छोटा सा एक जीवन सन्देश
इस भौतिक जीवन में
किसी प्राणी का दिल दुखाना
एक प्रकार से समुद्र में फेकें गये
पत्थर के समान है
वो
पत्थर अंदर कितना गहरे जायेगा
इसका कोई अंदाजा लगाना
बड़ा मुश्किल होगा
ठीक इसी प्रकार जब हम
किसी प्राणी का दिल दुखाते है तो
उस प्राणी को कितना दुःख होता होगा
उसको वाणी से कह पाना बड़ा
मुश्किल है
इसलिए
जीवन में हे प्रभु जी
हम किसी का दिल न दुखाये
चाहे जीवन में हमें कुछ भी न मिले
चलेगा पर किसी का दिल न दुखाये
यही छोटी सी विनय रूपी प्रार्थना है
_____::::::::::;:;;;;;;;;;;:::;;;;;;;;;;;;;;;///::;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;
Little life message
In this physical life
To hurt someone
Thrown into the sea in a way
Is like a stone
they
How deep will the stone go inside
Get a sense of
Will be difficult
Similarly when we
If we hurt a creature's heart
How sad that creature must be
Great to tell him with a voice
Its difficult
So
Lord in life
May we not hurt anyone
No matter what we get in life
Will not hurt anyone's heart
This is a small prayer
No comments:
Post a Comment