*सेवागाथा - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सेवाविभाग की वेबसाइट*
*परिवर्तन यात्रा*
*अपना घर अपनी छत*
*(आगर-मालवा)*
*रश्मि दाधीच*
शरीर से अपंग विक्रम कचरे के ढेर में आंखें गढ़ा कर हाथों से प्लास्टिक की थैलियां और बोतलें बीनकर बोरे में भर रहा था। वहीं उसके आसपास उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे भी मां का इसी काम में हाथ बंटा रहे थे। आखिर कचरे के इसी ढेर से विक्रम जैसे कई परिवारों का चूल्हा जलता था।
फटे कपड़ों में धूल से सनी दस वर्ष की गीता दूर से लोगों को ठेले पर समोसे का लुफ्त उठाते देख रही थी। खाने वाले कुछ समझ पाते इससे पहले उसने समोसे की एक प्लेट में धूल उड़ा दी,क्रोधित ग्राहक ने बालिका को चांटा लगाकर प्लेट डस्टबिन में फेंक दी। इस तरह गीता (परिवर्तित नाम) ने भी जिंदगी में पहली बार समोसे का स्वाद चखा व अब वो अकसर ऐसा करने लगी।
यह मनगढ़ंत कहानियां नहीं मध्यप्रदेश के आगर मालवा में पारधी समाज के लोगों का वो पीडादायक सच था जिससे सभी ने मुंह फेर रखा था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रवासी समुदाय(घुमन्तु) संगठन गठित कर पारधी समाज के इन पचास परिवारों के बीच काम शुरु किया व बदलाव की नयी तस्वीर लिखी।
पूरी कहानी पढ़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें
https://www.sewagatha.org/know_more_content1.php?id=2&page=213
* Samsagon - Website of the Department of Scheme (RSS) * Change Tour * * Your house * * (Agar-Malwa) * * Rashmi Dhirich * With the help of plastic in the hand of the body by drug it in the pile of disabled Vikram Waste At the same time, his three small children were also divided into this work of mother. After all, there was a stove of many families like Vikram from the same pile of garbage. Sunny ten years from dust in torn clothes was watching people to take a lip of samosa. Everyone can understand something before, he blowed a dust in a plate of Samosa, the angry client threw the girl in the plate Dustbin by putting the girl. In this way, the Gita (changed name) also tasted the taste of samosa for the first time in life and now she often started doing this. It was not a painful stories that the people of Paradhi Samaj in Agar Malwa of Madhya Pradesh was truthful that everyone had kept their face. The RSS has started working between these fifty families of Parshi Samaj and written a new picture of change and changed the new picture of change. Click on the link below to read the full story https://www.sewagatha.org/know_more_content1.php?id=2&page=213
No comments:
Post a Comment