Friday, May 29, 2020

29/5/2020 IMMUNITY ENHANCER ,इम्युनिटी स्पेशल

*इम्यूनिटी स्पेशल*.       

           क्या आपको पता है झूठ बोलने से या छल कपट करने से दिमाग के हाइपोथैलेमस में इस प्रकार के हार्मोन बनते हैं जिनसे हमारी इम्यूनिटी इफेक्ट करती है और इन विशेष हार्मोन के फलस्वरूप यह अनेक बीमारी  में सहायक होता है।यह तक इससे कैंसर भी हो सकता हैं, ऐसा पीजीआई के डॉक्टर यशपाल शर्मा की खोज है। अतः कोरॉना काल में अगर आप अपनी इम्यूनिटी सही रखना चाहते है तो अच्छी लाइफ स्टाइल यानी अल्कलाइन फूड्स ,  प्राणायाम व सूर्य स्नान, पॉजिटिव सोच के साथ साथ अच्छी सोच भी रखनी पड़ेगी जिससे अगर आप किसी का अच्छा नहीं कर सकते तो किसी का बुरा ना करे, जहां तक हो सके झूठ फरेब से बचे। जिससे आपके अंदर वायरस आने का स्कोप सीमित हो। अगर आ भी जाए तो भगवान के प्रति सच्ची प्रीति , प्राथना , मानव समाज के प्रति सच्ची करुणा व दया,   देश के प्रति देश भक्ति  आदि , यह सब मिलकर एंटीवायरस का रोल निभाते है यानी एंटीबॉडी बनते है। जो आपके अंदर के वायरस से समय समय पर बचाव करती रहती है जिसको हम लोग भागवत कृपा या आशीर्वाद के तौर में जानते है। जब आपके अंदर करुणा, भक्ति, दया पॉजिटिव सोच , अच्छे खान पीन, जरूरी शारीरिक  मेहनत, औरो के प्रति सम्मान आदि जैसे भावनाओ के अधीन आपका शरीर विचरता है तो समझ  लीजिए आपके ऊपर भगवान कि पूरी कृपा और बड़ों का आशीर्वाद है। तब आपकी इम्यूनिटी भी सही रहेगी। केवल  सही खानपान से इम्यूनिटी पूरी तरह से सही नहीं हो सकती हमको दूसरे और फैक्टर को भी ध्यान में रखना पड़ेगा अगर पूरी तरह से स्वस्थ रहना है  लेकिन जो पहले गलतियां कर चुके हैं उसको सुधारने में टाइम लग सकता है इसलिए आशावादी बने और अपने आप को सुधारने की राह में लगाएं। आप जितनी जल्दी   यह target पूरा करेंगे तो आप जल्दी स्वस्थ होंगे। *कारोना* जैसी बीमारी से भी आप आसानी से मुकाबला कर सकते है। अब  किसी की मजबूरी हो सकती है कि वह सारे कदम एक साथ ना ले पाए या उसका शरीर पूरी तरह से समर्थ ना हो कि पूरे कदम उठा सके तो उन लोगों की इम्यूनिटी उस हद तक ही सही होगी । इम्यूनिटी ज्ञान ( पुराण) का प्रथम भाग  जनकल्याण के लिए  समर्पित । धन्यवाद 




₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹:::₹₹₹_______₹₹₹₹₹_₹₹₹₹₹₹_₹


* Immunity Special *. 


Did you know that by lying or deceiving deceit, there are such hormones in the hypothalamus of the brain that our immunity effects and as a result of these special hormones it is helpful in many illness. It can also be cancer from it. Therefore, if you want to keep your immunity right in Corona, then good life style i.e. Alkeline Foods, pranayama and sun bath, will have to keep good thinking with positive thinking, if you can not do anybody, do not worry about anyone, The scope of coming to virus within you is limited. If you come, then true love for God, prayer, true compassion and kindness towards human society, devotion to the country etc., all this plays the antivirus role i.e. antibody forms. Which keeps protecting your inside virus from time to time, which we know as Bhagwat grace or blessings. When your body is scary under your emotion such as compassion, devotion, compassionate thinking, good mine drinking, essential physical hard work, etc. Then your immune will be right. Only the immunity from the right catering can not be completely correct. We will have to keep in mind the other and factor, if it is completely healthy, but those who have done the first mistakes can take time to improve it, so be optimistic and put it in the way to improve yourself. If you complete this target as soon as you will be quick. * You can easily compete with the disease like Karona *. Now anyone can be compulsion that he could not take all the steps together or his body should not be able to take the whole step, then the immunity of those people will be right to that extent. The first part of Immune Knowledge (Purana) is dedicated to the public. Thanks @g

No comments:

Post a Comment