*‼ Sage contemplation‼ *
* Creating luck is in your hands !! *
* He knows the taste of "roti" *, who has broken the grass after anguish after doing * "diligence" *. The use of * "money" * is known to one who has earned * "sweat" * by shedding. * Success can only be evaluated by one who has struggled with many difficulties, obstacles and failures. * That is to keep smiling between * "adversity" * and * "obstacles" * and great excitement after every * "failure" * He knows to proceed beyond, in fact, he is the officer of * "Vijay-Lakshmi" *.
👉 * Those who cannot patiently wait for the delay in the path of "success", those who do not know how to fight the "obstacles" in the path of desired attainment, impose their ineptitude and impudence on the poor "destiny" They make a vicious attempt to be "innocent". * "Profit" * nothing, * "loss" * from such self-effulgence is immense. * The biggest disadvantage is that a man who feels unfortunate loses his hand with the light of hope and lags behind with favored attainment due to wandering in the darkness of despair. *
👉 * "Obstacles," "Difficulties," "Objections" * and * "Failures" * are a kind of criterion on which * "Patra-Kupatra" *, * "Khare-Khote" * are tested. * Those who meet this criterion, who are proven to be successful, only they get favored. *
* We will change, the era will change * 🌸
Have a nice and happy day.
_____________-__--___-------__--___---___---__-
*‼ऋषि चिंतन ‼*
*👉भाग्य का निर्माण अपने हाथ में है !!*
👉 *"रोटी"* का स्वाद वह जानता है, जिसने *"परिश्रम"* करने के पश्चात क्षुधार्त होकर ग्रास तोड़ा हो । *"धन"* का उपयोग वह जानता है, जिसने *"पसीना"* बहाकर कमाया हो। *सफलता का मूल्यांकन वही कर सकता है, जिसने अनेक कठिनाइयों, बाधाओं और असफलताओं से संघर्ष किया हो ।* जो *"विपरीत परिस्थितियों"* और *"बाधाओं"* के बीच मुस्कराते रहना और हर *"असफलता"* के बाद बड़े उत्साह से आगे बढ़ना जानता है, वस्तुतः वही *"विजय-लक्ष्मी"* का अधिकारी होता है ।
👉 *जो लोग "सफलता" के मार्ग में होने वाले विलम्ब की धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा नहीं कर सकते, जो लोग अभीष्ट प्राप्ति के पथ में आने वाली "बाधाओं" से लड़ना नहीं जानते, वे अपनी अयोग्यता और ओछेपन को बेचारे "भाग्य" के ऊपर थोपकर स्वयं "निर्दोष" बनने का उपहासास्पद प्रयत्न करते हैं ।* ऐसी आत्मप्रवंचना से *"लाभ"* कुछ नहीं, *"हानि"* अपार है । *सबसे बड़ी हानि यह है कि अपने को अभागा मानने वाला मनुष्य आशा के प्रकाश से हाथ धो बैठता है और निराशा के अंधकार में भटकते रहने के कारण इष्ट प्राप्ति से कोसों पीछे रह जाता है ।*
👉 *"बाधाएँ," "कठिनाइयाँ," "आपत्तियाँ"* और *"असफलताएँ"* एक प्रकार की कसौटी हैं, जिन पर *"पात्र-कुपात्र"* की, *"खरे-खोटे"* की परख हो जाती है । *जो इस कसौटी पर खरे उतरते हैं, सफलता के अधिकारी सिद्ध होते हैं, उन्हें ही इष्ट की प्राप्ति होती है ।*
*🌸हम बदलेंगे,युग बदलेगा*🌸
आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो।
No comments:
Post a Comment