12 जून/बलिदान-दिवस
*महासमर के योद्धा : बाबासाहब नरगुन्दकर*
भारत माँ को दासता की शृंखला से मुक्त कराने के लिए 1857 में हुए महासमर के सैकड़ों ऐसे ज्ञात और अज्ञात योद्धा हैं, जिन्होंने अपने शौर्य,पराक्रम और उत्कट देशभक्ति से ने केवल उस संघर्ष को ऊर्जा दी, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए भी वे प्रेरणास्पद बन गये। बाबा साहब नरगुन्दकर ऐसे ही एक योद्धा थे।
इस महासंग्राम के नायक श्रीमन्त नाना साहब पेशवा ने 1855 से ही देश भर के राजे, रजवाड़ों, जमीदारों आदि से पत्र व्यवहार शुरू कर दिया था। इन पत्रों में अंग्रेजों के कारण हो रही देश की दुर्दशा और उन्हें निकालने के लिए किये जाने वाले भावी संघर्ष में सहयोग का आह्नान किया जाता था। प्रायः बड़ी रियासतों ने अंग्रेजों से मित्रता बनाये रखने में ही अपना हित समझा; पर छोटी रियासतों ने उनके पत्र का अच्छा प्रतिसाद दिया।
10 मई को मेरठ में क्रान्ति की ज्वाला प्रकट होने पर सम्पूर्ण उत्तर भारत में स्वातन्त्र्य चेतना जाग्रत हुई। दिल्ली, कानपुर, अवध आदि से ब्रिटिश शासन समाप्त कर दिया गया। इसके बाद नानासाहब ने दक्षिणी राज्यों से सम्पर्क प्रारम्भ किया। कुछ ही समय में वहाँ भी चेतना के बीज प्रस्फुटित होने लगे।
कर्नाटक के धारवाड़ क्षेत्र में नरगुन्द नामक एक रियासत थी। उसके लोकप्रिय शासक भास्कर राव नरगुन्दकर जनता में बाबा साहब के नाम से प्रसिद्ध थे। वीर होने के साथ-साथ वे स्वाभिमानी और प्रकाण्ड विद्वान भी थे। उन्होंने अपने महल में अनेक भाषाओं की 4,000 दुर्लभ पुस्तकों का एक विशाल पुस्तकालय बना रखा था। अंग्रेजी शासन को वे बहुत घृणा की दृष्टि से देखते थे। उत्तर भारत में क्रान्ति का समाचार और नाना साहब का सन्देश पाकर उन्होंने भी अपने राज्य में स्वतन्त्रता की घोषणा कर दी।
ईस्ट इण्डिया कम्पनी को जैसे ही यह सूचना मिली, उन्होंने मुम्बई के पोलिटिकल एजेण्ट जेम्स मेंशन के नेतृत्व में एक सेना बाबा साहब को सबक सिखाने के लिए भेज दी। इस सेना ने नरगुन्द के पास पड़ाव डाल दिया। सेनापति मेंशन भावी योजना बनाने लगा। बाबा साहब के पास सेना कम थी, अतः उन्होंने शिवाजी की गुरिल्ला प्रणाली का प्रयोग करते हुए रात के अंधेरे में इस सेना पर हमला बोल दिया। अंग्रेज सेना में अफरा-तफरी मच गयी। जेम्स मेंशन जान बचाकर भागा; पर बाबा साहब ने उसका पीछा किया और पकड़कर मौत के घाट उतार दिया।
इसके बाद अंग्रेजों ने सेनापति माल्कम को और भी बड़ी सेना लेकर भेजा। इस सेना ने नरगुन्द को चारों ओर से घेर लिया। बाबा साहब ने इसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी। ‘पहले मारे सो मीर’ के सिद्धान्त का पालन करते हुए उन्होंने किले से नीचे उतरकर माल्कम की सेना पर हमला कर अंग्रेजों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया; पर उसी समय ब्रिटिश सेना की एक नयी टुकड़ी माल्कम की सहायता को आ गयी।
अब नरगुन्द का घेरा और कस गया। बाबा साहब की सेना की अपेक्षा ब्रिटिश सेना पाँच गुनी थी। एक दिन मौका पाकर बाबा साहब कुछ विश्वस्त सैनिकों के साथ किले से निकल गये। माल्कम ने किले पर अधिकार कर लिया। अब उसने अपनी पूरी शक्ति बाबा साहब को ढूँढने में लगा दी। दुर्भाग्यवश एक विश्वासघाती के कारण बाबा साहब पकड़े गये। 12 जून, 1858 को बाबा साहब ने मातृभूमि की जय बोलकर फाँसी का फन्दा चूम लिया।
#हरदिनपावन
12 June / Sacrifice-Day * Mahasamar Warrior: Babasaheb Nargundar * Hundreds of Mahasamar in 1857 to free India's chain from slavery and unknown warrior, who have their bravery, akak Baba Saheb Naragundar was such a warrior. The hero of this Mahasangram started the letter behavior of Shrimtha Nana Saheb Peshwa from 1855 to Raje, Rajwads, landsmen etc.. In these letters, cooperation in the future struggle to be made due to the British and the future conflict was made to remove them. Often major states have understood their interest in keeping friends with the British; But the small princelys responded to their letter. On May 10, the flame of revolution in Meerut has been awakened in the entire North India. British rule was terminated from Delhi, Kanpur, Awadh etc. After this, Nanaasaheb started contacting the southern states. In a short time there also seeds of consciousness began to blame. There was a principality called Naragund in the Dharwad area of Karnataka. His popular ruler Bhaskar Rao Nargundar was famous in the name of Baba Saheb. Along with the heroes, he was also self-respect and family scholar. He kept a huge library of 4,000 rare books of many languages in his palace. They looked at the English rule with a lot of hatred. In North India, he also announced the freedom in his kingdom and received the message of Nana Saheb. As soon as the East India company received this information, he sent an army to teach a lesson to a military Baba Saheb under the leadership of Mumbai Political Agent James Mission. This army put a halt near Narajund. The commander started making future plans. Baba Saheb had less army, so he used to attack this army in the darkness of the night while using Shivaji's guerrilla system. The British army got rid of it. James Mation Ran and Ran; But Baba Saheb followed him and grabbed him. After this, the British sent to the commander Malkam even more army. This army surrounded Narajund. Baba Saheb did not lose courage even after this. While following the principle of 'First Mare Soh Mir', he forced the British to retreat and attack the army of Malkam under the fort; At the same time, a new detachment of the British army came to the help of Malkam. Now Nargund's hoop and tight. The British army was five points than the army of Baba Saheb. After one day, Baba Saheb went out of the fort with some trusted soldiers. Malkam has taken authority over the fort. Now he put his whole power to find Baba Saheb. Unfortunately, Baba Saheb was caught due to a treacherous. On June 12, 1858, Baba Saheb kissed the fungus of the mother's mouth. # हरदिनपावन
No comments:
Post a Comment