Tuesday, June 9, 2020

10/6/2020 aaj ka din Today's special






10 जून 2020 युगाब्द 5120  विक्रमी संवत 2070  आषाढ़ कृष्ण  पंचमी बुधवार

सुविचार: एकांत जीवन का दुखांत नहीं , बल्कि सुखांत का प्रवेश द्वार

कविता:
गलवन में भी आज फिर दुहराया डोकलाम ,
 ड्रैगन के बढ़ते कदम दिए फौज ने थाम ।
 दिए फौज ने थाम चीन लौटा फिर पीछे ,
 देख हमें मजबूत पांव फिर वापस खींचे ।
 लगे हाथ निपटाय लीजिए सारी उलझन ,
 जिससे पैदा होय नहीं फिर कोई गलवन ।

1.तबले से गायकी तक का सफर करने वाले रूपकुमार राठौड़
 आज ही 1973 में सुप्रसिद्ध गायक और संगीत निर्देशक रूपकुमार राठौड़ का जन्म मुंबई में हुआ । पिता चतुर्भुज राठौड़ ध्रुपद के दिग्गज गायक रहे । छोटी उम्र में ही संगीत का दामन थाम लिया ।शुरुआत तबला वादक के रूप में की । ख्यातनाम गायकों के साथ संगीत कार्यक्रमों में संगत की । पार्श्व गायन में पहचान फिल्म बॉर्डर के गीत संदेसे आते हैं से मिली । रब ने बना दी जोड़ी , वीर जारा , अनवर सहित कई फिल्मों में गाने गाए । कई फिल्मों में संगीत दिया । आगामी समय में उनकी आवाज और संगीत और भी कई फिल्मों में सुनाई देगा ।

2.देश - विदेश 
भारत ने लॉर्डस के मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच जीता 

आज ही के दिन 1986 में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर पहली बार लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीता था । इंग्लैंड ने अपनी दोनों पारियों में 294 और 180 रन बनाए । जबकि भारत ने पहली पारी में 341 और दूसरी पारी में 5 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया । कपिल देव को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया ।

3.इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पहली बार दो दिमागों के बीच संपर्क हुआ 
आज ही के दिन 2002 में ब्रिटिश इंजीनियर केविन वॉरविक ने सायबॉर्ग प्रोजेक्ट के तहत अपने दिमाग में सौ से अधिक इलेक्ट्रॉड लगाए और उन्हें कंप्यूटर से जोड़ा । इसके जरिये उन्होंने कई उपकरणों को नियंत्रित किया और अपनी पत्नी से बात की ।


संसार 

पृथ्वी पर ईश्वर का उपहार यह संसार ही है , जो नभ , जल और थल पर प्राणियों का आश्रय है । मृत्यु लोक का दृश्य यह संसार सुख - दुख का घरौंदा है । जीव के आवागमन और भोग का स्थल यह संसार कर्म का क्षेत्र भी है । यह संसार प्राणियों के विकास की प्रकृति के अनुकूल है , जिसमें इच्छाओं अभिलाषाओं का स्रोत फूटता है । फल की योजना से युक्त इस संसार में माया मोह के सभी साधन हैं । बंधनों की सजीव नाट्यशाला है । यहां संलिप्तता और निर्लिप्तता की सबसे बड़ी प्रयोगशाला है । भौतिक प्रपंचों की भूमि और आध्यात्मिक उपलब्धियों का सूर्यमंडल यह संसार सभी प्राणियों के लिए नर्क और स्वर्ग दोनों है । मन और बुद्धि से जो जिसे ग्रहण कर सके , वही मानव की हार जीत है । मानव इस संसार में सीमित शक्तियों स्वामी है । लेकिन वह अपनी शक्तियों को प्रभु कृपा से अनंत तक विस्तार करने में सक्षम हो सकता है । अतः संसार को हेय दृष्टि से न देखकर आत्मोन्नति काल रचना का प्रमाण मानना श्रेयस्कर है । संसार अनेक बाधाओं और भ्रांतियों से उद्वेलित है . इनसे निकलने का प्रयास करना चाहिए । अन्यथा जटिलताएं परम उद्देश्य से भटकाएंगी । संसार में सब कुछ खोने और सब कुछ पाने का स्थान है तो समस्त मानव संवर्ग सब कुछ पाने में एकजुट हो , न कि खोने में । यह पूर्ण सफलता का रहस्य बताता है , असफलता का कदापि नहीं । यह मोक्ष का साधन भी है और बंधन का अवलंबन भी । यह हेतु है , साधना का । कारण और निवारण की परिणति भी यही है । संसार विविधताओं का संगम है , जिसमें अवगाहन करने वाला अपनी भावना अनुसार पवित्र और अपवित्र होता है । समस्त दैवीय और आसुरी क्रियाओं का द्रष्टा यह संसार प्रकृति का क्रीड़ा स्थल है । भगवान की इच्छा से ही इसकी उत्पत्ति हुई और उन्हीं की इच्छा से इसका विलय निश्चित है । इसलिए मनुष्य अपने संसार को पहचान कर कल्याण की और बढ़ सकता है । पुरुषार्थ द्वारा इसे जीत सकता है । 


10/6/2020 yugabd5122 vikram sawant2077 
Wednesday ashadh krishna panchami

Suvichar :Not the misery of lonely life, but the gateway to happiness
Poem
Doklam repeated again in Galvan today, the army stopped the rising steps of the dragon.  The army returned to China and back again, watching us pull back our strong legs again.  Take care of all the problems, which may not cause any disturbance.

1.Roopkumar Rathore, 

who traveled from tabla to singing, was born in 1973 in Mumbai, the famous singer and music director Roopkumar Rathore.  Father Chaturbhuj Rathod was a legendary singer of Dhrupad.  Took up music at an early age. Started as a tabla player.  In concerts with well-known singers.  Recognition in playback singing came from the film Border's song Sandesay Aata Hai.  Rab sang songs in many films including Bana Di Jodi, Veer Zara, Anwar.  Gave music in many films.  In the coming time, his voice and music will be heard in many more films.

2.India and abroad
 ,the first Test match at Lord's ground on the same day in 1986,
 India won the Test match at Lord's for the first time by defeating England by 5 wickets.  England scored 294 and 180 runs in both their innings.  While India won the match by scoring 341 in the first innings and 136 for 5 in the second innings.  Kapil Dev was awarded Man of the Match.

3.The first time the two brains were connected via electronic means is today, in 2002, British engineer Kevin Warwick applied more than a hundred electrodes to his brain under the Cyborg project and connected them to a computer.  Through this, he controlled many devices and talked to his wife.

World

The gift of God on earth is the world, which is the shelter of beings on sky, water and land.  The scene of death is the world of happiness and sorrow.  This world is also the area of ​​karma, the place of movement and enjoyment of the creature.  This world is compatible with the nature of the development of beings, in which desires are the source of desires.  In this world with a plan of fruit, Maya has all the means of attachment.  There is a live theater of bonds.  It has the largest laboratory for involvement and detachment.  The land of material resources and the sunrise of spiritual achievements, this world is both hell and heaven for all beings.  Whoever can receive from the mind and intellect, it is the victory of man.  Human beings own limited powers in this world.  But he may be able to extend his powers from lord grace to infinity.  Therefore, it is best to consider the world as proof of self-development time, not looking at the world.  The world is riven with many obstacles and misconceptions.  Should try to get out of them.  Otherwise, complications will deviate from the ultimate purpose.  There is a place to lose everything and gain everything in the world, then the whole human cadre should be united in getting everything and not in losing.  It reveals the secret of complete success, never the failure.  It is also a means of salvation and recourse to bondage.  This is for meditation.  The same is the culmination of the cause and prevention.  The world is a confluence of diversities, in which the revealer is pure and unholy according to his feeling.  The observer of all divine and devilish actions, this world is the playing ground of nature.  It originated from the will of God and its merger with their will is certain.  Therefore, human beings can recognize their world and increase their welfare.  One can win it by effort.  

No comments:

Post a Comment