Wednesday, July 15, 2020

2020/7/16 श्रावण कृष्ण एकादशी कथा का माहात्म्य

श्रावण कृष्ण एकादशी कथा का माहात्म्य


 

कुंतीपुत्र धर्मराज युधिष्ठिर कहने लगे कि हे भगवन, आषाढ़ शुक्ल देवशयनी एकादशी तथा चातुर्मास्य माहात्म्य मैंने भली प्रकार से सुना। अब कृपा करके श्रावण कृष्ण एकादशी का क्या नाम है, सो बताइए।

 

श्रीकृष्ण भगवान कहने लगे कि हे युधिष्ठिर! इस एकादशी की कथा एक समय स्वयं ब्रह्माजी ने देवर्षि नारद से कही थी, वही मैं तुमसे कहता हूं। नारदजी ने ब्रह्माजी से पूछा था कि हे पितामह! श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी की कथा सुनने की मेरी इच्छा है, उसका क्या नाम है? क्या विधि है और उसका माहात्म्य क्या है, सो कृपा करके कहिए।

 

नारदजी के ये वचन सुनकर ब्रह्माजी ने कहा- हे नारद! लोकों के हित के लिए तुमने बहुत सुंदर प्रश्न किया है। श्रावण मास की कृष्ण एकादशी का नाम कामिका है। उसके सुनने मात्र से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है। इस दिन शंख, चक्र, गदाधारी विष्णु भगवान का पूजन होता है, जिनके नाम श्रीधर, हरि, विष्णु, माधव, मधुसूदन हैं। उनकी पूजा करने से जो फल मिलता है सो सुनो।


जो फल गंगा, काशी, नैमिषारण्य और पुष्कर स्नान से मिलता है, वह विष्णु भगवान के पूजन से मिलता है। जो फल सूर्य व चंद्र ग्रहण पर कुरुक्षेत्र और काशी में स्नान करने से, समुद्र, वन सहित पृथ्वी दान करने से, सिंह राशि के बृहस्पति में गोदावरी और गंडकी नदी में स्नान से भी प्राप्त नहीं होता वह भगवान विष्णु के पूजन से मिलता है।

 

जो मनुष्य श्रावण में भगवान का पूजन करते हैं, उनसे देवता, गंधर्व और सूर्य आदि सब पूजित हो जाते हैं। अत: पापों से डरने वाले मनुष्यों को कामिका एकादशी का व्रत और विष्णु भगवान का पूजन अवश्यमेव करना चाहिए। पापरूपी कीचड़ में फंसे हुए और संसाररूपी समुद्र में डूबे मनुष्यों के लिए इस एकादशी का व्रत और भगवान विष्णु का पूजन अत्यंत आवश्यक है। इससे बढ़कर पापों के नाशों का कोई उपाय नहीं है।

 

हे नारद! स्वयं भगवान ने यही कहा है कि कामिका व्रत से जीव कुयोनि को प्राप्त नहीं होता। जो मनुष्य इस एकादशी के दिन भक्तिपूर्वक तुलसी दल भगवान विष्णु को अर्पण करते हैं, वे इस संसार के समस्त पापों से दूर रहते हैं। विष्णु भगवान रत्न, मोती, मणि तथा आभूषण आदि से इतने प्रसन्न नहीं होते जितने तुलसी दल से।

 

तुलसी दल पूजन का फल चार भार चांदी और एक भार स्वर्ण के दान के बराबर होता है। हे नारद! मैं स्वयं भगवान की अतिप्रिय तुलसी को सदैव नमस्कार करता हूं। तुलसी के पौधे को सींचने से मनुष्य की सब यातनाएं नष्ट हो जाती हैं। दर्शन मात्र से सब पाप नष्ट हो जाते हैं और स्पर्श से मनुष्य पवित्र हो जाता है।

 

कामिका एकादशी की रात्रि को दीपदान तथा जागरण के फल का माहात्म्य चित्रगुप्त भी नहीं कह सकते। जो इस एकादशी की रात्रि को भगवान के मंदिर में दीपक जलाते हैं उनके पितर स्वर्गलोक में अमृतपान करते हैं तथा जो घी या तेल का दीपक जलाते हैं, वे सौ करोड़ दीपकों से प्रकाशित होकर सूर्य लोक को जाते हैं।

 

ब्रह्माजी कहते हैं कि हे नारद! ब्रह्महत्या तथा भ्रूण हत्या आदि पापों को नष्ट करने वाली इस कामिका एकादशी का व्रत मनुष्य को यत्न के साथ करना चाहिए। कामिका एकादशी के व्रत का माहात्म्य श्रद्धा से सुनने और पढ़ने वाला मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर विष्णु लोक को जाता है। 



TRANSLATION
The significance of the story of Shravan Krishna Ekadashi




 Kuntiputra Dharmaraja Yudhishthira started saying that, O God, I have heard the blessings of Ashadha Shukla Devshayani Ekadashi and Chaturmasya Mahatmya.  Now please tell me what is the name of Shravan Krishna Ekadashi.



 Lord Krishna started saying, O Yudhishthira!  Once upon a time, Lord Brahma himself told the story of this Ekadashi to Devarshi Narada, that is what I tell you.  Naradji had asked Brahma, O father!  I wish to hear the story of Ekadashi of Krishna Paksha of Shravan month, what is its name?  What is the method and what is its significance, so please say.



 Hearing these words of Naradji, Brahma said - O Narada!  You have asked a very beautiful question for the interest of the people.  The name of Krishna Ekadashi of Shravan month is Kamika.  Just by listening to it, you get the result of Vajpayee Yagya.  On this day, Shankha, Chakra, Gadadhari is worshiped by Lord Vishnu, whose names are Sridhar, Hari, Vishnu, Madhav, Madhusudan.  Listen to the fruits that result from worshiping them.


 The fruit that is obtained from bathing in Ganga, Kashi, Naimisharanya and Pushkar, is obtained by worshiping Lord Vishnu.  The fruit which is not obtained by bathing in Kurukshetra and Kashi on sun and lunar eclipse, donating earth including sea, forest, Godavari in Jupiter of Leo zodiac and bathing in Gandaki river also gets worship from Lord Vishnu.



 Those who worship God in Shravan, God, Gandharva and Surya etc. are all worshiped by them.  Therefore, humans who are afraid of sins, must observe Kamika Ekadashi fast and worship Lord Vishnu.  The fast of this Ekadashi and worship of Lord Vishnu is very important for the people trapped in the mud of sin and immersed in the ocean of the world.  Beyond this, there is no way to destroy sins.



 Hey Narada!  God Himself has said that the creature does not get Kuyoni by fasting.  People who devoutly offer Tulsi party to Lord Vishnu on this Ekadashi stay away from all the sins of this world.  Vishnu is not so much pleased with the God Ratna, pearl, gem and jewelery etc. as with the Tulsi group.



 The fruit of Tulsi Dal Pujan is equal to the donation of four weights of silver and one weight of gold.  Hey Narada!  I always greet the Tulsi, the beloved of God.  All the tortures of humans are destroyed by watering the basil plant.  By the mere sight, all sins are destroyed and by touch a person becomes pure.



 Even on the night of Kamika Ekadashi, Chitragupta can not say the glory of the lamp and the fruits of awakening.  Those who light a lamp in the temple of God on the night of this Ekadashi, their ancestors take amritpana in heaven and those who light a lamp of ghee or oil are illuminated with hundred crores of lamps and go to the sun.



 Brahma says, O Narada!  This Kamika Ekadashi, which destroys sins such as bravery and feticide, should be observed diligently.  A person who listens to and observes the fast of Kamika Ekadashi goes to Vishnu Lok free from all sins.



No comments:

Post a Comment