MARCH 25, 2022,(FRIDAY, CHAITRA KRISHNA PAKSHA, ASHTAMI , VIKRAM, SAMVAT, 2078),
(शुक्रवार , चैत्र कृष्ण , पक्ष , अष्टमी , वि. सं. 2078)
TODAY AN EYE ON
• राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आईएनएस वलसुरा को ‘प्रेसिडेंट कलर’ प्रदान करने के लिए जाएंगे जामनगर
• केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सुबह 9:45 बजे नई दिल्ली के लाल किले में 10 दिवसीय लाल किला महोत्सव- भारत भाग्य विधाता का करेंगी उद्घाटन
• केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल नई दिल्ली में दोपहर 12 बजे सागरमाला के 7 सफल वर्षों पर कार्यक्रम की करेंगे अध्यक्षता
• केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कुछ रेलवे परियोजनाओं का अनावरण करने के लिए त्रिपुरा का दौरा करेंगे, कार्य प्रगति की समीक्षा के लिए वे पश्चिम त्रिपुरा जिले में अगरतला-अखौरा रेलवे लिंक के निश्चिंतपुर कॉरिडोर का भी करेंगे दौरा
• नीति आयोग, इंस्टीट्यूट ऑफ कॉम्पीटिटिवनेस के सहयोग से, निर्यात तैयारी सूचकांक (ईपीआई) 2021 का दूसरा संस्करण नई दिल्ली में दोपहर 12:15 बजे करेगा जारी
• राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष सैयद शहजादी दोपहर 12 बजे नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
• उत्तर प्रदेश, भाजपा विधायक दल के नेता योगी आदित्यनाथ लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में दूसरी बार यूपी के सीएम के रूप में लेंगे शपथ, पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रहेंगे उपस्थित
• भुवनेश्वर में शुरू होगा ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र
• कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2024 में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत कार्यक्रमों और रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए हरियाणा के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ करेंगे बैठक
• सर्वोच्च न्यायालय 1988 के रोड रेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को मई 2018 में दी गई सजा की समीक्षा की मांग करने वाली याचिका पर करेगा सुनवाई
• 1994 के इसरो जासूसी मामले में वैज्ञानिक नंबी नारायणन को कथित रूप से फंसाए जाने से संबंधित एक मामले में एक पूर्व डीजीपी सहित चार व्यक्तियों को अग्रिम जमानत देने के केरल उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई
• भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद आज से 27 मार्च तक अपना वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक उत्सव, ELAN और nVision करेगा आयोजित
• दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक करेगी, जिसमें एचईएफए से 1,000 करोड़ रुपए का ऋण और केवल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) स्कोर पर आधारित प्रवेश शामिल हैं।
• इंडिया बोट एंड मरीन शो का चौथा संस्करण आज से 27 मार्च तक कोच्चि के बोलगट्टी पैलेस में एक वर्चुअल प्रदर्शनी के रूप में किया जाएगा आयोजित
• भारतीय चित्र साधना के चित्रा भारती फिल्म महोत्सव का चौथा संस्करण भोपाल में होगा शुरू
• साहित्य उत्सव जश्न-ए-अदब का 11वां संस्करण नई दिल्ली में होगा शुरू
• पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पाकिस्तान की संसद की बैठक
• अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करने के लिए नाटो सदस्य पोलैंड का करेंगे दौरा
• सीआईआई का राष्ट्रीय खेल समिति के तत्वावधान में भारत में खेलों के व्यवसाय के लिए दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन, वर्चुअल सम्मेलन 'खेल के लिए एक नई दुनिया के लिए प्राथमिकताएं और क्षमता' विषय के साथ किया जाएगा आयोजित
Translation
MARCH 25, 2022,(FRIDAY, CHAITRA KRISHNA PAKSHA, ASHTAMI , VIKRAM, SAMVAT, 2078),
(Friday, Chaitra Krishna, Paksha, Ashtami, v. No. 2078)
TODAY AN EYE ON
• President Ram Nath Kovind to visit Jamnagar to present 'President Colour' to INS Valsura
• Union Women and Child Development Minister Smriti Irani will inaugurate the 10-day Red Fort Festival - Bharat Bhagya Vidhata at Red Fort, New Delhi at 9:45 am.
• Union Minister for Ports, Shipping and Waterways Sarbananda Sonowal will preside over the program on 7 successful years of Sagarmala at 12 noon in New Delhi.
• Union Railway Minister Ashwini Vaishnav will visit Tripura to unveil some railway projects. He will also visit Nischintapur corridor of Agartala-Akhaura railway link in West Tripura district to review the progress of work.
• NITI Aayog, in collaboration with Institute of Competitiveness, will release the second edition of Export Readiness Index (EPI) 2021 in New Delhi at 12:15 pm
• Acting Chairman of National Commission for Minorities, Syed Shahzadi to address a press conference in New Delhi at 12 noon
• Uttar Pradesh, BJP Legislature Party leader Yogi Adityanath will take oath as the CM of UP for the second time at Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium in Lucknow, PM Narendra Modi and other senior BJP leaders will be present during the swearing-in ceremony at 4 pm.
• Budget session of Odisha Legislative Assembly will start in Bhubaneswar
• Congress leader Rahul Gandhi to hold meeting with senior party leaders of Haryana to discuss programs and strategies as part of preparations for 2024 assembly elections
• Supreme Court will hear a petition seeking review of the sentence awarded to Navjot Singh Sidhu in May 2018 in the 1988 road rage case.
• Supreme Court hearing a CBI plea against the Kerala High Court's order granting anticipatory bail to four persons, including a former DGP, in a case related to the alleged implication of scientist Nambi Narayanan in the 1994 ISRO espionage case
• Indian Institute of Technology, Hyderabad to organize its annual techno-cultural festival, ELAN and nVision from today to March 27
• The Delhi University's executive council will meet to discuss a number of issues, including a loan of Rs 1,000 crore from HEFA and admissions based only on Common University Entrance Test (CUET) scores.
• Fourth edition of India Boat and Marine Show to be held as a virtual exhibition at Bolgatti Palace, Kochi from today to 27th March
• Fourth edition of Chitra Bharati Film Festival of Bhartiya Chitra Sadhna will begin in Bhopal
• The 11th edition of the literary festival Jashn-e-Adab will begin in New Delhi
• Pakistan's Parliament meeting to bring a no-confidence motion against PM Imran Khan
• US President Joe Biden to visit NATO member Poland to discuss Ukraine war
• A two-day annual conference for the business of sports in India, the virtual conference of CII under the aegis of the National Sports Committee, will be held with the theme 'Priorities and Potential for a New World for Sports'
दिनांक - 25 मार्च 2022*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत 12 चैत्र - 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत ऋतु*
⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - अष्टमी रात्रि 10:04 तक तत्पश्चात नवमी*
⛅ *नक्षत्र - मूल शाम 04:07 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*
⛅ *योग - वरीयान 26 मार्च रात्रि 01:47 तक तत्पश्चात परिघ*
⛅ *राहुकाल - सुबह 11:13 से दोपहर 12:45 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:39*
⛅ *सूर्यास्त - 18:49*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌷 *इससे आपका मन लगने लगेगा* 🌷
➡ *यदि दूकान अथवा व्यवसाय-स्थल पर आपका मन नहीं लगता है तो इसके लिए आप जिस स्थान पर बैठते हैं वहाँ थोडा-सा कपूर जलायें, अपनी पसंद के पुष्प रखें और स्वस्तिक या ॐकार को अपलक नेत्रों से देखते हुए कम-से-कम 5 – 7 बार ॐकार का दीर्घ उच्चारण करें |*
*अपने पीछे दीवार पर ऊपर ऐसा चित्र लगायें जिसमें प्राकृतिक सौंदर्य हो, ऊँचे –ऊँचे पहाड़ हों परंतु वे नुकीले न हों और न ही उस चित्र में जल हो अथवा यथायोग्य किसी स्थान पर आत्मज्ञानी महापुरुषों, देवी-देवताओं के चित्र लगायें | इससे आपका मन लगने लगेगा |*
🌷 *संतान आगमन पर* 🌷
👉🏻 *बच्चा पैदा हो उसको गुनगुने पानी से नहलाकर पिता की गोद में रखना चाहिये ।*
👦🏻 *पिता उस बच्चे को देखे और बोले उसके कान में*
🌷 *ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ (7 बार) अश्मा भव*
🌷 *ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ (7 बार) परशु भव*
🌷 *ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ (7 बार ) हिरन्यस्तुम भव*
👉🏻 *तू चट्टान की नाईं दृढ़ होना तू विघ्न बाधाओं और पापों को काटने वाला कुल्हाड़ा बनना तू सुवर्ण की नाईं- लोहे को दाग लग जाता है, तांबे को भी जंग लग जाता है, लेकिन सोना ज्यों का त्यों रहत है ऐसे ही तू संसार में निर्लेप रहना ऐसा करके बाप माँ की गोद में बच्चे को ड़ाल दे।*
👉🏻 *फिर माँ क्या करे ?उसे स्तन-पान न कराए कुछ भी उसके मुँह में न ड़ाले; पहले माँ को क्या करना चाहिए माँ हो, मौसी हो, जो भी हो, एक बूँद शहद की, दस बूँद घी की, दोनों को मिला दे, और सोने की सलाई से (अगर सोने की सलाई खरीदने की ताकत नहीं है तो चाँदी की सलाई पर सोने का पानी चढ़ा दे ) शहद और घी के विमिश्रण से (सममिश्रण होगा तो ज़हर बनता है- या तो शहद का वजन ज्यादा हो, या तो घी का ज्यादा हो; बराबरी में जहर होता है ) बालक की जीभ पर ॐ लिख देवें बाद में उसको जो भी देना हो, पानी/दूध दे सकते हैं बच्चा ऐसा बनेगा कि 7 पीढ़ी के खानदान में ऐसा नहीं हुआ होगा जैसा ये बालक/बालिका बनेंगें।*
🌷 *बेटी की शादी, या परिवार में कोई समस्या* 🌷
👩🏻 *जिनके घर में बेटी की शादी, या परिवार में कोई समस्या है तो ऐसी बहनों के लिए स्कंद पुराण में बताया हुआ मंत्र श्री सुरेशानंदजी ने भी कहा है*
🌷 *ॐ ह्रीं गौरयै नमः*
🌳 *अगर आश्रम में जाना संभव है तो वहाँ के वड़-दादा को प्रदक्षिणा करें, वड़-दादा की मिट्टी कुमकुम में मिलाकर उत्तर दिशा में मुख करके तिलक करें और ऊपर दिया हुआ मंत्र बोलें कुछ ही दिनों में आपको लाभ होगा, बेटी की शादी होनी है तो हो जायेगी, परिवार में कोई अनबन है, चिड़चिड़ापन है तो शांति आ जायेगी।*
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻
~ * Today's Hindu Panchang * ~
*Date - 25 March 2022*
*Day - Friday*
*Vikram Samvat 12 Chaitra - 2078*
*Shaka Samvat-1943*
*Ayan - Uttarayan*
* season - spring season *
* Month - Chaitra (Gujarat and Maharashtra - Falgun) *
*Paksha - Krishna*
* Tithi - Ashtami night till 10:04, then Navami *
* Nakshatra - Original till 04:07 after that Purvashadha*
*Yoga - Varian 26 March till 01:47 after that Parigh*
*Rahukal - from 11:13 am to 12:45 pm*
*sunrise - 06:39*
*sunset - 18:49*
*Dishashul - in the west direction*
* Vrat festival details -
* Special - Eating coconut fruit on Ashtami destroys the intellect. (Brahmavaivarta Purana, Brahma Khand: 27.29-34)*
* this will make you feel like *
* If you do not feel like in the shop or business place, then burn a little camphor in the place where you sit, keep flowers of your choice and look at the swastika or car with your eyes at least Long pronunciation of car 5 - 7 times.
* Put such a picture on the wall behind you, which has natural beauty, high mountains, but they are not sharp, nor should there be water in that picture or put pictures of self-knowledge great men, gods and goddesses at any suitable place. This will make you feel like
*children on arrival*
* when a child is born, he should be bathed with lukewarm water and kept in the father's lap.*
* father looked at that child and said in his ear *
*ॐ (7 times) Ashma Bhava*
*ॐ (7 times) Parshu Bhava*
*ॐ (7 times) Hiranyastum Bhava*
* you be firm like a rock, you become an ax to cut obstacles and sins, you are like gold - iron gets stained, copper also gets rusted, but gold remains as it is, you are the world By doing this, the father should put the child in the mother's lap.
* then what should the mother do? Do not make her breastfeed, do not put anything in her mouth; First what a mother should do is mother, aunt, whatever, one drop of honey, ten drops of ghee, mix both, and with gold needle (if there is no strength to buy gold needle then silver needle) But give gold water) By mixing honey and ghee (mixing then it becomes poison - either the weight of honey is more, or the ghee is more; Equals contain poison) Write on the child's tongue. Whatever I want to give, I can give water / milk, the child will become such that it would not have happened in the family of 7 generations as these boys / girls would become.
* daughter's marriage, or any problem in the family *
* in whose house there is any problem in the marriage of daughter, or in the family, then Shri Sureshanandji has also said the mantra mentioned in Skanda Purana for such sisters.
* *
* If it is possible to go to the ashram, then do a circumambulation to the grandfather-grandfather, mix the soil of the grandfather-father with the kumkum and do tilak facing the north and speak the above mantra, you will benefit in a few days, daughter's marriage If it has to happen, it will happen, if there is any rift in the family, if there is irritability, then peace will come.
No comments:
Post a Comment