Sunday, May 24, 2020

Adopt indigenous - Be self-sufficient. स्वदेशी अपनाओ - आत्मनिर्भर बनो

Aerial View of Body of Water

स्वदेशी अपनाओ - आत्मनिर्भर बनो 

मिखाइल गोर्बोच्योव ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है।
यूरोप में अध्ययन के दौरान उन के साथ कुछ जापानी भी पढते थे।
2nd वर्ल्ड वॉर के बाद जापान का पतन हो चुका था। आर्थिक प्रतिबंध थे।
जब क्लास चल रही होती थी तो ये दो जापानी छात्र बारी बारी से लिखते थे क्योंकि एक लिखता था तो दूसरा पेंसिल छील कर तैयार करता था क्योकि जापानी पेंसिल उस समय तक अच्छी गुणवत्ता की नही थी इसलिये पेंसिल बार बार टूट जाती थी।
दूसरे छात्रों ने कहा तुम अच्छी पेंसिल (इंग्लैंड वाली /अमेरिका) क्यो नही काम लेते इतनी महंगी भी नही।
जापानी छात्र बोले आंखों में आंसू थे। जब हमारी चीज को हम ही नही खरीदेंगे तो दूसरा क्यो खरीदे। भले ही आज हम अच्छे नही फिर भी एक दिन ऐसी पेंसिल बनाएंगे की दुनिया उपयोग करेंगी।
स्वयं पर गर्व करना ही पड़ेगा तभी दुनिया तुम पर गर्व करेंगी।
बिना उपयोग के कैसे अच्छे उत्पाद बनेंगे । उपयोग होता है वही research व  Development की संभावनाएं ज्यादा होती है ।

🕉🔥स्वदेशी अपनाओ - आत्मनिर्भर बनो ।🔥🚩

समृद्धि स्वदेशी केंद्र के उद्देश्य :-
White and Brown Rice on Persons Hand
(1) अच्छी क्वालिटी
(2) न्यूनतम मूल्य
(3) स्वदेशी उत्पाद
(4) होम डिलीवरी व सुरक्षा
(5) पक्का बिल
(6) 50% स्थानीय उत्पाद
(7) लघु उद्योगों की सुरक्षा व प्रोत्साहन
(8) किसानों की सुरक्षा व प्रोत्साहन
(9) गोपालकों की सुरक्षा व प्रोत्साहन
(10) स्वरोजगार के अवसर
(11) अच्छे उद्देश्य के लिए खाली समय का सदुपयोग
(12) आर्थिक समृद्धि प्राप्त करने का अवसर

आप सभी से मेरा विनम्र आग्रह है कि हम सभी अपनी अपनी योग्यता व क्षमता के द्वारा क्यों ना उपरोक्त उद्देश्यों पर पहल करें व आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करें कृपया सभी साथी अपने अपने सुझाव दें |





पूंजीवादी दुष्प्रचार तंत्र
---------
1. पांच दिन पुराना दूध नाम है ताज़ा
2. जिस जूस 85% नकली flavours है नाम है real
2. जिस fruit juice में कुछ natural नहीं है नाम है B Natural
3. कई महीने पुराना अट्टा जिसने कभी चक्की का मुंह नही देखा हो नाम है चक्की फ्रेश अट्टा
5. जिस water में से सारे mineral निकाल लिए गए हों उसका नाम है mineral water
6. जिन universites ने खेती की विनाश कर दिया उनका नाम है agriculture universities ।
7. जिस से गरीब लोगों की आमदन काम हो जाये उसको कहते है GDP ग्रोथ
8. जिस व्यवस्था से किसी को न्याय ना मिलता हो उसका नाम है न्याय व्यवस्था
9. जिससे देश का  ,परिवार का , ,नदियों का ,पहाड़ों का ,जीव जंतुओं का ,समुद्रों का ,पेड़ पौधों का और आम लोगों का विनाश हो रहा हो उसको कहते है विकास ।




1    दस रू किलो टमाटर लेकर ताजा चटनी खा सकते हैं है मगर हम डेढ़ सौ रू किलो टमाटो साॅस खाते हैं वो भी एक दो माह पहले बनी हुई बासी।
2     पहले हम एक दिन पुराना. घड़े का पानी नहीं पीते थे अब तीन माह पुराना बोतल का पानी बीस रू लीटर खरीद कर पी रहे हैं।
3    पचास रू लीटर का दूध हमे महंगा लगता हैं और सत्तर रू लीटर का दो महीने पहले बना हुआ कोल्ड ड्रिंक हम पी लेते हैं।
4     दो सौ रू पाव मिलने वाला शरीर को ताकत देने वाला ड्राई फ्रुट हमे महंगा लगता है मगर 400 रू का मैदे से बना पीज्जा शान से खा रहे हैं।
5     अपनी रसोई का सुबह का खाना हम शाम को खाना पसंद नहीं करते जब कि कंपनियों के छह छह माह पुराने सामान हम खा रहे हैं जबकि हम जानते है कि खाने को सुरक्षित रखने के लिए उसमें प्रिजर्वेटिव मिलाया जाता है।
6    डेढ़ माह के लाक डाऊन मे सबको समझ आ गया होगा कि बाहर के खाने के बिना भी हमारा जीवन चल सकता हैं बल्कि बेहतर चल सकता है।

आज पृथ्वी दिवस है, आप इस दिवस पर अपना छोटा सा योगदान दे सकते है जिससे समस्त ब्रह्माण्ड मे जीवन के लिये उपयुक्त एकमात्र ग्रह को हम बचा सके और अपनी अगली पीढी़ को एक बेहतर वसुंधरा दे सकें।

क्या करें :-

1. बाजार जाते समय साथ में कपड़े का थैला, जूट का थैला या बॉस्केट ले जाएं।

2. हम प्रत्येक सप्ताह कितने पॉलीथिन थैलों का इस्तेमाल करते हैं, इसका हिसाब रखें और इस संख्या को कम से कम आधा करने का लक्ष्य बनाएं।

3. यदि पॉलीथिन थैले के इस्तेमाल के अलावा कोई और विकल्प न बचे तो एक सामान को एक पॉलीथिन थैले में रखने के स्थान पर कई सामान एक ही थैले में रखने की कोशिश करे।

4. घर पर पॉलीथिन थैलों का काफी उपयोग किया जाता है। जैसे लंच पैक करना, कपड़े रखना या कोई अन्य घरेलू सामान रखना, इनमें से कुछ को कम करने का प्रयास करे।

5. पॉलीथिन के थैलों से जितना बच सकते है, बचें। पॉलीथिन के थैलों को एक बार इस्तेमाल कर फेंकने के स्थान पर उनका पुन: प्रयोग करने का प्रयास करे।

6. स्थानीय अखबारों में चिट्ठिया लिखकर, स्कूल में पोस्टर के द्वारा या प्रजेंटेशन से इस मसले पर जागरुकता फैलाने का काम करे।

7. आज के दिन पोलीथिन के उपयोग से बचें। बाजार जाते समय कप़ड़े का बेग साथ लें जाएँ। ऐसा कर आप पर्यावरण संरक्षण यज्ञ में छोटी ही सही, पर महत्वपूर्ण आहूति दे सकते हैं।

8. बच्चों को प्रोत्साहित करें कि वे अपने पुराने खिलौने तथा गेम्स ऐसे छोटे बच्चों को दे दें जो कि इसका उपयोग कर सकते हैं। एक तरह से यह रिसाइक्लिंग प्रक्रिया ही होगी क्योंकि एक तो आपके घर की सामग्री नष्ट होने से बच जाएगी, दूसरे जिसे वह मिलेगी उसे बाहर से पर्यावरण के लिए नुकसानदायक सामग्री खरीदनी नहीं पड़ेगी। इससे बच्चों में त्याग की भावना भी बलवती होगी। केवल बच्चों ही नहीं बड़े लोग भी अपने कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान तथा पुस्तकें भेंट कर सकते हैं।

9.कार्बन आधारित ऊर्जा का संरक्षण करे, कम से कम बिजली, पेट्रोल, डिजल, खाना पकाने वाली गैस का प्रयोग करें।

10. प्राकृतिक संसाधनो का सदुपयोग करें, उनकी बर्बादी से बचें।

Person Holding A Green Plantचिंतन मनन का दिन :- विश्व पृथ्वी दिवस महज़ एक दिन मनाने का नहीं है। यह दिन है इस बात के चिंतन मनन का कि हम कैसे अपनी वसुंधरा को बचा सकते हैं ? ऐसे कई तरीके हैं जिसे हम अकेले और सामूहिक रूप से अपनाकर धरती को बचाने में योगदान दे सकते हैं। वैसे तो हमें हर दिन को पृथ्वी दिवस मानकर उसके संरक्षण के लिए कुछ न कुछ करते रहना चाहिए, लेकिन अपनी व्यस्तता में व्यस्त इंसान यदि विश्व पृथ्वी दिवस के दिन ही थो़ड़ा बहुत योगदान दे तो धरती के ऋण को उतारा जा सकता है। हम सभी जो कि इस स्वच्छ श्यामला धरा के रहवासी हैं उनका यह दायित्व है कि दुनिया में कदम रखने से लेकर आखिरी साँस तक हम पर प्यार लुटाने वाली इस धरा को बचाए रखने के लिए जो भी सकें करें क्योंकि यह वही धरती है जो हमारे बाद भी हमारी निशानियों को अपने सीने से लगाकर रखेगी। लेकिन यह तभी संभव होगा जब वह हरी-भरी तथा प्रदूषण से मुक्त रहे और उसे यह उपहार आप ही दे सकते हैं। तो हर दिन को पृथ्वी दिवस मानें और आज से ही नहीं अभी से ही करें इसे बचाने के प्रयास करे।



.................................................................................................................................................................

Adopt indigenous - Be self-sufficient.

Mikhail Gorboychov wrote in his biography.
Some Japanese were also studying with him while studying in Europe.
Japan had fallen after the 2nd World War. There were economic restrictions.
When the class was going on, these two Japanese students used to write in turn because one used to write and the other used to peel the pencil because the Japanese pencil was not of good quality by that time, so the pencil would break frequently.
Other students said, why don't you use good pencils (England / American), not so expensive.
Japanese students said there were tears in their eyes. When we will not buy our things, why buy another one? Even if we are not good today, one day we will make such pencils that the world will use.
Photo of Man Standing While Holding Pickaxe
You have to be proud of yourself only then the world will be proud of you.
How to make good products without use. The same research and development possibilities are used.

 Adopt indigenous - Be self-sufficient.

Objectives of Samridhi Swadeshi Center: -

(1) Good quality
(2) minimum price
(3) indigenous product
(4) Home delivery and security
(5) Fixed bill
(6) 50% local product
(7) Safety and promotion of small scale industries
(8) Protection and encouragement of farmers
(9) Protection and encouragement of cowherds
(10) Self-employment opportunities
(11) Utilization of free time for good purpose
(12) opportunity to achieve economic prosperity

My humble request to all of you is that why not all of us, through our ability and ability, take initiative on the above objectives and present exemplary examples, please all colleagues give their suggestions.

Capitalist abuse system
---------
1. Five days old milk name is fresh
White and Brown Fur Textile2. The name of the juice which has 85% fake flavours is real
2. The name which is not natural in fruit juice is B Natural
3. Many months old Atta who has never seen the face of a mill
5. The name of the water from which all the minerals have been extracted is mineral water.
6. Universities that destroyed farming are agricultural universities.
7. So that the work of the poor people is done, it is called GDP growth.
8. The system by which no one gets justice is called the judicial system
9. The destruction of the country, family, rivers, mountains, fauna, oceans, trees, plants and common people is called development.


1 You can eat fresh chutney by taking ten to ten kilos of tomatoes, but we eat one and a half rupees one kilo tomato sauce, which is also rancid one month back.
2 days ago we were one day old. Pitcher did not drink water, now three months old bottle water is purchased by drinking twenty liters.
3 fifty liters of milk we find expensive and seventy rupees liter cold drink made two months ago, we drink.
4 Dry fruit that gives strength to the body of two hundred rupees, we find it expensive but eating Pizza made of flour of 400 rupees gracefully.
5 We do not like to eat the morning meal of our kitchen when in the companies we are eating six months old items when we know that preservatives are added to it to keep food safe.
In the 6 and a half month lock, everyone must have understood that even without eating outside, our life can go on but can also run better.


Today is Earth Day, you can make a small contribution on this day so that we can save the only planet suitable for life in the entire universe and give a better recovery to your next generation.

What to do :-

1. Carry a cloth bag, jute bag or basket with you while going to the market.

2. Keep track of how many polythene bags we use each week and aim to reduce this number to at least half.

3. If there is no option other than to use a polythene bag, then try to keep several items in the same bag instead of keeping one stuff in a polythene bag.

Unrecognizable crop kid playing with toys and stones on rocky ground4. Polyethylene bags are quite used at home. Such as packing lunches, putting clothes or any other household items, try to reduce some of these.

5. Avoid polyethylene bags as much as you can. Instead of throwing polythene bags once, try to reuse them instead.

6. Make awareness by writing letters in local newspapers, posters in school or by presentation.

7. Avoid the use of polythene today. Take the cloth bag with you while going to the market. By doing this, you can give a small but important sacrifice in the environmental protection sacrifice.

Brown And White Paper Cups8. Encourage children to give their old toys and games to young children who can use them. In a way, it will be a recycling process because one of the materials in your house will be saved from destruction, and the other that it gets will not have to buy environmentally harmful materials from outside. This will also strengthen the spirit of renunciation in children. Not only children, older people can also present their clothes, electronic goods and books.

9. Conserve carbon-based energy, at least use electricity, petrol, diesel, cooking gas.

10. Utilize natural resources, avoid their waste.

Crop Field Under Rainbow and Cloudy Skies at DayimeDay of contemplation: World Earth Day is not just a day to celebrate. This is the day to contemplate how we can save our Vasundhara? There are many ways that we can contribute to saving the earth by adopting it alone and collectively. Although we should consider every day as Earth Day and do something for its protection, but if a person busy in his busyness contributes a little on the day of World Earth Day, then the debt of the earth can be lowered. All of us who are residents of this clean brunette house have an obligation to do whatever they can to keep this world from stepping in the world to the last breath because it is the same earth which is beyond us Will keep our marks on his chest. But this will be possible only when he is green and free from pollution and only you can give this gift to him. So consider every day as Earth Day and try to save it from today, not just now.

No comments:

Post a Comment