Sunday, May 24, 2020

23/5/2020Indian Sweet Home भारतीय प्यारा घर



                                    भारतीय प्यारा घर 

घर एक मंदिर है - ⭕
१. सामूहिक सत्संग ...हरि कीर्तन
२. स्नान करके शुद्ध वस्त्र धारण कर मंदिर में भगवान के दर्शन हेतु बैठना चाहिए 
३. धीरे-धीरे बच्चों में भी यह अभ्यास आएगा ।
४. अपने साथ साथ बच्चों को भी बिठाने का आग्रह करना और पूरा परिवार एक साथ सामूहिक ही 10 मिनट के लिए बैठ जाए तो सर्वोत्तम

Grayscale Photo of Man, Woman, and Child५. भगवान के दर्शन करते समय हम आंखें बंद करते हैं ........यहां पर दर्शन और आंखें बंद में ......कोई विरोधाभास नहीं है , सर्वप्रथम हम भगवान को चर्म चक्षु से देखते हैं फिर मनो चक्षु से.... फिर ज्ञान चक्षु से और यदि हमारी तपश्चार्य ठीक होती है तो फिर ......हमारे दिव्य चक्षु का उदय होता है...... अर्थात प्राथमिक स्तर से लेकर हम उच्चतम ले स्तर की तरफ बढ़ते हैं और यह एक विकास की सीढ़ी होती है ।


⭕ घर एक विद्यालय हैं - ⭕

संस्कार-
१. छोटे-छोटे संस्कारों को सीखने सिखाने के बारे में गहराई से सोचना 
दो प्रकार के संस्कार -    
अ - 
भावनात्मक 
ब 
२. त्याग और सेवा
यह दोनो कुटुंब में रहने से आते हैं ।
उदाहरण - घर में एक लड़की का जन्म होता है शैशवावस्था से लेकर विवाह तक के चित्रण ऐसा छायाचित्र देखने पर आंखों में से आंसू आते हैं ।

३. मा के प्रति श्रद्धा भक्ति - मां बच्चे को 9 महीने पेट में रखती है और डेड 2 वर्ष तक मल मूत्र विसर्जन भी लेकिन तिरस्कार की भावना नहीं होती है ....इस प्रकार से मां के प्रति श्रद्धा युक्त विचार देने से संस्कार निर्माण होते हैं ।
४ प्रातः उठते ही कराग्रे वसते लक्ष्मी.... इस प्रकार के संस्कार नई पीढ़ी में निर्माण करने की आवश्यकता होती है ।
५ संस्कार- केवल बोलने से नहीं आते हैं .....संस्कार बहुत ही आत्मीयता से बड़े लोगों के पीठ थपथपाने से उनके सामीप्य से.... जल्द समझ में आते हैं और छोटी-छोटी कथाओं के माध्यम से सिखाया तो बहुत अच्छा हो जाता है 

⭕ घर एक आग्राहलय - ⭕


१. जीवन मूल्यों का आग्रह युगानुकूल परिवर्तन भी करना है... लेकिन अपरिवर्तनीय जीवन मूल्य नहीं छोड़ना है ।

२. शुभास्ते पन्थानं.. 
घर एक विद्यालय बनना चाहिए .....घर एक आग्राहलय हैं..... हमारा घर हम को सही रास्ते पर ले के जाने वाला हो ...ऐसे सही रास्ते पर ले जाने वाले विचार को पुनः आरंभ करना है ।

Photograph of Happy Children३. अतिथि सत्कार - हमारे परिवार में आने वाले अतिथियों के साथ आत्मीय एवं सद्भावना पूर्ण व्यवहार करने का संस्कार नई पीढ़ी को अपने व्यवहार से समझाना है ।

४. स्वच्छता - क्वॉरेंटाइन और सैनिटाईजेशन जैसे शब्द अब सुन रहे हैं लेकिन यह भारतीय संस्कृति की विशेषता है । 
अतः स्वच्छता एवं सुचिता का आग्रह निरंतर बना रहे

५. सेवा एवं त्याग - संकट के समय सेवा प्रस्तुत करना यह संस्कार घर में मिलना चाहिए , बड़े हित के लिए छोटे हित का त्याग परिवार में सीखता हैं ।

६. कार्यकर्ता सुझाव - 
हमारा परिवार - सुसंस्कृत परिवार विषय पर कार्यकर्ताओं ने सुझाव प्रदान किए  - 
  • १. श्घर मे हरि संकीर्तन होना चाहिए ।

  • २. प्रात: काल जल्दी उठना , परिवार की दिनचर्या बनें ।
  • ३.  माता-पिता के  आशीर्वाद से दिन शुरू हो | 
  • ४.  रामायण महाभारत के घटनाओं के बारे में परिचर्चा परिवार के साथ करना चाहिए 
  • ५ .  टीवी के सामने भोजन करने की वृत्ति बंद हो ।



१. परिवार प्रबोधन में लघुतम मार्ग ( शॉर्टकट ) का स्थान नहीं है...अंग्रेजी कहावत हैं  - ( Short cut will cut you short )

Woman Kissing Woman's Cheek२. मानसिक हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ गोपाल स्वामी ने कहा  - महाभारत की सारी कहानियां  साइकोथेरेपी साइकोपैथोलॉजी प्रदान करती है ।
३.  नई पीढ़ी को बहुत प्यार से समझाना कि टीवी के सामने भोजन बंद क्यों करना चाहिए क्योकि अन्न के अंदर देवता होते हैं ....
क्या हम यज्ञ पूजा इत्यादि टीवी के सामने बैठे करते हैं ??...नहीं करते हैं तो भोजन भी हमें उसके सामने नहीं करना है । 

इस प्रकार धीरे-धीरे परिवार के वातावरण को और अधिक  संस्कारमय -  सुखमय बनाने के लिए आगे बढ़ना है ।

   हार्दिक शुभेच्छा

............................................................................................................................................................

Indian Sweet Home

Boy and Girl Sitting on Doorway⭕ Ghar(Home) is a temple - ⭕
1. Mass Satsang ... Hari Kirtan
2. After bathing and wearing pure clothes, one should sit in the temple to see God.
3. Gradually this practice will come in children also.
4. Urging to sit with you as well as children and the whole family sit together for 10 minutes only.


5. When we see God, we close our eyes ……. Here, there is no contradiction in vision and eyes closed… First of all we see God with the skin and then with the mind. ... Then with the knowledge eye and if our austerity is correct, then ... our divine eye rises ... that is, from the primary level, we move to the highest level and this There is a development ladder.




⭕ Home is a school - ⭕


sacraments-
1. Thinking deeply about teaching small rites  

People Looking at Laptop Computer
Two types of rites -
a -
Emotional
B
2. Sacrifice and service
They both come from living in a family.
Example: A girl is born in the house, from childhood to marriage, depictions, tears are seen in the eyes.


3. Devotion to Maa - Mother keeps the baby in the stomach for 9 months and excretes feces urine even for 2 years of dead but there is no feeling of disdain .... Thus giving reverent thoughts towards mother creates rites .
As soon as it wakes up in the morning, Kargre Vasate Lakshmi .... Such rites need to be created in the new generation.
5 Sanskar - Do not come only by speaking ... Rites are very affectionately patted on the backs of big people .... quickly understand them and be very good if taught through short stories goes


⭕ home a museum - ⭕


1. The urge for life values ​​is also to bring about a paradigm change ... but not to leave unchanging life values.


2. Subhash Paanthan ..
The house should become a school… The house is a fireplace… Our house is about to take us on the right path… The idea of ​​taking us on such a right path is to be restarted.


3. Hospitality - The rite of behaving kindly and in good faith with the guests coming in our family has to be explained to the new generation by their behavior.


Family of Three Lying on Bed Showing Feet While Covered With Yellow Blanket4. Hygiene - Words like quarantine and sanitization are now being heard but it is characteristic of Indian culture.

Therefore, the urge for cleanliness and hygiene should be sustained


5. Service and renunciation - presenting the service in times of crisis, this ritual should be found in the house, renunciation of small interest for larger interest learns in the family.


4. Worker Suggestion -
Our Family - Workers provided suggestions on the subject of Cultured Family -
1. There should be green sankirtana in the house.
2. Waking up early in the morning, become a family routine.3. May the day begin with the blessings of parents.4. Discussion with the family about the events of Ramayana Mahabharata5. Stop eating in front of TV.




1. There is no place for the shortest route in the family enlightenment ... English proverbs are - (Short cut will cut you short)


2. Dr. Gopal Swamy, founder of Mental Hospital, said - All the stories of 

Group of People Making ToastMahabharata provide psychotherapy psychopathology.
3. Explain to the new generation very lovingly why you should stop eating in front of TV because there are gods inside the grain…
Do we do Yajna Puja etc. sitting in front of TV ??… if we do not, we do not have to do food in front of it.


In this way, gradually move forward to make the environment of the family more samsayam-sukhmaya.


Heartiest greetings

No comments:

Post a Comment