हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव (4जून )
जयेष्ठ शुक्ल त्रयोदशी
• हिन्दूपद पादशाही की स्थापना
• प्रत्येक युद्ध में विजयी शिवाजी
• धर्मान्तरित हिन्दुओं की घर वापसी
• गुरिल्ला युद्ध तकनीक का अविष्कार
• समुद्री बेड़ा (नौसेना) का निर्माण
• भगवा ध्वज एवं संस्कृत को मान्यता
विजयी हिन्दू सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज ने ज्येष्ठ शुक्ल, त्रयोदशी (सन 1674) के दिन हिन्दुपद पादशाही की स्थापना करके सारे संसार में रणभेरी बजा दी – भारत हिन्दु राष्ट्र था, है और रहेगा| भीषणतम एवं विपरीत परिस्थितियों में हिन्दू समाज जीवित रहेगा| भारत का राष्ट्र जीवन विजय का उपासक है, पराजय का नहीं|
वह समय ऐसा था जब चारों ओर घोर निराशा का अंधकार व्याप्त था| हिन्दुत्व विरोधी मुगलिया आतंकवाद अपनी चरम सीमा पर था| मंदिर तोड़े जा रहे थे, विद्या के केंद्र जलाए जा रहे थे, तलवार के जोर पर धर्मान्तरण किया जा रहा था, हिन्दुओं पर जजिया टैक्स लगाकर अमानवीय उत्पीड़न किया जा रहा था. पूर्णतया मरणासन की स्थिति में पहुंच चुका था हिन्दू समाज. ऐसी घोर विकट एवं निराशाजनक परिस्थितियों में शिवा जी द्वारा हिन्दुपद पादशाही की घोषणा करके भगवा ध्वज को लहराने का कार्य भारत के गौरवशाली इतिहास का एक और स्वर्णिम अध्याय बन गया|
अपने पौरूष, सैन्य रणकौशल और सामरिक बुद्धिमता के आधार पर छत्रपति शिवाजी ने हिन्दू समाज में राष्ट्रीयता की एक ऐसी दिव्य चेतना जाग्रत कर दी जिसके परिणाम स्वरूप औरंगजेब जैसे अत्याचारी मुगल सम्राट के सिंहासन की भी चूलें हिल गईं| अतीत में राष्ट्रनायक श्रीराम द्वारा राक्षसों का संहार करके रामराज्य की स्थापना और योगेश्वर श्रीकृष्ण द्वारा अधर्मियों का विनाश करके धर्म की स्थापना जैसा ही यह एतिहासिक प्रसंग था शिवाजी का हिन्दू सम्राट के नाते राज्यभिषेक|
हिन्दू सम्राट छत्रपति शिवा जी ने भारत की सुप्त हो रही वीरव्रती रण परम्परा और क्षीण होते जा रहे राष्ट्रीय स्वाभिमान को पुन: जाग्रत करने में अद्भुत सफलता प्राप्त की थी| अतीत काल में भी सम्राट चन्द्रगुप्त, अशोक, पुष्पमित्र, समुद्रगुप्त, हर्ष, ललितादित्य, अवंतिवर्मन, कृष्णदेवराय और रणजीत सिंह और गुलाब सिंह जैसे शूरवीर हिन्दू सम्राटों ने विशाल साम्राज्यों की स्थापना की थी| भारतीयों के इसी गौरवशाली इतिहास को कुटिल अंग्रेजों ने मिटाने का भरसक प्रयास किया है| इस वीरव्रती इतिहास का पुनर्लेखन प्रारंभ हो चुका है|
छत्रपति शिवाजी द्वारा सफलतापूर्वक स्थापित हिन्दवी स्वराज्य की पृष्ठभूमि को समझने के लिए शिवाजी के समस्त जीवन को समझना भी जरूरी हो जाता है| शिवाजी ने पिता शाहजी भोंसले तो जीवन भर मुगलिया दरबारों की चाकरी करते रहे| परंतु शिवाजी की माता जीजाबाई ने अपने पुत्र को रामायण, महाभारत एवं सनातन भारत की विजयी गाथाएं सुना कर एक वीरव्रती हिन्दू योद्धा बना दिया|
इतिहास साक्षी है कि राष्ट्रमाता जीजाबाई का परिश्रम सफल हुआ और शिवा जी ने बालपन से ही अपनी तलवार के जौहर और अद्भुत रणकौशल का परिचय देना प्रारंभ कर दिया| मात्र 17 वर्ष की आयु में शिवाजी ने अपनी बाल सेना के साथ तोरण नामक किले पर शत्रु को पराजित करके भगवा ध्वज फहरा दिया| इसके बाद उन्होंने जीवन के अंतिम क्षण तक सैकड़ों युद्ध किए और जीते| वे एक ऐसे सेनापति थे जिन्होंने अपने समस्त जीवन में एक भी युद्ध नहीं हारा|
एक बार शिवाजी के पिता शाह जी भौंसले बाल शिवा को मुगलिया दरबार में ले गए| पिता की इच्छा के विरूद्ध बाल शिवा ने दरबार की परम्परा के अनुसार अपना सिर नहीं झुकाया|
इस बाल सैनिक ने स्पष्ट कहा कि “विदेशी विधर्मी और हिन्दुओं का संहार करने वाले को मैं अपना राजा नहीं मानता|” बाल शिवाजी के इस ‘राजद्रोही’ व्यवहार के बाद जब दरबारी मुगल सैनिक ने इस बालक का सिर काटने का प्रयास किया तो शाह जी भौंसले ने किसी प्रकार बचा लिया|
शिवाजी किस चातुर्य से औरंगजेब की कैद से छूट कर आ गए इस कथा को सभी जानते हैं| वापस आकर शिवाजी ने हिन्दू साम्राज्य की स्थापना के लिए अपनी सैनिक गतिविधियों को युद्ध स्तर पर तेज कर दिया| मुगलिया सेनापति दुर्दान्त अफजल शाह और उसकी समस्त सेना का संहार करने वाले शिवा जी ने इस सातफुटे मुगल सेनापति का सर काट कर अपनी माता जीजाबाई के चरणों में पटक दिया था| इस घटना की सूचना जब दिल्ली सम्राट औरंगजेब तक पहुंची तो उसके पांव के नीचे की धरती हिल गई|
इस तरह एक के बाद एक युद्ध को जीतते चले गए थे शिवा जी महाराजा| इन भारी सफलताओं ने शिवा जी को एक सफल हिन्दू सम्राट के रूप में प्रस्तुत कर दिया| विजय के इन क्षणों में शिवा जी ने अपने ‘हिन्दू चरित्र’ पर कभी आंच नहीं आने दी| एक ऐसे ही युद्ध के पश्चात जब इनके सैनिकों ने एक पराजित मुगलिया शासक की युवा बेटी को उपहार के रूप में शिवाजी के सामने प्रस्तुत किया तो शिवा जी ने उस युवती से कहा “अगर मेरी मां भी इतनी सुंदर होती तो मैं भी इतना ही सुंदर होता|” शिवा जी ने मुस्लिम महिला को भी माता का सम्मान देकर वापस उसके घर भिजवा दिया|
शिवा जी ने तलवार के जोर पर धर्मान्तरित हो चुके हिन्दुओं को वापस हिन्दू धर्म में लाने का अभियान भी छेड़ दिया| अपने घर में वापस लौटने वाले एक सैनिक कुली खान ने जब हिन्दू धर्म को स्वीकार किया तो शिवा जी ने अपनी पुत्री का विवाह इसके साथ करके एक अतुलनीय उदाहरण प्रस्तुत किया| इस तरह से धर्मान्तरित मुसलमान फिर से हिन्दू धर्म में वापस लौटने लगे| शिवाजी की इन सफलताओं के पीछे उनके कुलगुरू कोणदेव और समर्थ रामदास के मार्गदर्शन एवं शिक्षा का भी गहरा स्थान है|
‘स्वंयमेव मृगेन्द्रता’ शेर अपनी शक्ति के बल पर जंगल में राज करता है| दादा कोणदेव, समर्थ रामदास, माता जीजाबाई और प्रजा ने इस अभिजात हिन्दू सम्राट को पहचाना और राज्याभिषेक कर दिया|
भारत के एक हिस्से में स्थापित इस हिन्दवी साम्राज्य की बागडोर सम्भालते ही छत्रपति शिवा जी ने हिन्दुओं के पुर्नुत्थान का विजयी अभियान प्रारंभ करके दिल्ली की मुगलिया सल्तनत को चुनौति भी दे दी|
शिवा जी के इस राज्य में संस्कृत एवं मराठी भाषाओं को पुनर्जीवित किया गया| फारसी भाषा को तिलांजलि देकर मराठी को राजभाषा बना दिया गया| टूटे मंदिरों के निर्माण से लेकर बहन-बेटियों के सम्मान की व्यवस्थाएं भी की गईं|
राज्य की सुरक्षा के लिए सैनिकों की संख्या दो हजार से बढ़ाकर दो लाख तक कर दी गईं| कोंकण और गोवा जैसे समुद्री तटों की रक्षा के लिए सरदार आंगरे के नेतृत्व में एक विशाल समुद्री बेड़ा(नोसेना) का निर्माण भी किया गय
इस सारे कालखण्ड में शिवा जी ने गुरिल्ला युद्ध की तकनीक का आविष्कार करके अपने राज्य को बनाने एवं सुरक्षित करने के सभी उपाय कर लिए
इसी लिए राष्ट्रीय स्वाभिमान की विजय के प्रतिक इस हिन्दू साम्राज्य दिवस को समस्त भारतवासी विशेषतय: विशाल हिन्दू समाज एक राष्ट्रीय उत्सव की तरह मनाता हैI
वर्तमान में विधर्मी तहज़ीब को भारत में सुरक्षित रखने के लिए विधर्मी लोग भारत की सनातन संस्कृति पर तरह-तरह के आघात कर रहे हैं अतः आवश्यकता इस बात की है कि समस्त हिन्दू समाज अपने राष्ट्र धर्म को बचाने के लिए एक जूट होकर शक्तिशाली बने I
,👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥
Hindu Empire Dinotsav (4June , Jyeshtha shukl trodashi)
• Establishment of Hindupad Padshahi
• Shivaji victorious in each battle
• Homecoming of converted Hindus
• Innovation of guerrilla warfare techniques
• Construction of Marine Fleet (Navy)
• Recognition of saffron flag and Sanskrit
The victorious Hindu Emperor Chhatrapati Shivaji Maharaj established the Hindupada Padshahi on the day of Jyeshtha Shukla, Trayodashi (1674) and played Ranbheri all over the world - India was, is and will remain a Hindu nation. Hindu society will survive in the worst and adverse conditions. India's national life is a worshiper of victory, not defeat.
It was a time when there was darkness of utter despair. Anti-Hindu Mughal terrorism was at its peak. Temples were being demolished, centers of learning were being burnt, converts were being carried out on the thrust of the sword, inhuman oppression was being imposed on Hindus by imposing jizya tax. Hindu society had reached the state of complete death. In such terrible and hopeless circumstances, the act of making the saffron flag by Shivaji declaring Hindupada Padshahi became another golden chapter in the glorious history of India.
On the basis of his virility, military tactics and strategic intelligence, Chhatrapati Shivaji awakened such a divine consciousness of nationality in Hindu society that resulted in the revolt of the throne of tyrannical Mughal emperors like Aurangzeb. In the past, the establishment of Ram Rajya by killing the demons by Rashtriya Nayak Shri Ram and the establishment of religion by destroying the unrighteous by Yogeshwar Shri Krishna was the same historical affair as Shivaji's coronation as Hindu Emperor.
The Hindu Emperor Chhatrapati Shivaji had achieved amazing success in rekindling India's dormant Veeravrati Rann tradition and the declining national self-respect. Even in the past, emperors Hindu emperors like Emperor Chandragupta, Ashoka, Pushpamitra, Samudragupta, Harsha, Lalitaditya, Avantivarman, Krishnadevaraya and Ranjit Singh and Gulab Singh established vast kingdoms. The devious British have tried their best to erase this glorious history of Indians. The rewriting of this heroic history has started.
To understand the background of Hindu self-rule successfully established by Chhatrapati Shivaji, it is also necessary to understand the entire life of Shivaji. Shivaji Bhosle, Shivaji, used to go to Mughal court courts all his life. But Shivaji's mother Jijabai made her son a heroic Hindu warrior by reciting the victorious stories of Ramayana, Mahabharata and Sanatan Bharat.
History testifies that the diligence of Jijabai, the mother of the nation, was successful and Shiva ji started to introduce the Jauhar of his sword and the amazing battle skills from childhood. At the age of just 17, Shivaji with his child army defeated the enemy at the fort called Toran and hoisted the saffron flag. After this, he fought and won hundreds of battles till the last moment of his life. He was a general who did not lose a single war in his entire life.
Once Shivaji's father Shah Ji Bhunsle took Bal Shiva to the Mughal court. Bal Shiva did not bow his head as per the tradition of the court against the wishes of the father.
This child soldier clearly said that "I do not consider foreign heretics and those who kill Hindus as my king." After this 'seditious' behavior of Bal Shivaji, when the court Mughal soldier tried to cut off the head of this child, Shah Ji Bhonsle somehow saved him.
From which tact Shivaji came out of the captivity of Aurangzeb, everyone knows this story. After coming back, Shivaji intensified his military activities on a war footing to establish the Hindu Empire. Mughal commander Durdant Afzal Shah and his entire army, Siva ji, had cut the head of this seven-faced Mughal commander and slammed it at the feet of his mother Jijabai. When the information of this incident reached Delhi Emperor Aurangzeb, the earth beneath his feet was shaken.
In this way, Shivaji went on to win one battle after another. These huge successes presented Shiva as a successful Hindu emperor. In these moments of victory, Shiva never allowed his 'Hindu character' to come down. After one such war, when his soldiers presented the young daughter of a defeated Mughal ruler to Shivaji as a gift, Shivaji said to that young lady, "If my mother was so beautiful then I would be so beautiful. | " Shiva ji sent the Muslim woman back to her home by paying respect to her mother.
Siva ji also launched a campaign to convert the converted Hindus back to Hinduism on the strength of the sword. When one of the soldiers, Kuli Khan, who returned to his home accepted Hinduism, Siva Ji married his daughter with it and set an incomparable example. In this way, the converted Muslims again returned to Hinduism. There is also a deep place behind these successes of Shivaji, under the guidance and education of his vice-chancellors Kondev and Samarth Ramdas.
The lion, the self-effeminate mogul, reigns in the forest on the strength of his power. Dada Kondev, Samarth Ramdas, Mother Jijabai and Praja recognized this aristocratic Hindu emperor and crowned him.
After taking over the reins of this Hindu empire established in a part of India, Chhatrapati Shivaji also challenged the Mughals Sultanate of Delhi by starting the victorious campaign of revival of Hindus.
In this state of Siva, Sanskrit and Marathi languages were revived. Marathi was made the official language by giving Persian language to the language. Arrangements were also made for the construction of broken temples and respect for sisters and daughters.
For the security of the state, the number of soldiers was increased from two thousand to two lakhs. A huge sea raft (Nosena) was also constructed under the leadership of Sardar Angre to protect the beaches of Konkan and Goa.
In this period, Shiva ji invented the technique of guerrilla warfare and took all measures to build and secure his kingdom.
For this reason, in response to the victory of national pride, this Hindu Empire Day is celebrated as a national festival by all Indians especially, the huge Hindu society.
Presently, in order to keep the heretical Tehzeeb safe in India, heretics are making various attacks on the Sanatan culture of India, hence the need is that all Hindu societies should become a jute powerful to save their national religion.
No comments:
Post a Comment