*⛅दिनांक - 26 अगस्त 2022*
*⛅दिन - शुक्रवार*
*⛅विक्रम संवत् 10 भाद्रपद - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - शरद*
*⛅मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार श्रावण)*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - चतुर्दशी दोपहर 12:23 तक तत्पश्चात अमावस्या*
*⛅नक्षत्र - अश्लेषा शाम 06:33 तक तत्पश्चात मघा*
*⛅योग - परिघ रात्रि 02:12 तक तत्पश्चात शिव*
*⛅राहु काल - सुबह 11:06 से 12:41 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:20*
*⛅सूर्यास्त - 07:03*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:50 से 05:35 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:19 से 01:04 तक*
पंचक नहीं है
*⛅व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या*
*⛅ विशेष - चतुर्दशी, अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
*🔹नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए🔹*
*🔸26 अगस्त 2022 दोपहर 12:24 से 27 अगस्त दोपहर 01:46 तक अमावस्या है ।*
*🔹घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*
*🔹पितृदोष निवारण*🔹
*🔹देशी गाय को प्रतिदिन या अमावस्या को रोटी , गुड़, चारा आदि खिलाने से पितृदोष समाप्त हो जाता है ।*
*स्मृतिशक्ति बढ़ाने के लिए
*🔹स्मृतिशक्ति बढ़ाने हेतु सिर में नित्य बादाम का तेल अल्प मात्रा में अथवा बादाम तेल व नारियल तेल मिलाकर लगाना लाभप्रद है ।*
*🔹नौकरी-धंधे के लिये🔹*
*👉 नौकरी-धंधे के लिये जाते हैं, सफलता नहीं मिलती तो इक्कीस बार श्रीमद् भगवद् गीता का अंतिम श्लोक बोलकर फिर घर से निकलें तो सफलता मिलेगी ।*
*🌹 श्लोक - यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः । तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम।।*
No comments:
Post a Comment