Monday, June 1, 2020

1/6/2020 खेल जो बढ़ाये मेल Games keeps us together

॥ॐ॥खेल जो बढ़ाये मेल॥ॐ॥

1. महापुरुषों की श्रृंखला-
• प्रकार (क) सभी अपने-अपने स्थान पर बैठे रहेंगे महापुरुषों का नाम एक-एक करके बताते जाएंगे 5सेकंड का समय मिलेगा जो नहीं बता पाया वह बाद यानी वह हटता जाएगा अंत में बसने वाले विजय होंगे।
• प्रकार(ख)इसी को हम रैपिड फायर राउंड के अनुसार खेलेंगे जैसे उदाहरण के लिए जैसे प•पू•डॉक्टर हेडगेवार फिर से बोलना है जिसे आता हो तुरंत ताली बजाए अंतिम अक्षर राम प्रसाद बिस्मिल जैसे फिर से आया तो तुरंत ताली बजाने और लाल बहादुर शास्त्री ऐसे करके किसी भी पुरुष देवता ऋषि मुनि व राजनीति किसी भी क्षेत्र से बता सकते हैं ऐसा कुछ नियम बनाकर ही कर सकते हैं। जो सबसे ज्यादा बता पाएगा उस अंक के हिसाब से वह विजेता होगा!
2. कहानी बताओ प्रतियोगिता सभी एक प्रेरणादायक कहानी बताएंगे व सुनाएंगे!

3. धरती आकाश पताल धरती के लिए हाथों नीचे पाताल के लिए कुर्सी के दोनों बाजू साइड में वह आकाश के लिए ऊपर अंतिम में बचने वाला विजेता

4 खजाना ढूंढो प्रतियोगिता
प्रकार (क)
घरों में परिवारों में कितनी संख्या हो उससे बराबर दो हिस्सों में बांट लें और कोई एक सदस्य कोई चीजों को घरों में ही छिपा दें इशारों में ही ढूंढना है दूसरे दल वाले क्लू देंगे इशारों में ही बताना है पहले जो टीम खजाना रुपए वस्तु ढूंढ लिया वह विजेता ।
प्रकार( ख): खजाना ढूंढो मैं एक सदस्य कोई खजाना छिपा देगा घर के सभी सदस्य उसे ढूंढ लेंगे लेकिन छुपाने और सिर्फ इशारों में ही बता सकता है घर के जो सदस्य सभी इसमें भागीदारी ले सकते हैं।

5,टेलिविज़न की गाथा:सभी अपने-अपने घरों में आजकल टीवी देख रहे हैं उनमें से जो जिसे पसंद है उससे प्रश्न अपने सदस्यों में पूछ कर खेल खेल सकते हैं।
6•संघ अनुशासन इसमें करना क्या जिसके साथ संघ लगे उसमें कार्य करना और जिसमें ना लगे वह कार्य नहीं करना मानसिक खेलें।
7
क्विज :दोहा गीत अंताक्षरी गीत भजन कविता चुटकुले शेरो-शायरी।
8प्राणायम : कौन कितने जानता है जो सबसे ज्यादा जानता है वह विजेता स्थिति सहित।
9 छुपन छुपाई ,शतरंज, राजा मंत्री चोर सिपाही, लूडो ,कैरम बोर्ड
10 अधिकतम ताली प्रतियोगिता 1 मिनट में कौन कितना बजे आ सकता है
11त्राटक: बिना आंखें छपके एक जगह देखना या आमने सामने बैठ कपार्टीशन करना
12
सांस रोको प्रतियोगिता
सांस को कितने काउंट तक रोक सकते हैं इसकी भी प्रतियोगिता।
13 जयकारों की प्रतियोगिता उदाहरण जय श्रीराम, जय भवानी, हिंदू देवता जय जय काली, वंदे मातरम,भारत माता की जय
14 संख्या प्रकार (अ)उनके साथ एक राम दो खाली तीन पर श्याम अंक से कुछ तय करके खेल खेल सकेंगे। यह सुझाव है किसी भी अंक के अनुसार महापुरुषों का नाम या अन्य किसी स्थान, किसी पर्वत पहाड़ी ,नदी ,पात्र,आदि किसी का भी नाम रख सकते हैं। अंक भी तीन का गुणांक बांस का गुणांक इत्यादि कैसे भी आप अपने अनुसार कर सकते हैं।

15 नेता पहचानो बैठे-बैठे ही कोई एक बंदा किसी दूसरे रूम में चला जाए तब तक तय करें नेता को उसका अनुसरण करता हुआ उसे ढूंढने के लिए जाए वह बीच में इशारों में देखकर ही इशारों में ही बताएगा छूना नहीं है वह तो ओंम हुआ तो नही तोह भारत माता की जय ऐसा कुछ है कार्य तय कर सकते हैं
16 बिंगो इसमें एक से लेकर 50 तक अल्टरनेट लिखने हैं एक दोस्त के अंदर इसमें से क्लॉक वाइज करके एक कोई संख्या बोलता जाएगा जिसके पांच लगातार अंक प्रोवाइजर करो वॉइस मिल गए वह विजेता
17 गुप्त सन्देश(कान्हा-पुशी )राम ने रावण को तीर चलाकर मारा।
18 तकिया पासिंग जिसपे रुका वह कुछ करेंगे (गीत सुभाषित नाम बताना गीत कान्हा नौटंकी )
19सोलहपर्ची 4-4 की 16 प्रतियां बनानी है पहले चार में 4 फलों के नाम ,4 में 4 राजाओं के नाम, 4 में जानवरों के नाम और चार में सब्जियों के नाम लिखें और इन सभीको साथ में ऊछाले सभी लोग 4-4 पर्चियां ले लेंगे और अपने अपने विषयानुसार अपनी चारो पर्चिया मिलानी है जिन्होंने चारो जैसे फलों की पास कर करके खेलनी है एक पास करेंगे दूसरा वह दूसरे को पास करेगा जिसने पूरी श्रृंखला को मिला लिया उसके एक पॉइंट हो जाएंगे ऐसे ही है चलता जाएगा जिसके सबसे अधिक पॉइंट होंगे 10 मिनट के खेल में वह विजेता।
19 मानव जानवर स्थान चीजname animal place things इसके लिए कागज और पेन ले सभी के पास ये देदे ऊपर में इसी क्रम अनुसार नाम जानवर स्थान और चीज या सामान क्रमबद्ध तरीके से लिखें 1 2 3 बोलते ही लिखेंगे इसका पहले लिख लिया वाह स्टॉप बोलेगा जिसने पहले कर लिया उसके 4 पॉइंट जिसने किए उसके उतने पॉइंट यही क्रम चलता रहेगा जिसने 50 अंक पहले अर्जित कर ली है वह जीत जाए
20 मानव शेर बंदूक या ( स्टोन पेपर सीजर)
प्रकार1बंदूक मानव शेर इसमें बंदूक वालों को बंदूक बनानी है मानव को नमस्कार शेर को दोनों हाथ कान पर शेर की तरह दहाड़ से हुए सभी ऐसा करेंगे
एक बोलता जाएगा जिस ने गलत किया वह आउट होता जाएगा
प्रकार2: अपने अपने तरह से जैसे कि मानव पर शेर और बंदूक भारी है उसी प्रकार इसका अलग सा होगा वह हारता जाएगा।बंदूक मानव शेर इसमें बंदूक वालों को बंदूक बनानी है मानव को नमस्कार शेर को दोनों हाथ कान पर शेर की तरह दहाड़ से हुए सभी ऐसा करेंगे
एक बोलता जाएगा जिस ने गलत किया वह आउट होता जाएगा

21शब्द अंताक्षरी
22•KBC (₹) केबीसी की तरह इसमें भी चार ऑप्शन के साथ प्रश्न हो इसमें लाइफलाइन अपने माता-पिता दादा-दादी से ले सकते हैं और एडवाइज के लिए किसी एक से ऐसे सम्मति से खेले
(£) प्रकार दो में केबीसी चित्र पहेली,प्रश्न पहेली बुझो तो जाने
23, शब्द पहचानो सभी लोग मिलकर एक शब्द कहेंगे बाहर से आने वाला एक सदस्य को पहचानेगा जैसे सभी एक साथ राम बोलेंगे।
23,प्रकार(अ ) वस्तु पहचान आसपास की किसी एक चीज को मन में सोचेंगे और उसे ऑप्शन के साथ पूछेंगे पूछेंगे उसके बारे में विवरण ऐसा करे जिससे वह बता सके
प्रकार(आ) पात्र पहचान किसी एक पत्र के बारे में रामायण से खेले किसी एक पात्र के बारे में सोच ले वह बाहर जाए आपसी सहमति से पूछे वह बाहर सा के पूछेगा बताओ कौन उस पात्र के बारे में कुछ कुछ कुल्लू बताते जाए अगर वह ढूंढ लिया तो विजेता
प्रकार(€)अन्य व्यक्ति का हो सकता है कोई मूवी का हो सकता है कोई साइंटिस्ट वैज्ञानिक या अन्य किसी उपलब्धि प्राप्त किसी भी चीजों का भी हो सकता है।

24 परिवार वृक्ष :वंशावली पीढ़ी बताएं
25 छत पर स्टेपु से बनाकर खेलें
27 कौन है चाणक्य राज्य, कैपिटल यूनियन ,टेरिटरी ,पीएम बताओ प्रेसिडेंट बताओ अपने राज्य का सीएम बताओ ऐसे कुछ अन्य प्रकार भी केवी गेम इसमें डाल सकते हैं
28, श्रृंखला :मेमोरी गेम खेल सकते हैं जैसे महाराणा प्रताप पहले ने कहा दूसरे ने पहले महाराणा प्रताप फिर झांसी की रानी तीसरे को महाराणा प्रताप ,झांसी की रानी फिर अपना वीर शिवजी॰॰॰
29 राज की बात: आधा गिलास पानी रख ले सामने सभी फिर प्रश्न पूछते जाए जैसे कि किसने अभी तक झूठ नहीं बोला तो पानी पिएंगे अगर पानी पिए तो उसे प्रश्न व मैमोरी पुछे।
अभी तक किसने ने बंक मारी अब उनसे उनकी यादें भी पूछे।
30 पट्टी बांधे : घर में दो तीन सदस्य होते ही हैं किसी एक आंखों में पट्टी बांधे और उनसे पूछते जाएं एक सवाल कि कौन झूठ बोलता है तो किसी तरह हाथ करेगा फिर पूछे इसी प्रकार से कौन सबसे अच्छा लगता है आपको इसकी वीडियो बना सकते हैं और बाद में उन्हें दिखाएं और उसका संदेश भी दे
31 डिबेट जैसे कि टेरिस्ट में और एक आर्मी में क्या फर्क है दूसरा डिफरेंस इन स्मार्ट वर्क एंड हार्ड वर्क तीसरा मदर एंड फादर में कौन लगेंगे
32 ग्रुप डिस्कशन का भी एक गेम कर सकते हैं इसी प्रकार का।
33 मिमिकरि
34 एडवरटाइजमेंट पहचानो :स्लोगन या धारावाहिक स्लोगन जैसे वाशिंग पाउडर निरमा डिटर्जेंट टिकिया निरमा
पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें घड़ी डिटर्जेंट टिकिया
शक्तिमान :का टाइटल अद्भुत अदम्य साहस की परिभाषा है
रामायण का मंगल भवन अमंगल हारी जय हनुमान :मनोजवं मारुततुल्यवेगं
35 शतक बनाना
मण्डल बनाकर एक दूसरे के हथेली पर हथेली रखना और 10 , 20 से 100 तक सभी एक-दूसरे की हथेली पर मारेंगे जिसकी हथेली पर 100 आयेगा वो आउट होगा । अगर 100 आने से पहले हाथ हटा लिया तो मारने वाला (90) आउट होगा ।।
1. धरती आकाश पातालश्याम पट्ट
2. अंताक्षरी
3. ताली बजाना
4. सांस रोको प्रतियोगिता
5. जयकारा
6. दर्पण
7. अक्षर की पहचान
8. हंसना माना है
9. काना फूसी
10. गेंद बाल्टी
11. गधे को पूंछ लगाना
12. ऐसा करो वैसा करो
13. नेता की खोज
14. डाकघर
15. खाएंगे हा या नही नही बोलना
16. बम बम
17. विद्युत दंड
18. नीर तीर नीर
19. मृत्यु निश्चित है
20. काला गोरा
21. महापुरुषों की श्रृंखला
22. फल फूल सब्जी
23. मत चूको चौहान
24. बगुला भगत (चील झपट्टा)
25. अक्षर प नही आने वाला
26. शतरंज
27. करंट पास
28. रूमाल उठाना
29. खजाना ढूंढोमोटू पतलू
30. कोरोना पर अघात
31. एक तिलि से ज्यादा मोमबती जलाना
32. गुप्त सन्देश(कन्हा पुशी)
33. शब्द की पहचान
34. एडवरटाइजमेंट पहचान
35. शतक बनाना

👩‍💻👩‍🔬👩‍🔬👩‍🔬👩‍💻👩‍💻👩‍💻👩‍🎤👩‍🎤👩‍💻👩‍⚖️👩‍🏫👩‍🏫👩‍🏫👩‍🏭👩‍🏭👩‍🔧

kell which will increase mail.. 

1. Series of great men- 
• Type (a) All the names of the great men will be sitting in their own place. The time of 5 seconds will be found, which will not be told, that is, he will end in the end. • 

Type (b) This will play according to Rapid Fire Round, as for example, as a doctor has to speak again. If you come immediately, the last letter Rama Prasad Bismil came again like it, immediately clap and red brave The winner will be the winner according to the points which will be able to tell the highest! 

2. Tell the story will tell and tell all the inspirational story!
 3. Earth for the earth for the earth, in both sides of the chair, in both the side of the chair, the winner to avoid the last 

4 Treasury in the final of the competition 

type (a) How many numbers in families in homes and share it in two parts.
 Type (b): Find the treasure I will hide a treasure. All members of the house will find him but can only hide and tell only in gestures, the members of the house can take part in it. 
5, Television's Saga: All your own homes are watching TV nowadays, which can play questions by asking them in their members. 

6 • Do not work in the union discipline to work in it and do not work in which it does not work. 7 Quiz: Doha Song Antakshari Song Bhajan Poetry Jokes Shero-Shayari. 

8 Pranayam: Who knows who knows the most, including the winner's situation. 

9 hidden hidden, chess, minister thief soldiers, Ludo, Carrom Board

 10 Max clap contest 1 minute, which can come in
 11 TRAT: Do not see a place without seeing a place or face face to face
 12 breath. 

13 The competition of the cheerary example Jai Shriram, Jai Bhavani, Hindu God Jai Jai Kali, Vande Mataram, Bharat Mata's Jai 

14 Number 

Type (A) will be able to play a game with some of the two empty three. This suggestion can keep the name of the names of the great men or any other place, any other place or any other place, a mountain hill, river, character, etc. The points of the three coefficient of the bamboo are also according to how you can do it accordingly. 

15 Leaders are sitting and sitting in some other room, then decide that the leader should go to find him to find him to find him in the gestures only in gestures, he does not have to touch it.

 18 pillow passing which stops will do something (Name of the song Created Name, the song Kanha gimmick) 
19 Solahpi 4-4 has 16 copies of 4 in the first four names, 4 kings names in 4, 4 in the name of animals and four 19 Human Animal Place Cheese Name Animal Place Things For this, Paper and Pen take all this in order to name the name of the animal place and things or stuff in order to write 1 2 3 Write it before speaking 1 Word will speak before it 

23, Type (A) object identity will think of anyone around and ask him with the option to ask the details about it so that he can tell the type (coming) the character of a letter to think about a letter about a person who played out. 

24 Family Tree: Tell the genealogy

 25 Play the stepu on the roof

 27 Who is the Chanakya State, Capital Union, Territory, PM Tell the President Tell the CM of your state, some other types of KV games can put it in

 28, series So far, who did not ask him his memories? 

30 strip: There are two three members in the house. Take a bandage in one eye and ask them, who will give a question, then ask him somehow. Who is the best way to make you video and show them later and give it to

 31 Di 33 Mimikari 

34 Advertisement Recognition: Slogan or serial slogan such as Washing Powder Nirma Detergent Pakia Refer to Really Fair Clock Detergent Poolia Powerful: The title of the amazing amazing adventure is the definition of the amazing. If the hand was removed before 100, then the killer (90) will be out

. 1. Earth Sky Patalashyam Plate

 2. Antakshari 

3. Playing Tablet 

4. Breath Stop Competition

 5. Jayakar
 6. Mirror
 7. Identification of the letter

 8. Laughing is considered to be laughing
 9. Kana fool 
10. Ball Bucket 

11. Tail the asshole

No comments:

Post a Comment