*लब्ध्वा शुभम् नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्॥*
*हिंदू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि के शुभारम्भ और गुड़ी पड़वा* महापर्व की सपरिवार बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ।
शक्ति स्वरूपा माँ भगवती से प्रार्थना है कि नव वर्ष आप सबके जीवन में *सुख, समृद्धि, संपन्नता,आरोग्यता और शक्ति* का संचार करें।
इस नव वर्ष *नई उम्मीद,नए सपने,नए लक्ष्य,नया आईडिया तथा एक नई शुरुआत* जो हमें नित्य आगे बढ़ने की नया कुछ सीखने की *प्रेरणा दे व सफलता मिले।* तथा
हम सब *संकल्प ले कि नव ऊर्जा के साथ राष्ट्र सेवा में अपना पूर्ण योगदान देंगे।*
No comments:
Post a Comment