Friday, May 29, 2020

29/5/2020 सत्यम शिवम सुंदरम Satyam Shivam Sundaram

सत्यम शिवम सुंदरम
'यह पथ सनातन है। समस्त देवता और मनुष्य इसी मार्ग से पैदा हुए हैं तथा प्रगति की है। हे मनुष्यों आप अपने उत्पन्न होने की आधाररूपा अपनी माता को विनष्ट न करें।'- (ऋग्वेद-3-18-1)
सनातन का अर्थ है जो शाश्वत हो, सदा के लिए सत्य हो। जिन बातों का शाश्वत महत्व हो वही सनातन कही गई है। जैसे सत्य सनातन है। ईश्वर ही सत्य है, आत्मा ही सत्य है, मोक्ष ही सत्य है और इस सत्य के मार्ग को बताने वाला धर्म ही सनातन धर्म भी सत्य है। वह सत्य जो अनादि काल से चला आ रहा है और जिसका कभी भी अंत नहीं होगा वह ही सनातन या शाश्वत है। जिनका न प्रारंभ है और जिनका न अंत है उस सत्य को ही सनातन कहते हैं। यही सनातन धर्म का सत्य है।
वैदिक या हिंदू धर्म को इसलिए सनातन धर्म कहा जाता है, क्योंकि यही एकमात्र धर्म है जो ईश्वर, आत्मा और मोक्ष को तत्व और ध्यान से जानने का मार्ग बताता है। मोक्ष का कांसेप्ट इसी धर्म की देन है। एकनिष्ठता, ध्यान, मौन और तप सहित यम-नियम के अभ्यास और जागरण का मोक्ष मार्ग है अन्य कोई मोक्ष का मार्ग नहीं है। मोक्ष से ही आत्मज्ञान और ईश्वर का ज्ञान होता है। यही सनातन धर्म का सत्य है।

सनातन धर्म के मूल तत्व सत्य, अहिंसा, दया, क्षमा, दान, जप, तप, यम-नियम आदि हैं जिनका शाश्वत महत्व है। अन्य प्रमुख धर्मों के उदय के पूर्व वेदों में इन सिद्धान्तों को प्रतिपादित कर दिया गया था।

।।ॐ।।असतो मा सदगमय, तमसो मा ज्योर्तिगमय, मृत्योर्मा अमृतं गमय।।- वृहदारण्य उपनिषद
भावार्थ : अर्थात हे ईश्वर मुझे असत्य से सत्य की ओर ले चलो, अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो। मृत्यु से अमृत की ओर ले चलो।

जो लोग उस परम तत्व परब्रह्म परमेश्वर को नहीं मानते हैं वे असत्य में गिरते हैं। असत्य से मृत्युकाल में अनंत अंधकार में पड़ते हैं। उनके जीवन की गाथा भ्रम और भटकाव की ही गाथा सिद्ध होती है। वे कभी अमृत्व को प्राप्त नहीं होते। मृत्यु आए इससे पहले ही सनातन धर्म के सत्य मार्ग पर आ जाने में ही भलाई है। अन्यथा अनंत योनियों में भटकने के बाद प्रलयकाल के अंधकार में पड़े रहना पड़ता है।

।।ॐ।। पूर्णमद: पूर्णमिदं पूर्णात् पूर्णमुदच्यते। पूर्णस्य पूर्णमादाय पूर्णमेवावशिष्यते।।- ईश उपनिषद
भावार्थ : सत्य दो धातुओं से मिलकर बना है सत् और तत्। सत का अर्थ यह और तत का अर्थ वह। दोनों ही सत्य है। अहं ब्रह्मास्मी और तत्वमसि। अर्थात मैं ही ब्रह्म हूँ और तुम ही ब्रह्म हो। यह संपूर्ण जगत ब्रह्ममय है। ब्रह्म पूर्ण है। यह जगत् भी पूर्ण है। पूर्ण जगत् की उत्पत्ति पूर्ण ब्रह्म से हुई है। पूर्ण ब्रह्म से पूर्ण जगत् की उत्पत्ति होने पर भी ब्रह्म की पूर्णता में कोई न्यूनता नहीं आती। वह शेष रूप में भी पूर्ण ही रहता है। यही सनातन सत्य है।

जो तत्व सदा, सर्वदा, निर्लेप, निरंजन, निर्विकार और सदैव स्वरूप में स्थित रहता है उसे सनातन या शाश्वत सत्य कहते हैं। वेदों का ब्रह्म और गीता का स्थितप्रज्ञ ही शाश्वत सत्य है। जड़, प्राण, मन, आत्मा और ब्रह्म शाश्वत सत्य की श्रेणी में आते हैं। सृष्टि व ईश्वर (ब्रह्म) अनादि, अनंत, सनातन और सर्वविभु हैं।

जड़ पांच तत्व से दृश्यमान है- आकाश, वायु, जल, अग्नि और पृथ्वी। यह सभी शाश्वत सत्य की श्रेणी में आते हैं। यह अपना रूप बदलते रहते हैं किंतु समाप्त नहीं होते। प्राण की भी अपनी अवस्थाएं हैं: प्राण, अपान, समान और यम। उसी तरह आत्मा की अवस्थाएं हैं: जाग्रत, स्वप्न, सुसुप्ति और तुर्या। ज्ञानी लोग ब्रह्म को निर्गुण और सगुण कहते हैं। उक्त सारे भेद तब तक विद्यमान रहते हैं जब तक ‍कि आत्मा मोक्ष प्राप्त न कर ले। यही सनातन धर्म का सत्य है।

ब्रह्म महाआकाश है तो आत्मा घटाकाश। आत्मा का मोक्ष परायण हो जाना ही ब्रह्म में लीन हो जाना है इसीलिए कहते हैं कि ब्रह्म सत्य है जगत मिथ्‍या यही सनातन सत्य है। और इस शाश्वत सत्य को जानने या मानने वाला ही सनातनी कहलाता है।

हिंदुत्व : ईरानी अर्थात पारस्य देश के पारसियों की धर्म पुस्तक 'अवेस्ता' में 'हिन्दू' और 'आर्य' शब्द का उल्लेख मिलता है। दूसरी ओर अन्य इतिहासकारों का मानना है कि चीनी यात्री हुएनसांग के समय में हिंदू शब्द की उत्पत्ति ‍इंदु से हुई थी। इंदु शब्द चंद्रमा का पर्यायवाची है। भारतीय ज्योतिषीय गणना का आधार चंद्रमास ही है। अत: चीन के लोग भारतीयों को 'इन्तु' या 'हिंदू' कहने लगे। कुछ विद्वान कहते हैं कि हिमालय से हिन्दू शब्द की उत्पत्ति हुई है। हिन्दू कुश पर्वत इसका उदाहरण है। हिन्दू शब्द कोई अप्रभंश शब्द नहीं है अन्यथा सिंधु नदि को भी हिन्दू नहीं कहा जाता।

आर्यत्व : आर्य समाज के लोग इसे आर्य धर्म कहते हैं, जबकि आर्य किसी जाति या धर्म का नाम न होकर इसका अर्थ सिर्फ श्रेष्ठ ही माना जाता है। अर्थात जो मन, वचन और कर्म से श्रेष्ठ है वही आर्य है। बौद्ध धर्म के चार आर्य सत्य का अर्थ चार श्रेष्ठ सत्य ही होता है। बुद्ध कहते हैं कि उक्त श्रेष्ठ व शाश्वत सत्य को जानकर आष्टांगिक मार्ग का अनुसरण करना ही 'एस धम्मो सनंतनो' अर्थात यही है सनातन धर्म।

इस प्रकार आर्य धर्म का अर्थ श्रेष्ठ समाज का धर्म ही होता है। प्राचीन भारत को आर्यावर्त भी कहा जाता था जिसका तात्पर्य श्रेष्ठ जनों के निवास की भूमि था।

सनातन मार्ग : विज्ञान जब प्रत्येक वस्तु, विचार और तत्व का मूल्यांकन करता है तो इस प्रक्रिया में धर्म के अनेक विश्वास और सिद्धांत धराशायी हो जाते हैं। विज्ञान भी सनातन सत्य को पकड़ने में अभी तक कामयाब नहीं हुआ है किंतु वेदांत में उल्लेखित जिस सनातन सत्य की महिमा का वर्णन किया गया है विज्ञान धीरे-धीरे उससे सहमत होता नजर आ रहा है।

हमारे ऋषि-मुनियों ने ध्यान और मोक्ष की गहरी अवस्था में ब्रह्म, ब्रह्मांड और आत्मा के रहस्य को जानकर उसे स्पष्ट तौर पर व्यक्त किया था। वेदों में ही सर्वप्रथम ब्रह्म और ब्रह्मांड के रहस्य पर से पर्दा हटाकर 'मोक्ष' की धारणा को प्रतिपादित कर उसके महत्व को समझाया गया था। मोक्ष के बगैर आत्मा की कोई गति नहीं इसीलिए ऋषियों ने मोक्ष के मार्ग को ही सनातन मार्ग माना है।

मोक्ष का मार्ग : धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष में मोक्ष अंतिम लक्ष्य है। यम, नियम, अभ्यास और जागरण से ही मोक्ष मार्ग पुष्ट होता है। जन्म और मृत्यु मिथ्‍या है। जगत भ्रमपूर्ण है। ब्रह्म और मोक्ष ही सत्य है। मोक्ष से ही ब्रह्म हुआ जा सकता है। इसके अलावा स्वयं के अस्तित्व को कायम करने का कोई उपाय नहीं। ब्रह्म के प्रति ही समर्पित रहने वाले को ब्राह्मण और ब्रह्म को जानने वाले को ब्रह्मर्षि और ब्रह्म को जानकर ब्रह्ममय हो जाने वाले को ही ब्रह्मलीन कहते हैं।

विरोधाभासी नहीं है सनातन धर्म :
सनातन धर्म के सत्य को जन्म देने वाले अलग-अलग काल में अनेक ऋषि हुए हैं। उक्त ऋषियों को दृष्टा कहा जाता है। अर्थात जिन्होंने सत्य को जैसा देखा, वैसा कहा। इसीलिए सभी ऋषियों की बातों में एकरूपता है। जो उक्त ऋषियों की बातों को नहीं समझ पाते वही उसमें भेद करते हैं। भेद भाषाओं में होता है, अनुवादकों में होता है, संस्कृतियों में होता है, परम्पराओं में होता है, सिद्धांतों में होता है, लेकिन सत्य में नहीं।

वेद कहते हैं ईश्वर अजन्मा है। उसे जन्म लेने की आवश्यकता नहीं, उसने कभी जन्म नहीं लिया और वह कभी जन्म नहीं लेगा। ईश्वर तो एक ही है लेकिन देवी-देवता या भगवान अनेक हैं। उस एक को छोड़कर उक्त अनेक के आधार पर नियम, पूजा, तीर्थ आदि कर्मकांड को सनातन धर्म का अंग नहीं माना जाता। यही सनातन सत्य है।

₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹

Satyam Shivam Sundaram

 'This path is eternal. All deities and humans have been born and progressed by this path. O humans, do not intimate your mother's base.'- (Rigveda-3-18-1) Sanatan means the meaning of eternal, forever. The eternal importance of things has been said. Like truth is eternal. God is the truth, the soul is true, the sacrifice is true and the religion that tells the path of this truth is also true Sanatan religion. The truth that is coming from the anonymity and which will never end, it is eternal or eternal. Those who do not start and those truths are called Sanatan only. This is the truth of Sanatan religion. Vedic or Hinduism is therefore called Sanatan Dharma, because this is the only religion that tells God, soul and salvation to know the path and carefully. The concept of salvation is the same religion. There is no way of salvation and any other salvation of the practice and Jagaran route, including concern, meditation, silence and tenacity. It is knowledge of enlightenment and God from salvation. This is the truth of Sanatan religion. The basic elements of Sanatan religion are true, non-violence, mercy, forgiveness, donation, chanting, tenacity, yam rules etc. which have eternal significance. These principles were revealed in the emergence of other major religions. .... Take the nectar from death. Those who do not believe in that ultimate element to God, they fall into untrue. Infinite darkness in the death penalty. The saga of his life proves the saga of confusion and disguise. They never receive umbrella. Even before death, it is good to come to the truth path of Sanatan Dharma. Otherwise, after wandering in infinite vagents, it has to be lying in the darkness. .. .. Full Mud: Full Full Full Mudrance Full-complete full-time full. - Ish Ushanadharad Meantha: The truth is made up of two metals and the truth. The meaning of Sat and meaning it. Both are true. Ego Brahmosmi and Philosophy That is, I am Brahma and you are Brahma. This is the whole world. Brahma is full. This world is also full. The origin of the whole world is full of Brahma. Even if there is a complete world's origin, there is no defense in the perfection of Brahma. He remains completely in the remaining form. This is the eternal truth. The elements which are always located in the format, is always located in the format, is called Sanatan or eternal truth. Vedas's Brahma and Geeta's vitality is the eternal truth. Roots, Prana, Mind, Spirit and Brahma come under the category of eternal truth. Creation and God (Brahma) are eternal, infinite, eternal and all. The root is visible with five elements - sky, air, water, fire and earth. It comes in the category of all eternal truths. It changes its form but do not end. Prana also has their states: Prana, Apne, Equal and Yama. Similarly, the states of the soul: awake, dream, hope and trim. The wise people call Brahma Nirguna and Sagun. All the distinctions exist as they exist until the soul does not get salvation. This is the truth of Sanatan religion. Brahma is the Maha Prakash, then the soul digest. The salvation of the soul is to be absorbed in Brahma. That is why Brahma is the truth. This is the miserable truth. And this eternal truth is called the person to know or accept. Hindutva: Iranian i.e., the word 'Hindu' and 'Arya' get the word 'Hindu' and 'Arya' in the religion book of the country's parrise. On the other hand, other historians believe that the Chinese passenger was the origin of the Hindu term in the time of the passenger. Indu word is synonymous with the moon. The basis of Indian astrological calculation is Chandramas. Therefore, people of China began to say Indians 'Idu' or 'Hindu'. Some scholars say that the word Hindu has originated from the Himalayas. Hindu Kush Mountain is an example. Hindu words are not a unmasked word otherwise Indus Nadi is not called Hindu. Arypeat: People of Arya Society are called Arya Dharma, while Arya is not only considered as the meaning of no caste or religion. That is, the one who is best of mind, word and karma is the same Arya. Four Arya truths of Buddhism are the only good truth. Buddha says that to follow the eternal route by knowing the above best and eternal truth, 'S Dhammo Sananto' means that Sanatan Religion. Thus the meaning of Arya religion is the religion of the best society. Ancient India was also called Aryavarta, which implied the land of the best people. Sanatan route: When everything evaluates everything, thought and element, many beliefs and principles of religion are dashed. Science has not yet been successful in catching Sanatan Satya, but the glory of the eternal truth that has been described in Vedanta is gradually seen to agree. Our sage-monks had clearly expressed it by knowing the mystery of Brahma, the universe and the soul in the deep stage of Meditation and Moksha. In the Vedas, first of all, removing the curtain from the secret of Brahma and the universe, the importance of 'salvation' was explained to its importance. There is no speed of the soul without salvation, so the Rishans have considered the route of salvation. Moksha route: Religion, meaning, work, salvation is the ultimate goal. Yum, Rule, Practice and Jagaran are athletic. Birth and death are false. The world is confused. Brahma and salvation are true. Brahma can be brahma only. Apart from this, there is no way to maintain itself's existence. Brahmani, who knows Brahmins and Brahma to know the Brahman's only one dedicated to Brahman, is called Brahmani. Sanatan Dharma is not contradictory: There have been many sages in different periods to give birth to Sanatan religion. The said sages are called vision. That is, what said the truth, what said. That's why all the sages are uniformity. Which can not understand the things of the said sages, they distinguish them. Disting is in languages, translators occur, in cultures, it happens in traditions, in principles, but not in truth. Vedas says God is unbelievers. He never needed to be born, he never took birth and he will never be born. God is the same but the goddess or God is many. Depending on the above, the rules, worship, pilgrimage etc. are not considered to be part of Sanatan Dharma. This is the eternal truth.

No comments:

Post a Comment