Tuesday, May 26, 2020

26 May / Motivational * Sati Ramrakhi Devi *प्रेरक-प्रसंग*सती रामरखी देवी*

26 मई/प्रेरक-प्रसंग
*सती रामरखी देवी*

दिल्ली में मुगल शासक औरंगजेब के बन्दीगृह में जब गुरु तेगबहादुर जी ने देश और हिन्दू धर्म की रक्षार्थ अपना शीश कटाया, तो उससे पूर्व उनके तीन अनुयायियों ने भी प्रसन्नतापूर्वक यह हौतात्मय व्रत स्वीकार किया था। वे थे भाई मतिदास, भाई सतीदास और भाई दयाला। इस कारण इतिहास में उन्हें और उनके वंशजों को नाम से पूर्व ‘भाई’ लगाकर सम्मानित किया जाता है। 

भाई मतिदास के वंशज थे भाई बालमुकुंद, जिन्होंने 23 दिसम्बर, 1912 को दिल्ली में वायसराय लार्ड हार्डिंग की शोभायात्रा पर बम फेंका था। इस कांड में चार युवा क्रांतिवीरों (भाई बालमुकुंद, अवधबिहारी, वसंत कुमार विश्वास तथा मास्टर अमीरचंद) को फांसी दी गयी थी। इनमें से एक भाई बालमुकुंद की पत्नी रामरखी के आत्मबलिदान का प्रसंग भी अत्यन्त प्रेरक है।

भाई बालमुकुंद का विवाह किशोरावस्था में ही लाहौर की रामरखी से हो गया था; पर अभी गौना होना बाकी था। अर्थात रामरखी अभी ससुराल नहीं आई थी। इधर बालमुकुंद जी क्रांतिकार्य करते हुए दिल्ली की जेल में पहुंच गये। जब रामरखी को यह पता लगा, तो वह उनसे मिलने अपने परिजनों के साथ दिल्ली आयी। रामरखी ने उनसे पूछा कि वे क्या खाते हैं और कहां सोते हैं ? 

बालमुकुंद जी ने बताया कि उन्हें एक समय भोजन मिलता है। रामरखी के आग्रह पर उन्होंने अपनी रोटी लाकर दिखाई। मोटे अन्न से बनी उस रोटी में कुछ घासफूस भी मिली थी। रामरखी ने उसका एक टुकड़ा अपने पल्लू में बांध लिया। फिर बालमुकुंद जी ने बताया कि उन्हें दो कंबल मिले हैं। गरमी होने पर भी उसमें से एक को वे ओढ़ते और दूसरे को बिछाकर सोते हैं।

लाहौर वापस आकर रामरखी वैसी ही मोटी और कंकड़ मिली रोटी बनाकर एक समय खाने लगी। रात में सब लोग छत पर सोते थे; पर वह घर की नीचे वाली कोठरी में कंबल बिछाकर और ओढ़कर सोने लगी। कुछ ही समय में उसकी हड्डियां निकल आयीं। मच्छरों के काटने से शरीर सूज गया; पर उसने उफ तक नहीं की। वह दिन भर पूजा-पाठ में लगी रहती थी। इस कठोर तपस्या से मानो वह अपने पति के कष्ट बांट रही थी। 

इस तरह कई महीने बीत गयी। अंततः फांसी की सजा घोषित हो गयी। रामरखी धैर्यपूर्वक पति से अंतिम बार मिलने फिर दिल्ली आई। आठ मई, 1915 को भाई बालमुकुंद और साथियों को फांसी दे दी गयी। फांसी वाले दिन से ही रामरखी ने अन्न-जल त्याग दिया। वह दिन भर पूजा में ही बैठी रहती। इस प्रकार 17 दिन बीत गये। 26 मई को 18 वां दिन था। उस दिन उसने स्वयं पानी लाकर स्नान किया, साफ वस्त्र पहने और अपने स्थान पर आकर लेट गयी। इसके बाद उसने अपनी सांस ऊपर खींच ली। कुछ समय बाद घर वालों ने देखा कि वहां उसका निर्जीव शरीर ही शेष है। 

इस प्रकार रामरखी ने महान सती नारियों की परम्परा में अपना नाम लिखा लिया। यद्यपि गौना न होने के कारण वह अभी कुमारी अवस्था में ही थी; पर उसने जो किया, उससे भारत की समस्त नारी जगत गौरवान्वित है।


#हरदिनपावन

__________________________________-__________
26 May / Motivational
 * Sati Ramrakhi Devi *

 When Guru Tegh Bahadur ji shook his head for the protection of the country and Hindu religion at the confinement of Aurangzeb, the Mughal ruler in Delhi, before that three of his followers also accepted this bonafide fast.  They were Bhai Matidas, Bhai Satidas and Bhai Dayala.  For this reason, in history, he and his descendants are honored with the name 'Bhai'.

 Bhai Balmukund was a descendant of Bhai Matidas who threw a bomb on the procession of Viceroy Lord Hardinge in Delhi on 23 December 1912.  Four young revolutionaries (Bhai Balamukund, Awadbihari, Vasant Kumar Vishwas and Master Amirchand) were hanged in this case.  One of these brothers, Balmukund's wife Ramarkhi, is also very inspiring.

 Brother Balamukund was married in his teens to Ramarkhi of Lahore;  But there was yet to be a cow.  That is, Ram Rakhi was not yet in-laws.  Here Balmukund ji reached Delhi jail while doing revolution.  When Ramrakhi came to know of this, she came to Delhi with her family members to meet her.  Ram Rakhi asks them what they eat and where they sleep.

 Balmukund ji told that he gets food at one time.  On the request of Ram Rakhi, he showed his bread.  Some weed was also found in that bread made of coarse grains.  Ram Rakhi tied a piece of it in her pallu.  Then Balmukund ji told that he got two blankets.  Even when it is hot, they cover one of them and sleep by laying the other.

 After coming back to Lahore, Ram Rakhi started making the same thick and pebble bread and ate it.  Everyone slept on the terrace at night;  But she started sleeping by laying blankets and covering her in the cell below.  His bones came out in no time.  Mosquito bites swollen the body;  But he did not even do it.  She was engaged in worship all day long.  As if she was sharing her husband's sufferings with this harsh penance.

 Several months passed like this.  The death sentence was eventually declared.  Ram Rakhi patiently came to Delhi to meet her husband for the last time.  On May 8, 1915, Bhai Balamukund and companions were hanged.  From the day of execution Ram Rakhi gave up food and water.  She would remain seated in worship all day long.  Thus 17 days passed.  May 26 was the 18th day.  That day he himself took a bath with water, put on clean clothes and lay down in his place.  After this he pulled his breath up.  After some time, the householders saw that his lifeless body was left there.

 In this way, Ram Rakhi wrote her name in the tradition of great sati women.  Although she was still in a virgin state due to lack of cowherd;  But what she did, the entire women's world of India is proud.



 #Hardinpavan

No comments:

Post a Comment