Wednesday, June 10, 2020

11/6/2020 AAJ KA DIN TODAY'S SPECIAL

गुरुवार , 11 जून , 2020 युगाब्द 5122: आषाढ़ कृष्ण 6 वि . 2077 
 सुविचार: यह संसार सुख और दुख का घरौंदा है

कविता:%
बीजिंग बनने थे चले बन बैठे वूहान , तीन दलों के राज में महाराष्ट्र हलकान । महाराष्ट्र हलकान जा रही बिछती लाशें , नेता जी घर बैठ ले रहे ठंडी सांसें ! कहो जय महाराष्ट्र ! भूल करके एवरीथिंग , बन जाएगा राज्य हमारा खुद ही बीजिंग !!

1.पहली बार एफएम रेडियो का प्रसारण हुआ 
आज ही के दिन 1935 में अमेरिका के इंजीनियर एडविन आर्मस्ट्रांग ने न्यूजी में एफएम रेडियो का प्रसारण किया । एफएम रेडियो का 1933 मे आविष्कार किया गया । आर्मस्ट्राग ने अपने जीवन में 2 पेटेंट हासिल किए थे ।

2.देश - विदेश 
जाग अमेरिका की स्वतंत्रता का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए बनी 1776 में
 आज ही काटिनेटल कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया।यह राजनीतिक दस्तावेज था , जिसके आधार पर उत्तर - अमेरिकी उपनिवेशों ने 4 जुलाई 1776 को स्वयं को इग्लैंड से स्वतंत्र घोषित किया।

3.आजादी के लिए बलिदान देने वाले रामप्रसाद बिस्मिल क्रांतिकारी और शायर रामप्रसाद बिस्मिल का जन्म 1897 में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था । वे 11 साल की उम्र में स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े थे । अंग्रेजों के विरुद्ध मैनपुरी षड़यंत्र में भी काफी सक्रिय रहे ।9 अगस्त 1925 को काकोरी कांड को अंजाम दिया । जिसके बाद सरकारी खजाना लूटने का उन पर मुकदमा चला और 19 दिसंबर 1927 को गोरखपुर जेल में फासी दे दी गई । जीवनकाल में उनकी कुल 11 पुस्तके प्रकाशित हुई । हालाकि ज्यादातर जब्त कर ली गई ।


लचीलापन

 क्या आप यह जानते है कि छोटी सी दिखने वाली इलास्टिक और मानव जीवन में बड़ी समानता है । इलास्टिक लचीली होती है । यह दबाने या मोड़ने पर कम या अधिक दब , झुक या मुड़ जाती है । दबाव हटाने पर फिर से अपनी सामान्य स्थिति में आ जाती है । इलास्टिक विभिन्न कपड़ों एवं वस्तुओं में आसानी से दलने की क्षमता रखती है । यदि उसे कपड़ों एवं वस्तुओं के अनुसार न ढाला जाए तो वह अपने उसी रूप में पड़ी रहती है और अधिक महत्वपूर्ण नहीं होती । वहीं जब उसे कपड़ों एवं वस्तुओं के अनुसार फिट कर दिया जाता है तो यही इलास्टिक अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है । ठीक यही जात मनुष्य के साथ भी है । यदि मनुष्य जैसा है , वैसा ही रहे तो फिर वह जीवन में सफल नहीं हो सकता । जीवन में कामयाब होने के लिए तो उसका इलास्टिक के जैसा होना बहुत जरूरी है । वे व्यक्ति जो प्रारंभ से ही इलास्टिक की तरह अपने जीवन को मोड़ एवं दबाव देकर परिवर्तन करने को तैयार रहते है , वे पूरी दुनिया बदल देते हैं । जानकार कहते हैं कि जब भी आप बहुत परेशान हों , तनाव और दबाव में हों तो अपने सामने उन कपड़ों एवं वस्तुओं को रख लें जिनमें इलास्टिक का प्रयोग हुआ हो । कुछ देर उन्हें देखने के बाद इस बात को महसूस करें कि जब इलास्टिक अत्यधिक दबाव एवं तनने के बाद एक नए रूप में अधिक उपयोगी होकर सामने आ सकती है तो फिर मनुष्य क्यों नहीं ? संभावनाएं हम सभी के अंदर भरी हुई है । अगर हम इलास्टिक की तरह दबाव सहने , मुड़ने और जी - तोड़ कोशिश करने के लिए तैयार हों तो बंजर जमीन को भी उपजाऊ बनाने की क्षमता रखते हैं । हमारे भीतर का दबाव और मोड़ नए परिवर्तन करने की चुनौती देता है । ये नए परिवर्तन इतिहास बदल देते हैं और व्यक्ति को शिखर पर पहुंचा देते हैं । तो आज से ही अपने जीवन को इलास्टिक की तरह परिवर्तित करने के लिए मुड़ जाइए और कदम - कदम पर ढेर सारे चमत्कार पाए ।

🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑

Thursday, June 11, 2020 Yugabd 5122: Ashadh Krishna 6th V.  2077 

Suvichar: This world is a home of happiness and sorrow


Poem:
Wuhan was to be set up as Beijing, Maharashtra under the rule of three parties.  The dead bodies are being washed away in Maharashtra, Netaji is sitting at home and taking cold breath!  Say Jai Maharashtra!  By forgetting everything, the state will become our own Beijing !!  Om Prakash

1.FM radio was broadcast for the first time today, in 1935, American engineer Edwin Armstrong broadcast FM radio in Newgee.  FM radio was invented in 1933.  Armstrag had 2 patents in his life.

2.Today, in 1776, the Carnatic Congress formed a five-member committee to prepare this declaration, which was a political document, based on which the North-American colonies formed the country.  On 4 July 1776, he declared himself independent of England.

3.Ramprasad Bismil revolutionary and poet Ramprasad Bismil, 
who sacrificed for independence, was born in 1897 in Shahjahanpur, Uttar Pradesh.  He jumped into the independence movement at the age of 11.  He was also very active in the Mainpuri conspiracy against the British. On 9 August 1925, the Kakori incident was carried out.  After which he was prosecuted for looting the state treasury and was hanged in Gorakhpur jail on 19 December 1927.  A total of 11 books were published in his lifetime.  However, most were confiscated.

🌏🌏🌏🌏🌎🌎🌎🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌎🌏
Resilience

 Do you know that there is a similar resemblance between small-looking elastic and human life.  The elastic is flexible.  It is more or less suppressed, bent or twisted when pressed or bent.  On removing the pressure, it returns to its normal position.  Elastic has the ability to be easily dipped in various fabrics and items.  If she is not molded according to clothes and things, then she remains in the same form and is not more important.  At the same time, when it is fitted according to clothes and items, this elastic becomes very important.  Exactly the same is with man.  If man remains the same then he cannot be successful in life.  To be successful in life, it is very important to be like elastic.  Those people who are ready to change their life from the beginning like elastic, by turning and pressing, they change the whole world.  Experts say that whenever you are very upset, under stress and pressure, keep those clothes and items in front of you in which elastic is used.  After watching them for some time, realize that when elastic can come in a new form more useful after excessive pressure and stretching, then why not humans?  The possibilities are full inside all of us.  If we are ready to bear the pressure like elastic, turn and try to break, then the barren land also has the potential to be fertile.  The pressure and turning within us challenges us to make new changes.  These new changes change history and elevate the person to the top.  So from today, turn around to change your life like elastic and you get many miracles step by step.

No comments:

Post a Comment