🔱🔱🔱🔱🔱
*आओ करोना को हराएं*
सबसे पहले हम
करोना को एक चोर डाकू समझें।
चोर से बचने के लिए लोग घरों में ताले लगा लेते हैं ।
हमारे लिए ताला है
मास्क और सेनिटाइजर
यह रहेगा तो चोर आक्रमण नहीं कर पाएगा।
*दूसरी सुरक्षा है हथियार*
जब डाकू के हमले का डर हो तो लोग हथियार रखते हैं।
अब इसे जरा समझते हैं
हर शरीर के अंदर एक रक्षा प्रणाली होती है।
जो शरीर को बाह्य शत्रु से रक्षा करती है अर्थात शत्रु के हमला करने पर अपने हथियारों से उसका मुकाबला करके उस नष्ट कर देती है।
इसी रक्षा प्रणाली को इम्यून सिस्टम ,या रोग प्रतिरोधी क्षमता कहते हैं।
जिनके शरीर पहले से ही रोगी हैं उनकी सारी शक्ति वहीं लगी होती है ऐसे में नए शत्रु से वे मुकाबले में कमजोर पड़ कर जान दे बैठते हैं।
हम सभी को इसी रक्षा प्रणाली को मजबूत करना है ताकि शत्रु के आने पर शरीर के पास उससे मुकाबले लिए पर्याप्त हथियार रहें।
ये हथियार (इम्यून सिस्टम) बनाने के कई तरीके हैं।
1, नित्य योग, व्यायाम , प्राणायम, सूर्य नमस्कार आसान, ओम का जाप
यह आपके शरीर को अद्भुत ऊर्जा देता है।
2, खानपान
अपना खानपान सात्विक और हलका कर लें ताकि शरीर में इस समय किसी भी तरह का कोई और रोग न हो। तो हमारी सारी सकती केवल करोना शत्रु से लडने में ही लगेगी।
3, कुछ विशेष ओषधि युक्त काढ़े जो कि आयुष मंत्रालय द्वारा बताए जा रहे हैं।उनका नित्य सेवन ,यहां तक की चाय की जगह इसे स्वादिष्ट बना कर पीने की आदत डाल लें।
4, आत्मिक शक्ति
अर्थात विल पावर
इसको इतना मजबूत कर लें कि शत्रु दूर से ही कांपे
यह कैसे होगा।
सारे संसार के भले की कामना निस्वार्थ बुद्धि से करते हुए, ईमानदार जीवन जीने का प्रयास शुरू करें।
आपको लगेगा कि ईश्वर का वास आपके अंदर है उसमे और किसी शत्रु, ईर्ष्या, कपट, गलत आचरण का कोई स्थान नहीं है।
ये उथल-पुथल उत्ताल लहर पथ से न डिगाने पायेगी।
पतवार चलाते जायेंगे मंजिल आयेगी-आयेगी॥
🌁🌁🌁🌁🌁🌁🌁🌁🌁🌁🌁🌁🌁🌁🌁🌁🌁🌁
4
* Come beat Carona *
First we
Consider Karona a thief.
People lock the houses to avoid the thief.
Lock for us
Masks and Sanitizers
If it stays, the thief will not be able to attack.
* Second Security is Weapon *
People have weapons when there is a fear of robbery attacks.
Let's understand it now
There is a defense system inside every body.
One who protects the body from external enemies, that is, when an enemy attacks, he encounters it with his weapons and destroys it.
This defense system is called immune system, or disease resistant capacity.
Whose bodies are already diseased, all their power is put in there, in such a situation, they die weakly in comparison with the new enemy.
We all have to strengthen this defense system so that when the enemy comes, the body will have enough weapons to counter it.
There are many ways to make these weapons (immune system).
1, daily yoga, exercise, pranayam, surya namaskar easy, chanting of Om
It gives amazing energy to your body.
2, catering
Make your food sattvic and light so that there is no disease of any kind in the body at this time. So all our efforts will only be spent in fighting the enemy.
3, decoction containing some special herbs, which are being told by the Ministry of AYUSH. Make habit of drinking by making it delicious instead of their regular intake, even tea.
4, spiritual power
Ie will power
Make it so strong that enemies tremble from a distance
how will this happen.
Beginning to live an honest life, wishing the good of the whole world with selfless wisdom.
You will feel that God resides in you and there is no place for any enemy, jealousy, fraud, wrong conduct.
This upheaval will not be able to deviate from the convex wave path.
The hull will run, the floor will come - will come.
No comments:
Post a Comment