लांस नायक
अलबर्ट एक्का
परमवीर चक्र

अलबर्ट एक्काजन्म27 दिसम्बर 1942
गुमला, झारखण्ड (तत्कालीन बिहार), भारतदेहांतदिसम्बर 3, 1971 (उम्र 28)
गंगासागर, पश्चिम बंगालनिष्ठा


लांस नायकदस्ता14 गार्ड्सयुद्ध/झड़पेंहिली का युद्ध
भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971सम्मान

प्रारम्भिक जीवनसंपादित करें
अलबर्ट एक्का का जन्म 27 दिसम्बर, 1942 को झारखंड के गुमला जिला के डुमरी ब्लाक के जरी गांव में हुआ था।[1] उनके पिता का नाम जूलियस एक्का, माँ का नाम मरियम एक्का और पत्नी का नाम बलमदीन एक्का था।[2] उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा सी सी स्कूल पटराटोली से की थी और माध्यमिक परीक्षा भिखमपुर मिडल स्कूल से पास की थी। इनका जन्म स्थल जरी गांव चैनपुर तहसील में पड़ने वाला एक आदिवासी क्षेत्र है जो झारखण्ड राज्य का हिस्सा है। एल्बर्ट की दिली इच्छा भारतीय सेना में जाने की थी, जो दिसंबर 1962 को पूरी हुई।
सैन्य जीवन
उन्होंने सेना में बिहार रेजिमेंट से अपना कार्य शुरू किया। बाद में जब 14 गार्ड्स का गठन हुआ, तब एल्बर्ट अपने कुछ साथियों के साथ वहाँ स्थानांतरित कर किए गए। एल्बर्ट एक अच्छे योद्धा तो थे ही, यह हॉकी के भी अच्छे खिलाड़ी थे। भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971 में अलबर्ट एक्का वीरता, शौर्य और सैनिक हुनर का प्रदर्शन करते हुए अपने इकाई के सैनिकों की रक्षा की थी। इस अभियान के समय वे काफी घायल हो गये और ३ दिसम्बर १९७१ में इस दुनिया से विदा हो गए। भारत सरकार ने इनके बलिदान को देखते हुए मरणोपरांत सैनिकों को दिये जाने वाले उच्चतम सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया था।
L/NK ALBERT EKKA
PARAM VIR CHAKRA (Posthumous)
Award
PARAM VIR CHAKRA
Year of Award
1972 (Republic Day)
Service No.
4239746
Rank at time of Award
L/NK
Unit
GUARDS
Father's Name
ZULUIS EKKA
Mother's Name
MARIAM TIRKEY
Domicile
GUMLA,JHARKHAND
CITATION

No comments:
Post a Comment