Monday, May 25, 2020

26/5/2020 गुरु ऋण /Master loan

Three Men Wearing Orange Tradition Clothes

गुरु ऋण


नमस्ते मित्रों*शास्त्रों ने गुरु को गोविन्द से भी बढ़कर ब्रह्मा-विष्णु -महेश की उपमा दी है। गुरु का आश्रय पाकर एक अदना-सा बिना किसी पहचान वाला व्यक्ति भी अनन्त वैभव को प्राप्त कर जाता हैं बेलें ऊपर उठने के लिए किसी पेड़ का सहारा लेती है समर्थ सत्ता के साथ जुड़ जाने पर सामान्य भी असामान्य बन जाता है समर्थता के साथ जुड़ने के बाद असमर्थता भी समर्थता में बदल जाती है, फिर लोक में कोई भी कार्य उसके लिए असंभव नहीं होता। 



Image result for GURUKUL

गंदे नाले का पानी गंगा में मिल जाने पर वह गंगाजल की तरह सम्मान पाता है। आज की परिस्थितियों में जब चारों ओर आपाधापी मची है, कलियुग की पराकाष्ठा का समय है, धर्मतंत्र भी विकृतियों में उलझा दृष्टिगोचर होता है। एक ही तरीका है कि हम गुरु के ज्ञान शरीर को मार्गदर्शक मानकर उनके निर्देशों को आत्मसात् कर अपनी निष्ठा दिन-प्रतिदिन और प्रगाढ़ बनाते चले। जिस सद्गुरु ने गायत्री महाशक्ति को युग के विश्वामित्र के रूप में घर-घर तक पहुँचा दिया, सबके लिए सुलभ बना दिया, उन्हें कोई भी अपनाकर उनके सूक्ष्म व कारण शरीर से वही लाभ ले सकता है, जो उनके स्थूल शरीर रहते उनके समीपवर्ती शिष्यों ने पाया, जो समीप नहीं थे, 


Image result for GURUKULकिंतु अपने समर्पण के बल पर जिन्हें अगणित सिद्धियाँ मिली-उनके उदाहरण भी अगणित है। सद्गुरु के बिना साधना के क्षेत्र में प्रगति अकल्पनीय है।हमें विश्वास रख,अपना विश्वास प्रतिक्षण दृढ़ बनाते चल युगधर्म को अंगीकार कर इस युग परिवर्तन की वेला में शिष्यीव से जुट जाना चाहिए। वे हमारी साधना को गति देंगे-हमें भवबंधन से मल्लाह की भाँति पार करा जीवनमुक्त बनाएँगे यह विश्वास हमें रखना ही चाहिए।*




================================================


Image result for GURUKUL

Master /GURU loan



Namste friends  * The scriptures have given the Guru the likeness of Brahma-Vishnu-Mahesh more than Govind.  By finding the shelter of the Guru, even a person without any identity attains eternal splendor. Vines resorts to a tree to rise up. When joined with able power, the normal becomes abnormal even with the ability to join.  Later inability also turns into competence, then nothing in the world is impossible for him.  When the water of the sewer is mixed in the Ganges, he gets respect like Ganges water.  In today's circumstances, when there is a storm all around, it is time for the end of Kali Yuga, the religion is also visible in the distortions.  

Image result for GURUKUL

The only way is that we consider the Guru's body of knowledge as a guide and assimilate his instructions and keep our loyalty day by day and deeper.  The Sadguru, who made Gayatri Mahashakti as Vishwamitra of the era, made it accessible to everyone, by adopting them, anyone can take the same benefit from their subtle and causal body, which their proximate disciples while in their gross body  Found, those who were not near, but on the strength of their dedication, who got number of perfections - their example is also numberless.  Without Sadhguru, progress in the field of cultivation is unimaginable. Keep faith in us, make your faith strong by waiting, and after embracing Yuga Dharma, you should join the disciple in this age of change.  They will speed up our practice - we must keep this faith free from life like a sailor and make us free from life. * 

No comments:

Post a Comment