22 मई/बलिदान-दिवस
अमर बलिदानी मुरारबाजी
पांच जनवरी, 1665 को सूर्यग्रहण के अवसर पर शिवाजी महाराज ने माता जीजाबाई के साथ महाबलेश्वर मन्दिर में पूजा की। फिर वे दक्षिण के विजय अभियान पर निकल गये। तभी उन्हें सूचना मिली कि मिर्जा राजा जयसिंह और दिलेर खाँ पूना में पुरन्दर किले की ओर बढ़ रहे हैं। शिवाजी दक्षिण अभियान को स्थगित करना नहीं चाहते थे; पर इन्हें रोकना भी आवश्यक था।
कुछ ही समय में मुगल सेना ने पुरन्दर किले को घेर लिया। वह निकटवर्ती गाँवों में लूटपाट कर आतंक फैलाने लगी। इससे शिवाजी ने मुगलों की चाकरी कर रहे मिर्जा राजा जयसिंह को एक लम्बा पत्र लिखा, जो अब एक ऐतिहासिक विरासत है; पर जयसिंह पर कोई प्रभाव नहीं हुआ। उल्टे पुरन्दर किले पर हमले और तेज हो गये।
पुरन्दर किला दो चोटियों पर बना था। मुख्य किला 2,500 फुट ऊँची चोटी पर था, जबकि 2,100 फुट वाली चोटी पर वज्रगढ़ बना था। जब कई दिन के बाद भी मुगलों को किले को हथियाने में सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने वज्रगढ़ की ओर से तोपें चढ़ानी प्रारम्भ कर दीं। मराठा वीरों ने कई बार उन्हें पीछे धकेला; पर अन्ततः मुगल वहाँ तोप चढ़ाने में सफल हो गये। इस युद्ध में हजारों मराठा सैनिक मारे गये।
पुरन्दर किले में मराठा सेना का नेतृत्व मुरारबाजी देशपाण्डे कर रहे थे। उनके पास 6,000 सैनिक थे, जबकि मुगल सेना 10,000 की संख्या में थी और फिर उनके पास तोपें भी थीं। किले पर सामने से दिलेर खाँ ने, तो पीछे से राजा जयसिंह के बेटे कीरत सिंह ने हमला बोल दिया। इससे मुरारबाजी दो पाटों के बीच संकट में फँस गये।
उनके अधिकांश सैनिक मारे जा चुके थे। शिवाजी ने समाचार पाते ही नेताजी पालकर को किले में गोला-बारूद पहुँचाने को कहा। उन्होंने पिछले भाग में हल्ला बोलकर इस काम में सफलता पाई; पर वे स्वयं किले में नहीं पहुँच सके। इससे किले पर दबाव तो कुछ कम हुआ; पर किला अब भी पूरी तरह असुरक्षित था।
किले के मराठा सैनिकों को अब आशा की कोई किरण नजर नहीं आ रही थी। मुरारबाजी को भी कुछ सूझ नहीं रहा था। अन्ततः उन्होंने आत्माहुति का मार्ग अपनाते हुए निर्णायक युद्ध लड़ने का निर्णय लिया। किले का मुख्य द्वार खोल दिया गया। बचे हुए 700 सैनिक हाथ में तलवार लेकर मुगलों पर टूट पड़े। इस आत्मबलिदानी दल का नेतृत्व स्वयं मुरारबाजी कर रहे थे। उनके पीछे 200 घुड़सवार सैनिक भी थे। भयानक मारकाट प्रारम्भ हो गयी।

मुरारबाजी मुगलों को काटते हुए सेना के बीच तक पहुँच गये। उनकी आँखें दिलेर खाँ को तलाश रही थीं। वे उसे जहन्नुम में पहुँचाना चाहते थे; पर वह सेना के पिछले भाग में हाथी पर एक हौदे में बैठा था। मुरारबाजी ने एक मुगल घुड़सवार को काटकर उसका घोड़ा छीना और उस पर सवार होकर दिलेर खाँ की ओर बढ़ गये। दिलेर खाँ ने यह देखकर एक तीर चलाया, जो मुरारबाजी के सीने में लगा। इसके बाद भी उन्होंने आगे बढ़कर दिलेर खाँ की ओर अपना भाला फेंककर मारा। तब तक एक और तीर ने उनकी गर्दन को बींध दिया। वे घोड़े से निर्जीव होकर गिर पड़े।
यह ऐतिहासिक युद्ध 22 मई, 1665 को हुआ था। मुरारबाजी ने जीवित रहते मुगलों को किले में घुसने नहीं दिया। ऐसे वीरों के बल पर ही छत्रपति शिवाजी क्रूर विदेशी और विधर्मी मुगल शासन की जड़ें हिलाकर ‘हिन्दू पद पादशाही’ की स्थापना कर सके।
#हरदिनपावन
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
May 22 / Sacrifice Day
Amar Balidani Murarbaji
On January 5, 1665, on the occasion of solar eclipse, Shivaji Maharaj along with Mata Jijabai worshiped at the Mahabaleshwar temple. Then they set out on a conquest of the south. Then he got information that Mirza Raja Jai Singh and Diler Khan are heading towards Purandar Fort in Poona. Shivaji did not want to postpone the South campaign; But it was also necessary to stop them.
Shortly thereafter, the Mughal army surrounded Purandar Fort. She began to spread terror by looting nearby villages. With this, Shivaji wrote a long letter to Mirza Raja Jai Singh, who was driving the Mughals, which is now a historical legacy; But there was no effect on Jai Singh. On the contrary, the attack on Purandar Fort intensified.
The Purandar Fort was built on two peaks. The main fort was at 2,500 feet high, while Vajragarh was built on the 2,100 feet peak. When the Mughals did not succeed in capturing the fort even after several days, they started offering cannons from Vajragarh. Maratha heroes pushed them back several times; But eventually the Mughals were successful in offering cannon there. Thousands of Maratha soldiers were killed in this war.
Murarbaji Deshpande was leading the Maratha army at Purandar Fort. They had 6,000 soldiers, while the Mughal army numbered 10,000 and then also had cannons. Diler Khan attacked the fort from the front, and from behind, Raja Jai Singh's son Kirat Singh attacked. Due to this, Murarbazi got caught in trouble between the two parties.
Most of his soldiers were killed. Shivaji asked Netaji Palkar to bring ammunition to the fort as soon as he got the news. He succeeded in this work by speaking in the last part; But they themselves could not reach the fort. This reduced the pressure on the fort; But the fort was still completely unsafe.

The Maratha soldiers of the fort could no longer see any ray of hope. Murarbaazi was also unable to understand anything. Finally, he decided to fight decisive war, following the path of self-immolation. The main gate of the fort was opened. The remaining 700 soldiers broke into the Mughals with swords in their hands. The leadership of this Atmabhidani party was itself doing Murarabaji. He was also followed by 200 cavalry soldiers. A terrible attack began.
Murarbaji reached the middle of the army, cutting the Mughals. His eyes were looking for Diler Khan. They wanted to bring him to the world; But in the back of the army, he was sitting on an elephant in a cauldron. Murarbaji cut off a Mughal horseman and snatched his horse and rode towards it and headed towards Dilar Khan. Seeing this, Dilar Khan shot an arrow, which hit Murarbaji's chest. Even then, he went ahead and struck his spear towards Dilar Khan. By then another arrow pierced his neck. They fell lifeless from a horse.
This historic war took place on May 22, 1665. Murarbaji did not let the Mughals enter the fort while he was alive. It was only on the strength of such heroes that Chhatrapati Shivaji shook the roots of the cruel foreign and heretical Mughal rule and established the 'Hindu Pad Padshahi'.
#Hardinpavan
No comments:
Post a Comment