Monday, May 9, 2022

ramnagar fort udhampur

Ramnagar Fort 

https://youtu.be/dRxvtEKXP6Y


Ramnagar is situated on the left bank of Kud river in mid Himalayan range, about 40 kms west of Udhampur. Ramnagar also served as the captial of old Bandarlta State. During the reign of Maharaja Ranjit Singh, it came under Sikh ruke and Raja Suchet Singh.


Ramnagar Fort is believed to have been built by Raja Suchet Singh, who died in 1844. His wife performed sati nearby. There is a Samadhi of Maharani at the site where the sati was performed. The fort was renovated and undertaken by the Archaeological Survey of India in 1972. It is a protected monument of the Archaeological

रामनगर किला


 रामनगर उधमपुर से लगभग 40 किलोमीटर पश्चिम में मध्य हिमालय पर्वतमाला में कुद नदी के बाएं किनारे पर स्थित है। रामनगर ने पुराने बंदरल्टा राज्य की राजधानी के रूप में भी कार्य किया। महाराजा रणजीत सिंह के शासनकाल के दौरान, यह सिख रूक और राजा सुचेत सिंह के अधीन आया।


 माना जाता है कि रामनगर किला राजा सुचेत सिंह द्वारा बनवाया गया था, जिनकी मृत्यु 1844 में हुई थी। उनकी पत्नी ने पास में ही सती की थी। जिस स्थान पर सती हुई थी उस स्थान पर महारानी की समाधि है। किला 1972 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा पुनर्निर्मित और शुरू किया गया था। यह पुरातत्व का एक संरक्षित स्मारक है।

No comments:

Post a Comment