“विनम्र निवेदन व सुझाव “
इस वर्ष पितृ पक्ष 10-25 सितम्बर सके मध्य आ रहा है ।
10-11 सितम्बर ( पूर्णिमा/ प्रतिपदा) को प्रथम श्राद्ध व 25 सितम्बर को अमावस्या है और अंतिम श्रद्धा है ।
इस पखवाड़े में अधिकांश भारतीय ( हिन्दू ) परिवारों में अपने दिवंगत पूर्वजों को हम स्मरण करते है व अपनी श्रद्धा व मान्यतानुसार अपने अपने परिवारों में किसी ब्राह्मण या अन्य श्रद्धावान व्यक्ति को भोजन कराकर , वस्त्र व दक्षिणा आदि का समर्पण व दान करते है ।
लेकिन समाज में एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है जो वृद्ध आश्रम व अनाथ आश्रमों में रहकर अपना जीवन समाज के सहारे व्यतीत कर रहा है । इन सभी की चिन्ता यानि भोजन-वस्त्र आदि की व्यवस्था समाज मिलकर करता है ।
आप सभी को आशापूर्वक सुझाव व अनुरोध है कि इन दिनों में अपने पूर्वजों को स्मरण करने के साथ- साथ, अपने समाज के अभाव ग्रस्त, मन्दबुद्धि , अपाहिज व निराश्रितों व असमर्थ लोगों के जीवन का विचार करें। और उनका पालन व भरण पोषण करने में सहयोग करें ।
आप अपनी सुविधानुसार किसी भी अनाथ आश्रम या आल्ड एज होम में जाकर यह सेवा कर सकते है ।
*जानकारी हेतु: *
पिछले दो तीन वर्षों से हम आप सभी के सहयोग से ऐसे बंधुओं के निमित्त राशन ( चावल- आट्टा, चीनी, दाल आदि ) भिजवा कर सेवा व पुण्यकार्य में सहयोग कर रहे है ।
यह राशन “Earth Saviour Foundation” को भिजवाते है।
जिनके द्वारा संचालित दो सेवाआश्रम है :
1. फरीदाबाद- गुरुग्राम रोड़ पर बंधवाड़ी गाँव में है ( टोल प्लाजा के पास )
2. पाली-सोहना रोड, मंडावर गाँव में स्थित है ।
इन दोनों आश्रमों में लगभग 900 से अधिक वृद्ध, मानसिक रोगी ( महिला, पुरुष आदि) रहते है ।
इस वर्ष हम समाज के पिछड़े बंधुओं के सहयोग से लगभग 5000 किलो ( आट्टा, चावल, दाल- चीनी ) प्रति मास भिजवा रहे है ।
लेकिन संख्या बढ़ने के कारण इतना राशन भी कम पड़ता है , और सभी की पूर्ति नहीं कर पाता है ।
इसलिये हम और अधिक राशन की व्यवस्था का प्रबंध करने का प्रयत्न कर रहे है ।
हम वहाँ (आट्टा व चावल , दाल व चीनी ) भिजवाने की व्यवस्था कर रहे है । आपसे निवेदन है और अपेक्षा भी है आप हमारा पूर्व की तरह श्राद्ध ( श्रद्धा दिवस) के समय में सहयोग करें व पुण्य के भागीदार बनें ।
आपकी जानकारी हेतु:
The cost of 100 kg rice and 100 kg wheat floor os around Rs. 5000.00( Rs. 25.00 per kg )
विनम्र निवेदन :
आप सभी से पुन: निवेदन व अनुरोध कि इस वर्ष भी हम ऐसा सहयोग करने का विचार करें ।अपनी सहयोग राशि निम्न बैंक अकाउंट में जमा करवायें :
Bharat Seva Pratisthan ( Serve India)
Account: 50200057457195
IFFC: code : HDFC0001466
यह ट्रस्ट 80G के माध्यम से exempted from Income tax भी है ।
Shri Krishan Singhal( 8750055504
Chairman
Deepak agarwal( 9810243030)
President
Deepak Thukral( 9810019539)
General Secretary
Kaushal Goyal(9810712926)
Finance Secretary
No comments:
Post a Comment