Wednesday, May 27, 2020

27/7/2020 परिवार संकल्प दिवस

आत्मीय बन्धुवर/भगिनी
सादर नमस्ते 

*कुशल क्षेम-राजी ख़ुशी सप्ताह*


करने योग्य कार्य -

*प्रतिदिन फोन -* प्रतिदिन अपने 10/15 सगे-संबंधी, मित्र आदि को फोन लगाकर बातचीत करना है।

*परिवारों की सूची -* हमारे जिम्मे के 10 परिवारों की सूची और जिला, नगर व खंड की सूची बनाकर उनसे भी फोन पर बातचीत करना।

*वीडियो कॉल व अनुशासन -* यदि सामने वाले को अच्छा लगे तो वीडियो कॉल से बातचीत करना चाहिए। इस संदर्भ में पारिवारिक अनुशासन भंग ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें।

*प्राथमिकता -* प्राथमिकता उन बंधुओं से बातचीत करने को दें जिनसे हम सामान्यत: बातचीत कम करते हैं।

*बातचीत सपरिवार भी हो -* आप और सामने वाले बंधु सपरिवार उचित मर्यादा में बातचीत करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। अर्थात परिवार के अन्य बुजुर्ग एवं बच्चों से भी बातचीत की जाए।

*कार्य सेवा हेतु तत्पर रहें -* अपनी बातचीत में आपके लायक कुछ कार्य सेवा हो तो उसके लिए भी आग्रह करें।

*परिवार शाखा/परिवार मिलन -* यदि स्वयंसेवक परिवार है तो कुटुंब शाखा व अन्य परिवार मिलन के नए प्रयोग एवं अनुभव आदान-प्रदान करना चाहिए।

शेष अपने विवेकानुसार..... स्थानिक लोकाचार पद्धति से। कुशलक्षेम पूछ लेवे।

शेष शुभम 

=================================


Soulmate
 Best regards

 * Efficient happy week


 Things to do -

 * Everyday Phone - * Have to talk to your 10/15 relatives, friends etc. by phone.

 * List of families - * List of 10 families of our responsibility and make a list of district, city and block and talk to them by phone.

 * Video call and discipline - * If the front person likes it, then you should talk to the video call.  In this context, special care should be taken that family discipline is not disturbed.

 * Priority - * Prioritize to talk to the exiles we normally talk to.

 * Even if the family is talking - * You and the brothers in front will be better if you talk in proper dignity.  That is to talk to other elders and children of the family as well.

 * Be ready for work service - * In your conversation, if there is some work service worth you, then also request for it.

 * Family branch / family union - * If there is a volunteer family, then the family and other family union should share new experiences and experiences.

 The rest at their discretion… .. Local Ethos…

No comments:

Post a Comment