*अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खास*
*हेमलेखा की कहानी बड़ी अनूठी है।* श्री दत्तात्रेय द्वारा रचित 'त्रिपुरा रहस्य' में उनकी कहानी पढ़ने को मिलती है।
एक तपस्वी ऋषि की पुत्री, विद्वत्ता ऐसी कि ऋषिगण आनंदित हो जाते, सौंदर्य ऐसा कि राजे मोहित हो जाते।
सभी को हैरान कर देता हेमलेखा का विवेक। शारीरिक सुंदरता का उसे कोई घमंड नहीं था और राजाओं द्वारा विवाह के बदले सुख-सुविधाओं का लालच दिए जाने पर उसका सिर्फ़ एक उत्तर हुआ करता,
*"जो खुशी सिर्फ़ पलभर की है, उसे आप खुशी कैसे मान लेते हैं?"*
उसके मार्मिक सवालों का किसी के पास कोई उत्तर नहीं था।
आगे जाकर जब एक राजा से हेमलेखा का विवाह भी हुआ तो उसकी विद्वत्ता को देख उसके पति ने भी उसे अपने गुरु के रूप में स्वीकार किया। और हेमलेखा के बोध और समझदारी से पूरे राज्य को सार्थक दिशा मिली।
ध्यान दीजिए: पति ने पत्नी को गुरु स्वीकार किया। विदुषी पत्नी ने राजा पति को उपदेश दिए जो त्रिपुरा रहस्य ग्रंथ में संकलित हैं।
इस तरह हेमलेखा ने रिश्तों के ऊँचें आयामों का एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया जो दुनियाभर के कहीं और देखने को नहीं मिलता है।
➖✨➖✨➖✨➖
*क्या आप गार्गी और हेमलेखा जैसी विद्वत्ता अपने जीवन में व अपने आसपास की महिलाओं में नहीं देखना चाहेंगे?*
_इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान दें ज़िन्दगी को, सच्चाई को, आज़ादी को!_
Translation
*Special on International Women's Day*
* The story of Hemlekha is very unique. * Her story is read in 'Tripura Rahasya' composed by Shri Dattatreya.
The daughter of an ascetic sage, scholarship such that the sages would rejoice, beauty such that the kings would be fascinated.
Hemlekha's conscience surprised everyone. She had no pride in physical beauty and would have had only one answer when kings were lured by pleasures in exchange for marriage,
*"How do you consider happiness that is only for a moment?"*
No one had any answer to his touching questions.
Later, when Hemlekha was also married to a king, seeing her scholarship, her husband also accepted her as his guru. And with Hemlekha's realization and understanding, the whole state got a meaningful direction.
Note: Husband accepted wife as Guru. The wise wife gave sermons to the king husband which are compiled in the Tripura Rahasya Granth.
In this way Hemlekha presented an example of the high dimensions of relationships which are not seen anywhere else in the world.
Wouldn't you like to see the wisdom of Gargi and Hemlekha in your life and the women around you?*
_On this International Women's Day, give respect to life, truth, freedom!_
No comments:
Post a Comment