Tuesday, June 2, 2020

2/6/2020 12 jyotirling

केदारनाथ केदारनाथ स्थित ज्योतिर्लिंग भी भगवान शिव के 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में आता है । यह उत्तराखंड में स्थित है । बाबा केदारनाथ का मंदिर बद्रीनाथ के मार्ग में स्थित है । केदारनाथ समुद्र तल से 3584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है । केदारनाथ का वर्णन स्कन्द पुराण एवं शिव पुराण में भी मिलता है । यह तीर्थ भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है । जिस प्रकार कैलाश का महत्व है उसी प्रकार का महत्व शिव जी ने केदार क्षेत्र को भी दिया है ।

महाकालेश्वर
ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी कही जाने वाली उज्जैन नगरी में स्थित है । महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की विशेषता है कि - दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है । यहां प्रतिदिन सुबह की जाने वाली भस्मारती विश्व भर में प्रसिद्ध है । महाकालेश्वर की पूजा विशेष रूप बुद्धि और आयु पर आए हुए संकट को टालने के लिए की जाती है । उज्जैन वासी मानते हैं कि भगवान महाकालेश्वर ही उनके राजा -ही उज्जैन की रक्षा कर रहे हैं ।

ओंकारेश्वर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध शहर इंदौर के समीप स्थित है । जिस स्थान पर यह ज्योतिर्लिंग स्थित है , उस स्थान पर नर्मदा नदी बहती है और पहाड़ी के चारों ओर नदी बहने से यहां ऊं का आकार बनता है । ऊं शब्द की उत्पति ब्रह्मा के मुख से हुई है । इसलिए किसी भी धार्मिक शास्त्र या वेदों का पाठ ऊं के साथ ही किया जाता है । यह ज्योतिर्लिंग औंकार अर्थात ऊं का आकार लिए हुए है , इस कारण इस ओंकारेश्वर नाम से जाना जाता है ।


Jyotirlinga in Kedarnath
Kedarnath also comes in 12 major Jyotirlingas of Lord Shiva. It is located in Uttarakhand. The temple of Baba Kedarnath is situated in the path of Badrinath. Kedarnath is located at an altitude of 3584 meters above sea level. The description of Kedarnath is also found in Skanda Purana and Shiva Purana. This shrine is very dear to Lord Shiva. Just as Kailash is important, Shiva has also given importance to Kedar region.

Mahakaleshwar

Tirling is located in the city of Ujjain called the religious capital of Madhya Pradesh. The specialty of Mahakaleshwar Jyotirlinga is - Dakshinmukhi Jyotirlinga. Every morning worship here is famous all over the world. Mahakaleshwar is worshiped especially to avert the crisis of intellect and age. The residents of Ujjain believe that Lord Mahakaleshwar is protecting their king - Ujjain.
Omkareshwar 
Omkareshwar Jyotirlinga is located near the famous city of Indore, Madhya Pradesh.  The place where this Jyotirlinga is situated, the river Narmada flows at that place and the river flows around the hill forms the shape of a camel.  The word 'um' originated from the mouth of Brahma.  Therefore any religious scripture or Vedas are recited with the same.  This Jyotirlinga is shaped like a figurine, that is, it is known by this name Omkareshwar.

No comments:

Post a Comment