5 जून/पुण्यतिथि
*तपस्वी जीवन श्री गुरुजी*
संघ के संस्थापक डा. हेडगेवार ने अपने देहान्त से पूर्व जिनके समर्थ कन्धों पर संघ का भार सौंपा, वे थे श्री माधवराव गोलवलकर, जिन्हें सब प्रेम से श्री गुरुजी कहकर पुकारते हैं। माधव का जन्म 19 फरवरी, 1906 (विजया एकादशी) को नागपुर में अपने मामा के घर हुआ था। उनके पिता श्री सदाशिव गोलवलकर उन दिनों नागपुर से 70 कि.मी. दूर रामटेक में अध्यापक थे।
माधव बचपन से ही अत्यधिक मेधावी छात्र थे। उन्होंने सभी परीक्षाएँ सदा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कीं। कक्षा में हर प्रश्न का उत्तर वे सबसे पहले दे देते थे। अतः उन पर यह प्रतिबन्ध लगा दिया गया कि जब कोई अन्य छात्र उत्तर नहीं दे पायेगा, तब ही वह बोलंेगे। एक बार उनके पास की कक्षा में गणित के एक प्रश्न का उत्तर जब किसी छात्र और अध्यापक को भी नहीं सूझा, तब माधव को बुलाकर वह प्रश्न हल किया गया।
वे अपने पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अन्य पुस्तकंे भी खूब पढ़ते थे। नागपुर के हिस्लाप क्रिश्चियन कॉलिज में प्रधानाचार्य श्री गार्डिनर बाइबिल पढ़ाते थे। एक बार माधव ने उन्हें ही गलत अध्याय का उद्धरण देने पर टोक दिया। जब बाइबिल मँगाकर देखी गयी, तो माधव की बात ठीक थी। इसके अतिरिक्त हॉकी व टेनिस का खेल तथा सितार एवं बाँसुरीवादन भी माधव के प्रिय विषय थे।
उच्च शिक्षा के लिए काशी जाने पर उनका सम्पर्क संघ से हुआ। वे नियमित रूप से शाखा पर जाने लगे। जब डा. हेडगेवार काशी आये, तो उनसे वार्तालाप में माधव का संघ के प्रति विश्वास और दृढ़ हो गया। एम-एस.सी. करने के बाद वे शोधकार्य के लिए मद्रास गये; पर वहाँ का मौसम अनुकूल न आने के कारण वे काशी विश्वविद्यालय में ही प्राध्यापक बन गये।
उनके मधुर व्यवहार तथा पढ़ाने की अद्भुत शैली के कारण सब उन्हें ‘गुरुजी’ कहने लगे और फिर तो यही नाम उनकी पहचान बन गया। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक मालवीय जी भी उनसे बहुत प्रेम करते थे। कुछ समय काशी रहकर वे नागपुर आ गये और कानून की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन दिनों उनका सम्पर्क रामकृष्ण मिशन से भी हुआ और वे एक दिन चुपचाप बंगाल के सारगाछी आश्रम चले गये। वहाँ उन्होंने विवेकानन्द के गुरुभाई स्वामी अखंडानन्द जी से दीक्षा ली।
स्वामी जी के देहान्त के बाद वे नागपुर लौट आये तथा फिर पूरी शक्ति से संघ कार्य में लग गये। उनकी योग्यता देखकर डा0 हेडगेवार ने उन्हें 1939 में सरकार्यवाह का दायित्व दिया। अब पूरे देश में उनका प्रवास होने लगा। 21 जून, 1940 को डा. हेडगेवार के देहान्त के बाद श्री गुरुजी सरसंघचालक बने। उन्होंने संघ कार्य को गति देने के लिए अपनी पूरी शक्ति झांेक दी।
1947 में देश आजाद हुआ; पर उसे विभाजन का दंश भी झेलना पड़ा। 1948 में गांधी जी हत्या का झूठा आरोप लगाकर संघ पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया। श्री गुरुजी को जेल में डाल दिया गया; पर उन्होंने धैर्य से सब समस्याओं को झेला और संघ तथा देश को सही दिशा दी। इससे सब ओर उनकी ख्याति फैल गयी। संघ-कार्य भी देश के हर जिले में पहुँच गया।
श्री गुरुजी का धर्मग्रन्थों एवं हिन्दू दर्शन पर इतना अधिकार था कि एक बार शंकराचार्य पद के लिए उनका नाम प्रस्तावित किया गया था; पर उन्होंने विनम्रतापूर्वक उसे अस्वीकार कर दिया। 1970 में वे कैंसर से पीड़ित हो गये। शल्य चिकित्सा से कुछ लाभ तो हुआ; पर पूरी तरह नहीं। इसके बाद भी वे प्रवास करते रहे; पर शरीर का अपना कुछ धर्म होता है। उसे निभाते हुए श्री गुरुजी ने 5 जून, 1973 को रात्रि में शरीर छोड़ दिया।
#हरदिनपावन
🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️
5 June / death anniversary
* Friar Life Shri Guruji *
The founder of the Sangh, Dr. Hedgewar, before his death, who gave the charge of the Sangh to the able shoulders, was Shri Madhavrao Golwalkar, whom all are fondly called as Shri Guruji. Madhav was born on February 19, 1906 (Vijaya Ekadashi) to his maternal uncle in Nagpur. His father Shri Sadashiv Golwalkar 70 km from Nagpur in those days. Shun Ramtek had a teacher.
Madhav was a highly talented student since childhood. He always passed all the examinations in first class. He used to answer every question in the class first. Therefore, he was banned that only when any other student could not answer, he would speak. Once the answer to a mathematics question in his class was not answered by any student and teacher, then Madhav was called and the question was solved.
Apart from his syllabus, he used to read a lot of other books as well. The Principal Mr. Gardiner taught the Bible at Hislap Christian College, Nagpur. Once, Madhav interrupted him to cite the wrong chapter. When asked for the Bible, Madhav was right. Apart from this, the game of hockey and tennis and sitar and flute were also favorite subjects of Madhav.
When he went to Kashi for higher education, he got connected with the association. They started visiting the branch regularly. When Dr. Hedgewar came to Kashi, Madhav's confidence in the Sangh became stronger in his conversation with him. M. Sc. After doing so he went to Madras for research work; But due to weather not favorable there, he became a professor in Kashi University itself.
Due to his sweet manner and wonderful style of teaching, everyone started calling him 'Guruji' and then this name became his identity. The founder of Kashi Hindu University, Malaviya ji also loved him a lot. After a short stay in Kashi, he came to Nagpur and passed the law examination. In those days he also got connected with Ramakrishna Mission and one day quietly went to Sargachhi Ashram in Bengal. There he took initiation from Vivekananda's Gurubhai Swami Akhandanand ji.
After Swami ji's death, he returned to Nagpur and then started the Sangh work with full power. Seeing his merit, Dr. Hedgewar gave him the responsibility of Sarkaryavah in 1939. Now they started migrating all over the country. After the demise of Dr. Hedgewar on 21 June 1940, Shri Guruji became Sarsanghchalak. He exerted his full power to speed up the Sangh work.
The country became independent in 1947; But he also had to bear the brunt of Partition. In 1948, the Sangh was banned by making false accusations of Gandhiji's murder. Shri Guruji was put in jail; But he patiently faced all the problems and gave the right direction to the Union and the country. This spread his fame all over. Union work also reached every district of the country.
Shri Guruji had so much authority over the scriptures and Hindu philosophy that once his name was proposed for the post of Shankaracharya; But he politely declined it. In 1970, he succumbed to cancer. There was some benefit from the surgery; But not completely. Even after this they continued to migrate; But the body has some religion of its own. Playing him, Shri Guruji left the body at night on 5 June 1973.
#Hardinpavan
No comments:
Post a Comment