भविष्यवाणियाँ जो पूरी होकर रहे ****************************
धर्म अपने वास्तविक स्वरूप में प्रकट होगा। उस के प्रसार प्रतिपादन का ठेका किसी वेश या वंश विशेष पर न रह जायेगा। सम्प्रदाय वादियों के डेरे उखड़ जायेंगे, उन्हें मुफ्त के गुलछर्रे उड़ाने की सुविधा छिनती दीखेगी तो कोई उपयोगी धंधा अपना कर भले मानसों की तरह आजीविका उपार्जित करेंगे। तब उत्कृष्ट चरित्र, परिष्कृत ज्ञान एवं लोक मंगल के लिए प्रस्तुत किया गया अनुदान ही किसी सम्मानित या श्रद्धास्पद बना सकेगा पाखण्ड पूजा के बल पर जीने वाले उलूक उस दिवा प्रकाश से भौंचक होकर देखेंगे और किसी कोंटर में बैठे दिन गुजारेंगे। अज्ञानान्धकार में जो पौ बारह रहती थी उन अतीत की स्मृतियों को वे ललचाई दृष्टि से सोचते चाहते तो रहेंगे पर फिर समय लौटकर कभी आ न सकेगा।
अगले दिनों ज्ञानतंत्र ही धर्म तंत्र होगा। चरित्र निर्माण और लोक मंगल की गति विधियाँ धार्मिक कर्म काण्डों का स्थान ग्रहण करेंगी। तब लोग प्रतिमा पूजक देव मन्दिर बनाने की तुलना में पुस्तकालय विद्यालय जैसे ज्ञान मंदिर बनाने को महत्व देंगे तीर्थ-यात्राओं और ब्रह्मभोजों में लगने वाला धन लोक शिक्षण की भाव भरी सत्प्रवृत्तियों के लिए अर्पित किया जायगा। कथा पुराणों की कहानियाँ तब उतनी आवश्यक न मानी जाएंगी जितनी जीवन समस्याओं को सुलझाने वाली प्रेरणाप्रद अभिव्यंजनाएं। धर्म अपने असली स्वरूप में निखर कर आयेगा और उसके ऊपर चढ़ी हुई सड़ी गली केंचुली उतर कर कूड़े करकट के ढेर में जा गिरेगी।
ज्ञान तन्त्र वाणी और लेखनी तक ही सीमित न रहेगा वरन् उसे प्रचारात्मक रचनात्मक एवं संघर्षात्मक कार्यक्रमों के साथ बौद्धिक नैतिक और सामाजिक क्रान्ति के लिए प्रयुक्त किया जायगा। साहित्य, संगीत, कला के विभिन्न पक्ष विविध प्रकार से लोक शिक्षण का उच्चस्तरीय प्रयोजन पूरा करेंगे। जिनके पास प्रतिभा है जिनके पास सम्पदा है वे उससे स्वयं लाभान्वित होने के स्थान पर समस्त समाज को समुन्नत करने के लिए समर्पित करेंगे।
(1) एकता (2) समता (3) ममता और (4) शुचिता नव निर्माण के चार भावनात्मक आधार होंगे।
एक विश्व, एक राष्ट्र एक भाषा, एक धर्म, एक आचार, एक संस्कृति के आधार पर समस्त मानव प्राणी एकता के रूप में बँधेंगे। विश्व बन्धुत्व की भावना उभरेगी और वसुधैव कुटुम्बकम का आदर्श सामने रहेगा। तब देश, धर्म भाषा वर्ण आदि के नाम पर मनुष्य मनुष्य के बीच दीवारें खड़ी न की जा सकेंगी। अपने वर्ग के लिए नहीं समस्त विश्व के हित साधन की दृष्टि से ही समस्याओं पर विचार किया जायगा।
जाति या लिंग के कारण किसी को ऊँचा या किसी को नीचा न ठहरा सकेंगे छूत अछूत का प्रश्न न रहेगा। गोरी चमड़ी वाले काले लोगों से श्रेष्ठ होने का दावा न करेंगे और ब्राह्मण हरिजन से ऊँचा न कहलायेगा। गुण कर्म स्वभाव सेवा एवं बलिदान ही किसी के सम्मानित होने के आधार बनेंगे जाति या वंश नहीं। इसी प्रकार नारी से नर श्रेष्ठ है उसे अधिक अधिकार प्राप्त है ऐसी मान्यता हट जायगी। दोनों के कर्तव्य और अधिकार एक होंगे। प्रति बन्ध या मर्यादायें दोनों पर समान स्तर की लागू होंगी। प्राकृतिक सम्पदाओं पर सब का अधिकार होगा। पूँजी समाज की होगी। व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार उसमें से प्राप्त करेंगे और सामर्थ्यानुसार काम करेंगे। न कोई धनपति होगा न निर्धन। मृतक उत्तराधिकार में केवल परिवार के असमर्थ सदस्य ही गुजारा प्राप्त कर सकेंगे। हट्टे-कट्टे और कमाऊ बेटे बाप के उपार्जन के दावेदार न बन सकेंगे, वह बचत राष्ट्र की सम्पदा होगी इस प्रकार धनी और निर्धन के बीच का भेद समाप्त करने वाली समाज वादी व्यवस्था समस्त विश्व में लागू होगी। हराम खोरी करते रहने पर भी गुलछर्रे उड़ाने की सुविधा किसी को न मिलेगी। व्यापार सहकारी समितियों के हाथ में होगा, ममता केवल कुटुम्ब तक सीमित न रहेगी वरन् वह मानव मात्र की परिधि लाँघते हुए प्राणिमात्र तक विकसित होगी। अपना और दूसरों का दुख सुख एक जैसा अनुभव होगा। तब न तो माँसाहार की छूट रहेगी और न पशु−पक्षियों के साथ निर्दयता बरतने की। ममता और आत्मीयता के बन्धनों में बँधे हुए सब लोग एक दूसरे को प्यार और सहयोग प्रदान करेंगे।
🌏🌏🌏🌏🌏🌏🌏🌏🌎🌎🌎🌎🌍🌍🌍🌍🌍
भविष्यवाणियाँ जो पूरी होकर रहेगी
****************************
धर्म अपने वास्तविक स्वरूप में प्रकट होगा।
The contract of rendering of that will not remain on a vessel or lineage. Strongs will be crushed, they will take a lot of free blow to blow them, then make a useful business by adopting a livelihood like psyche. Then the grants presented for excellent character, sophisticated knowledge and public Mars will be able to make a reputable or trusted, who will be able to live on the basis of the light on the force of Pakhand Puja and will see the day sitting in a counter. If the people who were twelve in the ignorance, they would like to think of the memories of the past, but then they will never come back and come back. The next day the knowledge will be the religious mechanism. Character construction and speed methods of Mangal will take place of religious karma. Then people will give importance to making knowledge temples like Library School, compared to making statues worshiped Dev temple, money will be offered for the sense of pilgrims and wealth in Brahmabhoj. The stories of the story will not be considered as necessary as the inspirational expression that solve life problems. Religion will come in the real form and it will fall in the pile of garbage by landing up the scarted street. Wisdom will not be limited to speech and writing, but it will be used for intellectual ethical and social revolution with promotional creative and confidential programs. Literature, music, various side of the art will complete a high level purpose of folk teaching. Those who have talent that have property, they will devote to cooperating all the society in place of beneficiary themselves. (1) Unity (2) Samata (3) Mamta and (4) Hushitata will be a four emotional basis of new construction. A world, a nation will be born in a language, a religion, one conduct, all human beings on the basis of a culture. The spirit of world will emerge and the ideal of Vasudhave Kutumbak will remain in front. Then in the name of the country, religion language character etc., man will not be able to stand in the wall. Problems will not be considered for their class in terms of the interest of all the world. Due to caste or gender, there will not be a question of fingering untouchables. Gori skin will not claim to be superior to black people and will not be highly called Brahmin Harijan. Properties will be the basis for anybody's honorable service and sacrifice. Similarly, the male is superior to the woman, it will get more right to get such recognition. Both will be the duty and authority one. The same level will be applied to both the permitted or all the permissions. All will have the right to natural property. Capital society will be. The person will receive it as needed and will work according to the force. No Dhanapati will not be poor. In the deceased succession, only the members of the family will be able to live. Thinker will not be able to become a claimant to earnings of aunt and earning son, the saving nation will be estimated in the society, which will be applicable to the distinction between the rich and poor. There will be no facility to blow a bouquet even after doing haram. Business will be in the hands of cooperative societies, Mamta will not be limited to the family but it will be developed until the territory of human beings. The sadness of yourself and others will experience the same. Then neither the mother will be exempted and not to take merciless with animal and birds. Everyone who has been in love and cooperation in the bonds of Mamta and Affinity.
No comments:
Post a Comment