हरिसिंह नलवा
भारत पर विदेशी आक्रमणकारियों की मार सर्वप्रथम सिन्ध और पंजाब को ही झेलनी पड़ी। 1802 में रणजीत सिंह विधिवत महाराजा बन गये। 40 साल के शासन में उन्हें लगातार अफगानों और पठानों से जूझना पड़ा। इसमें मुख्य भूमिका उनके सेनापति हरिसिंह नलवा की रही। 1802 में उन्होंने कसूर के पठान शासक निजामुद्दीन तथा 1803 में झंग के पठानों को हराया। 1807 में मुल्तान के शासक मुजफ्फर खान को हराकर उससे वार्षिक कर लेना शुरू किया।
इस युद्ध के बाद वीरवर हरिसिंह नलवा का नाम पेशावर से काबुल तक मुसलमानों के लिए आतंक का पर्याय बन गया। वहाँ की माताएँ अपने बच्चों को यह कहती थीं कि यदि तू नहीं सोएगा, तो नलवा आ जाएगा।
मुल्तान और अटक जीतकर रणजीत सिंह ने पेशावर और कश्मीर पर ध्यान दिया। काबुल के वजीर शेर मोहम्मद खान का बेटा अता मोहम्मद कश्मीर में शासन कर रहा था। 1819 में उसे जीतकर पहले दीवान मोतीराम को और फिर 1820 में हरिसिंह नलवा को वहाँ का सूबेदार बनाया गया। इससे कश्मीर पूरी तरह काबू में आ गया। 1822 में हरिसिंह को अफगानों के गढ़ हजारा का शासक बनाया गया।

पठान और अफगानी सेना में प्रशिक्षित सैनिकों के साथ जेहाद के नाम पर एकत्र ‘मुल्की सेना’ भी रहती थी। 1823 में अटक के पार नोशहरा में दोनों सेनाओं में भारी युद्ध हुआ। 10,000 अफगान सैनिक मारे गये, इधर भी भारी क्षति हुई। अकाली फूलासिंह और हजारों सिख बलिदान हुए; पर जीत हरिसिंह नलवा की हुई। उन्होंने अफगानों का गोला बारूद और तोपें छीन लीं। इससे उनकी धाक काबुल और कन्धार तक जम गयी। उन्होंने वहाँ का सूबेदार बुधसिंह सन्धावालिया को बना दिया।
पर पठान और अफगानों ने संघर्ष जारी रखा। 1826 से 1831 के बीच सिख राज्य के विरुद्ध जेहाद छेड़ने का कार्य मुख्यतः रायबरेली (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले सैयद अहमद खान ने किया। पठान उसे ‘सैयद बादशाह’ कहते थे। 1827 में 50,000 जेहादी तथा पेशावर के बरकजाई कबीले के 20,000 सैनिकों के साथ उसने हमला किया।

पेशावर से 32 कि.मी दूर पीरपाई में सिखों और जेहादियों के बीच घमासान युद्ध हुआ। बुधसिंह के पास 10,000 सैनिक और 12 तोपें थीं। कुछ ही घण्टों में 6,000 मुजाहिदीन मारे गये, अतः उनके पाँव उखड़ गये। सैयद अहमद भागकर स्वात की पहाडि़यों में छिप गया।
पर यह संघर्ष रुका नहीं। 8 मई, 1831 को बालाकोट के युद्ध में मुस्लिम सेना बुरी तरह पराजित हुई। सैयद बादशाह भी मारा गया। सिख सेना का नेतृत्व रणजीत सिंह का बेटा शेरसिंह कर रहा था। नलवा इस समय सम्पूर्ण पेशावर क्षेत्र के शासक थे।
1837 में काबुल का अमीर मोहम्मद खान एक बड़ी फौज और 40 तोपें लेकर नलवा के किले जमरूद पर चढ़ आया। महीनों तक संघर्ष चलता रहा। हरिसिंह नलवा उन दिनों बुरी तरह बीमार थे, फिर भी 30 अप्रैल, 1837 को वे युद्ध के मैदान में आ गये। उनका नाम सुनते ही अफगानी सेना भागने लगी। उसी समय एक चट्टान के पीछे छिपे कुछ अफगानी सैनिकों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। वे घोड़े से गिर पड़े।
इस प्रकार भारत की विजय पताका काबुल, कन्धार और पेशावर तक फहराने वाले वीर ने युद्धभूमि में ही वीरगति प्राप्त की।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Harisingh Nalwa
Sindh and Punjab had to bear the brunt of the foreign invaders on India. In 1802 Ranjit Singh duly became Maharaja. During 40 years of rule, he had to constantly fight with Afghans and Pathans. The main role was played by his commander Harisingh Nalwa. In 1802 he defeated the Pathan ruler Nizamuddin of Kasur and in 1803 the Pathans of Jhang. In 1807, he defeated Muzaffar Khan, the ruler of Multan, and began to take an annual tax.
After this war, the name of Veerwar Hari Singh Nalwa became synonymous with terror for Muslims from Peshawar to Kabul. The mothers there used to tell their children that if you do not sleep, Nalwa will come.
By winning Multan and Attock, Ranjit Singh focused on Peshawar and Kashmir. Ata Mohammed, the son of Sher Mohammad Khan, the Wazir of Kabul, was ruling in Kashmir. In 1819, he was conquered, first to Diwan Motiram and then in 1820 Harisingh Nalwa was made the Subedar. This brought Kashmir under full control. In 1822, Harisingh was made the ruler of Hazara, the Afghan stronghold.
Along with trained soldiers in the Pathan and Afghan army, there was also a 'Mulki Sena' collected in the name of Jihad. In 1823, there was heavy warfare between the two armies at Noshara across from Attock. 10,000 Afghan soldiers were killed, causing heavy damage here as well. Akali Foolasingh and thousands of Sikh sacrifices took place; But Hari Singh Nalwa won. They snatched ammunition and cannons of Afghans. Due to 
this, his rage was frozen to Kabul and Kandhar. He made the Subedar Budhsinh Sandhawalia there.
But the Pathans and Afghans continued to struggle. Between 1826 and 1831, the act of waging jihad against the Sikh state was done mainly by Syed Ahmed Khan of Rae Bareli (Uttar Pradesh). Pathan called him 'Syed Badshah'. He attacked in 1827 with 50,000 jihadis and 20,000 soldiers of the Barkzai clan of Peshawar.
There was a fierce battle between the Sikhs and the Jihadis at Pirpai, 32 km from Peshawar. Budh Singh had 10,000 soldiers and 12 cannons. In a few hours 6,000 Mujahideen were killed, so their feet got uprooted. Syed Ahmed escaped and hid in the mountains of Swat.
But this struggle did not stop. On May 8, 1831, the Muslim army was badly defeated in the Battle of Balakot.
Syed Badshah was also killed. The Sikh army was led by Sher Singh, the son of Ranjit Singh. Nalwa was the ruler of the entire Peshawar region at this time.
In 1837, Amir Mohammad Khan of Kabul, with a large army and 40 cannons, marched on the Jamruad Fort Jamrud. The struggle went on for months. Harisingh Nalwa was ill in those days, yet on 30 April 1837, he came to the battlefield. After hearing his name, Afghan army started running. At the same time, some Afghan soldiers hiding behind a rock opened fire on them. They fell from the horse.
In this way, the conqueror of India's victory flag, to Kabul, Kandhar and Peshawar, attained heroism in the battlefield itself.
No comments:
Post a Comment