों को जानकारी मिलने के बाद उन्हें यातना शिविरों में भेज दिया गया । 1942 से 1944 के घटनाक्रम को उन्होंने डायरी में लिखा । 1945 में टॉयफस से एना की मौत हो गई । उनके पिता ने 1947 में द डायरी ऑफ अयंग गर्ल का प्रकाशन कराया । इसकी 70 भाषाओं में 3 करोड़ प्रतियां बिक चुकी है । यह नाजियों के अत्याचार का अहम दस्तावेज है ।

2.देश - विदेश इलाहाबाद हाइकोर्ट ने इंदिरा गांधी के निर्वाचन को अमान्य करार दिया आज ही के दिन 1975 में इलाहाबाद हाइकोर्ट ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निर्वाचन को अमान्य करार दिया और छह साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी । उन्हें सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल का दोषी पाया गया दा 19 के लोकसभा चुनाव का यह मामला विपक्ष के नेता राजनारायण ने दाखिल किया था ।

3.नेल्सन मंडेला को उम्र कैद की सजा सुनाई गई आज ही 1964 में रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेल्सन मंडेला को उम्र कैद की सजा सुनाई गई । उन पर दक्षिण अफ्रीका की सरकार के खिलाफ साजिश का आरोप था । 1990 में रिहा हुए और 1994 में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति बने ।

संघर्ष 

सफर के अंत में रास्ते ही मायने रखते हैं , मंजिल नहीं । मंजिल अंत है , जो हठात् ही सब कुछ रोक देती है । गति में यह अवरोध मनुष्य मात्र के स्वभाव के विरुद्ध है । यह सृष्टि के नियमों के भी प्रतिकूल है जिसके मूल में अविराम गतिशीलता है । यही कारण कि सफलता की मंजिल पर पहुंच कर भी मनुष्य चुपचाप नहीं बैठता । क्षण भर की आत्मसंतुष्टि और वह पुनःनिकल पड़ता है , एक नई यात्रा पर , एक नई मंजिल की तलाश में । यात्रा ही महत्वपूर्ण है , इस तथ्य को जान लेने वाला व्यक्ति जीवन यात्रा में मिलने वाले संघर्षों के महत्व को भी भलीभांति समझता है । वह संघर्षों में ही जीता और उत्सव मनाता है । बुद्ध हों , महावीर हों , नानक हों , शंकराचार्य हों , शिवाजी हों या प्रताप , इन्होंने अपने लिए सफलता का कोई एक पैमाना नहीं बनाया । बिना थके , बिना रुके ये चलते रहे और नित नए रास्ते बनाते रहे । अमेरिका की प्रसिद्ध लेखिका मैंडी हेल अपनी किताब द सिंगल वुमन : लाइफ , लव एंड डैश ऑफ सास में लिखती हैं कि आप नाचे - गाएं , खुशियां मनाएं , विश्वास रखें , प्यार करें और सबसे बढ़कर इस यात्रा के प्रत्येक पल का आनंद उठाएं । इस बात पर सिर खपाने की अपेक्षा की अभी और कितनी दूर जाना है , इस बात के लिए स्वयं की प्रशंसा करें कि आपने कितना सफर तय कर लिया है । याद रखें संघर्ष हमें कमजोर या भयाक्रांत नहीं करते , बल्कि हम में साहस और त्याग जैसे उच्च गुणों का समावेश करते हैं । हल्दीघाटी के भीषण संग्राम के बाद वीर महाराणा को बरसों - बरस जंगलों में संघर्ष भरे दिन गुजारने पड़े थे । उन्होंने साथियों संग घास की बनी रोटियां तक खाईं । कठिन हालातों ने उनके हौसले को फौलाद सा बना दिया । उसके बाद तो उन्होंने मुगल सेना को बार - बार धूल चटाया । सचमुच संघर्ष में ही शक्ति है । यही हमारी महानता का आरंभिक बिंदु भी है । हमें अपने अंदर हर परिस्थिति में संघर्ष करने का जज्बा बनाए रखना चाहिए ।

12 June 2020 Yugabd 5122 Vikram Samvat 2077 Ashadha Krishna 7 Friday Suvichar: Religion on religion is easy to do or difficult to implement


Kavita poem
Paranati has been a country of indulgence, enjoyment, Parnati has not yet understood the disease.  Got the disease, but he said Basi, LAC while speaking unknowingly from Delhi.  'That wasteland does not grow like a dana', the man had said the same thing!


1.संघर्ष ।सफर के अंत में रास्ते ही मायने रखते हैं , मंजिल नहीं । मंजिल अंत है , जो हठात् ही सब कुछ रोक देती है । गति में यह अवरोध मनुष्य मात्र के स्वभाव के विरुद्ध है । यह सृष्टि के नियमों के भी प्रतिकूल है जिसके मूल में अविराम गतिशीलता है । यही कारण कि सफलता की मंजिल पर पहुंच कर भी मनुष्य चुपचाप नहीं बैठता । क्षण भर की आत्मसंतुष्टि और वह पुनःनिकल पड़ता है , एक नई यात्रा पर , एक नई मंजिल की तलाश में । यात्रा ही महत्वपूर्ण है , इस तथ्य को जान लेने वाला व्यक्ति जीवन यात्रा में मिलने वाले संघर्षों के महत्व को भी भलीभांति समझता है । वह संघर्षों में ही जीता और उत्सव मनाता है । बुद्ध हों , महावीर हों , नानक हों , शंकराचार्य हों , शिवाजी हों या प्रताप , इन्होंने अपने लिए सफलता का कोई एक पैमाना नहीं बनाया । बिना थके , बिना रुके ये चलते रहे और नित नए रास्ते बनाते रहे । अमेरिका की प्रसिद्ध लेखिका मैंडी हेल अपनी किताब द सिंगल वुमन : लाइफ , लव एंड डैश ऑफ सास में लिखती हैं कि आप नाचे - गाएं , खुशियां मनाएं , विश्वास रखें , प्यार करें और सबसे बढ़कर इस यात्रा के प्रत्येक पल का आनंद उठाएं । इस बात पर सिर खपाने की अपेक्षा की अभी और कितनी दूर जाना है , इस बात के लिए स्वयं की प्रशंसा करें कि आपने कितना सफर तय कर लिया है । याद रखें संघर्ष हमें कमजोर या भयाक्रांत नहीं करते , बल्कि हम में साहस और त्याग जैसे उच्च गुणों का समावेश करते हैं । हल्दीघाटी के भीषण संग्राम के बाद वीर महाराणा को बरसों - बरस जंगलों में संघर्ष भरे दिन गुजारने पड़े थे । उन्होंने साथियों संग घास की बनी रोटियां तक खाईं । कठिन हालातों ने उनके हौसले को फौलाद सा बना दिया । उसके बाद तो उन्होंने मुगल सेना को बार - बार धूल चटाया । सचमुच संघर्ष में ही शक्ति है । यही हमारी महानता का आरंभिक बिंदु भी है । हमें अपने अंदर हर परिस्थिति में संघर्ष करने का जज्बा बनाए रखना चाहिए । 


,1.Ana Frank, who became immortalized by writing The Diary of a Young Girl, today Anna Frank was born in 1929 in Germany.  His family moved to the Netherlands a few years after Hitler came to power in 1933.  Where he remained hidden until August 1944.  After receiving information from the Nazis, they were sent to concentration camps.  He wrote the events of 1942 to 1944 in a diary.  In 1945 Ana died of toyus.  His father published The Diary of Anyang Girl in 1947.  It has sold 30 million copies in 70 languages.  This is an important document of the atrocities of the Nazis.


2.The Allahabad High Court has declared the election of Indira Gandhi as invalid. On this day in 1975, the Allahabad High Court declared the election of the then Prime Minister Indira Gandhi as invalid and prohibited contesting elections for six years.  He was found guilty of the use of government machinery, this case of the 19 Lok Sabha elections was filed by Leader of Opposition Rajnarayan.

3.Nelson Mandela sentenced to life imprisonment Today, in 1964 Nelson Mandela, who raised his voice against apartheid, was sentenced to life imprisonment.  He was accused of conspiracy against the government of South Africa.  Released in 1990 and became President of South Africa in 1994.


Conflict. 


At the end of the season, the way matters, not the destination.  The floor is the end, which accidentally stops everything.  This barrier in motion is against human nature.  It is also contrary to the laws of creation, which has an unbounded movement at its core.  This is the reason that a man does not sit quietly even after reaching the destination of success.  A moment of complacency and he falls again, on a new journey, looking for a new destination.  Travel is important, a person who knows this fact also understands the importance of struggles in life's journey.  He wins and celebrates in conflicts.  Be it Buddha, Mahavir, Nanak, Shankaracharya, Shivaji or Pratap, they did not set any single measure of success for themselves.  He kept on walking without stopping, and continued to make new paths.  Famous American author Mandy Hale writes in her book The Single Woman: Life, Love and Dash of Mother-in-law that you dance - sing, celebrate, be confident, love and above all enjoy each moment of this journey.  Expect to spend your head on this matter and how far you have to go, praise yourself for how much you have traveled.  Remember, struggles do not make us weak or frightened, rather we incorporate high qualities like courage and sacrifice.  After the fierce struggle of Haldighati, Veer Maharana had to spend many years in the jungles.  They ate even the grass loaves with their friends.  Difficult conditions made their spirits like steel.  After that he repeatedly dusted the Mughal army.  Truly there is power in struggle.  This is also the starting point of our greatness.  We must maintain the spirit of struggle in every situation inside us.  Sandalwood ear

No comments:

Post a Comment