Sunday, May 24, 2020

22/5/20 All be Happy ,Healthy,सभी सुखी ,रोगमुक्त हो


Om Shanti, Shanti, Shanti

॥सर्वे भवन्तु सुखिनः सवेँसनतु निरामया:॥


सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत् ॥
ॐ शांतिः शांतिः शांतिः

Hand Touching Glassअर्थ - "सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े।"यह श्लोक कई प्राचीन शास्त्रों से लिया गया है। आखरी तीन पंक्ति गरुड़ पुराण से हैं। ये पंक्ति इतिहास समुच्चय में भी उपस्थित हैं। यह पंक्ति बृहदारण्यक उपनिषद् में प्रकट नहीं होता है।जिस छुआछूत को बदनाम कर-कर के  उपन्यासों में फिल्मों में ब्राह्मणों को झूठा और फर्जी बदनाम किया गया, वहीं छुआछूत आज विश्व की ब्रह्मास्त्र बनकर रक्षा कर रहा है(एक बार जरुर पढ़ें थोड़ा बड़ा है लेकिन अच्छा सन्देश)                     आपने अपने शास्त्रों का एवं ब्राह्मणों का खूब मज़ाक उड़ाया था जब वह यह कहते थे कि जिस व्यक्ति का आप चरित्र न जानते हों उससे जल या भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए।क्योंकि आप नहीं जानते कि अमुक व्यक्ति किस विचार का है , क्या शुद्धता रखता है, कौन से गुण प्रधान का है, कौन सा कर्म करके वह धन ला रहा है, शौच या शुचिता का कितना ज्ञान है, किस विधा से भोजन बना रहा है, उसके लिए शुचिता या शुद्धता के क्या मापदंड हैं इत्यादि !!! आपने ब्राह्मणों पर जातिवादी और छुआछूत बढ़ाने का आरोप लगाया और कहा के इन्हें अन्य व्यक्तियों के छाया पड़ने से भी छूत लगता है!    किन्तु वर्तमान समय में एक करोना वायरस की वजह से सभी को एक मीटर तक की दूरी बनाए रखने की हिदायत पूरा विश्व दे रहा है और जो व्यक्ति दूरी नहीं बनाता है उसे सजा देने का काम कर रहे हैं। पूरा विश्व लॉकड़ाउन का पालन करने को मजबूर है!जिसका चरित्र नहीं पता हो , उसका स्पर्श करने को भी मना किया गया है।अब बात समझ में आई ? छाया एक माप हैं, व्यक्ति से व्यक्ति के बीच मैं दूरी बनाए रखने की!शास्त्रों द्वारा जब यह बताया गया कि हर जगह पानी और भोजन नहीं करना चाहिए, तब आपने इसको मूर्खता और discrimination कहा करते थे !बड़ी हँसी आती थी तब !!!! बकवास कहकर आपने अपने ही शास्त्र और ब्राह्मणों को दुत्कारा था।और आज ??????यही जब लोग विवाह के समय वर वधु की 3 से 4 पीढ़ियों का अवलोकन करते थे कि वह किस विचारधारा के थे, कोई जेनेटिक बीमारी तो नहीं, किस height के थे , कितनी उम्र तक जीवित रहे , खानदान में कोई वर्ण-संकर का इतिहास तो नहीं रहा इत्यादि ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि आने वाली सन्तति विचारों और शरीर से स्वस्थ्य बनी रहे और बीमारियों से बची रहे , जिसे आज के शब्दों में GENETIC SELECTION बोला जाता है।कमाल देखिए, अब देश विदेश के हाई सोसाइटी में जेनेटिक्स सलेक्शन के आधार पर संबंध बनाए जाने पर बल दिया जाता हैं।शास्त्रों के नियम कि जल ही शरीर को शुद्ध करता है और कोई तत्व नहीं, बड़ी हँसी आयी थी आपको !!तब आपने बकवास बोलकर अपना पिछवाड़ा tissue paper से साफ करने लगे, खाना खाने के बाद जल से हाथ धोने की बजाय tissue पेपर से पोंछ कर इतिश्री कर लेते थे।और अब ????जब यही ब्राह्मण और शास्त्र बोलते थे कि भोजन ब्रह्म के समान है और यही आपके शरीर के समस्त अवयव बनाएंगे और विचारों की शुद्धता और परिमार्ज़िता इसी से संभव है इसलिए भोजन को चप्पल या जूते पहनकर न छुएं।बड़ी हँसी आयी थी आपको !! Obsolete कहकर आपने खूब मज़ाक उड़ाया !!!  जूते पहनकर खाने का प्रचलन आपने दूसरे देशों के आसुरी समाज से ग्रहण कर लिया। Buffet system बना दिया।उन लोगों का मजाक बनाया जो जूते चप्पल निकालकर भोजन करते थे।हमारी कोई भी पूजा, यज्ञ, हवन सब पूरी तरह स्वच्छ होकर, हाथ धोकर करने का प्रावधान है।पंडित जी आपको हाथ में जल देकर हस्त प्रक्षालन के लिए बोलते हैं ।आपके ऊपर जल छिड़ककर मंत्र बोलते हैं :-ॐ अपवित्रः पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोऽपिवा।यः स्मरेत्पुण्डरीकाक्षं स बाह्यभ्यन्तरः शुचिः ॥ॐ पुनातु पुण्डरीकाक्षः पुनातु पुण्डरीकाक्षः पुनातु ।।तब भी आपने मजाक उड़ाया।जब सनातन धर्मी के यहाँ किसी के घर शिशु का  जन्म होता था तो सूतक लगता था । इस अवस्था में ब्राह्मण 10 दिन, क्षत्रिय 15 दिन, वैश्य 20 दिन और शूद्र 30 दिन तक सबसे अलग रहता है। उसके घर लोग नहीं आते थे, जल तक का सेवन नहीं किया जाता था जब तक उसके घर हवन या यज्ञ से शुद्धिकरण न हो जाये। प्रसूति गृह से माँ और बच्चे को निकलने की मनाही होती थी। माँ कोई भी कार्य नहीं कर सकती थी और न ही भोजनालय में प्रवेश करती थी।इसका भी आपने बड़ा मजाक उड़ाया !यह नहीं समझा कि यह बीमारियों से बचने या संक्रमण से बचाव के लिए Quarantine किया जाता था या isolate किया जाता था।प्रसूति गृह में माँ और बच्चे के पास निरंतर बोरसी सुलगाई रहती थी जिसमें नीम की पत्ती, कपूर, गुग्गल इत्यादि निरंतर धुँवा दिया जाता था।उनको इसलिए नहीं निकलने दिया जाता था क्योंकि उनकी immunity इस दौरान कमज़ोर रहती थी और बाहरी वातावरण से संक्रमण का खतरा रहता था।लेकिन आपने फिर पुरानी चीज़ें कहकर इसका मज़ाक उड़ाया और आज देखिये 80% महिलाएँ एक delivery के बाद रोगों का भंडार बन जाती हैं कमर दर्द से लेकर, खून की कमी से लेकर अनगिनत समस्याएं।ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शुद्र के लिए अलग Quarantine या isolation की अवधी इसलिए क्योंकि हर वर्ण का खान पान अलग रहता था, कर्म अलग रहते थे जिससे सभी वर्णों के शरीर की immunity system अलग होता था जो उपरोक्त अवधि में balanced होता था।


Man In Yellow Protective Suit ऐसे ही जब कोई मर जाता था तब भी 13 दिन तक उस घर में कोई प्रवेश नहीं करता था। यही Isolation period था। क्योंकि मृत्यु या तो किसी बीमारी से होती है या वृद्धावस्था के कारण जिसमें शरीर तमाम रोगों का घर होता है। यह रोग हर जगह न फैले इसलिए 14 दिन का quarantine period बनाया गया ।जो शव को अग्नि देता था, उसको घर वाले तक नहीं छू सकते थे 13 दिन तक। उसका खाना पीना, भोजन, बिस्तर, कपड़े सब अलग कर दिए जाते थे। तेरहवें दिन शुद्धिकरण के पश्चात, सिर के बाल हटवाकर ही पूरा परिवार शुद्ध होता था ।तब भी आप बहुत हँसे थे।  bloody indians कहकर मजाक बनाया था !!!जब किसी रजस्वला स्त्री को 4 दिन isolation में रखा जाता है ताकि वह भी बीमारियों से बची रहें और आप भी बचे रहें तब भी आपने पानी पी पी कर गालियाँ दी। और नारीवादियों को कौन कहे, वो तो दिमागी तौर से अलग होती हैं, उन्होंने जो ज़हर बोया कि उसकी कीमत आज सभी स्त्रियाँ तमाम तरह की बीमारियों से ग्रसित होकर चुका रही हैं।जब किसी के शव यात्रा से लोग आते हैं घर में प्रवेश नहीं मिलता है और बाहर ही हाथ पैर धोकर स्नान करके, कपड़े वहीं निकालकर घर में आया जाता है,  इसका भी खूब मजाक उड़ाया आपने ।आज भी गांवों में एक परंपरा है कि बाहर से कोई भी आता है तो उसके पैर धुलवायें जाते हैं। जब कोई भी बहूं , लड़की या कोई भी दूर से आता है तो वह तब तक प्रवेश नहीं पाता जब तक घर की बड़ी बूढ़ी लोटे में जल लेकर, हल्दी डालकर उस पर छिड़काव करके वही जल बहाती नहीं हों, तब तक। खूब मजाक बनाया था न ?इन्हीं सवर्णों को और ब्राह्मणों को अपमानित किया था जब ये गलत और गंदे कार्य करने वाले, माँस और चमड़ों का कार्य करने वाले लोगों को तब तक नहीं छूते थे जब क वह स्नान से शुद्ध न हो जाय। ये वही लोग थे जो जानवर पालते थे जैसे सुअर, भेड़, बकरी, मुर्गा, कुत्ता इत्यादि जो अनगिनत बीमारियाँ अपने साथ लाते थे।ये लोग जल्दी उनके हाथ का छुआ जल या भोजन नहीं ग्रहण करते थे तब बड़ा हो हल्ला आपने मचाया और इन लोगों को इतनी गालियाँ दी कि इन्हें अपने आप से घृणा होने लगी।यही वह गंदे कार्य करने वाले लोग थे जो प्लेग, TB , चिकन पॉक्स, छोटी माता, बड़ी माता, जैसी जानलेवा बीमारियों के संवाहक थे और जब आपको बोला गया कि बीमारियों से बचने के लिए आप इनसे दूर रहें तो आपने गालियों का मटका इनके सिर पर फोड़ दिया और इनको इतना अपमानित किया कि इन्होंने बोलना छोड़ दिया और समझाना छोड़ दिया।आज जब आपको किसी को छूने से मना किया जा रहा है तो आप इसे ही विज्ञान बोलकर अपना रहे हैं । Quarantine किया जा रहा है तो आप खुश होकर इसको अपना रहे हैं ।पर शास्त्रों के उन्हीं वचनों को तो ब्राह्मणवाद/मनुवाद कहकर आपने गरियाया था और अपमानित किया था।आज यह उसी का परिणति है कि आज पूरा विश्व इससे जूझ रहा है।याद करिये पहले जब आप बाहर निकलते थे तो आप की माँ आपको जेब में कपूर या हल्दी की गाँठ इत्यादि देती थी रखने को।यह सब कीटाणु रोधी होते हैं।शरीर पर कपूर पानी का लेप करते थे ताकि सुगन्धित भी रहें और रोगाणुओं से भी बचे रहें।लेकिन सब आपने भुला दिया !आपको तो अपने शास्त्रों को गाली देने में और ब्राह्मणों को अपमानित करने में, उनको भगाने में जो आनंद आता है शायद वह परमानंद आपको कहीं नहीं मिलता।अरे मूढों !! अपने शास्त्रों के level के जिस दिन तुम हो जाओगे न तो यह देश विश्व गुरु कहलायेगा।तुम ऐसे अपने शास्त्रों पर ऊँगली उठाते हो जैसे कोई मूर्ख व्यक्ति के मूर्ख 7 वर्ष का बेटा ISRO के कार्यों पर प्रश्नचिन्ह लगाए।अब भी कहता हूँ अपने शास्त्रों का सम्मान करना सीखो। उनको मानो। बुद्धि में शास्त्रों की अगर कोई बात नहीं घुस रही है तो समझ जाओ आपकी बुद्धि का स्तर उतना नहीं हुआ है। उस व्यक्ति के पास जाओ जो तुम्हे शास्त्रों की बातों को सही ढंग से समझा सके।लेकिन गाली मत दो, उसको जलाने  का दुष्कृत्य मत करो।जिसने विज्ञान का गहन अध्ययन किया होगा , वह शास्त्र वेद पुराण इत्यादि की बातों को बड़े ही आराम से समझ सकता है, corelate कर सकता है और समझा भी सकता है।Note it down !! Mark my words again !! पता नहीं कि आप इसे पढ़ेंगे या नहीं लेकिन मेरा काम है आप लोगों को जगाना, जिसको जगना है या लाभ लेना है वह पढ़ लेगा।यह भी अनुरोध है कि  आप भले ही किसी भी जाति/समाज से हों, धर्म के नियमों का पालन कीजिये इससे इहलोक और परलोक दोनों सुधरेगा...॥सर्वे भवन्तु सुखिनः सवेँसनतु निरामया:॥
...................................................................................................................................................................


Om Shanti, Shanti, Shanti

 ||Om Sarve Bhavantu Sukhinah||

Sarve Santu Niraamayaah |
Sarve Bhadraanni Pashyantu
Maa Kashcid-Duhkha-Bhaag-Bhavet |
Om Shaantih Shaantih Shaantih ||


Meaning:

Om, May All be Happy,May All be Free from Illness. May All See what is Auspicious,May no one Suffer. Om PeacePeacePeace.



Free stock photo of antiseptic, corona virus, coronavirus, covidThe untouchability, which has been defamed and falsely defamed Brahmins in films in tax novels, while untouchability is protecting the world as Brahmastra today.

   You had mocked your scriptures and Brahmins a lot when they said that water or food should not be taken from a person whose character you do not know.
Because you do not know what such a person is of thought, what purity is there, what virtue belongs to the chief, which work he is bringing wealth, how much knowledge of defecation or purity, what mode of food, What are the criteria of purity or purity for that etc. !!!
 You accused the Brahmins of increasing casteism and untouchability and said that they also feel untouched by the shadow of other persons!
But at the present time, due to a Karona virus, the whole world is giving instructions to keep a distance of up to one meter and the person who does not make the distance is working to punish him. The whole world is forced to follow the lockdown!
Touching someone whose character is not known is also forbidden.
Do you understand now? Shadows are a measure of maintaining distance from person to person!
When it was told by the scriptures that water and food should not be everywhere, then you used to call it stupidity and discrimination!
There was great laughter then !!!! By calling it nonsense, you reprimanded your own scriptures and Brahmins.
and today ??????
This is when people used to observe 3 to 4 generations of the bride and groom at the time of marriage, what ideology they were, no genetic disease, what height they were, how long they lived, if there was any history of hybrids in the family Etc., so as to ensure that the incoming santhi remains healthy with thoughts and body and is protected from diseases, which in today's terms is called GENETIC SELECTION.
Wonderful, now the emphasis is on building relationships on the basis of genetics selection in high society abroad.
The rules of the scriptures that water only purifies the body and no element, you had a great laugh !!
Then you started talking rubbish and cleaning your backyard with tissue paper, instead of washing your hands with water after eating food, wipe it with tissue paper.
and now ????


Man Wearing Face MaskWhen these Brahmins and Shastras used to say that food is like Brahman and that it will make all the components of your body and that purity and purity of thoughts is possible only from this, so do not touch food with slippers or shoes.
You had a great laugh !! You made a lot of fun by saying obsolete !!!
You accepted the practice of eating by wearing shoes from the devilish society of other countries. Buffet system created.
Made fun of those who took food out of shoes and slippers.
There is a provision to do any of our poojas, yagyas, havans, all completely clean and washed hands.
Pandit ji speaks for hand-washing after giving you water in his hand. Sprinkle water over you and chant the mantra: -
ॐ Unholy: Holy and Sarvavasthan Gatoऽpiva.
This is SMARTPUNDARIKSHANKS external external
ॐ Punatu Pundriksha: Punatu Pundariksha: Punatu.
You still made fun of me.
When an infant was born in someone's house at Sanatan Dharmi's place, it used to be a thread. In this state, the Brahmin is the most different for 10 days, Kshatriya 15 days, Vaishya 20 days and Shudra 30 days. People did not come to his house, even water was not consumed till his house was purified with havan or yajna. Mother and child were allowed to leave the maternity home. The mother could not do any work nor enter the restaurant.
You made fun of it too!
It is not understood that this used to be quarantine or isolate to prevent diseases or prevent infection.
In the maternity home, the mother and child were constantly burnt with borsi, in which neem leaf, camphor, googling, etc. were constantly smoked.
They were not allowed to leave because their immunity was weak during this period and there was a risk of infection from the external environment.
But you again made fun of it by saying old things and see today 80% of women become a storehouse of diseases after a delivery, from backache to anemia, from blood loss to countless problems.
The period of separate Quarantine or isolation for Brahmin, Kshatriya, Vaishya, Shudra is because every Varna had different eating habits, Karma was different so that the immunity system of the body of all Varnas was different which was balanced in the above period.
Just like when someone died, no one entered that house for 13 days. This was the Isolation period. Because death is either due to some disease or due to old age in which the body is home to all diseases. This disease did not spread everywhere, so a 14-day quarantine period was created.

Blue and Red Jellyfish ArtworkThe person who used to give fire to the dead body could not touch it even for 13 days. His food, drink, food, bedding, clothes were all separated. After purification on the thirteenth day, the entire family was purified only after the hair of the head was removed.
Even then you laughed a lot. bloody indians were made fun of by saying !!!
When a menstruating woman is kept in isolation for 4 days so that she too is protected from diseases and you are still alive, you still abused by drinking water. And who should tell the feminists, they are mentally different, the poison they sowed that all women today are paying for it by suffering from all kinds of diseases.


No comments:

Post a Comment