Sunday, March 6, 2022

२/३/२०२२ motivational quotes for your betrayed २/३/२०२२ motivational quotes for your betrayed

हार जीत तो परिणाम है कोशिश हमारा काम है
I quit because nobody helps you when you are alone nither your nearer nor dearer
Take risk either you achive or get experience to tackle in future
यू तो लोग आपके लिए जान देने की, मर मिटने की बात करते हैं पर जब बात पैसे की आती है तो औकात नजर आ जाता है

यू कटपुतली बनते बनते सम्यियांना जलाना भूल गए 
जिसपे किया अंध भरोशा जितना वह समियाना जलाना भूल गए

बाजार के लोगों में और गद्दारों में एक ही बात खास होती है 
बाजारी बाजारू बन कर लुटते है और गद्दार अपनो से गद्दारी करके लूटते है

मन की वेदना है गालिब(साहब) जो मन को घेरे बैठा है
चूक गया सब कुछ करते करते जो दिल को जलाए बैठा है
बात निकलेगी वेदना से जो सिर में गड़े बैठा है
चापलूसों के चक्कर में अपना समय लगाए बैठा है

कुछ हरामियों ने सिर्फ अपने तिजौरी ही भरना सिखा
आन बान मान मर्यादा अपने लिए ही करना सिखा
कुर्सी चाभी कार गियर के खुद ही  गवाह मालिक कहना सिखा
भूल गए वो त्याग तपस्या ऋषि मुनियों के इनके मस्तक पर पांव धर आगे बढ़ना सिखा




No comments:

Post a Comment