*अक्षय तृतीया के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां!*
*-आज ही के दिन माँ गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था।*
*-भगवान परशुराम का जन्म आज ही के दिन हुआ था।*
*-माँ अन्नपूर्णा का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था*।
*-द्रोपदी को चीरहरण से कृष्ण ने आज ही के दिन बचाया था।*
*- कृष्ण और सुदामा का मिलन आज ही के दिन हुआ था।*
*- कुबेर को आज ही के दिन खजाना मिला था।*
*-सतयुग और त्रेता युग का प्रारम्भ आज ही के दिन हुआ था।*
*-ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार का अवतरण भी आज ही के दिन हुआ था।*
*- प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री बद्री नारायण जी का कपाट आज ही के दिन खोला जाता है।*
*- बृंदावन के बाँके बिहारी मंदिर में साल में केवल आज ही के दिन श्री विग्रह चरण के दर्शन होते है अन्यथा साल भर वो वस्त्र से ढके रहते है।*
*- इसी दिन महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ था।*
*- अक्षय तृतीया अपने आप में स्वयं सिद्ध मुहूर्त है कोई भी शुभ कार्य का प्रारम्भ किया जा सकता है।*
*🙏🏼 जय श्री राम🙏🏼*
Translation
*Wishing everyone a very Happy Akshaya Tritiya.*
*Some important information about Akshaya Tritiya!*
* -On this day Mother Ganga was descended on earth.*
* - Lord Parshuram was born on this day.*
* - Mother Annapurna was also born on this day *.
* - Draupadi was saved from chirharan by Krishna on this day.*
*- Krishna and Sudama met on this day.*
*- Kuber had got the treasure on this day.*
* - Satyuga and Treta Yuga started on this day.*
The incarnation of Akshay Kumar, son of Brahma ji, also took place on this day.
*- The door of the famous pilgrimage site Shri Badri Narayan ji is opened on this day.*
*- In the Banke Bihari temple of Brindavan, only on this day in the year Shri Vigraha Charan is seen, otherwise he remains covered with clothes throughout the year.
*- On this day the war of Mahabharata ended.*
*- Akshaya Tritiya is a self-fulfilling auspicious time in itself, any auspicious work can be started.
*🙏🏼 Jai Shri Ram 🙏*
No comments:
Post a Comment