⛅ *दिनांक - 07 अप्रैल 2022*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत 25 चैत्र - 2079 (गुजरात-2078)*
⛅ *शक संवत -1944*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत ऋतु*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - षष्ठी रात्रि 08:32 तक तत्पश्चात सप्तमी*
⛅ *नक्षत्र - मृगशिरा रात्रि 10:42 तक तत्पश्चात आर्द्रा*
⛅ *योग - सौभाग्य सुबह 09:32 तक तत्पश्चात शोभन*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:15 से शाम 03:48 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:27*
⛅ *सूर्यास्त - 18:53*
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - स्कंद-अशोक-सूर्य षष्ठी*
💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *अभी नवरात्रि चल रही हैं । इसमें देवी मां को प्रसन्न करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। श्रीमद्देवीभागवत महापुराण में कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताया है, जिसे नवरात्रि में नवमी या अष्टमी को अपनाकर आप भी सुख, समृद्धि और शांति पा सकते हैं। साथ ही बुरी नजर से लेकर कलह जैसी बाकी समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं।*
💰 *समृद्धि के लिए*
*माता के मंदिर में जाकर मूर्ति के सामने एक पान के पत्ते पर केसर में इत्र व घी मिलाकर स्वस्तिक बनाएं ।अब उस पर कलावा लपेटकर एक सुपारी रखें।
💶 *पैसों की तंगी के लिए*
*नवमी तिथि या अष्टमी तिथि को माता का ध्यान कर घर के मंदिर में गाय के गोबर के उपले पर पान, लौंग, कर्पूर, व इलायची गूगल के साथ ही कुछ मीठा डालकर माता को धुनी (हवन) दें ।*
🚶🏻 *रुकावटें दूर करने के लिए*
*माता के मंदिर में पान बीड़ा चढ़ाएं, इस पान में कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बूरा और सुमन कतरी के साथ ही लौंग का जोड़ा रखें । सुपारी व चूना न डालें।*
💰 *व्यापार वृद्धि के लिए*
*किसी भी देवी मंदिर में जाकर अपनी गल्तियों के लिए माफी मांगे । माता को पान बीड़ा चढ़ाएं और 9 मीठे पान कन्याओं को दान करें ।*
🙄 *बुरी नजर के लिए*
*माता के मंदिर में पान रखकर नजर लगे व्यक्ति को पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियां रखकर खिलाएं । नजर दोष दूर होगा ।*
☺ *आकर्षण शक्ति बढ़ाने के लिए*
*पान के पत्ते की जड़ को माता भुनेश्वरी का ध्यान करते हुए घिसकर तिलक लगाएं ऐसा करने से आपकी आकर्षण शक्ति बढ़ने लगेगी ।*
🤵🏻👰🏻 *पति पत्नी में अनबन हो तो*
*नवमी की रात चंदन और केसर पाउडर मिलाकर पान के पत्ते पर रखें । फिर दुर्गा माताजी की फोटो के सामने बैठ कर चंडी स्तोत्र का पाठ करें ।रोजाना इस पाउडर का तिलक लगाएं ।*
🌷 *नवरात्रियों की सप्तमी तिथि* 🌷
➡ *08 अप्रैल 2022 शुक्रवार को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी है ।*
🙏🏻 *नवरात्रियों के दिनों में जप, सुमिरन विशेष किया जाता है | और वृत्तोत्सव ग्रंथ के अनुसार और भविष्यपुराण में आता है कि, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को जप करें | मंत्र इसप्रकार है – ॐ धात्रेय नम: | ॐ धात्रेय नम: | ॐ धात्रेय नम: | ॐ धात्रेय नम: |*
*इस मंत्र से भगवान का पूजन, सूर्यनारायण को अर्घ्य देने से आयु, आरोग्य और ऐश्वर्य की विशेष वृद्धि होती है |*
🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *भय का नाश करती हैं मां कात्यायनी*
*नवरात्रि के षष्ठी तिथि पर आदिशक्ति दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा करने का विधान है। महर्षि कात्यायनी की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति ने उनके यहां पुत्री के रूप में जन्म लिया था। इसलिए वे कात्यायनी कहलाती हैं। नवरात्रि के छठे दिन इनकी पूजा और आराधना होती है। माता कात्यायनी की उपासना से आज्ञा चक्र जाग्रृति की सिद्धियां साधक को स्वयंमेव प्राप्त हो जाती हैं। वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौलिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है तथा उसके रोग, शोक, संताप, भय आदि सर्वथा विनष्ट हो जाते हैं।*
🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *नवरात्र की षष्ठी तिथि यानी छठे दिन माता दुर्गा को शहद का भोग लगाएं ।इससे धन लाभ होने के योग बनने हैं ।*
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻
~ * Today's Hindu Panchang * ~
*Date - 07 April 2022*
*Day - Thursday*
*Vikram Samvat 25 Chaitra - 2079 (Gujarat-2078)*
*Shaka Samvat-1944*
*Ayan - Uttarayan*
* season - spring season *
* month - chaitra *
*Paksha - Shukla*
* Tithi - Shashti night till 08:32 and then Saptami *
* Constellation - Mrigashira night till 10:42 after that Ardra *
*Yoga - good luck till 09:32 in the morning, then Shobhan*
*Rahukal - 02:15 pm to 03:48 pm*
*sunrise - 06:27*
*sunset - 18:53*
*Dishashul - in the south direction*
* Vrat festival details - Skanda-Ashoka-Surya Shashthi*
*Special - By putting neem leaves, fruits or teeth in the mouth, low vaginas are attained. (Brahmavaivarta Purana, Brahma Khand: 27.29-34)*
*Chaitra Navratri*
🙏🏻 * Navratri is going on now. In this, people adopt different methods to please the Goddess. Shrimad Devi Bhagwat Mahapuran has told about some such measures, which by adopting Navami or Ashtami in Navratri, you too can get happiness, prosperity and peace. Along with this, from evil eye to discord, other problems like discord can also be overcome.
*for prosperity*
Make a swastika by mixing perfume and ghee in saffron on a betel leaf in front of the idol by going to the temple of the mother. Now wrap a betel nut on it.
*for money tightness*
On the Navami date or the Ashtami date, after meditating on the mother, in the temple of the house, give some sweets to the mother along with betel leaves, cloves, camphor, and cardamom on the cow dung cake.
*to remove obstacles*
* Offer betel seed in the temple of the mother, keep a pair of cloves in this paan along with catechu, gulkand, fennel, copra powder and suman katri. Do not add betel nut and lime.*
*for business growth*
* Go to any goddess temple and apologize for your mistakes. Offer paan to the mother and donate 9 sweet paan to the girls.*
*for the evil eye*
Keep a betel in the mother's temple and feed the person who is watching by keeping 7 rose petals in the paan. Eye defects will be removed.*
* to increase attraction power *
* Rub the root of betel leaf while meditating on Mother Bhuneshwari and apply tilak by doing this your attraction power will increase.
* if there is a rift between husband and wife *
* On the night of Navami, mix sandalwood and saffron powder and keep it on betel leaf. Then sit in front of Durga Mataji's photo and recite Chandi Stotra. Apply tilak of this powder daily.*
*Saptami date of Navratri*
* 08 April 2022 is the Saptami of Shukla Paksha of Chaitra month on Friday.*
🙏🏻 * chanting, sumiran is done in the days of Navratri. And according to the Vritotsav texts and in the Bhavishya Purana, it is said that chanting should be done on the seventh day of Shukla Paksha of Chaitra month. The mantra is as follows - Om Dhatreya Namah. Om Dhatreya Namah | Om Dhatreya Namah | Om Dhatreya Namah |*
Worshiping God with this mantra, offering Arghya to Suryanarayan leads to a special increase in life, health and wealth.
*Chaitra Navratri*
🙏🏻 * Mother Katyayani destroys fear *
* On the sixth date of Navratri, there is a law to worship the Katyayani form of Adishakti Durga. Pleased with the penance of Maharishi Katyayani, Adishakti took birth in her as a daughter. That's why she is called Katyayani. They are worshiped and worshiped on the sixth day of Navratri. With the worship of Mata Katyayani, the siddhis of the Agya Chakra, awakening are automatically obtained by the seeker. Even after being situated in this world, he becomes full of supernatural radiance and influence and his diseases, grief, anguish, fear etc. are completely destroyed.
*Chaitra Navratri*
🙏🏻 * Offer honey to Goddess Durga on the sixth day of Navratra on the sixth day. There are chances of getting money from this.*
No comments:
Post a Comment