⛅ *दिनांक - 09 अप्रैल 2022*
⛅ *दिन - शनिवार*
⛅ *विक्रम संवत 27 चैत्र - 2079 (गुजरात-2078)*
⛅ *शक संवत -1944*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत ऋतु*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - अष्टमी 10 अप्रैल रात्रि 01:23 तक तत्पश्चात नवमी*
⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु 10 अप्रैल प्रातः 04:31 तक तत्पश्चात पुष्य*
⛅ *योग - अतिगण्ड सुबह 11:25 तक तत्पश्चात सुकर्मा*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:33 से सुबह 11:07 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:26*
⛅ *सूर्यास्त - 18:54*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - दुर्गाष्टमी, अशोकाष्टमी, भवानी प्राकट्य*
💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌷 *ज्योतिष शास्त्र* 🌷
➡️ *10 अप्रैल, रविवार को श्रीराम नवमी का पर्व है। त्रेता युग में इसी दिन भगवान श्री रामजी का जन्म हुआ था। इसलिए भारत सहित अन्य देशों में भी हिंदू धर्म को मानने वाले इस पर्व को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से हर इच्छा पूरी हो सकती है।*
🙏🏻 *श्रीराम नवमी की सुबह किसी राम मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का 11 बार पाठ करें ।हर समस्याओं का समाधान हो जाएगा ।*
🙏🏻 *दक्षिणावर्ती शंख में दूध व केसर डालकर श्रीरामजी की मूर्ति का अभिषेक करें ।इससे धन लाभ हो सकता है ।*
🙏🏻 *इस दिन बंदरों को चना, केले व अन्य फल खिलाएं ।इससे आपकी हर मनोकामना पुरी हो सकती है ।*
🙏🏻 *श्रीराम नवमी की शाम को तुलसी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं । इससे घर में सुख-शांति रहेगी ।*
🙏🏻 *इस दिन भगवान श्रीरामजी को विभिन्न अनाजों का भोग लगाएँ और बाद में इसे गरीबों में बांट दें ।इससे घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी ।*
🙏🏻 *इस दिन भगवान श्रीरामजी के साथ माता सीता की भी पूजा करें ।इससे दांपत्य जीवन सुखी रहता है ।*
🙏🏻 *भगवान श्रीरामजी के मंदिर के शिखर पर ध्वजा यानी झंडा लगवाएं ।इससे आपको मान-सम्मान व प्रसिद्धि मिलेगी ।*
🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *नवरात्रि की अष्टमी यानी आठवें दिन माता दुर्गा को नारियल का भोग लगाएं । इससे घर में सुख समृद्धि आती है ।*
🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *मन की शांति मिलती है मां महागौरी की पूजा से* 🌷
*नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। आदिशक्ति श्री दुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी हैं। मां महागौरी का रंग अत्यंत गोरा है, इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है। नवरात्रि का आठवां दिन हमारे शरीर का सोम चक्रजागृत करने का दिन है। सोमचक्र ललाट में स्थित होता है। श्री महागौरी की आराधना से सोमचक्र जागृत हो जाता है और इस चक्र से संबंधित सभी शक्तियां श्रद्धालु को प्राप्त हो जाती है। मां महागौरी के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख स्वत: ही प्राप्त हो जाते हैं। साथ ही, इनकी भक्ति से हमें मन की शांति भी मिलती है।*
🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷
➡ *10 अप्रैल 2022 रविवार को सूर्योदय से 11 अप्रैल सूर्योदय तक रविपुष्यमृत योग है ।*
🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*
*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*
🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷
🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏
~ * Today's Hindu Panchang * ~
*Date - 09 April 2022*
*Day - Saturday*
*Vikram Samvat 27 Chaitra - 2079 (Gujarat-2078)*
*Shaka Samvat-1944*
*Ayan - Uttarayan*
* season - spring season *
* month - Chaitra *
*Paksha - Shukla*
* date - Ashtami 10th April till 01:23, then Navami *
* Nakshatra - Punarvasu till 04:31 am on 10th April, then Pushya*
*Yoga-Atigund till 11:25 am after that Sukarma*
*Rahukal - 09:33 am to 11:07 am*
*sunrise - 06:26*
*sunset - 18:54*
*Dishashul - in the east direction*
* Vrat festival details - Durgashtami, Ashokashtami, Bhavani Prakatya*
* Special - Eating coconut fruit on Ashtami destroys the intellect. (Brahmavaivarta Purana, Brahma Khand: 27.29-34)*
*astrologer*
️ * April 10, Sunday is the festival of Shri Ram Navami. Lord Shri Ramji was born on this day in Treta Yuga. That is why the followers of Hinduism in other countries including India celebrate this festival with great pomp. According to astrology, every wish can be fulfilled by taking some special measures on this day.
🙏🏻 * On the morning of Shri Ram Navami, go to a Ram temple and recite Ram Raksha Stotra 11 times. Every problem will be solved.*
🙏🏻 * anoint the idol of Shri Ramji by pouring milk and saffron in the Dakshinavarti conch.
🙏🏻 * feed gram, banana and other fruits to monkeys on this day. By this your every wish can be fulfilled.*
🙏🏻 * Light a lamp of pure cow's ghee in front of Tulsi on the evening of Shri Ram Navami. Due to this there will be happiness and peace in the house.
🙏🏻 * Offer various grains to Lord Shri Ram on this day and later distribute it among the poor. There will never be a shortage of food in the house.*
🙏🏻 * worship Mother Sita along with Lord Shri Ram on this day. Married life remains happy due to this.*
🙏🏻 * get the flag ie flag installed on the top of the temple of Lord Shri Ram. This will give you respect and fame.*
*Chaitra Navratri*
🙏🏻 * Offer coconut to Mother Durga on the eighth day of Navratri i.e. on the eighth day. This brings happiness and prosperity in the house.
*Chaitra Navratri*
🙏🏻 * peace of mind is attained by the worship of Maa Mahagauri *
Maa Mahagauri is worshiped on the eighth day of Navratri. The eighth form of Adishakti Shri Durga is Shri Mahagauri. The complexion of Maa Mahagauri is very fair, hence she is known as Mahagauri. The eighth day of Navratri is the day to awaken the Soma Chakra of our body. Somachakra is located in the frontal lobes. Somachakra gets awakened by the worship of Shri Mahagauri and the devotee gets all the powers related to this chakra. When Maa Mahagauri is pleased, the devotees automatically get all the happiness. Also, by their devotion, we also get peace of mind.*
*Pushya Nakshatra Yoga*
* from sunrise on Sunday, April 10, 2022 to sunrise on April 11, there is Ravi Pushyamrit Yoga.*
🙏🏻 * One who chants Gurumantra with a garland of 108 pearls, with reverence, the deities of 27 constellations are happy on him and the main of the constellations is Pushya Nakshatra, and the lord of Pushya Nakshatra is Devguru Brihaspati. Pushya Nakshatra is the giver of prosperity, enhancer of wealth. Jupiter should be worshiped on that day. If we have not seen Jupiter, then after seeing the Sadguru, worship him and say this mantra in the mind -*
*ॐ Aim Clean Brahaspatiye Nama: |......
* how to change bad luck into good luck *
Make a swastika with turmeric in Gurupushya or Ravipushya yoga on a banyan leaf and keep it in the house.
No comments:
Post a Comment