विवार , 7 जून , 2020 युगाब्द 5122 आषाढ़ कृष्ण 2 वि . 2077
सुविचार :सुधार की शुरुआत स्वयं से करनी चाहिए
सुभाषित:
क्षणशः कणशश्चैव विद्यां अर्थं च साधयेत्।
क्षणे नष्टे कुतो विद्या कणे नष्टे कुतो धनम्॥
क्षण-क्षण का उपयोग सीखने के लिए और प्रत्येक छोटे से छोटे सिक्के का उपयोग उसे बचाकर रखने के लिए करना चाहिए। क्षण को नष्ट करके विद्याप्राप्ति नहीं की जा सकती और सिक्कों को नष्ट करके धन नहीं प्राप्त किया जा सकता।
कविता:
इज्जत से सब देखते यदि खुद हो बलवान ,
मिट जाता कमजोर का सदैव नाम - निशाना !
सदैव नाम - निशान पड़ोसी हो यदि चीनी ,
तो रहकर कमजोर जायगी चरती छीनी ।
दूनी बाह बढ़ाय कीजिए उससे हुज्जत ,
सठ के आगे आप तभी पाओगे इज्जत ।
1 महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा का पहली बार किया प्रयोग
आज ही के दिन 1893 में महात्मा गांधी ने पहली बार सविनय अवज्ञा का प्रयोग दक्षिण आफ्रीका में किया । डरबन से प्रीटोरिया जाते वक्त प्रथम श्रेणी का टिकट होने के बावजूद उन्हें रेल के डिब्बे में से उतर जाने के लिए कहा गया । उन्होंने रेल अधिकारियों की बात नहीं मानी ।
2देश - विदेश
संधि के जरिये वेटिकन संप्रभु देश बना
आज ही के दिन 1929 में वेटिकन को संप्रभु देश का दर्जा मिला । पोप पायस ग्यारहवे ने इटली के साथ लेटरन संधि पर हस्ताक्षर किए । जिसके बाद इस नए देश का जन्म हुआ । इसी दिन वेटिकन का झंडा अपनाया गया ।
3. यथार्थवादी फिल्मों के लिए याद किए जाते है ख्वाजा अहमद अब्बास
आज ही 1914 में फिल्म निर्देशक , पटकथा लेखक , उपन्यासकार और पत्रकार खाज अहमद अब्बारा का जन्म हरियाणा के पानीपत में हुआ । उन्होंने अपना करियर पत्रकार के रूप में शुरू किया । 1943 में पहली फिल्म वरती के लाल का निर्देशन किया । 1957 में फिल्म निर्माण कंपनी शुरू की । सात हिंदुस्तानी , दोबूद पानी , शहर और सपना जैसी फिल्मों का निर्देशन किया और वार बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीता । आयारा , श्री 420 , नीचा नगर , मेरा नाम जोकर जैसी फिल्मों की पटकथा भी लिखी । पद्मश्री से नवाजे गए और कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले जन 1987 को मुंबई में निधन हो गया ।
कहानी
दृष्टिकोण
कठिनाइयों से निजात पाने के लिए दृष्टिकोना बहुत महत्वपूर्ण होता है । कठिन समय में सकारात्मक दृष्टिकोण हमें ऊर्जा देता है । वहीं नकारात्मक दृष्टिकोण इस कां को तिरोहित कर देता है । जीवन में परिस्थितियों का चयन नहीं कर सकत लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में भी सही दृष्टिकोण से उन्हें अवश्य अपने अनुकूल बना सकते हैं । सही दृष्टिकोण किसी भी व्यक्ति के जीवन में प्रकाश का निमित्त बनता है । प्रसिद्ध साहित्यकार वाल्टर स्कॉट कहते है कि सफलता पाने के लिए दृष्टिकोण उतना ही आवश्यक है , जितनी काबिलियत । थास्तव में संसार में कुछ भी अच्छा और बुरा नहीं होता । वह तो हमारे दृष्टिकोण पर निर्भर करता है । वही हमारे जीवन की दिशा तय करता है । इस दुनिया को खुले नेत्रों से देखने के लिए हर व्यक्ति का अपना एक अलग दृष्टिकोण होता है । गुलाब के ही पौधे में किसी एक व्यक्ति को मनमोहक पुष्य नजर आता है । तो किसी को सिर्फ उसके कांटे । जो व्यक्ति जैसा सोचता है , दुनिया उसे वैसी ही नजर आती है । कुछ लोग हमेशा समस्याओं को देखते हुए आगे बढ़ते का सपना देखते हैं तो कुछ लोगों को चुनौतियों में भी अवसर दिखाई देते है । मशहूर शख्सियत ओप्रा विनफ्रे कहती हैं कि अब तक की सबसे बड़ी खोज यह है कि व्यक्ति महज अपना दृष्टिकोण बदलकर अपना भविष्य बदल सकता है । हमें खुशी देने वाली हर एक छोटी से छोटी चीज का भी जश्न मनाना चाहिए और फिर इससे जीवन आए अंतर को महसूस करना चाहिए । कोरोना संकट के इस दौर में भी हमें सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए उसे बाहर आने का यत्न करते रहना चाहिए । हमें समझने की जरूरत है कि बाधाएं और कठिनाइयां जीवन का अनिवार्य हिस्सा हैं । कठिन वक्त में हमें स्वीकार करना चाहिए कि जीवन समेत फूलों की सेज नहीं होती । जीवन निरंतर संघर्ष का नाम है और प्रत्येक दिन हमें उठापटक के दो गुजरना पड़ता है ।
👌👌👌👌👌👌👌👌👌💐💐💐💐💐💐💐💐
Sunday, June 7, 2020 Yugabd 5122 Ashadh Krishna 2 V. 2077
Thoughts: The beginning of improvement should be done by itself
Subhash it :
क्षणशः कणशश्चैव विद्यां अर्थं च साधयेत्।
क्षणे नष्टे कुतो विद्या कणे नष्टे कुतो धनम्॥
Uccharan /Spell :kshanashah kanashashchaiv vidyaan arthan ch saadhayet. kshane nashte kuto vidya kane nashte kuto dhanam.
Secondly, Kanashchashiva Vidya means
Moments destroy Kuto Vidya Kanes destroy Kuto Dhanam
You should use every moment to learn and use every little coin to save it. The moment cannot be acquired by destroying it and money cannot be obtained by destroying the coins.
POEM
Janpath
If everyone sees himself with dignity, he is always strong, the name of the weak always disappears - the target is always the name - if the neighbor is a neighbor, then the Chinese will remain weak and the grazing will be taken away. Raise two arms with respect to him, you will get respect only then.
1. Mahatma Gandhi used civil disobedience for the first time
On this day in 1893, Mahatma Gandhi used civil disobedience for the first time in South Africa. Despite having a first class ticket on his way to Pretoria from Durban, he was asked to get off the train compartment. He did not listen to the railway officials.
2.The country - the Vatican Sovereign Country through the Foreign Treaty
On the day of 1929, the Vatican got a sovereign country status. Pope emulated Eleverhawe signed Letteren Treaty with Italy. After which this new country was born. On this day, the flag of the Vatican was adopted.
3. Khwaja Ahmed Abbas is remembered for 2realistic films,
In 1914, the film director, the script writer, novelist and journalist Khaj Ahmed Abbara was born in Panipat of Haryana. He started as his career journalist. In 1943, the first film directed Lal of Varati. In 1957 the film production company started. Directed films like seven Hindustani, Dobud water, city and dream and won the National Award War Bar. Picera, Mr. 420, Neis Nagar, my name also wrote the script of films like Joker. Padmashree was awarded and many international awards died in Mumbai on 1987.
Story
The vision.
Eyesight is very important to get rid of difficulties. A positive attitude gives us energy in difficult times. At the same time, the negative attitude disappears. Can not choose the circumstances in life, but even in difficult situations, with the right attitude, they can definitely make them favorable. The right attitude becomes an instrument of light in the life of any person. Eminent litterateur Walter Scott says that the approach to success is as important as ability. In Thastava nothing good and bad happens in the world. That depends on our point of view. That determines the direction of our life. Every person has a different perspective to see this world with open eyes. In the rose plant itself, one person is seen as an adorable Pushya. So someone just forks him. The person looks the way he thinks. Some people always dream of moving ahead seeing problems, while some people see opportunities in challenges. Oprah Winfrey, the famous personality, says that the biggest discovery so far is that a person can change his future by merely changing his perspective. We should also celebrate every little thing that gives happiness and then realize the difference that comes from life. In this era of Corona crisis, we should keep a positive attitude and keep trying to come out of it. We need to understand that obstacles and difficulties are an essential part of life. In difficult times, we must accept that there is no bed of flowers including life. Life is the name of constant struggle and each day we have to go through two ups and downs.
No comments:
Post a Comment