-गले व छाती में जलन व दर्द (हार्ट बर्न)
-स्टूल के साथ ब्लड आना
-कब्जियत, एक से दो तीन दिन तक लेट्रिन न आना।
-सिर दर्द के साथ शरीर का गर्म हो जाना
-भूख न लगना, उल्टी होना
-लगातार खांसी आना
-पेट का फूलना, पेट में दर्द; आमतौर पर भोजन के तुरंत बाद (गैस्ट्रिक अल्सर होनेपर) या 2 घंटे बाद (ड्यूडनेलअल्सर होनेपर)
-मुंह में खटास; एसिडिक द्रव के पेट से मुँह व गले की दिशा में जाने से ऐसा होता है।
*एसिडिटी के दुष्प्रभाव*:
1. ब्लड में एसिडिटी लेवल बढ़ने पर खाना पूरी तरह से डाइजेस्ट नहीं हो पाता, मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया कम होने लगती है। हार्मोन संतुलन बिगड़ने लगता है, इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। शरीर में पोषक तत्वों की कमी के चलते हम थका थका सा महसूस करते हैं।
2. कैल्शियम की कमी हो जाती है जिससे जोड़ों के दर्द, ओस्टियोपोरोसिस, आर्थराइटिस का खतरा बढ़ जाता है।
3. वजन बढ़ने लगता है और मोटापे का शिकार होने लगते हैं।
4. इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ने लगता है, जिससे शरीर के स्नायुओं, ह्रदय और उसकी पेशियों की उचित मरम्मत नहीं हो पाती।
5. किडनी, गॉलब्लैडर, पैंक्रियाज और दूसरे आंतरिक अँगों पर काम का दबाव बढ़ जाता है।जिससे उन अँगों से सम्बंधित बीमारियाँ बढ़ने लगती हैं।
*एसिडिटी क्लींज़ ऐसी सभी बीमारियों का प्रभावी इलाज़ करती है।*
*क्लींजिंग थैरेपी अपनाकर आप जिंदगी का भरपूर आनंद लेने के साथ साथ अपने गाढ़े पसीने की कमाई को रासायनिक दवाओं के दुष्प्रभावों के साथ साथ व्यर्थ ख़र्च करने से भी बचेंगे।*
*Symptoms of Acidity*:
- Burning and pain in throat and chest (heart burn)
-blood with stool
Constipation, not coming to latrine for one to two to three days.
body heat with headache
- loss of appetite, vomiting
- persistent cough
- flatulence, abdominal pain; Usually immediately after a meal (in case of gastric ulcer) or 2 hours after (in case of duodenal ulcer)
- soreness in the mouth; This happens when acidic fluid moves from the stomach to the mouth and throat.
Side Effects of Acidity:
1. When the acidity level in the blood increases, the food is not digested completely, the process of metabolism starts decreasing. Hormone balance starts deteriorating, the immune system becomes weak. Due to lack of nutrients in the body, we feel tired.
2. There is a deficiency of calcium, which increases the risk of joint pain, osteoporosis, arthritis.
3. The weight starts increasing and becomes a victim of obesity.
4. Electrolyte balance starts deteriorating, due to which the muscles, heart and muscles of the body are not properly repaired.
5. The work pressure on the kidneys, gallbladder, pancreas and other internal organs increases. Due to which the diseases related to those organs start increasing.
*Acidity cleanse effectively treats all such diseases.*
*By adopting cleansing therapy, you will enjoy life to the fullest, as well as avoid wasting your hard earned sweat money along with the side effects of chemical drugs.
No comments:
Post a Comment