आपने कभी सोचा है, कि श्रीकृष्ण जेल में ही क्यों जन्मा ?
भादो की काली अँधेरी रात में जब वह आया, तो सबसे पहला काम यह हुआ कि जंजीरे कट गयीं। जन्म देने वाले के शरीर की भी, और कैद करने वाली कपाटों की भी। वस्तुतः वह आया ही था जंजीरे काटने... हर तरह की जंजीर!
जन्म लेते ही वह बेड़ियां काटता है।
थोडा सा बड़ा होता है, तो लज्जा की जंजीरे काटता हैं। ऐसे काटता है कि सारा गांव चिल्लाने लगता है- कन्हैया हम तुमसे बहुत प्रेम करते हैं। सब चिल्लाते हैं- बच्चे, जवान, बूढ़े, महिलाएं, लड़कियां सब... कोई भय नहीं, कोई लज्जा नही!
वह प्रेम के बारे में सबसे बड़े भ्रम को दूर करता है, और सिद्ध करता है कि प्रेम देह का नही हृदय का विषय है। माथे पर मोरपंख बांधे आठ वर्ष की उम्र में रासलीला करते उस बालक के प्रेम में देह है क्या? मोर पंख का रहस्य जानते हैं? मोर इस जगत का एकमात्र ऐसा अद्भुत प्राणी है, जो मादा से शारीरिक सम्बन्ध नही बनाता। मेघ को देख कर नाचते मोर के मुह से गाज़ गिरती है,और वही खा कर मोरनी गर्भवती होती है। माथे पर मोर मुकुट बांधे वह बालक इस तरह स्वयं को गोस्वामी सिद्ध करता है। वह एक ही साथ "पूर्ण पुरुष" और "गोस्वामी" की दो परस्पर विरोधी उपाधियाँ धारण करता है।
कुछ दिन बाद वह समाज की सबसे बड़ी रूढ़ि पर प्रहार करता है, जब पूजा की पद्धति ही बदल देता है। अज्ञात देवताओँ के स्थान पर लौकिक और प्राकृतिक शक्तियों की पूजा को प्रारम्भ कराना उस युग की सबसे बड़ी क्रांति थी। वह नदी, पहाड़, हल, बैल, गाय, की पूजा और रक्षा की परम्परा प्रारम्भ करता है। वह इस सृष्टी का पहला पर्यावरणविद् है।
थोडा और बड़ा होता है तो परतंत्रता की बेड़ियां काटता है, और उस कालखंड के सबसे बड़े तानाशाह को मारता है। ध्यान दीजिये, राजा बन कर नही मारता, आम आदमी बन कर मारता है। कोई सेना नहीँ, कोई राजनैतिक गठजोड़ नहीं। एक आम आदमी द्वारा एक तानाशाह के नाश की एकमात्र घटना है यह।
इसके बाद वह सृष्टि की सबसे बड़ी बेड़ी पुरुषसत्ता पर प्रहार करता है। तनिक सोचिये तो, आज अपने आप को अत्याधुनिक बताने वाले लोग भी क्या इतने उदार हैं कि अपनी बहन को अपनी गाड़ी पर बैठा कर उसके प्रेमी के साथ भगा दे ? पर वह ऐसा करता है। ठीक से सोचिये तो स्त्री समानता को लागु कराने वाला पहला व्यक्ति है वह। वह स्त्री की बेड़ियां काटता है।
कुछ दिन बाद वह एक महान क्रांति करता है। नरकासुर की कैद में बंद सोलह हजार बलात्कृता कुमारियों की बेड़ी काट कर, और उनको अपना नाम दे कर समाज में रानी की गरिमा दिलाता है।
फिर वह उंच नीच की बेड़ियां काटता है और राजपुत्र हो कर भी सुदामा जैसे दरिद्र को मित्र बनाता है, और मित्रता निभाता भी है। ऐसा निभाता है कि युगों युगों तक मित्रता का आदर्श बना रहता है।
फिर अपने जीवन के सबसे बड़े रणक्षेत्र में अन्याय की बेड़ियां काटता है। कहते हैं कि यदि वह चाहता तो एक क्षण में महाभारत ख़त्म कर सकता था। पर नहीं, उसे न्याय करना है, उसे दुनिया को बताना है कि किसी स्त्री का अपमान करने वाले का समूल नाश होना ही न्याय है। वह स्वयं शस्त्र नहीं छूता, क्योकि उसे पांडवों को भी दण्डित करना है। स्त्री आपकी सम्पति नही जो आप उसको दांव पर लगा दें, स्त्री जननी है, स्त्री आधा विश्व् है। वह स्त्री को दाव पर लगाने का दंड निर्धारित करता है, और पांडवों के हाथों ही उनके पुर्वजों का वध कराता है। अर्जुन रोते हैं, और अपने दादा को मारते हैं। धर्मराज का हृदय फटता है पर उन्हें अपने मामा, नाना, भाई, भतीजा, बहनोई को मारना पड़ता है। अपने ही हाथों अपने बान्धवों की हत्या कर अपनी स्त्री को दाव पर लगाने का दंड वे जीवन भर भोगते हैं। वह न्याय करता है। वह अन्याय की बेड़ियां तोड़ता है।
वह मानव इतिहास का एकमात्र नायक है, महानायक।रियल हीरो है
वह! कन्हैया...भारत का प्राण कन्हैया... इस जगत का सबसे बड़ा गुरु कन्हैया... सबसे अच्छा मित्र कन्हैया... सबसे बड़ा प्रेमी कन्हैया... सबसे अच्छा पति कन्हैया... सबसे अच्छा पुत्र कन्हैया... सबसे अच्छा भाई कन्हैया... कन्हैया...
आओ कान्हा, काटो हमारी बेड़ियां!
🍃श्रीराधे🍃
🌻जय श्री कृष्णा 🌻
💗RADHE RADHE JAI SHREE KRISHNA💗
__________________________________________
Have you ever wondered why KRISHNA was born in jail?
When he came in the dark dark night of Bhado, the first thing was that the chains were cut. Also of the body of the bearer, and of the captive captors. In fact, he had come, cutting chains ... all kinds of chains!
He cuts the fetters as soon as he is born.
When it is a little bigger, then it cuts the chain of shame. This is how the whole village shouts: Kanhaiya, we love you very much. Everyone shouts - children, young, old, women, girls all… no fear, no shame!
He removes the biggest confusion about love, and proves that love is a matter of the heart, not of the body. What is the body in the love of a child doing raslila at the age of eight, with a peacock tied on his forehead? Know the secret of peacock feathers? The peacock is the only wonderful creature in this world, which does not make physical relations with the female. Seeing the cloud, the gazelle falls from the mouth of the dancing peacock, and Morni is pregnant after eating the same. The child who holds a peacock on his forehead proves himself as Goswami. He simultaneously bears two conflicting titles of "Purna Purush" and "Goswami".
A few days later he strikes the biggest stereotype of society, when the method of worship itself changes. To initiate the worship of cosmic and natural powers in place of unknown gods was the biggest revolution of that era. He begins the tradition of worshiping and protecting the river, mountain, plow, ox, cow. He is the first environmentalist of this world.
When a little bigger it cuts the shackles of subordination, and kills the greatest dictator of that period. Note, does not kill as a king, kills as a common man. No military, no political alliances. This is the only incident of the destruction of a dictator by a common man.
After this, he attacks the greatest fetters of the universe, masculinity. If you think a bit, today people who describe themselves as cutting-edge are also so generous as to drive their sister away from her carriage with her lover? But he does. Thinking properly, she is the first person to introduce female equality. He cuts a woman's fetters.
A few days later he makes a great revolution. By cutting the fetters of sixteen thousand rapacious Kumaris who are imprisoned in Narakasura, and giving them their names, they bring the dignity of the queen in the society.
Then he cuts off the shackles of high and lowly and befriends a poor man like Sudama, and also plays a friend. It plays such that the ideal of friendship remains for ages.
Then in the biggest battlefield of his life, he cuts off the shackles of injustice. It is said that if he wanted, he could finish the Mahabharata in a moment. But no, she has to do justice, she has to tell the world that the complete destruction of a woman who insults her is justice. He himself does not touch the weapon, because he has to punish the Pandavas as well. A woman is not your property, you put her at stake, a woman is a mother, a woman is half the world. He prescribes the punishment of putting the woman on the daava, and slays her ancestors at the hands of the Pandavas. Arjuna cries, and kills his grandfather. Dharamraj's heart bursts but he has to kill his maternal uncle, maternal grandfather, brother, nephew, brother-in-law. They bear the penalty of killing their bandmates at their own hands and imposing their women on the daa. He does justice. He breaks the shackles of injustice.
He is the only hero in human history, the greatest hero.
that! Kanhaiya… Pran Kanhaiya of India… Kanhaiya… the greatest guru of this world… best friend Kanhaiya… greatest lover Kanhaiya… best husband Kanhaiya… best son Kanhaiya… most Good brother Kanhaiya… Kanhaiya…
Come Kanha, cut our fetters!
्रीrīrādeh
यjay shri krishna 🌻
💗RADHE RADHE JAI SHREE KRISHNA💗
No comments:
Post a Comment